हाथरस न्यूज़ आज की ताजा खबर

  1. 00
  2. हाथरस की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi
  3. Violence In Manipur, Firing In Khamenlok, 9 Killed, Says Army Sources
  4. 13 जून की बड़ी खबरें: नीतीश कैबिनेट से संतोष सुमन का इस्तीफा, डॉर्सी का भारत पर आरोप
  5. हाथरस: गैंगरेप के बाद तोड़ दी रीढ़ की हड्डी और काट दी थी जीभ, वेंटिलेटर पर पीड़िता
  6. Gold Silver Price Today: सोने में जारी है तेजी, भाव ₹60000 के और करीब; जानें ताजा रेट्स


Download: हाथरस न्यूज़ आज की ताजा खबर
Size: 70.29 MB

00

---अज्ञात वाहन की चपेट में आया, गर्मियों की छुट्टी में चाचा के यहां आया था घूमने सत्यम का फाइल फोटो.... गभाना। कुलदीप पुत्र लाला राम सिंह निवासी गढ़ी एवेरेन सादाबाद हाथरस हाल निवासी एंटीपीसी ततारपुर अपनी बाइक से पत्नी किरन व भतीजे सत्यम पुत्र गजेंद्र सिंह के साथ गांव गढ़ी एवेरेन जा रहे थे। मंगलवार देर रात्रि भरतरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी बाइक में पंक्चर हो गया। उन्होंने पास में ही स्थित पंक्चर की दुकान पर पंक्चर जुड़वाने के लिए बाइक खड़ी कर दी। वह पास में ही स्थित एक निजी होटल में खाना-खाने अपने भतीजे व पत्नी के साथ चले गए। वहां से लौटकर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भतीजा सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख राहगीर व ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी। घायल को टोल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सत्यम अपने चाचा के यहां अपनी दादी के साथ छुट्टियों में घूमने के लिए आया था। सत्यम ने अपने पीछे माता-पिता अपने बढ़े भाई आदि को रोते बिलखते छोड़ा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हाथरस की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

Viral Bride Gun Shots: हाल ही में धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का बताया जा रहा है, जहां जयमाल के बाद स्टेज पर बैठी दुल्हन बगल में बैठे दूल्हे 'मियां' के सामने ही अचानक पिस्टल से हवा में एक के बाद एक कई राउंट फायर कर देती है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. •

Violence In Manipur, Firing In Khamenlok, 9 Killed, Says Army Sources

पिछले 24 घंटे में ताजा हिंसा भड़कने के बाद एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं. सूत्रों के मुताबिक खमेनलोक इलाके में देर रात फायरिंग की घटना में ये मौतें हुई हैं. पूर्वी इंफाल के खमेनलोक इलाके में आज सुबह ताजा हिंसा में नौ लोगों की मृत्यु हुई है और 10 लोग घायल हैं। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया चल रही है: शिवकांत सिंह, एसपी इंफाल पूर्व, मणिपुर — ANI_HindiNews (@AHindinews)

13 जून की बड़ी खबरें: नीतीश कैबिनेट से संतोष सुमन का इस्तीफा, डॉर्सी का भारत पर आरोप

Breaking News Today: चक्रवात बिपोर्जॉय के 15 जून को गुजरात तट पार करने की संभावना है. इस बीच पता चला है कि अरब सागर में शुरू होने और लंबा समय बिताने वाला यह पहला चक्रवात है. 1965 से ऐसा पहली बार है जब कोई चक्रवात पश्चिमी राज्यों को हिट करेगा. मध्य प्रदेश के भोपाल में सतपुरा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जहां सोमवार को भीषण आग लग गई थी. बताया जाता है कि भवन में रखे कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका विजिट से पहले अमेरिका में तैयारियां जोरों पर है. इस बीच दोनों देशों के बीच अलग-अलग मोर्चे पर कुछ वार्ता शेड्यूल हैं. यहां पढ़ें 13 जून की सभी बड़ी और प्रमुख खबरें: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि अमित शाह जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा 23 जून को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाती है. • यूक्रेन के क्रिवयी रीह शहर में एक रिहाइशी इमारत और एक गोदाम पर रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह में यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन की सेना रूस के आक्रमण के 15 महीने से अधिक समय बाद एक जवाबी हमले के शुरुआती चरण में है. • सूरजमुखी के MSP को लेकर किसानों का आंदोलन देर शाम खत्म हो गया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आंदोलन समाप्त हो गया है और अब सभी रास्ते खोल दिए जाएंगे. हम इसलिए विरोध कर रहे थे कि हमारी फसल MSP पर खरीदी ज...

हाथरस: गैंगरेप के बाद तोड़ दी रीढ़ की हड्डी और काट दी थी जीभ, वेंटिलेटर पर पीड़िता

To Start receiving timely alerts please follow the below steps: • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options. • Click on the “Options ”, it opens up the settings page, • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page. • Scroll down the page to the “Permission” section . • Here click on the “Settings” tab of the Notification option. • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification. • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes. हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैवानियत की एक ऐसी खबर सामने आईं है, जिसे सुनकर आपकी रुह भी कांप जाएं। दरअसल, यहां एक 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी गई। इतना ही नहीं, मेडिकल परीक्षण में यह भी पता चला है कि युवकों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता की रीढ़ की हड्डी को भी तोड़ डाला था। वो एक हफ्ते तक से ज्यादा बेहोश रही थी। इस घटना का आरोप गांव के ही चार दबंग युवकों पर लगा है। हालांकि, पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद तीन आरोपियों को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट छेड़खानी के आरोप में दर्ज की थी। 21 सितंबर को किशोरी के होश में आने के बाद की गई डॉक्टरी परीक्षण के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पीड़िता ने होश में आने पर यह भी बताया था कि आरोपियों ने उसकी जीभ काट दी थी, जिससे वह लोगों को घटना के बारे में ना बता सके। तीन आरोपी हु...

Gold Silver Price Today: सोने में जारी है तेजी, भाव ₹60000 के और करीब; जानें ताजा रेट्स

Gold Silver Price today: सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 122 रुपए महंगा हो गया है. यह 59340 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में उछाल है. MCX पर चांदी का भाव 14 जून को 72365 के पास पहुंच गई है. इसमें 270 रुपए की उछाल देखने को मिल रही है. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की वजह ग्लोबल संकेत हैं. इंटरनेशनल मार्केट में सोना इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में खरीदारी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1961 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. कीमतें ऊपरी स्तरों से फीसली है. इसकी वजह बॉन्ड यील्ड में उछाल है. इसी तरह चांदी की कीमतों में मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रही है. कॉमैक्स पर चांदी 23.87 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. आगे के लिए आउटलुक कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है. MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली की राय है. MCX पर सोने को 59500 रुपए पर बेचें. इसके लिए 59850 रुपए का स्टॉपलॉस रखें, जबकि 58900 रुपए का टारगेट रखें. सिल्वर के लिए 71500 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 72450 रुपए का स्टॉपलॉस है. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें