बजरंगी भाई जान

  1. bajrangi bhai jaan shared her pictures of yoga
  2. 5 Actors Who Rejected ‘bajrangi Bhaijaan’
  3. Bajrangi Bhaijaan made the return of Mulayam of Sonbhadra district after 15 years SPUP


Download: बजरंगी भाई जान
Size: 47.52 MB

bajrangi bhai jaan shared her pictures of yoga

यह भी देखिए: Yoga Day Special: आजमाएं ये 5 योगासन, कई बीमारियों में फायदे खुद महसूस करेंगे, देखिए VIDEO हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंटरनेशनल योगा दिवस (International Yoga Day) के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में योगा करती दिखाई दी रहे हैं. मुन्नी (Harshali Malhotra) की आसन करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

5 Actors Who Rejected ‘bajrangi Bhaijaan’

विस्तार 'बजरंगी भाई जान' के डायरेक्टर कबीर खान थे। फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि इस फिल्म को लाखों प्रशंसक मिले। इस फिल्म ने इतनी सुर्खियां बटोरी थी कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गयी थी। इस फिल्म की सफलता के लिए 90 परसेंट क्रेडिट तो 'मुन्नी' को जाता है बाकी और कलाकारों को। कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए ना किया था। इस लिस्ट में 5 फेमस चेहरे हैं। ये कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। सबसे पहले बजरंगी भाई जान को इनके हाथों में दिया गया था लेकिन इन्होंने मना कर दिया। इन्हें कौन नहीं जानता होगा। इन्हें भी बजरंगी भाई जान का अॉफर मिला लेकिन रजनी सर 'लिंगा' की शूटिंग में व्यस्त थे। आमिरखान को बजरंगी भाई जान की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आयी लेकिन डेट की समस्या के चलते इन्होंने मना कर दिया। ये साउथ के हीरो हैं। बजरंगी भाई जान इनके खाते में भी आयी लेकिन ये और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसके चलते बजरंगी भाई जान करने से मना कर दिए। फिल्म की स्क्रिप्ट राकेश रौशन ने पढ़ा तो उन्हें बेहद पसंद आयी। वो ये भी चाहते थे कि ये फिल्म ऋतिक को मिले लेकिन बाद में उन्होंने ये आइडिया बदल दिया। अंत में ये 'बजरंगी भाई जान''भाई' के खाते में आयी।

Bajrangi Bhaijaan made the return of Mulayam of Sonbhadra district after 15 years SPUP

Bajrangi Bhaijaan made the return of Mulayam of Sonbhadra district after 15 years SPUP | सोनभद्र: 15 साल पहले स्कूल से गायब हो गया था मुलायम, बजरंगी भाईजान ने ऐसे कराई परिजनों से मुलाकात | Hindi News, Uttar Pradesh सोनभद्र: 15 साल पहले स्कूल से गायब हो गया था मुलायम, बजरंगी भाईजान ने ऐसे कराई परिजनों से मुलाकात अंशुमन पांडेय/सोनभद्र: आपने बजरंगी भाई जान मूवी देखी होगी. जिसमें मुन्नी को उसके परिवार से मिलाने के लिए बजरंगी पाकिस्तान जाकर उसके परिवार से मिलाता है. ऐसा ही मामला सोनभद्र में भी देखेने को मिला. जहां लगभग 15 साल पहले स्कूल से एक लड़का गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसकी बहुत तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला और परिवार के लोगों ने धीरे-धीरे उसके आने की उम्मीद भी खो दी, लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लोगों के लिए भगवान के रूप में मिलते है. सब कुछ भूल गया था मुलायम दरअसल, सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआरा गांव का रहने वाला मुलायम कक्षा आठ में पढ़ते समय ही स्कूल से अचानक गायब हो गया और किसी के संपर्क में आकर वह पंजाब के अमृतसर में चला गया. मानसीक रूप से बीमार मुलायम काफी समय तक वापस नहीं आने की वजह से अपने माता-पिता और घर को ही भूल गया था. यहीं पर मजदूरी करने लगा. काम के दौरान एक दिन उसकी मुलाकात सुखविंदर सिंह बदेशा से हुई. सुखविंदर सिंह बदेशा को एक दिन जानकारी हुई की यह लड़का घर से भटक कर यहां पहुंच गया है. इसके बाद बदेशा मुलायम को उसके घर पहुंचाने की ठान ली, मगर मुलायम को घर पहुंचाना आसान नहीं था, क्योंकि उसको कुछ भी याद नहीं था. इसके बावजूद बदेशा मुलायम को उसके घरवालों से मिलवाने की कोशिश शुरू कर दिए. ऐसे परिजनों से मिलवाया सुखविंदर सिंह बदेशा मुल...