Definition of computer in hindi

  1. कंप्यूटर की परिभाषा हिंदी में
  2. मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?
  3. Computer in hindi
  4. CPU क्या है और इसके प्रकार
  5. (Updated) सुपर कंप्यूटर क्या है?
  6. कंप्यूटर
  7. कम्प्यूटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारी
  8. computer meaning in Hindi
  9. definition of computer in hindi
  10. सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार (Computer Software in Hindi)


Download: Definition of computer in hindi
Size: 29.2 MB

कंप्यूटर की परिभाषा हिंदी में

कंप्यूटर (Computer) को आप रोजमर्रा के जीवन में तो इस्तेमाल करते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कंप्यूटर का नाम कंप्यूटर ही क्यों पड़ा तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई इसका नाम कंप्यूटर ही क्यों रखा गया इसके पीछे क्या कारण था कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति -Origin of computer term तो सबसे पहले जानते हैं कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट (Comput) शब्द से हुई है जो कि एक लैटिन भाषा का शब्द जिसका अर्थ होता है गणना करना अब आप कहेंगे कि यह सब तो ठीक है लेकिन कंप्यूटर शब्द के लिए लैटिन भाषा की कंप्यूटर को ही क्यों इस्तेमाल किया गया तो इसके पीछे भी कारण है कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज जिनका जन्म लंदन में हुआ था वहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है तो अंग्रेजी से ही कोई शब्द क्यों नहीं लिया गया इसकी वजह यह है कि जो अंग्रेजी भाषा है उसके तकनीकी शब्द खासतौर पर प्राचीन ग्रीक भाषा और लैटिन भाषा पर आधारित है इसलिए कंप्यूटर शब्द के लिए यानी एक ऐसी मशीन के लिए जो गणना करती है उसके लिए लैटिन भाषा के शब्द कंप्यूट (Comput)को लिया गया तो आप ऊपर समझ ही गए हैं कि कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कंप्यूटर शब्द से हुई है जो कि कि लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है गणना करना या कैलकुलेशन करना और कंप्यूटर को बनाया भी कैलकुलेशन करने के लिए ही था जो तेजी से अर्थमैटिक ऑपरेशंस को अंजाम दे सके है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing...

मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?

• • Menu Toggle • कंप्यूटर फंडामेंटल्स • एम् एस ऑफिस Menu Toggle • एम् एस वर्ड • एम् एस एक्सेल • एम् एस एक्सेस • एम् एस पॉवरपॉइंट • आउटलुक एक्सप्रेस • एम् एस ऑफिस 2013 Menu Toggle • एम् एस वर्ड 2013 • एम् एस एक्सेल 2013 • एम् एस पॉवरपॉइंट 2013 • एम् एस एक्सेस 2013 • ऑपरेटिंग सिस्टम Menu Toggle • ऍम एस डॉस • लिनक्स • विंडोज • विंडोज XP • विंडोज 7 • विंडोज 8.1 • विंडोज 10 • डेस्कटॉप पब्लिशिंग Menu Toggle • पेजमेकर • फोटोशॉप • कोरेल ड्रा • इन्टरनेट एंड वेब पेज डिजाइनिंग Menu Toggle • HTML • CSS • जावा स्क्रिप्ट • वर्डप्रेस • आई टी ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजी • टैली • सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाईन • मल्टीमीडिया • IOT (इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स) • प्रोग्रामिंग Menu Toggle • सी प्रोग्रामिंग • सी++ प्रोग्रामिंग • जावा • ASP.NET • विजुअल बेसिक डॉट नेट • SQL • Menu Toggle • DCA • PGDCA • CCC • ओ लेवल • ADCA • RSCIT • इनफार्मेशन असिस्टेंट • Data Entry Operator • Menu Toggle • कंप्यूटर नोट्स • Question Bank • फटाफट नोट्स • • मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है? (What is Mainframe computer?) मेनफ्रेम कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते हैं साथ ही इनकी स्टोरेज क्षमता भी अधिक होती है| इन में अधिक मात्रा के डाटा पर तीव्रता से प्रोसेस करने की क्षमता होती है इसलिए इनका उपयोग बड़ी कंपनियां बैंक तथा सरकारी विभाग एक सेंट्रलाइज कंप्यूटर सिस्टम के रूप में करते हैं| यह चौबीसों घंटे कार्य कर सकते हैं और इन पर सैकड़ों यूजर्स एक साथ काम कर सकते हैं | Table of Contents • • • • • 1951 में UNIVAC I (UNIVersal Automatic Computer I) मेनफ्रेम कंप्यूटर को पहली बार USA में J. Presper Eckert और John Mauchly द्वारा विकसित किया गया था।...

Computer in hindi

12.1.1 conclusion computer in hindi – कम्प्युटर क्या है ? Computer in hindi – कम्प्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device ) है, जो डेटा (data) ग्रहण करता है तथा सॉफ्टवेयर (software) या प्रोग्राम (program) के अनुसार, किसी परिणाम के लिए डेटा को प्रोसेस, संग्रहीत अथवा प्रदर्शित करता है। Computer का Full Form “ Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical and Educational Research” होता है। meaning of computer in hindi – कंप्यूटर का अर्थ ‘कम्प्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के ‘computare’ शब्द से हुई है। परन्तु कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ‘कम्प्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति ‘compute’ शब्द से हुई है। सामान्यतः दोनों का ही अर्थ ‘गणना करना’ है। सरल भाषा मे computer in hindi meaning के बारे मे बोला जाए तो Computer बहुत सारे जानकारी को संचित और सूचनाओं को Process कर सकता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक और स्वचालित यंत्र है। जो Data को ग्रहण करता है और उस Data को सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार परिणाम (Result) के लिए Process करता है। computer full form computer in hindi – एक कम्प्यूटर सिस्टम ‘कम्प्यूटर’ शब्द अंग्रेजी के आठ अक्षरों से मिलकर बना है, जो इसके अर्थ को| और भी अधिक व्यापक बना देते हैं C Commonly कॉमनली आमतौर पर O Operated ऑपरटिड संचालित M Machine मशीन मशीन P Particularly पर्टिक्युलर्ली विशेषतया U Used for यूस्ड फॉर के लिए इस्तेमाल होता है T Technical टैक्निकल तकनीकी E Education एजुकेशन शिक्षा R Research रिसर्च शोध करना definition of computer in hindi – कंप्यूटर की परिभाषा computer in hindi meaning – अतः ‘कम्प्यूटर’...

CPU क्या है और इसके प्रकार

CPU का फुल फॉर्म Central processing Unit है. जिसे हम हिंदी में केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई भी कह सकते हैं. इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें प्रोसेसर होता है जो कंप्यूटर से जुड़े दूसरे यंत्रों को नियंत्रित करता है. अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानते होंगे तो यह भी जरूर जानते होंगे कि CPU क्या है (What is CPU in Hindi). इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे सीपीयू के प्रकार क्या है और यह कैसे काम करता है. 8 संक्षेप में CPU की जानकारी CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का primary unit होता है जो सारे instruction(निर्देशों) को process करता है. ये लगातार ऑपरेटिंग सिस्टम और applications को चलाता रहता है. इसके साथ ही ये यूजर के द्वारा किये गए इनपुट को रिसीव करता है और उसके आधार पर दूसरे सभी सॉफ्टवेयर को चलाता है. ये इनपुट किये गए डाटा को प्रोसेस कर के आउटपुट हमे दे देता है. CPU का फुल फॉर्म क्या है? CPU का full form Central Processing Unit होता है. Definition of CPU in Hindi Central Processing Unit एक ऐसा यूनिट है जो कंप्यूटर के अंदर के होने वाले सभी कामों को पूरा करता है. ये कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग तक निर्देशों के आवागमन को नियंत्रित करता है. इस का सारा काम एक चिपसेट पर निर्भर करता है जो मदरबोर्ड में स्थित छोटे छोटे कई चिप का एक ग्रुप है. Definition ofCPU in English Central processing Unit को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है. जैसे Processor, Microprocessor, और central processor. CPU एक आधार होता है और एक तरह से यही कंप्यूटर को कंप्यूटर बनाता है. लेकिन ये भी सच है की सिर्फ CPU अकेला कंप्यूटर नहीं हो सकता. ये हर...

(Updated) सुपर कंप्यूटर क्या है?

“Supercomputers”आप ने इस शब्द को पहले भी कहीं सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि Supercomputers Kya Hai? और इसका क्या उपयोग है? यदि आप यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएँगे कि सुपर कंप्यूटर क्या है? (What is Supercomputer in Hindi) सुपर कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? (Definition of Supercomputer in Hindi) सुपर कंप्यूटर का इतिहास क्या है? (History of Supercomputer In Hindi) और सुपर कंप्यूटर का उपयोग क्यों किया जाता है? Supercomputers साधारण कंप्यूटर्स की तुलना में लगभग 1000 गुना अधिक तेज होते है क्योंकि एक साधारण कंप्यूटर में केवल एक CPU होता है, लेकिन एक सुपरकंप्यूटर में एक से अधिक एक से अधिक CPU होने की वजह से ही सुपरकंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड साधारण कंप्यूटर से अधिक तेज होती है | सुपर कंप्यूटर में चूँकि हजारों प्रोसेसर होते हैं इसलिए यह प्रति सेकंड अरबों और खरबों गणना या संगणना करने में सक्षम होते हैं। Supercomputers की स्पीड को MIPS (Million Instructions Per Second) की बजाय FLOPS (Floating-Point Operations per Second) में मापा जाता है | सुपरकम्प्युटर साइज में थोड़े बड़े होते है, इनका आकार कुछ फीट से लेकर सैकड़ों फीट तक हो सकता है | सुपरकम्प्युटर की कीमत भी काफी ज्यादा होती है , इसकी कीमत 2 लाख डॉलर से लेकर 100 मिलियन डॉलर से अधिक तक कुछ भी हो सकता है | सुपर कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Supercomputers) जैसा की हमनें आपको बताया कि supercomputers वह कंप्यूटर्स है जिनकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है तो ऐसा कहा जा सकता है कि आज के समय के साधारण कंप्यूटर्स ही पुराने समय के सुपरकंप्यूटर है क्...

कंप्यूटर

कंप्यूटर के अलग-अलग युगों से कंप्यूटर डिवाइस ऊपरी कतार: अपनेआप चलनेवाला मशीनी कैलकुलेटर (1820) (डिफ्रेंस इंजन), पहली पीढ़ी का कंप्यूटर (कॉलोसस मार्क 2 कंप्यूटर) बिचली कतार: शुरुआती वैक्युम ट्यूब कंप्यूटर ( निचली कतार: वीडियो गेम कॉनसोल (निनटेंडो गेमक्यूब), कंप्यूटर एक कंप्यूटर सिस्टम एक नाम के लिए कंप्यूटर है जिसमें कई शुरुआती कंप्यूटर सिर्फ गणना के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। इतिहासिक रूप से, एक आधुनिक कंप्यूटर में कम-से-कम एक अनुक्रम • 1 शब्द इतिहास • 2 इतिहास • 2.1 20वीं शताब्दी से पहले • 3 अभिकलित्र के भाग • 3.1 निविष्ट यंत्र(इनपुट डिवाइस) • 3.2 केंद्रीय प्रक्रमन इकाई • 3.3 सूचना भंडारण उपकरण • 3.4 निर्गम यंत्र • 4 अभिकलित्र के प्रकार • 5 अभिकलित्र के गुण • 6 उपयोग • 7 अभिकलन भाषा • 7.1 यंत्र भाषा • 7.2 संयोजन भाषा • 7.3 उच्च स्तरीय भाषाएँ (High Level Language) • 8 सन्दर्भ • 9 इन्हें भी देखें • 10 बाहरी कड़ियाँ शब्द इतिहास [ ] कंप्यूटर शब्द का पहला इस्तेमाल साल 1613 में अंग्रेज लेखक रिचर्ड ब्रेथवेट की किताब "द यंग मैन ग्लीनिंग्स" में पाया गया है: मैंने टाइम्स के सबसे सही कंप्यूटर को पढ़ा है, और सबसे अच्छे अंकगणितज्ञ को, और उसने दिन को छोटे नंबर में बदल दिया। यहा कंप्यूटर से उनका मतलब एक इंसानी कंप्यूटर से है, एक ऐसा व्यक्ति जो गणना या कैलकुलेशन करता है। कंप्यूटर शब्द का ये मतलब 20वीं शताब्दी के बीच तक चला। इस युग के आखिरी में ज़्यादातर समय इंसानी कंप्यूटर के तरह औरतों को भाड़े पर रखा जाता था क्योंकि वो कम पैसे में काम करती थी। कंप्यूटर शब्द का आधुनिक मतलब, 'एक प्रोग्राम करनेलायक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक मशीन', 1945 से है, और इसका औपचारिक इस्तेमाल, 1937 से "ट्यूरिंग मशीन" के स...

कम्प्यूटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारी

कम्प्यूटर क्या होता है – कम्प्यूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक में इसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. और दैनिक कामकाज निपटाने के लिए घरों में भी कम्प्यूटर का उपयोग खूब किया जा रहा हैइसलिए हम सभी को अच्छी तरह से कम्प्यूटर का परिचय होना चाहिए. तभी हम इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग ठीक ढंग से करने में कामयाब हो सकते है. साथ ही प्रतियोगि परिक्षाओं में भी कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है. इस कारण भी कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरुरी हो जाता हैइन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह लेख तैयार किया है. जिसमें कम्प्यूटर की पूरी जानकारी दे रहा हूँ. अध्ययन की सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांटा है. • Computer का नाम सुनते ही मन में सैंकडो‌ विचार आने लगते है. क्योंकि Computer सैंकडो‌ गतिविधियां अकेला कर सकता है. हाँ, सैंकडो! आपने सही पढा‌ और वो भी एक साथ. • Computer को शब्दो मे बांधना थोडा सा मुश्किल होता हैं. ऐसा इसलिए है कि हर इंसान • कम्प्यूटर के बारे में एक आम धारणा भी प्रचलित है कि Computer एक अंग्रेजी शब्द है. Computer का हिंदी में मतलब (Computer Meaning in Hindi) “ गणना” होता है. इसका मतलब कम्प्यूटर एक गणकयंत्र (Calculator) है. लेकिन, कम्प्यूटर को एक जोडने वाली मशीन कहना गलत होगा. क्योंकि कम्प्यूटर जोडने के अलावा सैकडों अलग-अलग कार्य करता है. • अगर आप एक लेखक/टाइपिस्ट से पूछोगे कि • इसलिए हम कह सकते है कि Computer को किसी एक अर्थ में नही बांधा जा सकता है. कम्प्यूटर का मतलब उसके उपयोग के आधार पर हर व्यक्ति के लिए अलग है. • कम्प्यूटर के इतने अर्थ होने के बावजूद हमने आपके लिए कम्प्यूटर को परिभाषित करने कि एक कोशि...

computer meaning in Hindi

The on-screen keyboard can be used to type English or Indian language words. The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us. Definitions and Meaning of computer in English computer noun • a machine for performing calculations automatically Synonyms computing device, computing machine, data processor, electronic computer, information processing system अभिकलित्र, कंप्यूटर, कमप्यूटर, कम्पयूटर, कम्प्यूटर, संगणक यंत्र, संगणक • an expert at calculation (or at operating calculating machines) Synonyms calculator, estimator, estimator, figurer, reckoner आकलक, ... Premium Synonyms of computer • • A computer is a machine that can be programmed to carry out sequences of arithmetic or logical operations (computation) automatically. Modern digital electronic computers can perform generic sets of operations known as programs. These programs enable computers to perform a wide range of tasks. A computer system is a nominally complete computer that includes the hardware, operating system, and peripheral equipment needed and used for full operation. This term may also refer to a group of computers that are linked and function together, such as a computer network or computer cluster. कंप्यूटर एक मशीन है जिसे अंकगणित या तर्क से जुड़े काम के कतार को अपनेआप पूरा करने के लिए प्रोग्राम क...

definition of computer in hindi

definition of computer in hindi – हम से बहुत सारे लोगो ने कम्प्युटर को देखा और चलाय भी होगा । पर कोई अगर आप से (computer ki paribhasha) और कंप्यूटर किसे कहते हैं पूछ ले तो इसके बारे मे आपको पता नही होता है । और इसके ले कर के के बहुत सारे सवाल परीक्षा मे भी पूछा जाता है तो हमने हमनी पिछली पोस्ट मे कम्प्युटर का computer of definition in hindi क्या होता है , तो चलिए इस लेख कि शुरुआत करते हैं. computer ki paribhasha– कंप्यूटर का अर्थ क्या है तो कंप्यूटर का अर्थ और परिभाषा इस प्रकार है की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम या मशीन ( electronic system) है जो हार्डवेयर ( hardware) और सॉफ्टवेयर ( software) का उपयोग करके सभी कामो को करता है । जैसे की – डेटा को स्टोर करने, फिर से data को लेना , data को सही करना और उन सभी डाटा का निर्देशों के अनुसार का उपयोग करना है कई अन्य सुपर कंप्यूटर ( Super Computers), पर्सनल कंप्यूटर ( Personal Computers), डेस्कटॉप ( Desktops), लैपटॉप ( Laptops) आदि भी हैं। कंप्यूटर को अक्सर एक कंप्यूटिंग मशीन के रूप में जाना जाता है, क्योंकि सॉफ्टवेयर software के बिना, यह कुछ भी नहीं कर सकता है। कम्प्युटर उपयोग करने वाले के data को ले कर के उसको process करता है जिसके बाद उस डाटा data का output देता है सरल शब्दों में, हम कह सकते हैं कि डिजिटल कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से सभी कामो को करता है । computer चलाने वाले के आवश्यकताओं के अनुसार बाजार में बहुत सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर उपलब्ध हैं। जिनके मदद से हम अपने कामो को computer पर बड़ी आसानी से कर सकते है । और कम दामो मे भी उपलबध है जो की कुछ समय पहले नही था । तकनीक के विकास से ...

सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार (Computer Software in Hindi)

Computer Software In Hindi: क्या आप जानते हैं कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल तो आप लोग जरुर करते होंगे पर क्या आपको पता है बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर और मोबाइल बस एक खाली डिब्बा हैं. अगर कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो यूजर कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आपको सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है परिभाषा सहित. 9.2 सम्बंधित लेख हिंदी में कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ( Computer Software) निर्देशों या प्रोग्राम का एक समूह होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को संचालित करने व कंप्यूटर में विशेष कामों को करने के लिए किया जाता है. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है इसके बिना कंप्यूटर एक प्लास्टिक के डिब्बे से कम नहीं है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा (Definition of Computer Software in Hindi) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्देशों और प्रोग्रामों का एक समूह होता है जिसकी मदद से यूजर कंप्यूटर में विशेष प्रकार के कामों को कर सकता है. बिना सॉफ्टवेयर के यूजर कंप्यूटर पर काम नहीं कर सकता है. सॉफ्टवेयर का इतिहास (History of Software in Hindi) दुनिया का पहला प्रोग्राम Ada Lovelance ने 19 वीं सताब्दी में लिखा था जो कि Charles Babbage के एक Analytical Engine के लिए लिखा गया था. उन्होंने ही यह साबित किया था Engine Bernoulli Number को Calculate कैसे करेगा. Alen Tuner ने अपने लेख “Computable Numbers, with an Application to the Entscheidungsproblem” में सॉफ्टवेयर के सिधांत के बारे में लिखा था. सॉफ्टव...