मदर्स डे किस तारीख को है

  1. Happy Mother's Day: सेलिब्रेशन के इन तरीकों से बना सकते है स्पेशल, जानें इस दिवस का इतिहास
  2. मदर्स डे क्यों और कब मनाया जाता है तथा इसका इतिहास, शुरुआत, महत्व, गिफ्ट
  3. मदर्स डे कब है
  4. Mothers day कब और क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे के बारे में जानिए


Download: मदर्स डे किस तारीख को है
Size: 19.9 MB

Happy Mother's Day: सेलिब्रेशन के इन तरीकों से बना सकते है स्पेशल, जानें इस दिवस का इतिहास

मां का इस दुनिया में सबसे उंचा स्थान माना जाता है. सभी के जीवन में मां का अलग ही महत्व होता है. इन्ही मूल भावनाओं को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में मां को सम्मान देने और मां की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस पर कई प्रकार के आयोजन किये जाते है और लोग अपने जीवन में मां के रोल के बारें में लोगों को बताते है. इस वर्ष 14 मई को मनाया जायेगा: मदर्स डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. जो इस बार 14 मई को मनाया जायेगा. कई देशों ने इस दिवस को मान्यता देते हुए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा भी कर दी है. मदर्स डे का क्या है इतिहास? मदर्स डे का इतिहास काफी पुराना है, इसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में 20वीं शताब्दी में हुई थी. वर्ष 1907 में एक सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना जार्विस ने अपनी मृत मां, एन रीव्स जार्विस की याद में मेमोरियल सेवा की शुरुआत की थी. 20वीं शताब्दी में इस तरह की पहल अपने आप में एक अनोखी शुरुआत थी. इसके तहत अन्ना जार्विस सामुदायिक आयोजन करती थी और स्वास्थ्य और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के समूह को इकट्ठा करती थीं. अन्ना ने इस पहल को आगे बढ़ाने और इस दिन को छुट्टी के रूप में राष्ट्रीय कैलेंडर में शामिल करने का भी संकल्प लिया था. पत्र-लेखन अभियान हुआ था प्रभावी: उन्होंने इस पहल को और मजबूत बनाने के लिए एक पत्र-लेखन अभियान शुरू किया था. साथ ही दुनिया में मां के सम्मान में एक दिवस के स्थापना की मांग की थी. 1914 में विल्सन ने दी मान्यता: इसके आयोजन के तहत 1912 तक इस दिवस के पक्ष में व्यापक रूपरेखा तैयार की गयी थी. अन्ना के प्रयासों को तब महत्वपूर्ण सफलता मिली जब 1914 में तत...

मदर्स डे क्यों और कब मनाया जाता है तथा इसका इतिहास, शुरुआत, महत्व, गिफ्ट

विषय-सूची देखें • • • • • • • मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है एक बहुत ही सुप्रसिद्ध कहावत है कि “ईश्वर सभी जगह नही जा सकते है, इसलिए उन्होने माँ बनाई” बकाई में हमारे जीवन में माँ का एक महत्वपूर्ण और पहला स्थान है, यह वह व्यक्ति है जिनके वदौलत हम इस दुनिया में आए है और इस मनमोहक और सुंदर दुनिया को देख पा रहे है। माँ दुनिया का सबसे आसान शब्द है, जिसमें भगवान खुद वास करते है। इस आर्टिक्ल में हम आपको बताने वालें है कि मदर्स डे क्यों और कब मनाया जाता है आप भी जानना चाहते है कि मदर्स डे कब है और इसकी मनाने की शुरुआत कैसे हुई तथा इसका इतिहास क्या है तो इन सभी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिक्ल को अन्तिम तक पढ़ते रहे और अपने माँ के लिए अधिक प्रेम और स्नेह की बातें पढ़ते रहे। दुनिया के लगभग सभी देश जैसे:- भारत, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान, जापान, रूस, ताइवान, सिंगापूर इत्यादि जैसे महादेश में एक और बहुत ही सुप्रसिद्ध कहावत है कि “उनके बारें में क्या लिखें, जिन्होनें हमें लिखा है” यह तथ्य सही भी है। माँ के लिए किसी खास दिन की क्या जरूरत वह तो हमारी सबसे प्रिय दोस्त, शिक्षक होती है और हमें सबसे करीब से जानने वाली जननी होती है, लेकिन अपने माँ के प्रति अधिक स्नेह और प्यार दर्शाने के लिए एक दिन तो ऐसा हो जिस दिन हम उन्हे और अधिक सम्मान दे सकें। • • • हिन्दी भाषा में मदर्स डे को मातृ दिवस के नाम से भी जानते है। भारत में भी हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मदर्स डे को सेलिबेरेट किया जाता है। हम भारतीय अपने माँ के प्रति सबसे अधिक स्नेह और प्यार दर्शाते है। उनके बिना जीवन ही अधूरा लगता है, पता नही ईश्वर ने उन्हे कैसे बनाया है कि वह अपने बच्चे के लिए सारा दु:ख और तकलीफ को भुलाकर अपना जीवन अपने बच्चे क...

मदर्स डे कब है

मां का प्यार और उसकी ममता का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल है। इस जहां में प्यार के जितने भी रूप होंगे उनमें मां का प्रेम सबसे पहले स्थान पर ही होगा। जी हां, मां का प्रेम स्वार्थ से परे होता है। लेकिन समय के साथ लोग इस समर्पण और प्रेम को भूलने लगते हैं। उन्हीं लोगों को मां का प्रेम और उसके त्याग की भावना को याद दिलाने के लिए भारत समेत पूरे विश्व में हर साल मां के सम्मान में मातृ दिवस ( mothers day quotes in hindi ) मनाया जाता है। वैसे तो मां को नमन और प्रेम करने का कोई दिन नहीं होता वह स्वयं ही ईश्वर का धरती पर अवतार हैं जिसकी पूजा प्रतिदिन धर्ममयी कार्य हैं लेकिन एक खास दिन उसके नाम जरूर होना चाहिए, जिसे वो अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करें और अपने मां होने का सुखी एहसास कर सके। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन मां के लिए खास होता है। इस दिन लोग अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करते हैं उन्हें उनके प्यार का एहसास करवाया जाता है। लेकिन कभी आपने ये जानने कि कोशिश करी है कि मदर्स डे मनाने की प्रथा कब से और कैसे शुरू हुई? अगर आप मदर्स डे के इतिहास के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं अब जान जायेंगे। क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर मदर्स डे क्यों सेलिब्रेट किया जाता है। इसके अलावा मदर्स डे का इतिहास क्या है, मदर्स डे महत्व, मदर्स डे कब हैं और इस दिन को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है। मदर्स डे कब है? – Mothers Day Kab Hai कई लोग सवाल कर रहे हैं कि मदर्स डे कब है तो उन्हें बता दें कि मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे साल 2021 में कब है अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस साल 9 मई...

Mothers day कब और क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे के बारे में जानिए

Mothers day कबऔरक्योंमानतेहैंजानिए दोस्तोंहमसबअपनीमाँसेबहुतप्यारकरतेहैं, औरहमारीमाँभीहमसे | कहतेहैंकीभगवानहरजगहमौजूदनहींरहसकतेइसलिएउन्होंनेमांकोबनाया | मांसेअधिकप्यारइसदुनियामेंअपनेबच्चोंसेकोईनहींकरसकताहै. मांकेप्यारकाअहसासअलगहीहोताहै, माँअपनेबच्चोंसेइतनाप्यारकरतीहैकीजिसेआपशब्दोंमेंकभीबयांनहींकरसकतेहैं. आपकेजरासीभीचोटलगजानेपरआपकीमाँकितनीबेचैनहोजातीहै | इसीतरहसेहमभीअपनीमाँसेबहोतप्यारकरतेहैं | ‘मदर्सडे’क्याहै? मांकोसम्मानदेनेकेलिएमदर्सडे (Mother’s Day)मनायाजाताहै. मांकोसम्मानदेनेवालेइसदिनकोकईदेशोंमेंअलग-अलगतारीखपरसेलिब्रेटकियाजाताहै. जैसेइंटरनेशनलमदर्डडे (International Mother’s Day)हरसाल 8 मार्चकोमनायाजाताहै. लेकिनभारतमेंइसस्पेशलदिनकोमईकोदूसरेरविवारकोमनायाजाताहै. इसदिनहमअपनीमाँकेलिएकुछअच्छाकरतेहैंउनकेलिएगिफ्टलेकरआतेहैं. औरकोसिसकरतेहैंकीउनकादिनबहोतअच्छामनासके. ‘Mothers day’क्योंमनायाजाताहै? वैसेतोमाँकेलिएहरदिनखासहोनाचाइयेकूकिएकमाँअपनेबच्चोंऔरपरिवारवालोंकेलिएबहोतकुछकरतीहै. औरवोहमेशायहीकोसिसकरतीहैं, कीहमसबकोकोईकमीनहो. मदर्सडेमाँकेलिएएकदिनबनायागयाहै, येदिनमाँकेलिएबनायागयाहै. माँकोसम्मानदेनेवालेइसदिन (मदर्सडे) कीशुरुआतअमेरिकासेहुई. अमेरिकनएक्टिविस्टएनाजार्विसअपनीमांसेबहुतप्यारकरतीथीं. उन्होंनेनतोशादीकीऔरनहीउनकाकोईबच्चाथा. मांकीमौतहोनेकेबादप्यारजतानेकेलिएउन्होंनेइसदिनकीशुरुआतकीथी . फिरधीरे-धीरेकईदेशोंमेंमदर्सडे (Mother’s Day)मनायाजानेलगाहै. बहोतलोगोकायेभीकहनाहैकिमाँकेप्रतिसम्मानयानिमाँकिपूजाकारिवाजपुरानेग्रीससेचालूहुआहै. कहाजाताहैकिइस्लाबैग्रीकदेवताओंकिमाँथी. औरउनकेसम्मानमेंयेदिनमदर्सडेकेरूपमेंमनायाजाताहै. कारणकुछभीहोलेकिनयेदिनबहोतखासहै. भारतमें‘मदर्सडे’कबमनायाजाताहै भारतमें ‘मदर्...