लखनऊ मुंबई का मैच

  1. LSG vs MI, IPL 2023 Highlights: मुंबई ने जीता मैच, लखनऊ को 81 रनों से दी मात
  2. LSG vs MI : फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए लखनऊ से भिड़ंगी मुंबई, जानें किसका पलड़ा है भारी
  3. Live Cricket Scorecard
  4. mi vs lsg ipl 2023 live update match prediction lucknow super giants vs mumbai indians dream11 playing xi today match 63 ipl 2023 latest update match Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar


Download: लखनऊ मुंबई का मैच
Size: 18.48 MB

LSG vs MI, IPL 2023 Highlights: मुंबई ने जीता मैच, लखनऊ को 81 रनों से दी मात

LSG vs MI: मुंबई ने आकाश मढवाल के पांच विकेट के दम पर लखनऊ को 183 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और उसे 81 रनों से हरा क्वालिफायर-2 में जगह बनाई. लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मैच हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. लखनऊ की टीम 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ही ढेर हो गई. आकाश ने 3.3 ओवरों में महज पांच रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन कैमरन ग्रीन ने बनाए. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 41 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशान (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकिन, पीयूश चावला, जेसन बहरनडॉर्फ, आकाश मढवाल लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुश बडोनी, दीपक हु्ड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान. आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है. इस मैच में दोनों टीमें जीत चाहेंगी क्योंकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम को हालांकि फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा.ये टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी और फिर जीतती है तो फाइनल में पहुंचेगी. Published On - May 24,2023 5:38 PM

LSG vs MI : फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए लखनऊ से भिड़ंगी मुंबई, जानें किसका पलड़ा है भारी

नई दिल्ली: Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Head To Head : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला आज (24 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी वह गुजरात टाइटंस के साथ दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट में सफर यही समाप्त हो जाएगा. लखनऊ ने अपने 14 मैचों में 8 जीतकर अच्छे नेट रन के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं मुंबई की टीम भी 14 मैचों में 8 जीतकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है. लखनऊ बनाम मुंबई हेड टू हेड लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना - सामना हुआ है. इन तीनों मुकाबलों में लखनऊ ने बाजी मारी है. दोनों के बीच पहला मैच पिछला सीजन आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी थी. लखनऊ और मुंबई का दूसरी बार आमना सामना उसी सीजन आईपीएल 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. जिसमें लखनऊ ने 36 रनों से जीत हासिल की थी. उसके बाद इस सीजन आईपीएल 2023 में दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी. इसमें लखनऊ ने मुंबई को 5 रन से शिकस्त दिया था. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान....

Live Cricket Scorecard

2 19.6: टिम डेविड को मोहसिन खान, नॉट आउट!!! इसी के साथ लखनऊ ने मुंबई की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे रन के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ के अन्दर आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी के साथ लखनऊ की टीम ने जीत का जश्न मनाया| 0 17.4: विष्णु विनोद को यश ठाकुर, आउट!! कैच आउट!! यश ठाकुर के हाथ लगी सफलता!! विष्णु विनोद 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप स्क्वायर की दिशा में हवा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल तो हुआ लेकिन बीच में फील्डर निकोलस पूरन आ गए और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ते हुए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया| 145/5 मुंबई| 6 18.5: मार्कस स्टोइनिस को जेसन बेहरनडोर्फ़, छक्का!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे स्टोइनिस वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| 4 17.4: मार्कस स्टोइनिस को क्रिस जॉर्डन, चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर स्टोइनिस के बल्ले से आती हुई!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

mi vs lsg ipl 2023 live update match prediction lucknow super giants vs mumbai indians dream11 playing xi today match 63 ipl 2023 latest update match Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar

mi vs lsg ipl 2023 live update match prediction lucknow super giants vs mumbai indians dream11 playing xi today match 63 ipl 2023 latest update match Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | MI vs LSG IPL 2023: लखनऊ और मुंबई के बीच होगा आमना सामना, लखनऊ में सीजन का आखिरी मैच : newstrack • भोजपुरी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, फोटो Zoom कर रहे फैंस • प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन का हॉट अंदाज, परिणीत ने एयरपोर्ट पर मारी धांसू • भगवन शिव की भक्त राजनाथ सिंह, तस्वीरों में देखें इनकी भक्ति • कितना बदल गई शहनाज गिल, अब तो इनके आगे ऐश्वर्या राय भी फेल • मशहूर देशी हसीना ने दिखाया हुस्न का जलवा, समुंद्र किनारे मोनालिसा को देखा आपने • आज दिल्ली में भारी बारिश, मौसम हुआ सुहाना, घरों से बाहर निकले लोग • बहुत शौकीन रवि किशन की बिटिया रानी, तस्वीरों में देखें इनकी गलैमरेस तस्वीरें • सबसे महंगा घर इस आदमी का, अंदर की फोटो देख रह जाएंगे दंग • भोजपुरी की सबसे हॉट हिरोइन मिल गई, नेहा मलिक की तस्वीरों ने मचाया गदर • आपके पास पैसों की नहीं होगी कमी, तत्काल कर लें ये उपाय और देखें फोटो स्टोरी लखनऊ और मुंबई दोनों टीमों के लिए आखिरी गेम हो सकता है। इसके साथ ही लखनऊ के स्टेडियम में इस सीजन का लास्ट खेल खेला जा रहा है। MI को 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रखा गया है जबकि LSG को 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है। पिछला मैच दोनो टीमों का कैसा रहा LSG ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था। निकोलस पूरन की 13 गेंदों में 44 रनों की पारी ने टीम को 182 रनों का लक्ष्य रखा था और सात विकेट से मैच जीतने में मदद की। मार्कस स्टोइनिस (25 रन पर 40 ...

मैच

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 26वें मैच में मुंबई का सामना लखनऊ से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है और इस सीजन उसे पहली जीत की तलाश है। इसके लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। मुंबई को उसके पिछले मैच में दो रन आउट बहुत महंगे साबित हुए, जिसके कारण जीत के करीब पहुंचकर वे हार गए। आगामी मैच में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के टायमल मिल्स के स्थान पर फैबियन एलन के साथ ऑलराउंडर के रूप में जाने की संभावना है। दूसरी ओर लखनऊ ने अब तक वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम ने अपने पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और वर्तमान में अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने अपना पिछला मैच राजस्थान के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में गंवाया था। मार्कस स्टोइनिस को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना लखनऊ को भारी पड़ा और हार के साथ कीमत चुकानी पड़ी। लखनऊ के पास एक अच्छी टीम है और उनके उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जाने की संभावना है। मैच जानकारी- मुंबई बनाम लखनऊ, मैच-26 स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई तारीख- 16 अप्रैल, 2022 समय- दोपहर 3:30 बजे (IST) प्रसारण- स्टार स्पोर्स्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पिच रिपोर्ट- पिछले मैचों में देखा गया है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और अगर विकेट हाथ में हो, तो विशाल लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है। दोपहर के खेल में ओस कारक नहीं है, ऐसे में बल्ले और गेंद दोनों के बीच एक समान मुकाबला होगा। कप्तान टॉस जीतने के साथ पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन- मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब...