नई पल्सर बाइक

  1. Pulsar N160: बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आ रही सस्ती स्पोर्ट्स बाइक
  2. बजाज की नई Pulsar NS160 और Pulsar N160 में से कौन है आपके लिए बेहतर, चेक करें कीमत, इंजन समेत ये खूबियां
  3. New Bajaj Pulsar 150cc Bike Launch On 22nd November । New Bike: कल लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 150cc! ये हो सकते हैं फीचर्से
  4. Bajaj Pulsar N150 New Model Launch on 22 November
  5. Bajaj Pulsar 125: आ रही है सबसे सस्ती पल्सर! कीमत होगी बस इतनी, जानें 5 खास बातें
  6. Bajaj Pulsar:पल्सर रेंज में Ns200 और Ns160 को मिले नए कलर, जानें कीमत और फीचर्स
  7. लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar N160, कीमत सिर्फ 1.27 लाख रुपये, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
  8. 2023 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर की लेटेस्ट एडिशन आई नजर, लॉन्च से पहले फीचर, इंजन, कीमत समेत तमाम डिटेल


Download: नई पल्सर बाइक
Size: 41.67 MB

Pulsar N160: बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आ रही सस्ती स्पोर्ट्स बाइक

नई दिल्ली. भारतीय टू-व्हीलर निर्माता बजाज नई पल्सर N 250 ट्विन्स के बाद अब जल्द ही नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अब नई जनरेशन पल्सर N160 को बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि कुछ हफ्तों में इसकी घोषणा हो सकती है. बाइक को इस साल की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. Pulsar N160 नई जनरेशन के पल्सर मॉडल के दूसरे मॉडल के रूप में सामने आएगा. कंपनी द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से शेयर किए गए नए टीज़र से इसके संकेत मिलते हैं. कंपनी ने “ग्रहण देखने के लिए बने रहें” टैगलाइन के साथ चंद्रमा की एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि यह जरूरी नहीं कि पल्सर N160 के विशेष रूप से आने का संकेत दे, लेकिन यह संकेत देता है कि रास्ते में कुछ महत्वपूर्ण है. नया होगा डिजाइन नई बाइक के डिजाइन की बात करें तो पल्सर N160 पल्सर N250 की तुलना में बहुत समान स्टाइल वाला मॉडल हो सकता है. हालांकि, यह एक छोटे साइज के इंजन का उपयोग करेगा और 250 के साइड-स्लंग एंड-कैन के उलट एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. N160 के अलावा, कंपनी एक नई पल्सर 125 पर भी काम कर रही है, इसे भी जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है. ज्यादा पावरफुल होगा इंजन नई बाइक में पल्सर NS160 की तरह ही इंजन मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ज्यादा पावर और टॉर्क के लिए पावरट्रेन को बदल सकती है. इसमें वही NS160-सोर्स 160.3 cc मोटर होने की संभावना है जो 9,000 rpm पर 17.2 PS की अधिकतम पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए जानी जाती है. इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. कंपनी जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल बजाज ऑटो आने वाले वर्षों में अपन...

बजाज की नई Pulsar NS160 और Pulsar N160 में से कौन है आपके लिए बेहतर, चेक करें कीमत, इंजन समेत ये खूबियां

2023 Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160: Differences Explained: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक-Pulsar NS160 और Pulsar NS200 भारतीय बाजार में पेश की. ये दोनों USD फ्रंट फोर्क्स से लैस कंपनी के पल्सर सीरीज की पहली बाइक्स हैं. बजाज ने अपनी नई 2023 Pulsar NS160 को 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया. कंपनी के दोनों बाइक की बिक्री एक साथ शुरू होगी. यहां बताया गया है कि बजाज के पल्सर सीरीज की दोनों बाइक्स कैसे एक दूसरे से अलग है. Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160: डिजाइन और कलर डिजाइन के मामले में बजाज की दोनों नई पल्सर बाइक एक दूसरे से काफी अलग हैं. पल्सर N160 में नए-जनरेशन की डिज़ाइन देखने को मिलती है.वहीं बजाज पल्सर NS160 में स्ट्रीटफाइटर लुक देखने की मिलती है. NS160 में वुल्फ-आई की तरह हेडलैम्प है. वहीं NS160 में अभी भी एक हलोजन दी गई है. N160 में काफी शादनार LED लाइटिंग सिस्टम दी गई है. बजाज की नई पल्सर NS160 सिर्फ दो कलर- एबोनी ब्लैक (Ebony Black) और पर्ल मेटैलिक व्हाइट (Pearl Metallic White) में उपलब्ध है. कंपनी अपनी नई बजाज पल्सर N160 को कुल 4 कलर- कैरेबियन ब्लू (Caribbean Blue), रेसिंग रेड (Racing Red), टेक्नो ग्रे (Techno Grey) और ब्रुकलिन ब्लैक (Brooklyn Black) में उपलब्ध करा रही है. Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160: इंजन और गियरबॉक्स Bajaj Pulsar: इंजन और गियरबॉक्स नई बजाज पल्सर NS160 में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 160.3cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 16.9 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वही दूसरी ओर नई बजाज पल्सर N160 में पल्सर NS160 के मुकाबले थोड़ा बड़ा इंजन मिलता है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड ...

New Bajaj Pulsar 150cc Bike Launch On 22nd November । New Bike: कल लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 150cc! ये हो सकते हैं फीचर्से

Bajaj New Bike: बजाज ऑटो 22 नवंबर 2022 को एक नई बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोपहिया वाहन निर्माता ने अभी तक नए मॉडल के नाम और जानकारी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि पुणे स्थित बाइक निर्माता एक नई बजाज पल्सर 150cc मोटरसाइकिल पेश कर सकती है. यह Pulsar N150 का अपडेटेड वर्जन हो सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि, कंपनी सिर्फ इसी की टेस्टिंग नहीं कर रही है. अन्य मॉडल भी हैं, जिनकी टेस्टिंग हो रही है. नई बजाज पल्सर 150cc बाइक में 'वुल्फ-आइड' एलईडी डीआरएल के साथ एक नए डिजाइन का प्रोजेक्टर हेडलैंप हो सकती है. इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 के जैसी हो सकती है. वहीं, बल्ब-टाइप इंडिकेटर और एलईडी टेललैंप, नई पल्सर N160 से लिए गए हो सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान देखे गए प्रोटोटाइप में टू-पीस सीट, इंटीग्रेटेड फ़ेंडर, चेन कवर और लाइसेंस प्लेट होल्डर दिखा था. बाइक को नए डिजाइन के अलॉय व्हील और पतले टायर दिए गए हैं. यह Bajaj Pulsar 250s से ली गई नई चेसिस पर बेस्ड होगी. आगामी नई बजाज पल्सर 150cc बाइक के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसमें एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है. नया इंजन, मौजूदा इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल हो सकता है. वर्तमान में Bajaj Pulsar N150 का इंजन 14PS और 13.25Nm आउटपुट देता है. नई बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकती है. बाइक में डिस्क और ड्रम, दोनों ब्रेक का ऑप्शन मिल सकता है.

Bajaj Pulsar N150 New Model Launch on 22 November

Bajaj pulsar 150cc 2022: अगर आप 1 लाख रुपये की रेंज में एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो 3 दिन का इंतजार कर लीजिए. बजाज ऑटो भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 22 नवंबर को एक नई पल्सर लाने करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिलहाल कंपनी ने नई बाइक के नाम और डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एक नई बजाज पल्सर 150cc मोटरसाइकिल पेश कर सकती है. यह Bajaj Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन होगा. जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इंजन और पावर इसमें नया 150cc या 180cc, एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है. नया इंजन मौजूदा की तुलना में ज्यादा पावरफुल और रिफाइन्ड होगा. वर्तमान बजाज पल्सर N150 का इंजन 14PS और 13.25Nm पीक टॉर्क आउटपुट देता है. बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक होगा. इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे. रियर में ड्रम ब्रेक ऑप्शन भी उपलब्ध होगा. नई पल्सर 150cc बाइक की कीमतों का ऐलान अगले हफ्ते किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है. यानी यह मौजूदा पल्सर N160 की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. पल्सर N160 की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट पर

Bajaj Pulsar 125: आ रही है सबसे सस्ती पल्सर! कीमत होगी बस इतनी, जानें 5 खास बातें

Bajaj Pulsar 125: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपने पल्सर रेंज में इजाफा करते हुए सबसे कम कीमत पल्सर को लांच करने की योजना बना रही है। कंपनी इस बार Bajaj Pulsar 125 को लांच करने वाली है, जो कि इस रेंज की सबसे कम इंजन क्षमता वाली बाइक होगी। फिलहाल, भारतीय बाजार में पल्सर रेंज में सबसे कम कीमत की बाइक Pulsar 150 Neon है, जिसकी कीमत 68,250 (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि, आने वाली नई पल्सर को कंपनी 135 एलएस की जगह पर पेश करेगी, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व डिस्कंटीन्यू कर दिया था। तो आइये जानते हैं इस नई पल्सर के बारे में कुछ खास बातें — 1. अपडेटेड इंजन: नई Pulsar 125 में कंपनी 124 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाएगा। जो कि 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें Discover 125 का इंजन प्रयोग कर सकती है। लेकिन इसे अपडेट किया जाएगा। 2. सबसे किफायती पल्सर: चूकिं ये पल्सर रेंज में सबसे कम इंजन क्षमता की बाइक होगी तो इसकी कीमत भी सबसे कम होगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी नई Pulsar 125 को 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में लांच कर सकती है। इसके अलावा छोटा इंजन होने के कारण इसका माइलेज भी सबसे बेहतर होगा। 3. बेहतर हॉर्डवेयर: कंपनी इस पल्सर में कम कीमत में बेहतर हॉर्डवेयर का प्रयोग करेगी। ऐसी उम्मीद है कि इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक को शामिल किया जा सकता है। Pulsar 125 को केवल ड्रम ...

Bajaj Pulsar:पल्सर रेंज में Ns200 और Ns160 को मिले नए कलर, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने देश में हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar NS200 (पल्सर NS200) और Pulsar NS160 (पल्सर NS160) के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। दोनों मोटरसाइकिल अब नए प्यूटर ग्रे कलर स्कीम के साथ आती हैं। हालांकि यह रंग पहले भी उपलब्ध था, लेकिन री-लान्च के साथ बाइक्स में नए ग्राफिक्स और पैटर्न दिए गए हैं, जो इसे नया लुक देते हैं। बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि पल्सर NS160 की कीमत 1.37 लाख रुपये है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है। NS160 का इंजन पावर वहीं, पल्सर NS160 में 160.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 17.03 बीएचपी का पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों बाइक्स में 17-इंच के अलॉय व्हील और रियर में मोनोशॉक के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलती है। मुकाबला नए रंगों के साथ यह मॉडल अपने सेगमेंट में दूसरी बाइक्स को टक्कर देंगी। पल्सर NS160 की चुनौती बढ़ने वाली है, क्योंकि बहुत जल्द ही अपडेटेड Hero Xtreme 160R 4V सेगमेंट में हलचल बढ़ाने वाली है। इसके अलावा TVS Apache RTR 160 4V और Pulsar N160 से भी कॉम्पीटिशन जारी रहेगी। जबकि, Pulsar NS200 मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में TVS Apache RTR 200 4V, Yamaha FZ25 और Honda Hornet 2.0 को टक्कर देती है।

लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar N160, कीमत सिर्फ 1.27 लाख रुपये, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 (Pulsar N160) लॉन्च कर दी है. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप है. कलर ऑप्शन की बात करें तो सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है. पावरफुल है बाइक का इंजन अच्छी बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. 20 साल पहले लॉन्च हुई थी पल्सर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल सारंग कनाडे ने कहा, “बीस साल पहले लॉन्च हुई पल्सर ने भारत में स्पोर्ट्स-मोटरसाइक्लिंग क्रांति ला दी है. पल्सर 250, अब तक की सबसे बड़ी पल्सर है, जिसे अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था. इस बाइक को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम नए प्लेटफॉर्म को 160cc सेगमेंट में विस्तार करने पर खुश हैं. नई पल्सर N160 में रोमांचक रा...

2023 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर की लेटेस्ट एडिशन आई नजर, लॉन्च से पहले फीचर, इंजन, कीमत समेत तमाम डिटेल

Bajaj Pulsar 125 Revealed Before Official Launch: अपडेटेड बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) बाइक की झलक देश में आधिकारिक लॉन्च किए जाने से पहले सामने आ चुकी है. बजाज के इस अपकमिंग बाइक की विभिन्न प्लेटफार्म पर आई तस्वीरें बताती हैं कि बजाज पल्सर 125 के 2023 एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने अपनी नई पल्सर को एस्थेटिक और मैकेनिकल रुप से अपडेट किया है. 2023 Bajaj Pulsar 125 में मिलेंगे कई अपडेट अपडेटेड बजाज पल्सर 125 के तस्वीरों में पहली परिवर्तिन इस बाइक के पहियों में नजर आई. कंपनी ने अपने अपकमिंग पल्सर में पुराने दौर के सिक्स-स्पोक वाली पहियों की बजाय अब थ्री-स्पोक डिजाइन वाले व्हील दिए हैं. उसके बाद इस बाइक के तस्वीरों में अगला बड़ा कलर ऑप्शन को लेकर दिखी. अपडेटेड बजाज पल्सर 125 की लॉन्चिंग के बाद इन सभी बदलावों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे. पल्सर 125 में किए गए अपडेट को मैकेनिकल तौर पर देखा जाए तो इनमें सबसे अहम फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी (Fuel Injection Technology) की ओर शिफ्ट करने का है. एक सामान्य कार्ब्युरेटेड तकनीक आधारित मोटरसाइकिल (Carbureted Motorcycles) में फ्यूल टैंक के नीचे पेटकॉक (Petcock) लगा होता है. इसके न नजर आने से साफ जाहिर होता है कि बजाज ने अपने इस अपडेटेड पल्सर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. दरअसल पेटकॉक की मदद से फ्यूल के प्रवाह को मेन, रिजर्व और ऑफ, इन तीनों में से जरूरत अनुसार किसी एक में रखा जाता है. इसके अलावा करीब से निरीक्षण करने पर बजाज के अपडेटेड पल्सर 125 में DTS-i बैजिंग नहीं नजर आता है. दरअसल DTS-i संकेत देता है कि बजाज ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप से दूर हो गया है. ऐसे में अपडेटेड पल्सर 125 से उम्मीद है कि इसमें ...