जिओ कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश

  1. Buyers did not get money despite RERA order
  2. cyber crime noida gang put fevikwik on atm machine then do fraud crime delhi ncr news
  3. cyber fruad with old man in nagpur
  4. शिक्षामित्र सूची
  5. Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai Janiye
  6. Jio SMS Center Number
  7. अपने गांव में जियो टॉवर कैसे लगवाएं? Jio Mobile 5g Tower Kaise Lagwaye 2023
  8. जिओ कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश


Download: जिओ कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश
Size: 53.66 MB

Buyers did not get money despite RERA order

उत्तर प्रदेश रेरा के आदेश के बावजूद बिल्डर ने 16 फ्लैट खरीदारों को पैसा वापस नहीं किया है। खरीदारों का कहना है कि रेरा ने ब्याज सहित पैसा लौटाने का आदेश दिया है। खरीदारों ने 2014 में फ्लैट बुक कराए थे। पीड़ित खरीदार जीपी सिंह ने बताया कि वाया बीवर लिमिटेड की परियोजना ओह माई गॉड परियोजना में 2014 से 16 तक सभी 16 शिकायतकर्ताओं ने फ्लैट बुक कराए थे। लगभग 90 प्रतिशत तक पैसा दे दिया है। जब बुकिंग कराई गई थी, तब 2018 में फ्लैट पर कब्जा देने का वायदा किया था। इसके बाद कब्जा देने की तिथि 2020 कर दी गई। इसके बाद ये 16 खरीदार रेरा का दरवाजा खटखटाया। रेरा ने पिछले साल दिसंबर में आदेश दिया कि इन सभी खरीदारों को जून 2023 तक पैसा वापस किया जाए। यह पैसा ब्याज सहित देने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने आज तक पैसा वापस नहीं किया है। परियोजना में काम नहीं चल रहा है। फ्लैट खरीदकर खरीदार फंस गए हैं। रेरा के आदेश के बावजूद पैसा नहीं मिल पा रहा है। अभी इंतजार कर रहे हैं। रेरा ने अपने आदेश में कहा है कि अगर इसका उल्लंघन किया जाएगा तो कार्रवाई होगी। अब खरीदार फिर रेरा में जाएंगे और बताएंगे कि उन्हें अब तक पैसा नहीं मिल पाया है।

cyber crime noida gang put fevikwik on atm machine then do fraud crime delhi ncr news

Noida ATM Fraud: नोएडा से एक ऐसी जालसाजी की खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप ATM के प्रयोग से कतराएंगे. दरअसल, नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ATM मशीन में फेवीक्विक लगाकर फ्रॉड के वारदातों को अंजाम देते हैं. इस गिरोह ने अब तक सौकड़ों ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद अब जाकर पुलिस ने उन्हें पकड़ा है. क्या है पूरा मामला नोएडा पुलिस को लगातार जालसाजी की शिकायत मिल रही थी. दरअसल, आरोपी ATM मशीनों में फेवीक्विक लगा देते थे. इसके बाद जैसे ही कोई कस्टमर आकर मशीन का प्रयोग करता था तो उसका कार्ड फंस जाता था. इसके बाद इस गिरोह के सदस्य बैंककर्मी बनकर आते थे और पीड़ित व्यक्ति से किसी ना किसी बहाने उसके कार्ड का नंबर पता कर लेते थे. इसके बाद गिरोह के सदस्य व्यक्ति को कार्ड लौटाने के लिए 3 से 4 घंटे का समय मांगते थे. जैसे ही व्यक्ति वहां से जाता था आरोपी कार्ड से पैसे निकालकर रफ्फूचक्कर हो जाते थे. ये भी पढ़ें: Haryana Fatehabad Crime : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला, जेई समेत चार घायल 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार पुलिस को लगातार ऐसे मामलों की जानकारी मिल रही थी. इसी कड़ी में लंबे मशक्कत के बाद आज पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके बाकी साथियों की खोज जारी है. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से कई एटीएम कार्ड, बैंकों के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं. कैसे होता है ये फ्रॉड एटीएम में इस तरह के फ्रॉड आरोपी फेवीक्विक के माध्यम से करते हैं. इसके लिए वो पहले एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह पर फेवीक्विक लगा कर वहां से चले जाते हैं. इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति मशीन का इस्तेमाल करने के लिए आता है और अपना कार्ड...

cyber fruad with old man in nagpur

ऑनलाइन फ्रॉड के कई तरीकों के बारे में आपने सुना होगा। हो सकता है कि आपके किसी जान-पहचान वाले के साथ भी ठगी हुई हो। हम आपको बता दें कि ठगों ने धोखाधड़ी का तरीका बदल लिया है। वे लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नये-नये तरीके अपनाते हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने सुना था कि कभी किसी के साथ अपना ओटीपी ना शेयर करें। उन्होंने तो ऐसा किय भी नहीं फिर भी उन्हें चार लाख का चूना लग गया। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उनके साथ 4 लाख की ठगी की गई है। साइबर अपराधी ने खुद को ऑनलाइन पेमेंट करने वाले गूगल ऐप का अधिकारी बताया। डाउनलोड करवाया नीडेस्क ऐप बोरहा ने वैसा ही किया जैसा ठग ने उनसे करने को कहा। ठग ने पीड़ित से कहकर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। बुजुर्ग ने उसकी बात मान ली। उन्होंने वैसा ही किया जैसी ठग ने उनसे करने को कहा। बाद में उन्हें पता चला कि उनके खाते से 4 लाख रुपये बिना उनकी अनुमति के एक अजनबी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है। उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। इसके बाद उन्होंने साइबर ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

शिक्षामित्र सूची

शिक्षामित्र केयर समिति किसी भी प्रकार का ओटीपी, केवाईसी के रूप में आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक संबंधी डिटेल व्यक्तिगत जानकारी आदि फोन कॉल कस्टमर केयर ना रखती है और ना ही जानकारी मांगी जाएगी इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है अतः आप सभी लोग हेल्पलाइन वाले हेल्पलाइन का जो नंबर दिया गया है समस्या आने पर संपर्क करें। यदि किसी का फोन आता है उसको किसी प्रकार की कोई सूचना ना दें।

Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai Janiye

क्या आप अपने जिओ सिम की शिकायत दर्ज करने के लिए jio customer care se baat karne ka number क्या है ये जानना चाहते है तो टेंशन मत लिजिए हम आपको जिओ कस्टमर केयर के सभी अधिकारी नंबर्स बतानेवाले है (Jio Customer Care Number in Hindi). जिओ ने जब से अपनी मोबाइल सेवा देना शुरू किया है तब से इंटरनेट के दाम सस्ते हुए है पहले लोग कॉल करना हो तो सामनेवाले को missed call करते थे और अगर इंटरनेट पर सिर्फ सर्फिंग करना हो तो १० बार सोचते थे क्यों की कॉलिंग और इंटरनेट के दाम इतने ज्यादा थे की लोगों को १ जीबी इंटरनेट चलने के लिए ६० से ८० रूपये देने पड़ते थे और कॉल के per seconds चार्जेज देने पड़ते थे ऊपर से रेट कटर के पैक अलग, लेकिन जिओ ने इन सभी को बंद करते हुए कॉलिंग मुफ्त बनाई और डेटा के रेट per जीबी ६ से ७ रुपयों तक किये। इस कारणवश जिओ आज इंडिया की नंबर १ कंपनी है और इतने सारे users को प्रति दिन कुछ न कुछ प्रॉब्लम तो जरूर आ रही होगी। किसे सिम कार्ड में गड़बड़ी होगी तो किसी को और कुछ प्रॉब्लम आ रही होगी इसके अलावा किसी को सिम जिओ में पोर्ट करवानी होगी या किसी को पोर्ट आउट तो इन सभी का समाधान आपको कस्टरमर केयर पर ही मिलेगा। Contents List • • • • • • • • • • • • Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai २०१६ में जिओ ने पुरे भारत में इंटरनेट को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया साथ में कॉलिंग को बिलकुल फ्री बनाया उसके बाद जिओ टेलीकॉम से काफी सारे लोग जुड़ गए है. इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार आज की डेट में 404.12 million subscribers जिओ कंपनी से जुड़े हुए है. अब इतनी ज्यादा मात्रा में यूजर्स की संख्या है तो इन में से काफी सारे यूजर्स को कुछ न कुछ समस्या को फेस करना पड़ता होगा, किसी को नेटवर्क का...

Jio SMS Center Number

आज के आर्टिकल में जानेंगे Jio SMS Center Number के बारे में. अक्सर कई बार ऐसा होता हैं, की हम जभी अपने मोबाइल से मैसेज भेजते हैं, तो वो मैसेज जाता नही हैं. वहां एरर का मैसेज दिखने लगता हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण जिओ का मैसेज नंबर होता हैं. यही वो कारण होता हैं, जिंसके वजह से मैसेज सामने वाले तक पहुँचता नही हैं और एरर आ जाता हैं. यदि आपने लेकिन चिंता करने की बात नही हैं, क्योंकि यह सर्विस आपके कहे बिना जिओ कभी बंद नही करेगी. यानी आपके द्वरा ही जिओ में मैसेज सर्विस बंद हुआ हैं. अक्सर मैसेज सर्विस हमारी गलतियों के कारण और मोबाइल छेड़ छाड़ की वजह से होता हैं. अगर आप भी जिओ मैसेज सर्विस की समस्या से जूंज रहे हैं, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा, की आप कैसे दुबारा से जिओ द्वरा मैसेज भेज सकते हैं. तो आईये अपने राज्य के अनुसार जिओ मैसेज सेंटर नंबर ढूंढिए. • • • Table of Contents • • • • • Jio SMS Center Number क्या हैं जिओ मैसेज सेंटर नंबर एक मोबाइल नंबर की तरह होता हैं और यह नंबर सभी स्टेट वाइज के लिए अगल होता हैं. अगर आपके मोबाइल में स्टेट वाइज जिओ मैसेज सेंटर नंबर नही हैं, तो आप केवल मैसेज को रिसीव कर पाएंगे. लेकिन मैसेज भेजने के लिए स्टेट वाइज जिओ मैसेज सेंटर नंबर आपके मोबाइल में सेव होना जरूरी हैं. अगर किसी कारण मैसेज सेंटर नंबर डिलीट या स्टेट वाइज नंबर सेव नही हैं, तो मैसेज सेंटर नंबर को अपने स्टेट वाइज सेव करे. उसके बाद ही आप जिओ से मैसेज भेज सकते हैं. Jio SMS Center Number State Name Jio SMS Center Number जिओ मैसेज सेंटर नंबर दिल्ली +917010075009 जिओ मैसेज सेंटर नंबर मुंबई (महाराष्ट्र) +917012075009 जिओ मैसेज ...

अपने गांव में जियो टॉवर कैसे लगवाएं? Jio Mobile 5g Tower Kaise Lagwaye 2023

|| Jio tower kaise lagwaye in Hindi, अपने गांव में जियो टॉवर कैसे लगवाए? गांव में टावर कैसे लगवाये? जिओ टावर लगवाने के लिए क्या करना चाहिए? Mobile टावर लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए? || जिओ कंपनी भारत मे टेलिकॉम नेटवर्क के क्षेत्र मे एक अग्रणी कंपनी है। जिओ कंपनी के स्पेशल ऑफर और इंटरनेट की स्पीड के कारण भारत मे तेजी से जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। जिओ कंपनी (Jio mobile tower kaise lagwaye) भी अपने ग्राहकों को अच्छा नेटवर्क देने के लिए लगातार जगह-जगह पर टावर लगवाने का कार्य कर रही है, ताकि लोगों को अच्छे नेटवर्क के साथ ही हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान किया जा सके। अगर आपके पास भी जमीन या छत है तो आप जिओ का टावर लगवाकर किराये के रूप मे हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल (Jio ka tower kaise lagwaye in Hindi) मे हम आपको ‘Jio टॉवर कैसे लगवाएं’ इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिओ का टावर लगवाने के नियम, जिओ का टावर लगवाने पर कितना किराया मिलता है, जिओ टावर लगवाने के लिए अप्लाई कैसे करे, आदि के बारे मे पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है। जिओ का टावर अपनी जमीन या बिल्डिंग की छत पर लगवाने के लिए सबसे पहले (Jio ka mobile tower kaise lagwaye) आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद कंपनी के द्वारा आपकी लोकेशन और आपकी बिल्डिंग का Inspection किया जाएगा। इसके बाद अगर कंपनी को लगता है कि आपकी लोकेशन और बिल्डिंग टावर लगाने के लिए सही है तो वो आपको लोकेशन और बिल्डिंग के हिसाब से आपको एक Rent बताएंगे। जिओ मे 2 तरह के टावर होते है पहला Small Tower और दूसरा बडा टावर होता है। स्मॉल टावर का किराया कम होता है और बड़ा वाला टावर जो होता है...

जिओ कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश

An insurance policy protects you against financial losses. As such, the policy becomes necessary. If you have a car or a bike, buying a motor insurance policy is mandatory as per law. Even in case of life insurance, the security given by a life insurance policy is unparalleled which makes the policy a must buy. When it comes to health insurance, one cannot ignore the high medical costs which are associated with a health ailment. Having a health insurance policy, therefore, makes sense to protect against the financial implication of any medical emergency. • 1800 889 9999 (From any other operator 9:30am to 6pm) • 1800 889 3999 (Appellate Authority) • 1800 890 1977 (Activate only Data services) • 199 (From Jio number) • 1977( For tele-verification process) • 198 (For Complaint Helpline) • 7000 77 0007 (Jio Mobile- WhatsApp Support) • 7000 57 0005 (JioFiber-WhatsApp Support) • +91 701 88 99999 (For support on International Roaming - charges applicable) Important Links Jiofi Activation Process • Step 1: Open your newly purchased JioFi Box, which contains JioFi, Adaptor, Cable and Battery • Step 2: Open the back cover of JioFi, insert your Jio SIM and battery. Make sure that the chip of SIM card is facing down and close the cover. • Step 3: Press and hold the power on button to switch on the JioFi • Step 4: You’ll now see Signal Indicator, Wi-Fi indicator and Battery indicator lit up • Step 5: Please see that the Signal indicator is Green / Blue in colour to ensure JioFi is in g...