महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव 2022

  1. Maharashtra Gram Panchayat Polls : In Latest Results, Setback To Ruling BJP Coalition, Mahavikas Aghadi Alliance Ahead
  2. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत: जहां NOTA को सर्वाधिक वोट, वहां दूसरे नंबर के उम्मीदवार जीते, पढ़ें क्यों?
  3. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में कहां किसे मिली जीत, यहां देखें विजेताओं की LIST
  4. Gram Panchayat Election 2022: Voting for 608 gram panchayats of Maharashtra on September 18, Sarpanch will be directly elected by the public
  5. BJP in Gram Panchayat elections 2022 in Maharashtra
  6. जाति प्रमाणपत्र नहीं सौंपने को लेकर ग्राम पंचायतों के 400 से ज्यादा सदस्य हो सकते हैं अयोग्य – ThePrint Hindi
  7. Maharashtra Gram panchayat election results 2022 shiv sena uddhav thackeray and eknath shinde faction bjp ncp congress winning candidate


Download: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव 2022
Size: 65.51 MB

Maharashtra Gram Panchayat Polls : In Latest Results, Setback To Ruling BJP Coalition, Mahavikas Aghadi Alliance Ahead

मुंबई: उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर कहा है कि भाजपा फिर से महाराष्ट्र में "नंबर वन पार्टी" बन गई है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट किया है- "भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ राव शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार सफलता मिली. भाजपा फिर से नंबर 1 पार्टी बन गई. सभी जीतने वाले उम्मीदवारों और हमारे सभी महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई जिन्होंने इस सफलता के लिए प्रयास किए." महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत के चुनावों के ताजा नतीजों के बाद सत्ताधारी और विपक्षी दोनों गठबंधनों ने जीत के दावे किए हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात तक कुल 494 ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके थे. इनमें सत्ताधारी गठबंधन (बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट) के समर्थित उम्मीदवारों ने 185 सीटें जीती हैं, जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के समर्थित उम्मीदवारों के225 सीटें जीतने केदावे किए गए हैं. इन चुनावों में बीजेपी को 144 सीटें मिली हैं, जबकि सहयोगी शिवसेना के शिंदे गुट ने 41 सीटें जीती हैं. विपक्षी खेमे में सबसे ज्यादा एनसीपी ने 126 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 62 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना के उद्धव गुट ने 37 सीटें जीती हैं. अन्य ने 84 सीटें जीती हैं. हालांकि, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी द्वारा समर्थित 259 उम्मीदवारों और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट द्वारा समर्थित 40 उम्मीदवारों ने राज्य में हाल में हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में सरपंच पद पर जीत हासिल की है. बावनकुले ने एक संवा...

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत: जहां NOTA को सर्वाधिक वोट, वहां दूसरे नंबर के उम्मीदवार जीते, पढ़ें क्यों?

मंगलवार (20 दिसंबर) को महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव का रिजल्टआया. 7 हजार 751 सीटों के लिए हुए चुनाव में से पांच सौ से ज्यादा सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए. बाकी सीटों पर फाइट टाइट हुई. कोल्हापुर के चंदगढ़, विदर्भ के अमरावती समेत कई ठिकानों के ग्राम पंचायतों में नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिले. ऐसे में दूसरे नंबर पर वोट पाने वाले उम्मदीवार विजयी घोषित किए गए. सवाल है कि जनता ने तो यह साफ कर दिया था कि उनकी नजर में कोई भी उम्मीदवार जीत का हकदार नहीं है, फिर दूसरे नंबर के उम्मीदवार की जीत का ऐलान क्यों ? इस बात को कई लोग जनता की राय की अवमानना बता रहे हैं. कोल्हापुर के चंदगढ़ तालुका के कांगणी गांव के ग्रामपंचायत के चुनाव में वार्ड क्रमांक 2 में ऐसा ही हुआ है. यहां दूसरे नंबर की उम्मीदवार शीतल अशोक कोरे की जीत का ऐलान किया गया. यहां नोटा पर 285 वोट पड़े थे और शीतल अशोक कोरे को 279 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मंगल अमृता पाटील को 46 वोट मिले. इसके बावजूद शीतल अशोक कोरे को विजयी घोषित किया गया. ऐसा ही अमरावती में और अन्य कई इलाकों में हुआ. पर लेकिन यह फैसला चुनाव से संबंधित नियमों के आधार पर ही किया गया है. इसकी वजह साफ है. ग्राम पंचायतों में बाकी चुनावों का यह नियम लागू नहीं होता, पहले ये था पता? दरअसल नियमों के मुताबिक ग्राम पंचायतों के चुनाव मेें नोटा के ऑप्शन तो लोगों को मिलते हैं, लेकिन नगरपंचायतों, नगरपालिकाओं और बाकी चुनावों की तरह नोटा पर सबसे ज्यादा वोट पड़ने की स्थिति में फिर से चुनाव करवाने का विधान नहीं है. ग्रामपंचायतों के चुनाव में नोटा को सबसे ज्यादा वोट पड़ने पर दूसरे नंबर के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जात है. अब सवाल उठता है फिर ग्रामपंचायतों के चुनाव में नो...

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में कहां किसे मिली जीत, यहां देखें विजेताओं की LIST

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र के 34 जिलों में 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को वोड डाले गए थे. महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र के 34 जिलों में 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को वोड डाले गए थे. चुनाव में लगभग 74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों (Maharashtra Sarpanch Election result) के लिए चुनाव हुए थे. कुछ जिलों में उम्मीदवार निर्विरोध जीते इसलिए सिर्फ 7,135 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर बढ़त बना ली है. नागपुर ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम (Nagpur Gram Panchayat Election Result) फेतरी ग्राम पंचायत में कांग्रेस की जीत हुई है. यहां कांग्रेस के रवि खंबलकर ने BJP के सुरेश लंगड़े को हराया. रवींद्र खंबलकर नए सरपंच बने हैं. जालना पंचायत चुनाव रिजल्ट (Jalna Panchayat Election Result) जौखेड़ा गांव से सुमन दानवे चुनाव जीत गई हैं. पालघर ग्राम पंचायत चुनाव रिजल्ट (Palghar Gram Panchayat Election Result) सतपती ग्राम पंचायत में MNS के 8 सदस्यों की जीत हुई है. बीड ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम (Beed Gram Panchayat Election Result) शिवसेना के जयदत क्षीरसागर बीड और शिरूर तालुका में बढ़त बनाए हुए हैं. दापोली ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम (Dapoli Gram Panchayat Election Result) शिवसेना के एकनाथ शिंदे समूह द्वारा समर्थित 14 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायतों पर जीत हासिल की है. परभणी ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम (Parbhani Gram Panchayat Election Result) 127 ग्राम पंचायतों के लिए मतगणना ज...

Gram Panchayat Election 2022: Voting for 608 gram panchayats of Maharashtra on September 18, Sarpanch will be directly elected by the public

महाराष्ट्र के 51 तालुके की 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। ग्राम पंचायतों के सदस्यों सहित सीधे सरपंचों का भी चुनाव वोटरों द्वारा किया जाएगा। ये चुनाव अगले महीने की 18 (सितंबर) को होगा। इस दौरान आज से आचारसंहिता लागू हो गई है। वोटों की गिनती 19 सितंबर को किया जाएगा। इसकी घोषणा आज यानी 12 अगस्त को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त यूपीएस मदान ने किया है। मदान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 17 मई 2022 के आदेश के मुताबिक जिन इलाकों में भारी बारिश की वजह चुनाव प्रभावित होने की संभावनाएं नहीं हैं, उन 51 तालुके के 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है।

BJP in Gram Panchayat elections 2022 in Maharashtra

महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को इन चुनावों में बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के 34 जिलों में 3 दिन पहले ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे। इसके बाद चुनावी नतीजों में शिवसेना के उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। ग्राम पंचायत की 7751 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 3000 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि उद्धव ठाकरे गुट को सिर्फ 705 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे गुट को पछाड़ते हुए 980 सीटों पर कब्जा किया है जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 1550 सीटों पर जीत हासिल की है। कुछ सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को लगातार झटके लग रहे हैं। ताजा मामले में महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में उद्धव गुट को मुंह की खानी पड़ी है और उनकी पार्टी चौथे पायदान पर खिसक गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी ने 3005 सीटें जीती हैं। फडणवीस ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे की बालासाहेबांची शिवसेना ने भी 801 सीटें जीती हैं। कुल मिलाकर बीजेपी और शिंदे गुट ने 3806 सीटें इस पंचायत चुनाव में जीती हैं। हालांकि बीजेपी की जीत के दावों पर उद्धव गुट और एनसीपी ने सवाल उठाए हैं। आमतौर पर ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह के बगैर लड़े जाते हैं। ऐसे में सही आंकड़ा लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ग्राम पंचायत के चुनाव में ज्यादातर उम्मीदवार राजनीतिक दलों के समर्थित उम्मीदवार होते हैं और उसी के आधार पर पता चलता है कि किस पार्टी के समर्थित उम्मीदव...

जाति प्रमाणपत्र नहीं सौंपने को लेकर ग्राम पंचायतों के 400 से ज्यादा सदस्य हो सकते हैं अयोग्य – ThePrint Hindi

लातूर (महाराष्ट्र), 10 जून (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में समय पर जाति प्रमाणपत्र नहीं सौंपने के कारण ग्राम पंचायतों के 400 से ज्यादा सदस्य अयोग्य घोषित किये जा सकते हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने एक आदेश में निर्वाचन के बाद तय समय सीमा में जाति प्रमाणपत्र सौंपने को कहा था। उन्होंने बताया कि जिले में 786 ग्राम पंचायत हैं जिनमें से 408 में 15 जनवरी, 2021 को चुनाव हुआ था और 18 जनवरी को परिणामों की घोषणा हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले सदस्यों को 17 जनवरी, 2023 तक जाति प्रमाणपत्र जमा करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इन 410 सदस्यों के खिलाफ महाराष्ट्र ग्राम पंचायत कानून के तहत कार्रवाई होगी और इनकी सदस्यता भी खत्म हो सकती है।’’ अधिकारी ने बताया कि इन 410 सदस्यों में 109 निलांगा से, उदगिर (109), देवनी (77), अहमदपुर (59), रेनापुर (41) और जालकोट से 13 हैं। भाषा अर्पणा सुभाष सुभाष यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Maharashtra Gram panchayat election results 2022 shiv sena uddhav thackeray and eknath shinde faction bjp ncp congress winning candidate

Maharashtra Gram panchayat election results 2022 shiv sena uddhav thackeray and eknath shinde faction bjp ncp congress winning candidate | Maharashtra Gram Panchayat Election Result: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में उद्धव गुट पर शिंदे खेमा पड़ा भारी, बीजेपी-NCP-कांग्रेस के ऐसे रहें नतीजे | Patrika News Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2022: महाराष्ट्र के 16 जिलों के विभिन्न तालुकों की 547 ग्राम पंचायतों में आज मतगणना हो रही है। सबसे ज्यादा नंदुरबार जिले की 139 ग्राम पंचायतों और यवतमाल जिले की 72 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती जारी है। धुले जिले की 33 ग्राम पंचायतों के लिए व जलगांव जिले की 13 ग्राम पंचायतों के भी नतीजे आज जारी होंगे। अब तक आये महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में उद्धव ठाकरे खेमे (शिवसेना) पर शिंदे गुट भारी पड़ता नजर आ रहा है।