भूल भुलैया 2 के शो का समय

  1. Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review : कार्तिक आर्यन और क‍ियारा आडवाणी की इस 'भूल भुलैया 2' में तब्‍बू का राज है
  2. हिंदी फिल्मों के लिए राहत बनकर आई 'भूल भुलैया 2', बनाए कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
  3. 'Bhool Bhulaiyaa 2' BO collection: 'भूल भुलैया 2' का जलवा कायम, चौथे हफ्ते भी हुआ शानदार कलेक्शन
  4. Akash Kaushik Reveal He Wrote The Story Of The Film Bhool Bhulaiyaa 2 In Three Years
  5. Bhool Bhulaiya 2 shooting on hold Indefinitely as Tabu Refuses To Shoot
  6. Box Office Collection : कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का नहीं चला जादू
  7. भूल भुलैया 2


Download: भूल भुलैया 2 के शो का समय
Size: 1.11 MB

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review : कार्तिक आर्यन और क‍ियारा आडवाणी की इस 'भूल भुलैया 2' में तब्‍बू का राज है

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), क‍ियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्‍बू (Tabu) स्‍टारर फिल्‍म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘भूल भुलैया’ को 2007 में प्र‍ियदर्शन ने डायरेक्‍ट क‍िया था, ज‍िसने स‍िनेमाघरों में जमकर कमाई की थी और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया था. ‘भूल भुलैया’ के पूरे 15 साल बाद आई इस फिल्‍म में इस बार अक्षय की जगह कार्तिक नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार न‍िर्देशन की कमान अनीज बज्‍मी ने अपने हाथ में ली है. अनीज बज्‍मी पिछले कुछ समय में लगातार ‘मुबारकां’, ‘पागलपंति’ जैसी फ्लॉप कॉमेडी फिल्‍में दे चुके हैं. क्‍या प्र‍ियदर्शन की इस हॉरर-कॉमेडी से वो इंसाफ कर पाए हैं, चल‍िए आपको इस रि‍व्‍यू में बताते हैं. कहानी की बात करें तो फिल्‍म शुरू होती है, मंजुल‍िका के भूत को तांत्रिक की मदद से कमरे में बंद करने से और फिर कहानी सीधे 18 साल बाद पहुंच जाती है. रूहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) एक फेमस बिजनेस टाइकून का बेटा है और दुन‍िया घूमकर अपनी जिंदगी मजे से काट रहा है. उसकी मुलाकात होती है रीत (क‍ियारा आडवाणी) से. रीत की मदद करने के ल‍िए उसके कहने पर रूहान पहुंच जाता है राजस्‍थान के भवानीगढ़. कार्तिक यहां पहुंच सब को बताते हैं कि वो भूतों से बा‍त कर सकते हैं और बस रूहान बन जाता है रूह बाबा. लेकिन द‍िक्‍कत शुरू होती है जब मंजुल‍िका का भूत बाहर आता है. मजेदार कॉमेडी और हॉरर का तड़का इस फिल्‍म के सीक्‍वेल अनाउंसमेंट के बाद से ही कार्तिक और अक्षय कुमार की तुलना होने लगी थी. लेकिन फिल्‍म देखने के बाद साफ है कि इस नए फ्लेवर की कहानी के लिए कार्तिक आर्यन की एंट्री जस्टिफाई है. कार्तिक ने ...

हिंदी फिल्मों के लिए राहत बनकर आई 'भूल भुलैया 2', बनाए कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

May 24, 2022 | 06:03 pm 1 मिनट में पढ़ें बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही 'भूल भुलैया 2' (फोटो: इंस्टा/@kartikaaryan) कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भूलैया 2' को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कार्तिक और कियारा के फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ दर्शक इनकी तुलना बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाती दिख रही है। एक लंबे समय बाद कोई हिंदी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब नजर आई है। क्यों खास है 'भूल भुलैया 2' का कलेक्शन? कोरोना वायरस फैलने के बाद से ही सिनेमाघर दर्शकों का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार कोविड प्रतिबंधों को लेकर ढील मिलने के बाद इस साल दर्शक थिएटर में पहुंचने लगे। 'KGF-2' और 'RRR' जैसी फिल्मों को अच्छी संख्या में दर्शक मिले, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म अब तक ऐसा कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में 'भूल भुलैया 2' का कलेक्शन हिंदी फिल्मों के लिए अहम साबित हो सकता है। बेहतरीन रही फिल्म की ओपनिंग फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 55.96 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस आंकड़े के साथ कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने साथ ही रिलीज हुई कंगना की 'धाकड़' को भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पटकनी दी है। यह फिल्म इस साल अब तक पहले दिन और पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। दूसरी फिल्मों को यूं दी मात छुट्टियों और त्यौहारों का मौसम न होने के बाद भी फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह इस साल की हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अक्षय की 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर रिलीज हुई थी, मगर उसके पहले दिन की कमाई 13.25 करोड़ रुपये थी। संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई ...

'Bhool Bhulaiyaa 2' BO collection: 'भूल भुलैया 2' का जलवा कायम, चौथे हफ्ते भी हुआ शानदार कलेक्शन

20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी (Kartik Aaryan-Kiara Advani) स्टारर ?भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजेय साबित हो रही है. अच्छी शुरुआत के बाद अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म हर गुजरते दिन के साथ कारोबार में जबरदस्त उछाल देख रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर साफ पता चल रहा है कि दर्शकों यह बहुत पसंद आ रही है. फिल्म की बंपर सफलता से उत्साहित प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने इसका पार्ट 3 तक बनाने का मन बना लिया है. हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ?भूल भुलैया 2? के कलेक्शन के आंकड़े पेश किए हैं. इस पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई की है. ?भूल भुलैया 2? ने रिलीज के चौथे हफ्ते में मंगलवार को 1.29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 173.76 करोड़ हो गई है. 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पौने दो सौ करोड़ का आंकड़ा छूने वाली ?भूल भुलैया 2? वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, जो कि ऐसा करने वाली इस साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म बनी है. दूसरी इसलिए, क्योंकि फिल्म का बिजनेस ?द कश्मीर फाइल्स ( The Kashmir Files)? के कलेक्शन से आगे नहीं बढ़ पाया है, जिसने 340.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और गंगूबाई काठियावाड़ी, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी बड़ी रिलीज को मात देने में कामयाबी हासिल की. ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे प्रोड्यूसर ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का डंका बजा रही है. फिल्म की बंपर सफलता से उत्साहित प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुरा...

Akash Kaushik Reveal He Wrote The Story Of The Film Bhool Bhulaiyaa 2 In Three Years

हॉरर कॉमेडी स्टोरी को ऐसे मिला था 'भूल भुलैया 2' का नाम, तीन साल में लिखी आकाश कौशिक ने फिल्म की स्टोरी फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है. नई दिल्ली: फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है. फिल्म भूल भुलैया 2 साल 2007 में आई भूल भुलैया का सीक्वल थी. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट पहले वाली फिल्म से बिल्कुल अलग थी. इस बीच आकाश कौशिक ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म भूल भुलैया 2 की स्टोरी कैसे मिली और उसको लिखने में कितना समय लगा था. यह भी पढ़ें • VIDEO: उज्बेकिस्तानी सिंगर्स ने क्लासिकल सुर लगाकर जीता भारतीयों का दिल, 'भूल भुलैया' का गाना गाकर बांधा समां • दिवाली नहीं इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की सिंघम 3, क्या कार्तिक की भूल भुलैया से पंगा नहीं लेना चाहते मेकर्स? • Bhool Bhulaiyaa 3: एक बार फिर पर्दे पर होगी 'रूह बाबा' की वापसी, कार्तिक आर्यन ने की 'भूल भुलैया 3' की घोषणा आकाश कौशिक ने हाल ही एनडीटीवी इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने करियर सहित फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी एक कहानी को फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भूल भुलैया 2 का नाम दिया. आकाश कौशिक ने बताया है कि वह एक हॉरर कॉमेडी स्टोरी लिख रहे थे. फिर उन्हें एक ...

Bhool Bhulaiya 2 shooting on hold Indefinitely as Tabu Refuses To Shoot

Bhool Bhulaiya 2: इस हीरोइन ने शूटिंग करने से किया इनकार!! बंद पड़ गई Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiya 2 shooting On Hold, Indefinitely: बॉलीवुड अदाकारा तबू ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान शूटिंग करने से इनकार कर दिया है। तबू की गुजारिश पर मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को अनिश्चित काल तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। Bhool Bhulaiya 2 shooting On Hold, Indefinitely: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' का इंतजार दर्शकों के बीच बेसब्री से हो रहा है। यह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा भाग है, जिसकी कहानी एकदम नई होगी। फिल्म 'भूल भुलैया 2' का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं, जो अपनी धमाकेदार कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग मेकर्स ने मार्च 2020 में बंद कर दी थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से 'भूल भुलैया 2' के मेकर्स को यह कदम उठाना पड़ा था। Also Read - Also Read - फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने स्पॉटबॉय को जानकारी दी है कि, ‘भूल भुलैया 2 की शूटिंग मार्च 2020 से ही बंद है। कोरोना वायरस की वजह से मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग बंद कर दी थी, जो अभी तक शुरू नहीं हो पायी है। कुछ समय पहले ही लॉकडाउन खत्म हुआ है और अनीस बज्मी (Anees Bazmi) ने कलाकारों से सेट पर लौटने को कहा, लेकिन तबू ,जो कि फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं उन्होंने सेट पर लौटने से इनकार कर दिया। तबू ने मेकर्स से कहा है कि वो कोरोना काल में शूटिंग नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वो सिक्योर फील नहीं कर रही हैं। तबू की गुजारिश सुनने के बाद मेकर्स के पास शूटिंग को अनिश्चित काल तक आगे बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं ...

Box Office Collection : कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का नहीं चला जादू

फिल्म भूल भुलैया 2 की कमाई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज के तीसरे हफ्ते भी शानदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज होने के पिछले 18 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 157.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के रिलीज होने के 19वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. मंगलवार को फिल्म ने 2.16 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के अब के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने 159.23 करोड़ रुपए की कमाई की है. Shilpa Shetty Net Worth : BMW-लैंबोर्गिनी जैसी गाड़ियों में घूमती हैं शिल्पा, करोड़ों के बंगले की हैं मालकिन; सालभर में कर लेती हैं इतनी कमाई — taran adarsh (@taran_adarsh) सम्राट पथ्वीराज ने कितनी की कमाई? अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज वीकेंड तक अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन इसके बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली. मेकर्स को फिल्म के ओपनिंग डे से ही बंपर कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अबहालात ये हो गए हैं कि इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों में दर्शक नहीं होने के चलते इसके कई शो कैंसिल किए जा रहे हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो 5वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने कुल 48.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की. — taran adarsh (@taran_adarsh) तो कुल मिलाकर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है. फिल्म ने ...

भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 निर्देशक निर्माता मुराद खेतानी लेखक आकाश कौशिक कहानी महिम्न वि पंड्या आधारित मूल लिपि अभिनेता संगीतकार स्कोर: संदीप शिरोड़कर छायाकार महिम्न वि पंड्या संपादक बंटी नागि स्टूडियो सिने1 स्टूडिओस वितरक एए फिल्म्स प्रदर्शन तिथि(याँ) 20 मई 2022 समय सीमा 145 मिनट देश भारत भाषा हिन्दी लागत ₹65−80 कुल कारोबार अनुमानित ₹260 करोड़ भूल भुलैया 2 , 2022 की भारतीय सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। प्रिंसिपल फोटोग्राफी अक्टूबर 2019 में शुरू हुई और फिल्मांकन फरवरी 2022 में पूरा हुआ। मुख्य रूप से लखनऊ में एक वास्तविक हवेली में फिल्माया गया , अन्य शूटिंग स्थानों में मुंबई और मनाली शामिल थे आर्यन ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस के लिए परफॉर्म करते हुए पल भर में अपनी आवाज खो दी। भूल भुलैया 2 का साउंडट्रैक प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा रचित था , जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य , समीर , यो यो हनी सिंह और मैंडी गिल द्वारा लिखे गए थे। इसमें नीरज श्रीधर द्वारा 2007 की फिल्म के टाइटल ट्रैक का रीमिक्स सिंगल है। अनुक्रम • 1 कलाकर • 2 रिलीज़ • 3 सन्दर्भ • 4 बाहरी कड़ियाँ कलाकर [ ] • अंजुलिका चटर्जी और मंजुलिका चटर्जी के रूप में • रुहान रंधावा उर्फ ​​रूह बाबा के रूप में • रीत ठाकुर के रूप में • छोटे पंडित के रूप में • उदय ठाकुर के रूप में • बड़े पंडित के रूप में • पंडितैन सुनंदा के रूप में • मिलिंद गुनाजी के रूप में • कर्मवीर चौधरी मुखियाजी के रूप में • • समर्थ चौहान पोटलू के रूप में • तांत्रिक बाबा के रूप में • व्योम नंदी रज्जो के रूप में • देबांशु चटर्जी के रूप में काली प्रसाद मुखर्जी रिलीज़ [ ] यह फिल्म मूल रूप से 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भूल भुलैया ...