Niti aayog ki sthapna kab hui

  1. 210+ सरकारी योजनाओं की सूची 2023
  2. नीति आयोग क्या है? नीति आयोग के कार्य क्या हैं? यहां पाइए पूरी जानकारी
  3. मुदालियर आयोग की स्थापना कब हुई?
  4. Niti Aayog Ka Gathan Kab Hua
  5. निति आयोग क्या है


Download: Niti aayog ki sthapna kab hui
Size: 55.8 MB

210+ सरकारी योजनाओं की सूची 2023

सरकारी योजनाओं की सूची हिंदी में 2023 – List of 200+ Pradhan Mantri Narendra Modi Schemes in Hindi Here is the complete list of 210+ Pradhan Mantri Yojana in Hindi launched by Narendra Modi Government till 2023, the Sarkari Yojana list contains the major government schemes and initiatives प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची | प्रधानमंत्री योजना सूची 2020 & 2019 नरेंद्र मोदी की भारत सरकार द्वारा पिछले लगभग सात साल (2023 में अभी तक) में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिनका लाभ सीधा भारत की जनता को मिल रहा है। हम यहां पर लाये हैं उन सभी सरकारी योजनाओं की सूची हिंदी में। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी अनेक लोकप्रिय योजनाओं के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हैं। इस प्रकार की सभी 200 से ज्यादा नई सरकारी योजनाओं की सूची जो भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अभी तक शुरू की हैं या पुरानी बंद योजनाओं को दोबारा से शुरू किया है उनकी सूची नीचे है। नीचे दी गई सूची में ना केवल सामाजिक कल्याण वाली योजनाओं के नाम हैं बल्कि कई ऐसी पहलों के नाम भी शामिल हैं जिनके माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की गई है। इन योजनाओं में से कई योजनाएं ऐसी भी हैं जिन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2023 के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के...

नीति आयोग क्या है? नीति आयोग के कार्य क्या हैं? यहां पाइए पूरी जानकारी

|| नीति आयोग क्या है? | नीति आयोग के कार्य क्या है? | Niti Aayog का अध्यक्ष कौन है? | Niti Aayog का अध्यक्ष कौन है? | नीति आयोग के उपाअध्यक्ष और सीओ कौन हैं? | नीति आयोग का क्या कार्य हैं? | Niti Aayog कब गठित हुआ? || अगर आप अर्थशास्त्र के छात्र हैं या सामाजिक विज्ञान में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते होंगे तो आपने नीति आयोग का नाम जरूर सुना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को तो यह नाम रट ही गया होगा। अक्सर उनमें नीति आयोग पर सवाल पूछे जाते हैं। नीति आयोग इस बीच अपने सीईओ के बयानों के चलते बेहद चर्चित भी रहा। लेकिन दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि नीति आयोग क्या है? इसका गठन क्यों किया गया? और यह करता क्या है? अगर आपका जवाब नहीं में है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि नीति आयोग क्या है, और इसके क्या कार्य हैं । इसके अलावा नीति आयोग से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस post के जरिए उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। आप बस हमेशा की तरह इस post को बिंदुवार पढ़ते जाइए। आइए शुरू करते हैं। 1.15 नीति आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है नीति आयोग क्या है? नीति आयोग योजना आयोग का ही बदला हुआ नाम है। दरअसल, आज से करीब 70 साल पहले मार्च, 1950 में योजना आयोग का गठन किया गया था। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू इसके पहले अध्यक्ष थे। इसका कार्य देश में उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करना और पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करना था। इनकी जरूरत के हिसाब से उन संसाधनों का आवंटन करना था। बाद में योजना आयोग पर काहिली के आरोप लगे। कहा गया कि योजना आयोग की योजनाएं धरातल पर फलीभूत नहीं हो रहीं। • आर्थिक विकास में देश के संसाधनों का समुचित इस्तेमाल और आवंटन...

मुदालियर आयोग की स्थापना कब हुई?

Explanation : मुदालियर आयोग की स्थापना 23 सितंबर 1952 को हुई थी। भारत सरकार ने माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा करने और उसका स्तर ऊंचा उठाने के लिए सुझाव देने के लिए ताराचंद्र समिति का निर्माण किया। इस समिति ने भी अपनी रिपोर्ट 1949 में प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के सुझाव पूर्ण नही थे एवं संतोषजनक भी नहीं थे जिस कारण केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड ने 1951 में केंद्रीय सरकार के सामने माध्यमिक शिक्षा आयोग की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा। 1952 को मद्रास विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ० लक्ष्मण स्वामी मुदालियर की अध्यक्षता में "माध्यमिक शिक्षा आयोग" का गठन किया। इस आयोग को अध्यक्ष के नाम पर मुदालियर आयोग भी कहते हैं। मुदालियर आयोग ने प्राथमिक एवं विश्वविद्यालयी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा का एक नवीन स्वरूप प्रस्तुत किया जो निम्न है– • 7 वर्षीय माध्यमिक शिक्षा। • 4 या 5 वर्षीय प्राथमिक अथवा जूनियर बेसिक शिक्षा। • माध्यमिक शिक्षा दो भागों में विभक्त होगी– (i) 3 वर्षीय मिडिल अथवा सीनियर बेसिक स्तर अथवा जूनियर माध्यमिक। (ii) 4 वर्षीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा। • तत्पश्चात् 3 वर्षीय प्रथम डिग्री पाठ्यक्रम एवं 2 वर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रम। Explanation : वेसर (Vesara) मंदिर निर्माण की एक शैली है, जिसमें नागर और द्रविड़ शैली का मिश्रण होता है। बाड़ौली के मंदिर इसी शैली से संबंधित हैं। बाड़ौली मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे के पास स्थित बाड़ौली गांव में है। जो • हाथीगुम्फा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्त्रोत है?

Niti Aayog Ka Gathan Kab Hua

नीति आयोग का गठन कब हुआ aur kaise hua| भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2015 को Niti Aayog(योजना आयोग) के स्थान पर एक नए गेर संवैधानिक निकाय का गठन किया गया, जिसे हम Niti Aayog के नाम से जानते हैं। इस आयोग के निर्माण की घोषणा 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से की गई थी। इसे पूर्ण रूप से राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान यानी (NITI) Niti Aayog के पास किसी भी प्रकार के वित्तीय आवंटन की शक्तियां प्राप्त नहीं है। इसका मुख्य कार्य सरकार द्वारा लोगों के हित में योजनाओं का निर्माण करते समय सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देना है। नीति आयोग का गठन कब हुआ और नीति आयोग की संरचना नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया. Niti Aayog के लिए 13 सूत्रीय उद्देश्यों को रखा गया है। नीति आयोग के निमार्ण के दौरान इसकी संरचना के तहत इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ, पूर्णकालिक सदस्य, पदेन सदस्य, शासी परिषद तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल किया गया है। नीति आयोग के अध्यक्ष पद हेतु भारत के प्रधानमंत्री को नामित किया गया है, परिणाम स्‍वरूप इसके प्रथम अध्यक्ष का पदभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संभाला गया। इस आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति का अधिकार प्रधानमंत्री को दिया गया है। आयोग के उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। आयोग में सीईओ पद हेतु भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकाकरयों का चयन किया जाता है, जो एक निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चयनित किया जाते है। नीति आयोग का गठन कब हुआ Niti Aayog के प्रथम उपध्‍यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अरविंद पनगढ़िया को नियुक्‍त किया गया था। आयोग के सीईओ बनने का गौरव सिंधुश्री खुल्लर को प्रा...

निति आयोग क्या है

Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • Niti Aayog Ka Full Form National Institution for Transforming India Niti आयोग का Full Form National Institution for Transforming India होता हैं Niti Aayog Kya Hai Niti आयोग भारत सरकार द्वारा बनाया गया नया आयोग है Niti आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ था हमारे भारत देश में स्वाधीनता के बाद समाजवादी शासन की संरचना को अपनाया. इस संरचना में योजनाएं बनाकर काम किया जाता था पंचवर्षीय योजनाएं एवं एकवर्षीय योजनाएं देश में लंबे समय तक चलती थी परंतु केंद्र में सत्ता बदलने के बाद योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया गया है नीति आयोग में सहकारी संघवाद की भावना को केंद्र में रखते हुए अधिकतम शासन एवं न्यूनतम सरकार के द्रष्टिकोण को स्थान दिया गया हैNiti का काम सरकार की योजनायो को निचले स्तर तक पहुचना होता है एवं यह सरकार की नीतियों और निर्देशों को भी गति देता है Niti Aayog Ka Adhyaksh Kaun Hota Hai नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं अतः वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं नीति आयोग के प्रत्येक पद के लिए निश्चित लोग होते हैं यह सभी लोग मिलके नीति आयोग का गठन करते हैं नीति आयोग के गठन में अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री, क्षेत्रीय परिषद और गवर्नर काउन्सिल राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित राज्यों के उपराज्यपाल होते हैं. प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर नीति आयोग से संबंधित विषयों के कार्यों को करने के लिए कुछ नामित विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञ और कार्यरत लोगों को बुलाया जाता है niti आयोग में प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त सचिवो को CEO के रूप में माना जाता है इसमें Bottom – Up Approach कार्य करती है niti आय...

Tags: Niti aayog ki