गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 result

  1. Gujarat Election (Chunav) Result 2022: जीत के बाद बोले पीएम मोदी
  2. gujarat election results 2022 live updates gujarat chunav result latest news in hindi amh
  3. Gujarat Election Results: गुजरात में BJP की लगातार सातवीं जीत, मोदी के CM रहते भी नहीं मिली थीं इतनी सीटें; एक साथ बना दिये दो रिकॉर्ड
  4. Gujarat Election Results: Election Results 2022: BJP: New Records Of Gujarat Polls Results For BJP And Congress
  5. Viramgam Assembly Election/Seats Results 2022 Live Updates: गुजरात की वीरमगाम सीट का क्या हाल?
  6. Gujarat Election Results 2022 Live Updates Gujarat Polls Vote Counting Results Winners Lead Trends
  7. 2022 गुजरात विधान सभा चुनाव


Download: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 result
Size: 61.70 MB

Gujarat Election (Chunav) Result 2022: जीत के बाद बोले पीएम मोदी

Gujarat Election (Chunav) Result 2022: जीत के बाद बोले पीएम मोदी- गुजरात ने कमाल कर दिया, भूपेंद्र ने तोड़ा नरेंद्र का रिकॉर्ड - Gujarat Assembly (Chunav) Election Result 2022 | Hindi News Gujarat Election (Chunav) Result 2022: जीत के बाद बोले पीएम मोदी- गुजरात ने कमाल कर दिया, भूपेंद्र ने तोड़ा नरेंद्र का रिकॉर्ड Gujarat Assembly Election Result: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Vidhan Sabha Chunav) के नतीजे घोषित हो गए हैं. राज्य में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. उसने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 17, आप को 5, निर्दलीय को 3 सीटें मिली हैं. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए थे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था. गुजरात में इस साल 66.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में पड़े 71.28 प्रतिशत वोटों से कम है. पहले चरण में करीब 60.20 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल भी होती है. भाजपा आज जहां भी पहुंची है ऐसे ही नहीं पहुंची है. जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को मिला जनसमर्थन नए भारत की आकांक्षाओं...

gujarat election results 2022 live updates gujarat chunav result latest news in hindi amh

मुख्य बातें गुजरात चुनाव रिजल्ट 2022 Live Updates in Hindi: गुजरात में 27 साल से भाजपा सत्ता में थी जिसके बाद एक बार फिर जनता ने भगवा पार्टी को मौका दिया है. इस बार के चुनाव ने गुजरात को भाजपा का ऐसा किला बना दिया, जिसे भेद पाना अन्य दलों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है. गुजराम में दो रिकॉर्ड भी बने. पहला गुजरात के चुनावी इतिहास में किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत का, तो दूसरा कांग्रेस के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन का गुजरात चुनाव में इस बार 15 महिलाओं ने जीत दर्ज की, जबकि 2017 के चुनाव में उनकी संख्या 13 और 2012 में 16 थी. विजयी 15 महिलाओं में से 14 भाजपा से हैं, जबकि एक कांग्रेस से. चुनाव जीतने वाली महिला उम्मीदवारों में से चार अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं. इस बार कुल 139 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. सौराष्ट्र क्षेत्र में कांग्रेस ने 2017 में मोरबी, टंकरा, धोराजी और अमरेली की पाटीदार बहुल सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, ये सभी विधानसभा क्षेत्र इस बार भाजपा की झोली में गये हैं. पाटीदार बहुल सूरत में, जहां ''आप'' कुछ सीटों को हासिल करने के लिए समुदाय पर निर्भर थी, वहां इस समुदाय ने बड़े पैमाने पर सत्ताधारी दल का समर्थन किया. पार्टी ने वराछा रोड, कटारगाम और ओलपाड की पाटीदार सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की. उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने पांच साल पहले पाटीदार बहुल उंझा सीट जीती थी, लेकिन इस बार वह भाजपा से हार गयी. भाजपा ने 2022 के चुनाव से पहले पटेल समुदाय तक पहुंच बनायी और इसके लिए उसने कई कदम उठाये. गुजरात में आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ मतदान करने वाला पाटीदार समुदाय 2022 के चुनावों में सत्ता...

Gujarat Election Results: गुजरात में BJP की लगातार सातवीं जीत, मोदी के CM रहते भी नहीं मिली थीं इतनी सीटें; एक साथ बना दिये दो रिकॉर्ड

Gujarat Election Results 2022: 8 दिसंबर को आए गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election Result 2022) के नतीजों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। इस जीत के साथ ही भाजपा (BJP) ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। बता दें कि गुजरात भाजपा (Gujarat BJP) का गढ़ माना कहा जाता है। ऐसे में भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में 150 से अधिक सीटें हासिल करती दिख रही है। बता दें कि अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा गुजरात के गठन के बाद से इतनी बंपर जीत हासिल करने वाली पार्टी होगी। BJP- गुजरात में लगातार सातंवी बार: बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी (Madhav Singh Solanki) की अगुवाई में 149 सीटें जीती थी। उसके बाद से किसी भी दल को इतनी भारी संख्या में सीटें जीतने का श्रेय नहीं मिला। वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 158 सीटें जीतती नजर आ रही है। इसके अलावा दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो भाजपा अकेली ऐसी पार्टी बनने जा रही है जो गुजरात में लगातार सातंवी बार राज्य की सत्ता संभालेगी।

Gujarat Election Results: Election Results 2022: BJP: New Records Of Gujarat Polls Results For BJP And Congress

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए, और जीत-हार की भविष्यवाणी करने वाले एक्ज़िट पोल्स को सही साबित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल कर ली. परिणाम 'आश्चर्यजनक' भले ही नहीं रहे, लेकिन फिर भी काफी कुछ ऐसा रहा, जिसने हर सुनने वाले को हैरान कर दिया, क्योंकि इन रिकॉर्डों के बन जाने का किसी को अंदाज़ा भी न था. आइए, अब आपको बताते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 में क्या-क्या कतई अनूठा रहा, और अभूतपूर्व, ऐतिहासिक रहा. गुजरात चुनाव परिणाम में बने नए-नए रिकॉर्ड... • गुजरात में इससे पहले, कभी भी किसी भी पार्टी को इतने लम्बे समय तक शासन करने का अवसर नहीं मिला था. पिछले 27 साल से अनवरत रूप से गुजरात में सत्तासीन BJP को लगातार सातवीं बार चुनावी जीत हासिल हुई, और यह कार्यकाल पूरा होने पर उनका शासनकाल 32 वर्ष हो चुका होगा, जो अपने आप में नया रिकॉर्ड होगा. • BJP ने विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की. गुजरात के इतिहास में कभी किसी पार्टी को इतना शानदार बहुमत नहीं मिल पाया था. इससे पहले, वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 149 सीटों पर जीत हासिल की थी. • वर्ष 1995 से लगातार सत्ता में मौजूद BJP ने वर्ष 2002 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (अब देश के प्रधानमंत्री) के नेतृत्व में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. • उधर, विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली, जो उसका सबसे कम आंकड़ा है. • दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 5 सीटों पर जीत हासिल की, और लगभग 13 फीसदी वोट शेय...

Viramgam Assembly Election/Seats Results 2022 Live Updates: गुजरात की वीरमगाम सीट का क्या हाल?

Viramgam Assembly Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानभा चुनाव 2022 में नतीजों की घड़ी आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी नतीजों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट लाइव देखने के लिए इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब चलते हैं गुजरात की भरूच विधानसभा में, जो भरूच लोकसभा सीट के तहत आती है. जबरदस्त लड़ाई के बाद BJP के हार्दिक पटेल ने जबरदस्त जीत अपने नाम की है. हार्दिक पटेल को कुल 99155 वोट मिले हैं. कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड़ 42724 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वीरमगाम विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के हार्दिक पटेल, कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड़ और आम आदमी पार्टी के अमरसिंह ठाकोर के बीच था. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से लाखाभाई भरवाड़ ने जीत हासिल की थी. इसमें दूसरे नंबर पर बीजेपी की तेजश्रीबेन दिलीपभाई पटेल रही थीं. 2012 में ये सीट कांग्रेस के खाते में आई थी और तेजश्रीबेन दिलीपभाई पटेल यहां से जीती थीं. बीजेपी के पटेल प्रागजीभाई नारनभाई दूसरे नंबर पर रहे थे. 2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.

Gujarat Election Results 2022 Live Updates Gujarat Polls Vote Counting Results Winners Lead Trends

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश बीजेपी को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है.. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वो जनता जर्नादन के सामने नतमस्तक हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो मेहनत किया है उसकी खुशबू चारों तरफ हम महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. यूपी के रामपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी की जीत हासिल हुई है. बिहार के उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन आने वाले दिनों का संकेत कर रहा है. प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग भी आभार जताया. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूंं और अभिनंदन करता हूं. आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है."

2022 गुजरात विधान सभा चुनाव

अनुक्रम • 1 पार्श्वभूमि • 2 स्थानीय निकाय चुनाव • 3 अनुसूची • 4 राजनीतिक दल और गठबंधन • 4.1 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन • 4.2 संयुक्तप्रगतिशील गठबंधन • 4.3 भारतिया आदिवासी पार्टी • 4.4 अन्य • 5 उम्मीदवारों • 6 मुद्दे • 6.1 ड्रग्स • 6.2 भ्रष्टाचार • 6.3 कृषि • 6.4 बेरोज़गारी • 6.5 कुपोषण • 6.6 मूल्य वृद्धि • 7 घोषणापत्र • 7.1 भारतीय जनता पार्टी [31] [32] [33] [34] • 7.2 आम आदमी पार्टी • 7.3 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस • 8 अभियानों • 8.1 आम आदमी पार्टी • 8.2 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस • 9 संदर्भ पार्श्वभूमि [ ] १४ वीं पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से, कई उपचुनाव हुए, जिनमें से अधिकांश स्थानीय निकाय चुनाव [ ] २०२१ में, कई स्थानीय निकाय चुनाव हुए जहां पिछले चुनावों की तुलना में २०१७ में, किसान और पाटीदार आंदोलन के कारण गुजरात के गांधीनगर नगर निगम चुनावों में, भाजपा ने ४४ में से ४१ वार्ड जीतकर सुपर बहुमत हासिल किया और वोट शेयर के मामले में आप तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी, जिसने आप की तीसरे विकल्प के रूप में बढ़ती स्वीकृति का संकेत दिया। अनुसूची [ ] मतदान कार्यक्रम अनुसूची अधिसूचना दिनांक टीबीडी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि टीबीडी नामांकन की जांच टीबीडी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि टीबीडी मतदान की तिथि टीबीडी मतगणना की तिथि टीबीडी राजनीतिक दल और गठबंधन [ ] राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन [ ] दल झंडा प्रतीक नेता तस्वीर चुनाव लड़ी गई सीटें पुरुष अभ्यर्थियों महिला उम्मीदवार १. १८२ टीबीडी टीबीडी संयुक्तप्रगतिशील गठबंधन [ ] दल झंडा प्रतीक नेता तस्वीर चुनाव लड़ी गई सीटें पुरुष अभ्यर्थियों महिला उम्मीदवार १. जगदीश ठाकोरी १८२ टीबीडी टीबीडी भारतिया आदिवासी पार्टी [ ] पार्टी झंडा प्रतीक नेता...