लाचू कॉलेज जोधपुर

  1. राजस्थान की लोकनीति के पुरोधा डॉ. अशोक चौधरी की जीवन यात्रा!
  2. Students protest at Lachoo College
  3. स्वायत्तता की संबद्धता अवधि बढ़ाने 1 करोड़ रूपए मांगे जेएनवीयू ने, हाईकोर्ट का स्टे
  4. SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा, presence of 1 micron pollution particles in the air of jodhpur
  5. Lachoo Memorial College Admission 2023 Last Date
  6. Bhagat ki Kothi police station will be shifted to new campus
  7. हनुमान गालवा


Download: लाचू कॉलेज जोधपुर
Size: 14.33 MB

राजस्थान की लोकनीति के पुरोधा डॉ. अशोक चौधरी की जीवन यात्रा!

सिविल सेवा के बाद व्यवसाय, शैक्षिक इंस्टिट्यूट के माध्यम से पहचान बनाने वाले मेड़ता के डॉ. अशोक चौधरी ने प्रदेश स्तरीय अभिनव राजस्थान पार्टी का गठन करके राजनीति के क्षेत्र में धर्म नगरी का सितारा चमकाया। मेड़ता सिटी के पास आकेली 'ए' गांव में एक साधारण किसान परिवार में अशोक चौधरी का जन्म हुआ। पिता बक्साराम चौधरी व माता सुगन कंवर आज भी कृषि कार्य करते हैं। चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई और उसके बाद मेड़ता सिटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से दसवीं बोर्ड परीक्षा(1980) और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की। कॉलेज शिक्षा के लिए जोधपुर का लाचू कॉलेज चुना और वहां से बीएससी प्रथम वर्ष करने के बाद इनका पीएमटी में वर्ष 1983 में चयन हो गया। मेडिकल कॉलेज का सफर बीकानेर से शुरू हुआ और अजमेर में पूरा हुआ। एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद आईएएस बनने का जुनून चढ़ा तो वर्ष 1993 में चयन हो गया। आईएएस (अलाइड) में इंडियन पोस्टल सर्विस अहमदाबाद और कोटा में 10 वर्ष की सेवाएं देने के बाद वर्ष 2003 में त्याग पत्र दे दिया। अपनी कर्मभूमि मेड़ता क्षेत्र को बनाते हुए मेड़ता में रेडिमेंट गारमेंट्स का व्यवसाय प्रारंभ किया, साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने लगे। वर्ष 2005 से 2007 के बीच संपूर्ण नागौर जिले में मृत्यु-भोज के खिलाफ आंदोलन चलाया, जिससे प्रभावित होकर परिवारों को करोड़ों रुपए की बचत हुई। इसी दौरान वर्ष 2006 में बीजेपी की सदस्यता ली, 3 वर्ष तक प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे। साथ ही मेड़ता में मीठा पानी लाने तथा रेल सेवा में सुधार के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। वर्ष 2010 में नगर पालिका में भाजपा बोर्ड बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इससे पूर्व...

Students protest at Lachoo College

जोधपुर. लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को फीस कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने अपने कार्मिकों के वेतन में कटौती कर रखी है। ऐसे में छात्रों के शुल्क में भी रियायत देनी चाहिए। कॉलेज प्रशासन ने प्रबंधन से वार्ता का आश्वासन दिया। छात्रों ने सोमवार को फिर से आंदोलन करने की बात कही है।

स्वायत्तता की संबद्धता अवधि बढ़ाने 1 करोड़ रूपए मांगे जेएनवीयू ने, हाईकोर्ट का स्टे

लाचू मेमोरियल कॉलेज की स्वायत्तता की संबद्धता अवधि बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपए फीस मांगने के मामले में जस्टिस अरुण भंसाली ने याचिका विचारार्थ स्वीकार कर जेएनवीयू के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही अग्रिम आदेश तक इस पेटे भुगतान नहीं करने पर कॉलेज के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही करने पर रोक भी लगा दी है। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस सोसायटी के चेयरमैन प्रवीण माथुर व लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल राजीव माथुर की ओर से अधिवक्ता अखिलेश राजपुरोहित ने रिट याचिका दायर की। याचिका में बताया गया कि जेएनवीयू एक्ट 1962 की धारा 27 (ए) के तहत स्वायत्तता प्रदत्त की जाती है। इसके लिए किसी तरह की फीस निर्धारित नहीं है। यूजीसी रेगुलेशन 2018 के खंड 3.5 के अनुसार स्वायत्त कॉलेज की संबद्धता के लिए एक बारीय फीस लेने का उल्लेख है, हालांकि इसी एक्ट के खंड 7 में स्वायत्तता के स्टेटस को बढ़ाने के लिए कोई फीस का उल्लेख नहीं किया गया है। कोर्ट के ध्यान में लाया गया कि 6 जून 2012 को जेएनवीयू की सिंडिकेट द्वारा रिज्यूलेशन पास कर 50 लाख रुपए के भुगतान पर लाचू कॉलेज को स्वायत्त कॉलेज के रूप में संबद्धता प्रदान की गई। हालांकि यह भी विवादित है कि कॉलेज द्वारा जमा कराया गया शुल्क लगाने का विवि को कोई अधिकार था। 27 सितंबर 2019 को सिंडिकेट द्वारा रिज्यूलेशन पास कर स्वायत्तता की संबद्धता को बढ़ाने के लिए 1 करोड़ की फीस मांगी गई है।

SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा, presence of 1 micron pollution particles in the air of jodhpur

घातक हैं 1 माइक्रोन कण, जोधपुर की हवा में जहर एक माइक्रोन का अर्थ एक मीटर का 10 लाख वां हिस्सा है. इतने छोटे प्रदूषण के कण श्वसनतंत्र के लिए अत्यंत घातक होते हैं. जोधपुर के लाचू कॉलेज के प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष पुनीत सारस्वत का कहना है कि इतने छोटे कण धूल, मिट्टी, वाहनों और उद्योगों से निकलने वाले धुएं के हो सकते हैं. वर्तमान में डब्ल्यूएचओ सहित केंद्र सरकार की एजेंसियां वायु प्रदूषण की माप के लिए केवल पीएम-10 और पीएम-2.5 माइक्रोन कणों का मापन करती है. देश में भी पीएम-1 कण के स्टैंडर्ड अब तक नहीं बनाए गए हैं. औद्योगिक क्षेत्रों में पाए गए कण डॉ सारस्वत के निर्देशन में हुए शोध में संभवत देश में पहली बार एक माइक्रोन ओर उससे छोटे कणों की मौजूदगी सामने आई है. ऐसे में सरकार ऐसे कणों मापक बनाने के लिए विचार कर सकेगी. डॉ पुनीत सारस्वत के साथ शोधार्थी सुचिता सिंह और श्रेया माथुर ने दस महीनों तक शहर के शास्त्रीनगर और बासनी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का मापन किया. जिसमें एक माइक्रोन और इससे छोटे कण मिले हैं. जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन कण इसके लिए कॉलेज ने अल्ट्रा फाइन सेम्पलर मशीन का इस्तेमाल किया. जो अभी पॉल्यूशन विभाग सहित अन्य एजेंसियों के पास नहीं है. उनका यह रिसर्च पेपर अब जनरल में प्रकाशित होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जोधपुर देश के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में शामिल है. ऐसे में यहां इतने बारीक कणों की मौजूदगी आने वाले समय में परेशानी का सबब बन सकती है. शहर के कई इलाकों में खतरनाक प्रदूषण कण पढ़ें- क्लिंकर की गर्द दे रही लोगों को दर्द...भरतपुर में 4 किमी क्षेत्र प्रदूषित, गंभीर बीमारियों का खतरा बाल से 70 गुणा बारीक, श्वसन तंत्र के लिए घातक पीएम-1 कण मानव के शरीर के सबसे ...

Lachoo Memorial College Admission 2023 Last Date

लाचू मेमोरियल कॉलेज जोधपुर में सत्र 2023 के लिए प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू नहीं हो गए है। BSC, BCA, BBA, MSc, MCA, MBA समेत अन्य कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Latest News: Lachoo memorial college admission form 2023 has not started yet. Aspiring candidates keep ready the complete documents to fill lachoo memorial BSc MSc BCA MCA BBA MBA Application form on the official website. We have attached the direct link to fill out the Admission Form for session 2023-24 below on this page. • • • • • Lachoo Memorial College Admission 2023-24 Lachoo Memorial College is located in the Jodhpur district of Rajasthan. It is a well-known college for students who are willing to pursue their undergraduate, post-graduation, diploma and PhD courses. If you are looking to get admission to Lachoo Memorial College for BSC, BCA, BBA, MSc, MCA, MBA etc courses, then the good news for you is that the college has started the application form for all courses for the academic session 2023-2024. Apart from the UG courses, the Lachoo Memorial College MSc Admission form with other PG courses is also available. 10th Mark-Sheet, 12th Mark-Sheet, Caste Certificate, Income Certificate and passport size photographs are required to fill the admission form. If you are applying for admission to PG courses, it is also important to have a graduation mark sheet. Eligible candidates for admission in all programs will be shortlisted by ...

Bhagat ki Kothi police station will be shifted to new campus

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से गत महीने जोधपुर में खोले गए भगत की कोठी पुलिस थाने को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। सरकार के जमीन देने के अनुरोध पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए कमेटी गठित की है। यह कमेटी नया परिसर के अंदर पुलिस थाना के लिए जमीन देने के नियम, विवि की आय के संबंध में राजस्थान पुलिस के साथ एमओयू के नियम निर्धारित करेगी। उधर सिंडिकेट ने 27 जनवरी को होने वाले विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह के लिए 44 हजार 331 डिग्रियां अनुमोदित कर दी है। पैसे नहीं देने पर लाचू कॉलेज की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 963 डिग्रियां रोक दी गई हैं। स्वर सम्राज्ञी की लता मंगेशकर और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को मानद डॉक्टरेट देने पर सिंडिकेट ने मुहर लगा दी है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सुबह 11.30 बजे सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत हिंदी विभाग के 2 शिक्षकों डॉ कुलदीप मीणा और डॉ श्रवण कुमार को टीयर-2 से टीयर-3 में पदोन्नत करने के लिफाफे खोले गए। शिक्षक भर्ती 2012-13 की सीएएस प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर उनके लिफाफे बंद ही रखे गए। सिण्डीकेट ने गांधी मूक-बधिर महाविद्यालय को संबद्धता देने पर भी हरी झंडी दे दी है।

हनुमान गालवा

डॉ. हनुमान गालवा पिता का नाम : श्री हापूराम गालवा माता का नाम : श्रीमती धनी देवी जन्म : 2 मई, 1977 संपर्क : ग्राम/पोस्ट - भटनोखा जिला - नागौर (राजस्थान) 341028 ई मेल : [email protected] मोबाइल : 9829288733 शिक्षा :- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, संखवास (नागौर) में प्राथमिक शिक्षा। जवाहर नवोदय विद्यालय कुचामन सिटी (नागौर) में बारहवीं तक पढ़ाई। सीबीएसई बोर्ड से सेकंडरी परीक्षा 1991 तथा सीनियर सेकंडरी परीक्षा 1993 में उत्तीर्ण। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से बी.ए., एम.ए. तथा पीएच.डी.। वर्ष 1996 में बीए (हिंदी साहित्य,राजस्थानी साहित्य तथा इतिहास) उत्तीर्ण। वर्ष 1998 में एम.ए. (पत्रकारिता एवं जनसंचार)। वर्ष 2002 में पीएच.डी. (मरुअंचल के साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं का समीक्षात्मक अध्ययन)। अनुभव :- वर्ष 1998 से डेढ़ दशक तक दैनिक भास्कर तथा राजस्थान पत्रिका के संपादकीय विभाग में कार्य। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोधपुर में सत्र 2001-02, 2002-03 तथा 2003-04 में मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में गेस्ट फैकल्टी। ठ्ठसंस्कृति मंत्रालय से 'राजस्थानी लोक साहित्य में पयार्वरण चेतना शोध' पर जेआरएफ (एक जुलाई, 2010-30 जून, 2012)। पुरस्कार :- रचनात्मक एवं खोजी पत्रकारिता के लिए वर्ष 1998 में राज्य का प्रतिष्ठित पुरस्कार माणक अलंकरण। राज्यसभा उप चुनाव : सत्तारूढ़ कांग्रेस की अग्निपरीक्षा भाजपा के लिए मदन लाल सैनी की सीट बचाने की चुनौती भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के देहांत से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर 26 अगस्त को हो रहे उपचुनाव प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए राजस्थान से एंट्री का रास्ता खोल सकता है।गौरतलब है कि 4 अप्रेल, 2018 से राज्यसभा तथा मई, 2014 से ...