क्रिकेट जर्सी

  1. WTC Final 2023 में नई जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, देखें फोटो news in hindi
  2. Adidas launch New Indian Cricket Team Jersey ahead of WTC Final against Australia Watch Video
  3. Adidas ने शेयर की भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी के लुक, फैंस हुए खुश
  4. एडिडास ने WTC फाइनल 2023 से पहले भारत की नई क्रिकेट जर्सी लॉन्च की
  5. इंडियन क्रिकेट टीम नई जर्सी डिज़ाइन Released Now
  6. 4 क्रिकेट जर्सी जो शायद ही कभी देखने को मिले : क्रिकेट की बात


Download: क्रिकेट जर्सी
Size: 18.22 MB

WTC Final 2023 में नई जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, देखें फोटो news in hindi

इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जो जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी, उसका पहला लुक सामने आ गया है. टीम इंडिया एडिडास की जर्सी में खेलने उतरेगी, जिस पर WTC फाइनल का लोगो होगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मैच के आगाज होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एडिडास हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आधिकारिक किट स्पॉन्सर बना है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया एडिडास जर्सी में पहली बार खेलने उतरेगी. इस खास मैच के लिए खास जर्सी लॉन्च की गई है. एडिडास ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया की जर्सी का लॉन्च तो पहले ही कर दिया था, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी का दीदार फैन्स पहली बार कर रहे हैं. इस जर्सी पर आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 लिखा हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा समेत टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का धांसू फोटोशूट हुआ है, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की नई जर्सी के साथ फोटो खिंचवाई, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और इसे काफी पसंद किया गया। लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट जर्सी में रोहित शर्मा की फोटो अपलोड की गई तो इस खिलाड़ी का मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. Source : ये भी पढ़ें :-

Adidas launch New Indian Cricket Team Jersey ahead of WTC Final against Australia Watch Video

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। दोनों टीम लंदन के दओवल मैदान पर टकराएंगी। खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है। भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर एडिडास ने गुरुवार को टेस्ट के अलावा सीमितओवर फॉर्मेट के लिए नई जर्सी लॉन्च की, जिसका लुक थोड़ा हटकर है। एडिडास ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई जर्सी का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि बसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के नए क्रिकेट किट स्पॉन्सर की घोषणा की थी। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर 'किलर' की जगहअब एडिडास का लोगो नजर आएगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एडिडास के साथ 5 साल के लिए डील की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे एडिडास के साथ किट प्रायोजक के रूप में साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास आपका स्वागत है। बीसीसीआई का जब से 2020 में नाइकी के साथ करार खत्म हुआ, तब से भारतीय टीम के कई किट स्पॉन्सर बदल चुके हैं। किलर से पहले बाइजूस और एमपीएल भी किट स्पॉन्सर रहे।एमपीएल का करार 2023 के अंत तक का था लेकिन उसने बीच में कॉन्ट्रैक्ट को खत्म दिया। इसके बाद, 'किलर' भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना था। किलर के साथ बीसीसीआई ने पांच महीने का करार किया था। एडिडास ने पहली बार 2006 में भारतीय टीम प्रायोजन के लिए बोली लगाई थी लेकिन तब उसे नीलामी में नाइकी ने पछाड़ दिया था।

Adidas ने शेयर की भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी के लुक, फैंस हुए खुश

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में जोरदार प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम नए अंदाज में फाइनल मुकाबले में दिखेगी। एडिडास ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट और जर्सी फैंस के बीच शेयर की है। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के दौरान नई जर्सी में दिखेंगे। इसे लेकर एडिडास ने प्रैक्टिस सेशन से टीम इंडिया के कुछ फोटोज शेयर किए है। एडिडास द्वारा प्रायोजित नए क्रिकेट गियर के साथ टीम इंडिया सबसे प्रत्याशित कार्यक्रम में भी जाएगी। Announced Are you all excited?? बीसीसीआई ने एडिडास के साथ किया करार हाल ही में बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि एडिडास ब्रैंड भारतीय टीम के साथ जुड़ रहा है। बीसीसीआई को खेल के परिधान के लिए एडिडास के रूप में नया प्रायोजक मिला है। नए प्रायोजक के लोगो वाली नई किट का अनावरण कर दिया गया है। वर्तमान में किलर जीन्स प्रायोजक है, जिसके साथ अनुबंध 31 मई को खत्म होगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर एडिडास होगा। वहीं नए ए़डिडास के लोगो वाली नई किट में खिलाड़ियों ने 26 मई को तस्वीरें भी पोस्ट की है। नई जर्सी में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, राहुल द्रविड़, विक्रम राठौर समेत अन्य टीम के स्टाफ दिख रहे है।

एडिडास ने WTC फाइनल 2023 से पहले भारत की नई क्रिकेट जर्सी लॉन्च की

स्पोर्ट्स डैस्क: विशव टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को खेला जाना है। इसी के साथ भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। स्पोर्टस का फेमस ब्रांड एडिडास इसका स्पॉन्सर है। एडिडास ने भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए नई जर्सी का खुलासा किया है। नाइकी के बाद यह पहली बार है, टीम इंडिया के जर्सी प्रायोजक के रूप में एक प्रसिद्ध खेल सामान निर्माता होगा। आधिकारिक तौर पर, जर्सी 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में पहनी जाएगी। बीसीसीआई ने 5 साल के लिए एडिडास के साथ एक मेगा डील साइन की है जो 2028 तक चलेगी। अनुमान लगाया गया है कि यह डील पांच साल में लगभग 350 करोड़ रुपये की होने की उम्मीद है। इसमे भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष, महिला और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए जर्सी को लॉच किया गया है। एडिडास के सीईओ ब्योर्न गुल्डेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सहयोग के बारे में अपनी उत्तेजना साझा की। उन्होंने भारत में क्रिकेट के महत्व और खेल में निवेश करने की उनकी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, “हमें बीसीसीआई और टीम इंडिया के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो भारत की सबसे प्रतिष्ठित टीम है। क्रिकेट देश का सबसे महत्वपूर्ण खेल है, और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसमें प्रत्यक्ष उपस्थिति और निवेश करें। हमें बीसीसीआई से बेहतर साथी नहीं मिल सकता था। मेरा मानना है कि आने वाले दशकों में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल बाजार होगा। हम अपनी टीम का समर्थन करने और भारत में शीर्ष स्पोर्ट्स ब्रांड बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।” बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साझेदारी के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने ...

इंडियन क्रिकेट टीम नई जर्सी डिज़ाइन Released Now

भारत में आयोजित होने वाला पहला ODI विश्व कप 7 जून से स्टार्ट होने वाला है। पुरुष टीम भी ICC ODI क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान नई किट पहन कर मैदान में उतरेगी। एडिडास की वेबसाइट पर भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी 4,999 रुपये में बिक रही है, जबकि वनडे रेप्लिका जर्सी 2,999 रुपये और वनडे फैन जर्सी 999 रुपये में बिक रही है। बीसीसीआई ने एडिडास द्वारा बनाई गई नई भारतीय जर्सी पहने विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और हरमनप्रीत कौर सहित लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट सितारों को पहना के टॉय किया है, सबने इसे बहुत पसंद किया। ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा, "वह जर्सी जो आपको सिर्फ एक चीज का अहसास कराती है, नामुमकिन कुछ भी नहीं है! Giveaway Alert 🚨 !! New Indian Jersey Test, T20 & ODI By Adidas. 50 Lucky Fans Get Rules : 1. Follow is must 2. Retweet is Must 3. Comment Your Favourite Player — adidas India (@india_adidas) भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा था, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एडिडास ने आज किट प्रायोजक के रूप में एक नई साझेदारी की घोषणा की है। बीसीसीआई के लिए। अनुबंध, जो मार्च 2028 तक चलता है, एडिडास को खेल के सभी प्रारूपों में किट निर्माण के लिए विशेष अधिकार देगा।" जून 2023 से, टीम इंडिया पहली बार तीन धारियों में नज़र आएगी और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान अपनी नई किट की शुरुआत करेगी। Giveaway Alert - 🚨 We are giving our brand new jersey to 10 lucky cricket fans. To join the contest - 1. Follow us for the latest updates. 2. Reply with 3. RT and like this tweet. We will announce the winners on monday. — Adidas Cricket (@AdiddasCricket) अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम की...

4 क्रिकेट जर्सी जो शायद ही कभी देखने को मिले : क्रिकेट की बात

फैंस को जीटी की जर्सी का कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन पसंद आया, जबकि एलएसजी जर्सी का इतना अच्छा नहीं था। एमपीएल स्पोर्ट्स ने अब भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 जर्सी को लेकर काफी हाइप पैदा कर दी है। रेट्रो किट और बिलियन चीयर्स किट एक-एक साल तक चली। हालाँकि, आज हम आपको ऐसी चार क्रिकेट जर्सी के बारे में बताने जा रहे है जो शायद ही कभी देखी गई हों। Advertisement 2012 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले, नाइके ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक नई तिरंगा जर्सी लॉन्च की। उस पर तिरंगा पैटर्न था। अधिकांश जर्सी नीली थी, लेकिन एक कंधे पर भारतीय तिरंगा मौजूद था। किसी कारण से, योजनाओं को बदल दिया गया, और भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 के लिए अपनी 2011 की वर्ल्ड कप विजेता जर्सी में वापस आ गया। Advertisement श्रीलंका आमतौर पर बैंगनी और पीले रंग की जर्सी पहनता है। हालांकि, 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए, श्रीलंका ने सफेद और पीले रंग की जर्सी पहनी बहुत से फैंस को यह जर्सी पसंद नहीं आई। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड: महेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दिलहारा फर्नांडो, हसना फर्नांडो, सनथ जयसूर्या, कौशल लोकुआराची, फरवेज महरूफ, लसिथ मलिंगा, जहान मुबारक, दिलरुवन परेरा, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), चमारा सिल्वा, उपुल थरंगा, चमिंडा वास, गयान विजेकोओं Advertisement 3. आरसीबी की ब्लू किट RCB wear Blue Jersey against KKR match on 20th September. This is the Special blue Jersey RCB wear, of the PPE Kit, this is As a Tribute of to all the frontlines warriors leading the fight against the COVID pandemic. This is Great Gesture from RCB. Well done, RCB. Advertisement कोविड 19 महा...