मेहंदी फोटो

  1. महिला ने पति के साथ फूलों के बीच ऐसे मनाया हनीमून, वीडियो हो गया वायरल
  2. aamir khan hrithik roshan and others at madhu mantena ira trivedi mehendi ceremony photo goes viral
  3. राजस्थानी / मारवाड़ी स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन: १० चित्र
  4. Mehandi Hair Mask


Download: मेहंदी फोटो
Size: 15.2 MB

महिला ने पति के साथ फूलों के बीच ऐसे मनाया हनीमून, वीडियो हो गया वायरल

डीएनए हिंदी:सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा रहना चाहता है. इसके साथ ही अपने जीवन से जुड़े सभी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए लोग देते भी रहते हैं. शादी के बाद लड़कियां अपनी मेहंदी से लेकर हल्दी और सभी रस्मों की फोटोस और वीडियो शेयर करती हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर एक नवविवाहित कपल का हनीमून का वीडियो वायरल हो रहा. सोशल मीडिया के इस जमाने में कुछ भी वायरल हो सकता है. कुछ लोग तो वायरल होने के बाद ही रातों-रात स्टार बन जाते हैं. कई ऐसे सफल लोग हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है. अब यह वीडियो ही देख लीजिए, हनीमून के कपल ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वह वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कपल के हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के पूल को फूलों से सजाया गया है. ऐसे में दुल्हा दुल्हन की आंख बंद करके कमरे के बाहर आता है फिर दिखाता है कि उसने किस तरह से पूल को सजाया हुआ है. यह सब देखकर पत्नी खुश हो जाती है. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में ले लेता है और पानी से भरे पूल में ले जाता है. कपल पूल में रोमांस करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने ऐसे वीडियो शेयर करने पर आपत्ति जताई है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कपल ने कोई गलती नहीं की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

aamir khan hrithik roshan and others at madhu mantena ira trivedi mehendi ceremony photo goes viral

आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन पार्टी में आए नजर यह समारोह मुंबई के बांद्रा इलाके में कपल के पाली हिल घर में आयोजित किया गया और इसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया. आमिर खान, जिन्होंने मंटेना की फिल्म 'गजनी' में काम किया, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव के साथ पत्नी पत्रलेखा, निर्माता निखिल द्विवेदी और उनकी पत्नी गौरी पंडित ने समारोह में शिरकत की और नई शुरूआत के लिए कपल को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो मंटेना और त्रिवेदी ने पहले नेट पर एक खूबसूरत शादी का निमंत्रण पोस्ट किया था. इसमें शादी की तारीख और आफ्टर पार्टी का जिक्र था. शादी रविवार को है और पार्टी 12 जून को होगी. सेलिब्रेशन मुंबई में हो रहा है. मधु मंटेना ने इन फिल्मों का किया निर्माण मधु मंटेना, जिन्होंने 'गजनी', 'अग्ली' और 'उड़ता पंजाब' का निर्माण किया है, की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता है. उनकी यह शादी 2015 से 2019 के बीच चली और फिर आधिकारिक रूप से तलाक हो गया था. इसे भी पढ़ें: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

राजस्थानी / मारवाड़ी स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन: १० चित्र

#4: दूल्हा-दुल्हन स्टाइल राजस्थानी दूल्हा-दुल्हन के हाथों में शादी के समय लगाई जाने वाली इस भरावन युक्त मेहँदी में हथेली वाले हिस्से पर दोनों हाथों में दूल्हा-दुल्हन का एक-दुसरे की ओर देखते हुए मेहँदी की सहायता से चित्र उकेरा गया है। डिजाइन #5: मोर पंख अंदाज इस मोर पंख अंदाज में निर्मित बेलनुमा आकृति की मेहँदी को आप किसी भी औपचारिक से लेकर खास अवसर पर अपने हाथों की सजावट के लिए लगा सकते है। यह आपको साधारण लुक के लिए उचित रहेगी। #6 इस भरावन मेहँदी में हथेली पर उकेरे गए दूल्हा-दुल्हन के अतिरिक्त हाथ के निचले हिस्से पर नृत्य करती हुई महिलाओं के चित्र भी बहुत ही उम्दा कलाकारी का प्रयोग करते हुए बनाए गए है। इस मेहँदी को दूल्हा-दुल्हन के हाथों में लगाकर आप शादी की शोभा बड़ा सकते है। #7 इस हाथों एवं पैरों पर बनी राजस्थानी डिजाइन में आप गणेश जी का चित्र, दुल्हन की डौली का चित्र, डांडिया नृत्य करते हुए दूल्हा-दुल्हन का चित्र एवं अन्य कईं बारीक़ कलाकृतियां देख सकते है| #8: मारवाड़ के रंग इस लाल मेहंदी से बनी राजस्थानी मारवाड़ी मेहँदी डिजाइन को आप अच्छी एवं शीघ्र रचाने या उकेरने के लिए प्रयोग कर सकते है। यह मेहंदी किसी भी आकस्मिक अवसर के लिए उपर्युक्त है। #9 इस राजस्थानी मारवाड़ी डिजाइन में मेहंदी के किनारों पर बनी हाथी के चित्र की भरावन डिजाइन राजस्थान की पहचान है। इसे आप किसी भी राजस्थानी शादी या राजस्थानी त्यौहार के अवसर पर लगा सकते है। #10 पैरों में बनी इस साधारण दिखने वाली राजस्थानी मारवाड़ी डिजाइन को आप दूल्हा-दुल्हन के पैरों में लगा सकते है। इस मेहंदी डिजाइन से पैर भरे हुए एवं आकर्षक दिखाई देंगे। अतः उपरोक्त दिए गए इन राजस्थानी मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन के चित्रों को देखकर आप उचित अवसर ...

Mehandi Hair Mask

Mehndi hair mask : बाल को काला या हाईलाइट करने के लिए लोग सबसे पहले हीना को ही चुनते हैं. यह सदियों पुराना नुस्खा है, जो हमारी दादी, नानी और फिर मां करते आ रही हैं. यह रेमेडी इतनी असरदार है कि आपको किसी केमिकल हेयर डाई को लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हम मेहंदी बिना कुछ मिलाएं ही लगा लेते हैं. लेकिन इस बार हम आपको इसमें 4 ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बालों को बेहतर पोषण मिलेगा. इससे बाल की लंबाई दोगुनी तेजी से बढ़ेगी और बालों का सफेद होने पर लगाम लग सकती है. आप सबसे पहले एक पैकेट हीना का ले लीजिए. अब इसे एक छोटी कटोरी में निकालकर एक साइड रख दीजिए. अब आप एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच चाय पत्ती और 10 से 15 करी पत्ते ले लीजिए. अब इन्हें एक गिलास पानी में डालकर पैन में गैस पर चढ़ा दीजिए. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे छन्नी से छान लीजिए. फिर इस पानी को मेहंदी में डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इसमें एक अंडा भी मिला दीजिए अच्छे से. अब आप इस पेस्ट को पूरी रात ढ़ककर अच्छे से रख दीजिए. अब आप सुबह में पूरे बालों में अच्छे से लगा लीजिए और 3 घंटे बाद बाल को धो लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके बाल मुलायम, चमकदार नजर आते हैं. यह नुस्खा आप 15 से 20 दिन पर अप्लाई करिए फिर देखिए कैसे आपके बिगड़े बाल की सेहत सुधरती है. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. Jet, Set, Go: Suhana, Khushi, Agastya और द आर्चीज गैंग ने मुंबई के बाहर भरी उड़ान