Information about rani lakshmi bai in hindi

  1. Jhansi Ki Rani Lakshmi Bai History, Story, Information in Hindi
  2. Jhansi ki Rani in Hindi


Download: Information about rani lakshmi bai in hindi
Size: 63.76 MB

Jhansi Ki Rani Lakshmi Bai History, Story, Information in Hindi

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Jhansi Ki Rani Lakshmi Bai) एक भारतीय रानी थी जो सभी महिलाओं के लिए आदर्श और बहादुरी और वीरता का प्रतीक है। भारत की महान वीरांगना के रूप में जाने जाने वाली झांसी की रानी वीर मनु की कहानी के बारे में जानेंगे अगर महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय पर चर्चा करें तो रानी लक्ष्मीबाई की छवि जरूर सामने आती है। रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी और वीरता के चर्चे देश-विदेशों में भी फैले हुए हैं। रणभूमि में वीरगति को प्राप्त रानी लक्ष्मीबाई एक स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ महिला थी। About Rani Laxmi Bai, Essay, Story, History, Information about Rani of Jhansi, Lakshmi Bai, Married Life, Rani Laxmi Bai Death, 10 points about rani laxmi bai (रानी लक्ष्मी बाई के बारे में, रानी लक्ष्मी बाई की कहानी, निबंध, कहानी, इतिहास, झाँसी की रानी, लक्ष्मी बाई, विवाहित जीवन, रानी लक्ष्मी बाई मृत्यु के बारे में जानकारी।). प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई और अपनी अंतिम सांस तक अपने साम्राज्य की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ती रही। रानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी के नाम से भी जानते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • रानी लक्ष्मीबाई का जीवन परिचय (Biography of Rani Lakshmi Bai) रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को काशी, वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे था। उनकी माता का नाम भागीरथी बाई था। उनके पिता एक मराठी थे और मराठा बाजीराव के दरबार में सेवक थे। रानी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था सभी उन्हें प्यार से “मनु” कह कर पुकारते थे। जब रानी लक्ष्मीबाई 4 वर्ष की थी तभी उनकी मां का निधन हो गया था। इसलिए उनके पिता ने मनु को अपने साथ पेशवा बा...

Jhansi ki Rani in Hindi

रानी लक्ष्मीबाई | Jhansi Ki Rani in Hindi Jhansi Ki Rani in Hindi: देश की आजादी की लड़ाई में कई वीर एवं वीरांगनाओं अपने प्राणों की आहुति तक देने से भी नही हिचके. इन्होंने न सिर्फ देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, बल्कि खुद के स्वाभिमान को भी प्राथमिकता दिया. इन्ही कुछ वीरांगनाओ में से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई है. इसके शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर एक कवि ने कहा है कि चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाली एक प्रमुख वीरांगना थी महारानी लक्ष्मी बाई. रानी लक्ष्मी बाई का जीवन अनेक लोगो के लिए प्रेरणादायक रहा. महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य . • नाम – लक्ष्मीबाई उर्फ मणिकर्णिका • जन्म – 19 नवंबर 1828 • जन्म स्थल – वाराणसी, उत्तरप्रदेश • मृत्यु – 18 जून 1858 • पिता – श्री मोरोपंत • माता – भागीरथी सापरे • पति – राजा गंगाधर राव प्रारंभिक जीवन | Rani Laxmibai Early Life Jhansi Ki Rani in Hindi: रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी जिले के भदैनी गाँव मे हुआ था. इन्हें बचपन मे मनु नाम से पुकारा जाता था, लेकिन इसके बचपन का नाम मणिकर्णिका था. इनके पिता मोरोपंत तांबे थे, जो पिता एक मराठी परिवार से थे. ये मराठा बाजीराव के सेवा में भी कार्यरत रहते थे. इनकी माँ का देहांत इनके जन्म के 4 साल बाद ही हो गया था. इसलिए माँ का सुख ज्यादा नही मिला. इनकी माँ के देहांत के बाद इनकी देखरेख करने वाला कोई नही था, इसलिए इनके पिता ने यह निर्धारित किया कि वो लक्ष्मीबाई को भी बाजीराव के दरबार मे ले जाएंगे, और फिर उन्होंने ऐसा ही किया. मणिकर्णिका बचपन मे बहुत चंचल और मनकोहक छवि वाली थी. इसी वजह वो बह...