जब तक सूरज चांद रहेगा

  1. बोले जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा
  2. जब तक सूरज चाँद रहेगा गुरूवर तेरा नाम रहेगा
  3. 'मां, मैं जल्द मिशन फतह कर लौटूंगा...', रुला देंगे राजौरी में शहीद हुए प्रमोद के अंतिम शब्द


Download: जब तक सूरज चांद रहेगा
Size: 9.10 MB

बोले जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा

ऐसा नारा है कि जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहेब तेरा नाम रहेगा। यह बात बीते दिन मुरैना में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिस हर्ष और उल्लास से मनाई गई, उससे सार्थक हो गई है। यह बात डॉ. अंबेडकर के पौत्र राजरतन अंबेडकर नेे शनिवार को जौरा में आयोजित एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी, पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र तथा कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय मुख्य रुप से मंच पर मौजूद थे। इस मौके पर राजरतन अंबेडकर ने कहा कि बाबा साहेब का जन्म दिन जिस हर्ष व उल्लास से पूरे मुरैना जिले में मनाया गया है, उससे उन्हें बेहद खुशी हुई है। इस मौके पर पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र ने भाजपा पर जमकर हमला बोला तथा कहा कि इस समय भाजपा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है तथा गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर समय भाजपा के कार्यकाल में सारी तहसीलें व थाने कसाई खाने हो गए हैं जो गरीबों का खून चूस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में बैठे अफसर और कर्मचारी माल मारने में लगे हैं। उन्होंने महापौर शारदा सोलंकी से कहा कि आपको जनता ने बहुमत से जिताया है तथा आप जनप्रतिनिधि हैं तथा आप इस भ्रष्ट तंत्र से लड़िए। इसमें पूरी जनता आपका साथ देगी।

जब तक सूरज चाँद रहेगा गुरूवर तेरा नाम रहेगा

• Everywhere • This Forum • This Topic • Status Updates • Topics • Images • Albums • Files • Pages • Articles • Records • Records • प्रवचन संग्रह • Records • संस्मरण • Pages • काव्य • Records • Records • संयम कीर्ति स्तम्भ • प्रतियोगिता • Records • प्रवचन • Blog Entries • Events • Videos • Musicbox • Quizzes • Products • Members • नमोस्तु गुरुवर • •

'मां, मैं जल्द मिशन फतह कर लौटूंगा...', रुला देंगे राजौरी में शहीद हुए प्रमोद के अंतिम शब्द

जम्मू संभाग के राजौरी में शुक्रवार को आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें उत्तराखंड निवासी रुचिन सिंह रावत, पश्चिम बंगाल के सिद्धांत क्षेत्री, जम्मू-कश्मीर के नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के अरविंद कुमार व प्रमोद नेगी ने शहादत दी थी. सिरमौर जिला निवासी प्रमोद नेगी करीब 6 साल पहले देश की सेवा के लिए स्पेशल फोर्स में भर्ती हुए थे. उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थी. शुक्रवार को जैसे ही उनकी शहादत की खबर सिलाई क्षेत्र में पहुंची तो पूरे इलाके में गम का माहौल हो गया. प्रमोद नेगी के परिवार में उनकी माता तारा देवी, पिता देवेंद्र नेगी, बहन और छोटा भाई है. भाई भी सेना में है. प्रमोद की अभी शादी नहीं हुई थी. जब उनका पार्थिव शरीर हिमाचल प्रदेश के लिए लाया जा रहा था तो प्रदेश की सीमा पर पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा प्रमोद नेगी का नाम रहेगा के नार लगाए. 'मैं जरूरी मिशन पर जा रहा हूं. हो सकता 10 दिन मोबाइल बंद रहे' मिशन पर जाने से पहले प्रमोद ने अपनी माता से बात की थी. उन्होंने कहा था, "मां, मैं जरूरी मिशन पर जा रहा हूं. हो सकता 10 दिन मोबाइल बंद रहे. चिंता मत करना. मैं जल्द मिशन फतह कर लौटूंगा. उन्होंने गुरुवार रात करीब 11 बजे अपनी मां से बात की थी. इस दौरान घर का हाल-चाल पूछा था. इसके अगले दिन परिजनों को 12 बजे बेटे की शहादत की खबर मिली." परिजन और रिश्तेदार बार-बार प्रमोद के अंतिम शब्दों को याद करके बेसुध हो रहे हैं. किसी ने भी सपने में नहीं सोचा था कि हाल-चाल लेने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें ऐसी खबर मिलेगी. कांगड़ा जिले के अरविंद कुमार ने भी दिया देश के लिए सर्वोच...