डेविड विली

  1. जिसे धोनी ने नहीं समझा किसी लायक, उसे विराट ने दिया सहारा, RCB में अचानक हुई 38 साल के तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री
  2. विराट कोहली ने जूनियर विली को दिया शानदार उपहार, अपना साइन किया हुआ बल्ला और साथ ही उसपर व्यक्तिगत संदेश
  3. कौन है RCB का ये फ्यूचर सुपरस्टार? जिसे विराट कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट, पिता हुए मुरीद
  4. IPL2023 RCB signed Kedav Jadhav as Injury Replacement of David Willey
  5. आईपीएल 2023 में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में आरसीबी का नाम पूर्व सीएसके स्टार
  6. IPL 2023 RCB Named Kedar Jadhav As Replacement For David Willey Know His Records Stats
  7. RCB vs KKR: डेविड विली ने नितीश राणा का पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो
  8. KKR vs RCB: डेविड विली का कहर, दो गेंदों पर दो बल्लेबाज बोल्ड, शाहरुख खान ने भी बढ़ाया हौसला


Download: डेविड विली
Size: 40.51 MB

जिसे धोनी ने नहीं समझा किसी लायक, उसे विराट ने दिया सहारा, RCB में अचानक हुई 38 साल के तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री

आईपीएल 2023 का आधा पड़ाव पार कर देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) को तगड़ा झटका लगा है। एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने से पहले बोल्ड आर्मी और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम का स्टार गेंदबाज़ किसी कारणवश मौजूदा सत्र से बाहर हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली हैं। जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को कई जीत दिलाई है। लेकिन अब वह अभियान से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है? हालांकि, अभी तक उनकी चोट के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया गया है। वहीं, उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है। अनुभवी भारतीय हरफनमौला जाधव को मध्य क्रम में महत्वपूर्ण पारियां खेलने में महारथ हासिल है। साथ ही उनके पास उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: RCB का कर चुका है ये खिलाड़ी प्रतिनिधित्व गौरतलब यह है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार नहीं होगा जब केदार जाधव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले भी वह बोल्ड आर्मी का हिस्सा बन चुके हैं। बैंगलोर की ओर से केदार ने कुल 17 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 309 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका औसत 25.75 और स्ट्राइक रेट 141.74 का रहा है। इसी के साथ बता दें कि जाधव एमएस धोनी की येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी मुकाबले खेल चुके हैं।

विराट कोहली ने जूनियर विली को दिया शानदार उपहार, अपना साइन किया हुआ बल्ला और साथ ही उसपर व्यक्तिगत संदेश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपनी टीम के साथी विराट कोहली के प्रति आभार व्यक्त किया है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने उनके बेटे को एक बल्ला तोहफे के रूप में दिया। बता दें, इस बल्ले में विराट कोहली ने अपना साइन किया और साथ ही एक व्यक्तिगत संदेश भी लिखा। डेविड विली का बेटा भी इसको देख काफी खुश हुआ। बता दें, डेविड विली के पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो अब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। वो अपने घर वापस जा चुके हैं जहां उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मुलाकात की और साथ ही अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें वो कोहली के साइन किए हुए बल्ले के साथ खड़ा हुआ है। इसी के साथ इंग्लिश तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को धन्यवाद भी दिया। डेविड विली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘ भविष्य @royalchallengersbanglore खिलाड़ी? हर बादल- बच्चे खुश है कि मैं घर वापस जल्दी आ गया। मेरे लड़के के लिए बहुत ही बड़ा सरप्राइस क्योंकि वो अब अपना पहला क्रिकेट सीजन शुरू करने जा रहा है। एक व्यक्तिगत संदेश और @viratkohli द्वारा साइन किया गया बल्ला। शुक्रिया।’ डेविड विली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा किया यह पोस्ट: बता दें, डेविड विली की जगह अनुभवी ऑलराउंडर केदार जाधव को RCB टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 1 करोड़ रुपए में RCB टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है। केदार जाधव ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 93 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस...

कौन है RCB का ये फ्यूचर सुपरस्टार? जिसे विराट कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट, पिता हुए मुरीद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किंग कोहली का आक्रामक अंदाज देखने को मिला जब वो विरोधी खेमे के खिलाड़ी नवीन उल हक और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भिड़ गए। इस बीच कोहली के बारे में ऐसी खबर आई है जिससे मैदान के बाहर उनके दूसरे नेचर का पता चलता है जिसके कारण उनके करोड़ों फैंस हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज डेविड विली ने टीम के साथी विराट कोहली के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि किंग कोहली ने उनके बेटे को साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया है। उन्होंने विली के बेटे को एक व्यक्तिगत संदेश के साथ एक हस्ताक्षरित बल्ला उपहार में दिया। विराट कोहली के इस अंदाज के फैन हुए साथी खिलाड़ी बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर RCB टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान उन्हें चोट लगी जिसके बाद वो इस सीजन से बाहर हो गए हैं। डेविड विली अब इंग्लैंड लौट चुके हैं और उन्होंने वहां जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेज गेंदबाज ने अपने बेटे को एक व्यक्तिगत संदेश के साथ एक बल्ला उपहार में देने के लिए कोहली को धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फ्यूचर स्टार? बच्चे मुझे जल्दी घर पाकर बहुत खुश हैं। मेरे बेटे के लिए सुपर स्पेशल सरप्राइज क्योंकि वह अपना पहला क्रिकेट सीजन शुरू कर रहा है। विराट कोहली ने उन्हें साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट में दिया है, इसके लिए शुक्रिया।

IPL2023 RCB signed Kedav Jadhav as Injury Replacement of David Willey

'इंडियन ऑल-राउंडर केदार जाधव ने बचे हुए IPL2023 के लिए चोटिल डेविड विली को रिप्लेस किया है. RCB में पुनः स्वागत है केदार जाधव. डेविड विली टूटे पंजे और ग्रोइन इंजरी के चलते IPL2023 से बाहर हो गए हैं.' विली को ये चोट RCB के पिछले मैच में लगी थी. उन्हें KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसल की यॉर्कर ने घायल किया था. अब वह अपनी चोट से उबरने के लिए इंग्लैंड वापस चले गए हैं. 38 साल के जाधव कुछ वक्त पहले तक IPL में रेगुलर थे. लेकिन IPL2022 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. और वह इस IPL के ऑक्शन में भी नहीं बिके थे. # Kedar Jadhav RCB साल 2010 में डेब्यू के बाद से वह RCB, CSK, DC, कोच्चि टस्कर्स केरला और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. जाधव साल 2016 और 2017 में RCB के लिए 17 मैच खेले थे. टीम ने उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) से ट्रेड किया था. जाधव ने 2022-23 सीजन में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. 🔊 ANNOUNCEMENT 🔊 Indian all-rounder Kedar Jadhav replaces injured David Willey for the remainder of Welcome back to उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी की छह पारियों में 92.50 की औसत से महाराष्ट्र के लिए 555 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद जाधव ने कहा था, 'मैंने एक साल का ब्रेक लिया था लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरा पैशन मिसिंग है. जब मैं फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने लौटा, तो मुझे ये बहुत आसान लगा. सारे अनुभव ने मदद की. 20s के दौरान मौजूद रही भूख अब भी थी. बड़े स्कोर बनाने की भूख वहां मौजूद थी और मुझे महसूस हुआ कि मैं वापस आकर सारे लेवल्स पर खेल सकता हूं. और मैंने इसके लिए तैयारी भी की है, मैंने हमेशा ही अच्छा परफॉर्म किया है.' जाधव के IPL रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने 93 मैच मे...

आईपीएल 2023 में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में आरसीबी का नाम पूर्व सीएसके स्टार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को केदार जाधव को शेष इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डेविड विली के स्थान पर नामित किया। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट लिए। 2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम पर 1,196 रन हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो पहले 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में बोर्ड पर लाया गया था। 38 वर्षीय महाराष्ट्र के ऑलराउंडर ने भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैचों में 1,389 रन बनाए हैं और अपने ऑफ ब्रेक के साथ 27 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने नौ T20I भी खेले जिसमें उन्होंने 58 रन बनाए। जाधव इस साल की आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे और मराठी कमेंट्री कर रहे थे। आरसीबी की बात करें तो बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी सोमवार को आईपीएल 2023 के अपने मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी। आरसीबी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल द्वारा प्रदान की गई गति को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है, जिन्होंने अब तक आठ मैचों में सभी स्कोरिंग किए हैं। अधिकांश टीमों के स्टैंडिंग में निकटता के साथ, प्रतियोगिता के दूसरे भाग में त्रुटियों के लिए मार्जिन कम हो गया है। कोहली, डु प्लेसिस और मैक्सवेल से हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है और अब समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक आगे आएं। फील्डिंग और कैचिंग में भी सुधार करने की जरूरत है, जैसा कि केकेआर से हार के बाद खुद कोहली ने इशारा किया था। भारत के पूर्व कप्तान तब तक टीम का नेतृत्व करते रहेंगे, जब तक डु प्लेसिस, जिन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इ...

IPL 2023 RCB Named Kedar Jadhav As Replacement For David Willey Know His Records Stats

Kedar Jadhav Joins RCB : आयपीएलच्या सोळाव्या हंगामात एकपाठोपाठ एक खेळाडू दुखापतग्रस्त होत आहे. आरसीबीचा अष्टपैलू खेळाडू डेविड विली दुखापतग्रस्त झाल्यामुळे आयपीएलमधून बाहेर गेला आहे. आरसाबीने डेविड विलीची रिप्लेसमेंट जाहीर केली आहे. मराठमोळ्या केदार जाधवला आरसीबीने आपल्या ताफ्यात घेतले आहे. यंदाच्या हंगामात डेविड विली याने फक्त तीन सामने खेळले आहेत. या तीन सामन्यात त्याने चार विकेट घेतल्या आहेत. केदार जाधव यंदाच्या लिलावत अनसोल्ड राहिला होता. त्याच्यावर कोणत्याही संघाने बोली लावली नव्हती. जिओ सिनेमासाठी केदार जाधव मराठीतून कॉमेंट्री करत होता. उर्वरित आयपीएल सामन्यासाठी केदार जाधवला आरसीबीन आपल्या ताफ्यात घेतलेय. केदार जाधव याने २०१० मध्ये आयपीएलमध्ये पदार्पण केले होते. आतापर्यंत त्याने ९३ आयपीएल सामन्यात ११९६ धावा केल्या आहेत. केदार जाधव याआधीही आरसीबीचा संघाचा सदस्य होता. केदार जाधव याला आरसीबीने एक कोटी रुपयांना विकत घेतले होते. केदार जाधव याने आरसीबीसाठी सतरा सामने खेळले आहे. आरसीबीचा मध्यक्रम सध्या ढेपाळत आहे. त्यामुळे अनुभवी फलंदाजाला आरसीबीने आपल्या ताफ्यात घेतले आहे. आता केदार जाधव आरसीबीला उर्वरित सामन्यात बळकटी देतोय का? हे पाहणे औत्सुक्याचे ठरणार आहे. 🚨 NEWS 🚨 Details 🔽 — IndianPremierLeague (@IPL) कार्तिकसारखे पुनरागमन करणार का? केदार जाधव सध्या 🔊 ANNOUNCEMENT 🔊 Indian all-rounder Kedar Jadhav replaces injured David Willey for the remainder of Welcome back to आरसीबीने यंदाच्या हंगामात सरासरी कामगिरी केली आहे. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस आणि ग्लेन मॅक्सवेल यांचा अपवाद वगळता इतरांना लौकिकास साजेशी कामगिरी करता आलेली नाही. आरसीबीने आतापर्यंत आठ सामन्यात फक्त चार विज...

RCB vs KKR: डेविड विली ने नितीश राणा का पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो

फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर नितीश ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन डेविड विली ने शॉर्ट फाइन लेग से पीछे भागते हुए शानदार कैच पकड़। हालांकि, विली इस कैच को पकड़ने के लिए 3 सेकेंड तक स्लाइड की, जिसके बाद उन्होंने गेंद पकड़ने के बाद उसे नहीं छोड़ा। इंग्लिश गेंदबाज डेविड विली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

KKR vs RCB: डेविड विली का कहर, दो गेंदों पर दो बल्लेबाज बोल्ड, शाहरुख खान ने भी बढ़ाया हौसला

केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाजों ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के इस फैसले को सही ठहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली ने अपने पहले ही ओवर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। जिस कारण केकेआर की टीम तेज शुरुआत करने में नाकाम रही। KKR vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 दो गेंदों पर दो बल्लेबाज आउट कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा बैठी। रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की। वेंकटेश अय्यर शॉट लगाते समय संघर्ष करते नजर आए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने दोनों बल्लेबाजों को बड़ा शॉट लगाने से रोकने का काम किया। वेंकटेश अय्यर सात गेंद में तीन रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वेंकटेश अय्यर को बोल्ड करने के बाद डेविड विली ने अगली ही गेंद पर मंदीप सिंह को भी पवेलियन भेज दिया। मंदीप सिंह डेविड विली की गेंद को समझने में गलती कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए। डेविड विली की शानदार गेंदबाजी को देख स्टेंड में मौजूद शाहरुख खान ने भी ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। कप्तान नीतीश राणा पांच गेंद में एक रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को अपना कैच थमा बैठे। केकेआर ने पचास के स्कोर तक पहुंचने में ही अपने तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। All the camera towards SRK in Eden Gardens. दोनों टीमों में शामिल हैं ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब...