इंडियन फिल्म सनी देओल की

  1. फिल्म इंडियन के रिलीज़ को पूरे हुए 20 साल, Sunny Deol ने किया धर्मेंद्र को याद
  2. Director Anil Sharma tweet on Gadar 2 Youtube views FYI sunny deol movie box office clash with Ranbir Kapoor Animal Akshay Kumar OMG 2
  3. Sunny Deol Ameesha Patel Starrer Gadar 2 Teaser Out
  4. Hit To Flop : 40 साल के करियर में 22 फ्लॉप, धर्मेंद्र नहीं होते मेहरबान तो, डूब जाती सनी देओल की लुटिया!
  5. फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे, सनी देओल ने साझा किया खूबसूरत वीडियो


Download: इंडियन फिल्म सनी देओल की
Size: 60.48 MB

फिल्म इंडियन के रिलीज़ को पूरे हुए 20 साल, Sunny Deol ने किया धर्मेंद्र को याद

Sunny Deol Film Indian’ completes 20 yrs: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने 2001 में रिलीज फिल्म ‘इंडियन’ की शूटिंग के दिनों को याद किया. फिल्म में सनी ने डीसीपी राजशेखर आजाद की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ने कहा कि ‘इंडियन’ मेरे लिए एक बहुत ही प्रिय प्रोजेक्ट था. शूटिंग के दिनों को याद करके मैं वास्तव में भावुक हो जाता हूं. ऐसी सार्थक कहानियों वाले प्रॉजेक्ट आपको जल्द नहीं मिलते है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरा हिस्सा रहेगी. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर सनी ने अपने पिता के साथ किए गए काम को याद किया और आगे कहा कि पिताजी के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव होता है, आज तक मुझे उनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है. मुझे याद है कि वह इस फिल्म के प्रति इतने भावुक बहुत थे. मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं. जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो कुछ बहुत खूबसूरत यादें मेरी आंखों के सामने आ जाती हैं. ‘इंडियन’ फिल्म 26 अक्टूबर को रात 9 बजे जी बॉलीवुड पर प्रसारित होगी.

Director Anil Sharma tweet on Gadar 2 Youtube views FYI sunny deol movie box office clash with Ranbir Kapoor Animal Akshay Kumar OMG 2

11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर बंपर क्लैश देखने को मिलेगा। इस दिन एक ओर जहां सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक गदर 2 (Gadar 2) रिलीज होने वाली है तो दूसरी ओर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यही नहीं इन दोनों को बॉक्स ऑफिस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओमएमजी 2 (OMG 2) से टकराना होगा। ऐसे में हर कोई इसके लिए काफी एक्साइटिड है, हालांकि इस बीच गदर 2 ने किसी तरह से एनिमल को मात दी है, तो इस पर गदर के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) का रिएक्शन आया है। गदर 2 ने कैसे दी एनिमल को मात दरअसल जिस ट्वीट पर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है, उस में दिख रहा है कि गदर 2 के टीजर पर 23 घंटे के अंदर ही 1.7 करोड़ व्यूज हैं, जबकि एनिमल के प्री-टीजर पर 2 दिन में कुल 1.8 करोड़ व्यूज आए हैं। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने गदर 2 की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जिस पर अनिल शर्मा ने लिखा- 'भगवान दयालु है...ईश्वर सबका भला करे.. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में खुशहाली आए।' क्लैश का पड़ सकता है बुरा असर गौरतलब है कि कोविड काल के बाद से ही हिंदी सिनेमा अभी तक अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। बहुत ही चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर पाई हैं। वहीं ये तीनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं, जिनसे ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीदे हैं, और अगर ऐसे में क्लैश से इनके कलेक्शन पर असर पड़ेगा, जो बॉलीवुड का ही नुकसान होगा। याद दिला दें कि बीते साल आमिर खान की लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन टकराई थीं, और दोनों ही फ्लॉप हो गई थीं।

Sunny Deol Ameesha Patel Starrer Gadar 2 Teaser Out

Gadar 2 Teaser Out: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ( Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये सुपर डुपर हिट रही थी. फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी ने ऑडियंस के दिल को गहराई से छुआ था. हाल ही में इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरो मे रिलीज किया गया है. वहीं फैंस इस फिल्म के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने आज 'गदर 2' का टीजर है बेहद दमदार 'गदर 2' के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज मे बोले गए डायलॉग से होती है. वो कहती है, “ दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा. इसके बाद सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है. टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा का कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है तारा सिंह इज बैक." बता दें कि फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘गदर 2’ को भी जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद वहीं ज़ी स्टूडियो के सीबीओ, शारिक पटेल ने कहा , 'गदर: एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज़ करने के लिए हमें जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे हम अभिभूत हैं, यह साबित करता है कि कैसे गदर सिर्फ जनता के लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन बन गया है। हमने फैंस के लिए एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में ‘गदर 2’ का टीज़र लॉन्च करने का फैसला किया और टीज़र को 3 दिन बाद डिजिटल रूप से लॉन्च करने की हमारी रणनीति थी, हमें उम्मीद है कि फैंस हमें गदर 2 पर भी उसी तरह प्यार और समर्थन देंगे जैसा उन्हो...

Hit To Flop : 40 साल के करियर में 22 फ्लॉप, धर्मेंद्र नहीं होते मेहरबान तो, डूब जाती सनी देओल की लुटिया!

नई दिल्ली. सनी देओल इन दिनों ‘गदर-2’ को लेकर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. उनकी आने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही बज देखा जा रहा. सोशल मीडिया पर सनी के फैंस उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के डायलॉग और गाने शेयर कर उनकी आने वाले सीक्वल को खूब प्यार दे रहे हैं. बता दें कि सनी की लाइफ में ऐसा माहौल तीसरी बार बना है, जब उनकी किसी फिल्म का फैंस इतनी बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माहौल सनी की लाइफ में साल 1997 और 2001 में देखा गया था. जब उनकी फिल्म बॉर्डर और गदर रिलीज हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं सनी अपने 40 के फिल्मी करियर में 22 साल फिल्म ‘इंडियन’ (2001) और ‘यमला पगला दीवाना’ (2011) को छोड़ लगातार डिजास्टर और फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. कहा जाता है कि अगर 10 पहले सनी के पिता धर्मेंद्र ने उनका साथ नहीं दिया होता तो, करीब 22 साल पहले ही सनी के करियर की लुटिया की डूब चुकी होती. चलिए जानते हैं इस बारे में कुछ विस्तार से…. जैसा कि आप जानते हैं कि सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट मूवी ‘बेताब’ से की थी. यह फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से सनी रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद सनी ने कई फिल्में दी, जिसमें से कुछ फ्लॉप रहीं तो कोई हिट और सुपरहिट तो कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुईं. 2001 के बाद फ्लॉप होने लगी थीं फिल्में बता दें कि साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ और ‘इंडियन’ फिल्म के बाद सनी की लाइफ में कुछ ऐसे मौके जब वह लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बदनाम हो गये थे. वह लगातार फिल्में तो कर रहे थे लेकिन वो सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाया करती थीं. ऐसे में सनी देओल के पिता सुपरस्टार धर्मेंद्र ने उन्हें थोड़ा सपोर्ट करन...

फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे, सनी देओल ने साझा किया खूबसूरत वीडियो

June 13, 2023 | 12:37 pm 1 मिनट में पढ़ें फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'बॉर्डर' भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। इसमें मंगलवार (13 जून) को फिल्म 'बॉर्डर' ने अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर देओल ने अपने आधिकारिक जे पी दत्ता ने किया था फिल्म 'बॉर्डर' का निर्देशन देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें 'बॉर्डर' के खूबसूरत द्दश्य देखने को मिल रहा हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बॉर्डर को 26 साल पूरे। इस प्रतिष्ठित फिल्म में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बीकानेर में शूटिंग करना एक यादगार अनुभव था।' 'बॉर्डर' का निर्देशन जे पी दत्ता ने किया था, जबकि इसका निर्माण भंवर सिंह ने दत्ता के साथ मिलकर किया था। यहां देखिए ट्वीट