Computer sikhane ke fayde

  1. Computer Science क्या है? कंप्यूटर साइंस की जानकारी हिंदी में
  2. Coding कैसे सीखे? पूरी जानकारी(2022)
  3. Computer के फायदें और नुकसान Advantage and Disadvantage in Hindi
  4. खीरा खाने के 19 जबरदस्त फायदे
  5. Typing kaise sikhe। Typing सीखने का easy तरीका। typing tips in Hindi


Download: Computer sikhane ke fayde
Size: 56.63 MB

Computer Science क्या है? कंप्यूटर साइंस की जानकारी हिंदी में

इस लेख में हम जानेगें Computer Science क्या है? (Computer Science in Hindi) और आप कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे बना सकते है? आसान भाषा मे कंप्यूटर विज्ञान, computer से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में अध्ययन करने का विज्ञान है. इसके अंतर्गत computer system (hardware), program (software), algorithm, theory, logic, data structure, और programming language जैसे विषय शामिल होते है. हालांकि ऐसा नही है, कि कंप्यूटर साइंस में सिर्फ कंप्यूटर की बात होती हो बल्कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां computer information का अध्ययन करके कुछ ऐसा develop किया जाता है, जिससे किसी problem का solution निकाला जा सके. इसीलिये इसका दूसरा नाम Informatics भी है. यदि आप “computer science” के बारे में study करते है, तो आप computer program को design करना सीख सकते है. हम सभी जानते है यह डिजिटल युग है. ऐसे में अगर आपके अंदर इस क्षेत्र में दिल्चस्पी है तो उसका उपयोग कीजिये. हम इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर साइंस पूरी जानकारी देंगे जैसे – कंप्यूटर साइंस किसे कहते है? कंप्यूटर साइंस का महत्व क्या है? कंप्यूटर साइंस कैसे करे? इसके अलावा उन सभी सवालो के जवाब जो computer science से सम्बंधित है. पोस्ट में निम्नलिखित टॉपिक शामिल किये गए है: – • • • • • तो चलिए सबसे पहले विस्तार से जानते है, कंप्यूटर साइंस क्या होता है? इसके बाद बाकी पहलुवों पर बात करेंगे. कंप्यूटर विज्ञान क्या है (What is Computer Science in Hindi) computer technology (hardware, software) के बारे में study की जाती है. कंप्यूटर विज्ञान data के साथ interact करने वाली प्रक्रियाओं का अध्ययन भी है. जिसमे डेटा को program की form में दर्शाया जाता है. यह सिर्फ कं...

Coding कैसे सीखे? पूरी जानकारी(2022)

जब आप सुनते है की किसी ने अपना website बनाया है या किसी ने अपना एक एंड्राइड app बनाया है तो आपके मन में भी इच्छा होती होगी की अगर आपको भी कोडिंग आती तो आप भी खुद से बनाते लेकिन सवाल ये है की Coding Kaise Sikhe? इसलिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए पूरी जानकारी मिलेगी मेरा एक दोस्त जब मुझसे पूछा की अजय जी आप अपना website कैसे बनाये थे और आप web apps कैसे बनाते है तो मैंने उसे बोला की web apps बनाने के लिए मै कोड करता हूँ तो उसने पूछा की कोड क्यों करते है ? इसका जबाब ये है की , ये जितने भी software या website है वो सब कलेक्शन और instruction होता है और ये instruction के लिए अलग अलग Programming Language के अनुसार text के format में लिखा जाता है और उस text को ही कोड कहते है | जैसे आप जब Coding Kaise Sikhe? Coding Kya Hoti Hai? इसका सीधा जबाब मैंने ये दिया की आप जितने भी software को इस्तेमाल करते है वो सब एक एक instruction से बनता है और उस सभी instruction को लिखने के लिए कुछ फॉर्मेट syntax होता है और वो एक तरह से कोड होता है | अब अगला सवाल ये उठता है की coding kaise kiya jata hai क्योकि जब तक आपको ये पता नही चलेगा की कोडिंग कैसे किया जाता है तो आप कोड करेंगे कैसे ? है न? कोडिंग सीखने के लिए आपको कोई न कोई कंप्यूटर programming language को सीखना होगा ताकि उस लैंग्वेज के अनुसार ही आप कोई भी code लिख पाएंगे और जब उस कोड को लिखेंगे तो कोई न कोई काम परफॉर्म होगा | Coding kaise sikh sakte hain दोस्तों कोडिंग को आप दो तरह से सीख सकते है पहला की आप कोई एक बढ़िया सा बुक buy कर लीजिये और उसके अनुसार प्रैक्टिस करिए और दूसरा ऑनलाइन method से आप कोडिंग सीख सकते है | सबसे पहले सवाल ये आता है की शुरू...

Computer के फायदें और नुकसान Advantage and Disadvantage in Hindi

कम्प्युटर के फायदें – Advantage of Computer in Hindi • तेज गति • काम की शुद्धता • भंडारण क्षमता • परिश्रमी • बातचीत • कार्य विविधता • भरोसेमंद • प्रकृति का रक्षक • लागत में कमी Computer एक ऐसा उपकरण जिसने मानव द्वारा किये जाने लगभग सभी कामों पर कब्जा कर लिया हैं. और यह कार्य उसकी कुछ विशेषताओं के कारण ही हुआ हैं. नीचे कम्प्युटर के फायदों के बारे में बताया जा रहा हैं. कम्प्युटर की विशेषताओं को पढकर आप जान पायेंग़े कि हम इंसान कम्प्युटर को क्यों पसंद करते है? High Speed – तेज गती • कम्प्युटर एक तेज गति से कार्य करने वाली इलेकट्रॉनिक मशीन हैं. • Computer हम इंसान की तुलना में बहुत तेज गती से कार्य कर सकता हैं. • इसमे बहुत ज्यादा डाटा को एक साथ Process करने की क्षमता होती हैं. • Computer Speed को Microseconds, Nanoseconds, और Picoseconds भी मापा जाता हैं. Accuracy – काम की शुद्धता • Computer तेज होने के साथ-साथ Accurate भी होता हैं. • यह सही Input देने पर सही Output ही देता हैं. • इसकी गणना शत प्रतिशत Error Free होती हैं. • इसके परिणामों की शुद्धता मानव परिणामों की तुलना में बहुत ज्यादा होती हैं. Storage Capability – भंडारण क्षमता • मानव की तुलना में Computer Memory बहुत ज्यादा होती हैं. • Computer Memory को कम या ज्यादा किया जा सकता हैं. जो हम इंसान नही कर सकते हैं. • Computer में Audio, Video, Image, Text आदि प्रकार का डाटा भंडारित किया जा सकता हैं. • किसी एक कम्प्युटर की स्मृति को दूसरे कम्प्युटर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं. Diligence – परिश्रमी • Computer बहुत मेहनती और थकान मुक्त उपकरण हैं. • हम इंसानों की तरह थकावट, ऊबावपन, ध्यान केंद्रण आदि समस्याएं कम्प्युटर को नही...

खीरा खाने के 19 जबरदस्त फायदे

3 खीरा खाने के नुकसान (Khira Khane ke Nuksan) खीरा के गुण (Khira Ke Gun in Hindi) खीरा वैसे तो हम सलाद आदि में खाने के तौर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके कई और भी फायदे हैं। शरीर की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेष लाभ देने वाला होता है खीरा। खीरे के नियमित प्रयोग से आपको तमाम तरीके की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। खीरा पेशाब लाने वाला और मूत्र रोगों को दूर करने वाला होता है। खीरा ठंडा होता है और गर्मी के मौसम में इसे खाने से प्यास शांत होती है। खीरा को लैटिन में क्युकूमिस सैटाइवस कहते हैं। खीरा एक बहुत ही क्षारीय खाद्य पदार्थ है जिसमें विटामिन ´ए´ और ´सी´ अधिक मात्रा में होता है। खीरा में 97 प्रतिशत तक पानी होता है और इसे खाने से भूख भी शांत होती है। यह मधुमेह के रोगियों और स्थूल शरीर वालों के लिए बहुत लाभकारी है। खीरा पित्त और खून की तासीर : खीरा ठंडा और शीतल होता है। खीरा के फायदे और उपयोग (Khira Khane Ke Fayde in Hindi) 2) खून की कमी में : खीरा, ककड़ी, प्याज, चुकन्दर, नीबू का रस, मूली, गाजर आदि का सलाद बनाकर खाने से अरुचि खत्म होती है और शरीर में खून की कमी दूर होती है। 3) चेहरे की 4) 5) घुटनों के दर्द में : घुटनों में दर्द होने पर भोजन के साथ खीरे का सलाद बनाकर खाना चाहिए। इससे घुटनों का दर्द ठीक होता है। यदि सलाद में एक लहसुन का टुकड़ा भी ले तो ज्यादा लाभकारी होता है। 6) आंखों के चारों ओर कालापन होने पर : खीरे के रस में रूई को भिगोकर पलकों और आंखों के आस-पास कुछ देर तक रखें और फिर साफ कर लें। इसका प्रयोग करने से 2 से 3 सप्ताह में ही आंखों के नीचे व आस-पास के काला घेरा दूर होता है। 7) 8) मुंह का सौन्दर्य: खीरे का रस निकालकर प्रतिदिन चेहरे पर लगाने से चेहरे क...

Typing kaise sikhe। Typing सीखने का easy तरीका। typing tips in Hindi

क्या आप typing सीखना चाहते हैं, या अपनी typing speed को बढ़ाना चाहते हैं, तो निश्चिंत हो जाइये क्योंकि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको टाइपिंग सीखने और टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। टाइपिंग आना एक ऐसी कला है, जो आपकी योग्यता को बढ़ाता है, आप चाहे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते हों आपके लिए Typing आना हमेशा फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि टाइपिंग को कई नौकरियों में जरुरी कौशल के तोर पर माँगा जाता है। वैसे भी सिर्फ नौकरी ही क्यों बल्कि टाइपिंग के आधार पर आप खुद का कार्य भी कर सकते है, फिर चाहे वह डाटा एंट्री का कार्य हो या दूसरों को भी यह कौशल सिखाने का। तो कहने का अर्थ है, की टाइपिंग सीखने के अनेक फायदे हैं, और यदि हमारे द्वारा बताये गए इन तरीकों और rules को आप follow करते हैं, तो बहुत ही कम समय में आप भी काफी अच्छी टाइपिंग करने लगेंगे, तो चलिए अब जानते हैं typing kaise sikhe. Typing kaise sikhe |Typing सीखने का सबसे easy तरीका। टाइपिंग सीखना शुरू करने से पहले आपको अपने दिमाग में यह बात बिठा लेनी है की टाइपिंग एक बहुत ही आसान skill है, जिसे आप काफी जल्दी सीख सकते हैं, बस इसके लिए आपको प्रतिदिन प्रैक्टिस करनी होगी, वो भी ज्यादा नहीं बस दिन में 1 घंटे और यदि ऐसा आप सिर्फ 2 महीने करते हैं, तो यकीन मानिये आप ठीक-ठाक typing करने लगेंगे और धीरे-धीरे आपकी typing speed भी बेहतर हो जाएगी। किसी और को तेजी से टाइपिंग करते देखना हमेशा काफी मुश्किल लगता है, लेकिन यह उतना भी मुश्किल नहीं है बस आपको शुरुवात करने की आवश्यकताहै। टाइपिंग सीखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनका आपको ध्यान रखना है। Typing tips in Hindi • टाइपिंग में आपका sitting position काफी महत्व रखत...