नवजात शिशु को सर्दी जुकाम होने पर क्या करें

  1. नवजात शिशु को सर्दी जुकाम हो तो क्या करें?
  2. शिशु को सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय
  3. शिशुओं और बच्चों में सर्दी जुकाम होने पर इन खाद्य पदार्थों से उनका बचाव करें
  4. बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 डेली हेल्थ केयर टिप्स
  5. नवजात शिशु को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं? जानें घरेलू उपाय के 7 easy steps।
  6. नवजात शिशु को सर्दी होने पर क्या करें? – ElegantAnswer.com
  7. नवजात शिशु को सर्दी जुकाम के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव


Download: नवजात शिशु को सर्दी जुकाम होने पर क्या करें
Size: 11.18 MB

नवजात शिशु को सर्दी जुकाम हो तो क्या करें?

अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है और चूंकि, बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है इसलिए उन्‍हें आसानी से सर्दी-जुकाम पकड़ लेता है। नवजात शिशुओं या 0 से 6 महीने के शिशुओं की इम्‍यूनिटी तो विकसित तक नहीं हुई होती है इसलिए इन्‍हें बहुत जल्‍दी सर्दी-जुकाम हो जाता है। इतने छोटे बच्‍चों को दवाई नहीं दी जा सकती है इसलिए कुछ सुरक्षित घरेलू नुस्‍खों से शिशु को जुकाम, सर्दी और बहती नाक की समस्‍या से छुटकारा दिला सकते हैं। लेकिन उससे पहले 0 से 6 माह के शिशु में जुकाम के कारण जान लेते हैं। ​शिशु में जुकाम के कारण विषयसूची Show • • • • • • • • • यदि सर्दी-जुकाम या खांसी से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति छोटे बच्‍चे के पास छींकता, खांसता या बात करता है तो उससे बच्‍चे को भी इंफेक्‍शन हो सकता है। जुकाम से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति शिशु को छूता है तो इससे भी बच्‍चे को वायरस पकड़ सकता है। संक्रमित व्‍यक्‍ति के शिशु के आंख, नाक या मुंह को छूने पर बच्‍चे को भी इंफेक्‍शन हो सकता है। कुछ वायरस जमीन, पर्दों, खिलौनों या चीजों पर दो या इससे ज्‍यादा घंटे तक रहते हैं। इन्‍हें छूने पर भी बच्‍चा वायरस के संपर्क में आ सकता है। यह भी पढ़ें : शिशु को जुकाम होने पर इन घरेलू नुस्‍खों को आजमाएं यहां हम आपको अजवाइन की पोटली बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। • सबसे पहले गैस पर तवा रख दें और एक चौथाई अजवाइन लें। • तवा लेने 6 से 7 लहसुन की कलियां लें। • लहसुन को भी अजवाइन पर डाल दें। • इन दोनों चीजों को तवे पर भुनने दें और तब तक चलाते रहें। • जब अजवाइन भुनने लगेगी, तब इसमें चट की आवाज आने लगेगी। • अजवाइन भुन जाए तो गैस बंद कर दें। • एक प्‍लेट लें और उस पर सूती कपड़ा बिछा दें। • फिर इस कपड़े की पोटली बना लें। ​0 से 6 महीने के बच्‍चे क...

शिशु को सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय

Category: शिशु रोग शिशु को सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय By: Salan Khalkho | ☺18 min read इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं शिशु की खांसी, सर्दी, जुकाम और बंद नाक का इलाज किस तरह से आप घर के रसोई (kitchen) में आसानी से मिल जाने वाली सामग्रियों से कर सकती हैं - जैसे की अजवाइन, अदरक, शहद वगैरह। नवजात शिशु को सर्दी जुकाम हो जाए तो क्या करें • बच्चों की सर्दी का इलाज है भाप दिलाना • ​बच्चों में जुकाम का इलाज है नमक के पानी के गरारे दिलाना • ​नवजात शिशु जुकाम का घरेलू उपाय है सरसों का तेल • ​शिशु को जुकाम की दवा है शहद • ​नवजात शिशु जुकाम का घरेलू उपाय है अदरक • शिशु को जुकाम का इलाज है गुनगुना पानी 1. बच्चों की सर्दी का इलाज है भाप दिलाना विश्व स्तर पर हुए शोध में यह बात प्रमाणित हुआ है कि भाप बंद नाक खोलने में मदद करती है। ​शिशु को जुकाम होने पर अगर हम उन्हें गर्म पानी से भाप दिलाते हैं तो हवा में मौजूद नमी बच्चे की नाक में जमा म्यूकस को ढीला कर सकती है, और उसे सांस लेने में आसानी हो सकती है। इस तारा से नवजात शिशु की नाक बंद होना की समस्या को दूर किया जा सकता है। 2. बच्चों में जुकाम का इलाज है नमक के पानी के गरारे दिलाना बच्चों के सर्दी होने पर उन्हें एक कप गर्म पानी में आधा छोटा चम्मच नमक घोल कर दें। नमक के पानी को पहले थोड़ा ठंडा होने दें। इससे बच्चे को गरारे करने को दें। नमक के पानी को थूकने से पहले कुछ क्षण के लिए गले के पिछले हिस्से पर लगा रहने दें। जब तक बच्चों की खांसी पूरी तरह ठीक न हो जाये - उन्हें दिन में कई बार नमक के पानी से गरारे करने को दें। ​3. नवजात शिशु जुकाम का घरेलू उपाय है सरसों का तेल सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालकर इसे आग पर पका लें। इसे पूरी तर...

शिशुओं और बच्चों में सर्दी जुकाम होने पर इन खाद्य पदार्थों से उनका बचाव करें

अगर आपका बच्चा बीमार है,, भले ही यह सिर्फ सामान्य सर्दी और खांसी हो, आपके लिए और साथ ही छोटी सी जान के लिए कठिन समय होता है। संभव है कि आपके बच्चे को इस दौरान भूख न लगे और वह ठीक से खाने से मना करे। लेकिन पर्याप्त पोषण नहीं मिलने से संक्रमण से लड़ने के लिए उसके शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया धीमी हो सकती है। इसी वजह से यह जानना जरूरी है कि इस दौरान आपके बच्चे के लिए कौन से खाद्य पदार्थ अच्छे होंगे। माँ का दूध नवजात शिशुओं और छह महीने से कम उम्र के शिशुओं के लिए, बीमार होने पर स्तनपान कराना सबसे अच्छा विकल्प है। माँ का दूध एंटीबॉडी का एक अच्छा स्रोत है और बच्चे की प्रतिरक्षा को बढ़ाता है। दूध पिलाने से पहले जांच कर लें कि आपके शिशु का गला जाम तो नहीं है, क्योंकि जमाव के कारण शिशु पर्याप्त दूध नहीं पी सकेगा। जौ ( बार्ली) का पानी जौ का पानी 6 माह से ज्यादा उम्र के शिशुओं के लिए ही उपयुक्त है। यह बुखार, सर्दी और खांसी के लिए एक बढ़िया उपाय है। लेकिन यह ग्लूटेन के प्रति एलर्जी वाले बच्चों को देने से बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए, अगर परिवार के किसी सदस्य को ऐसी एलर्जी हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके बच्चे में भी ऐसी एलर्जी आनुवंशिक रूप से हो सकती है और आप इस तथ्य से अभी भी अनजान हो सकते हैं। साबूदाने के व्यंजन ‘ सागू’ के नाम से भी जाना जाने वाला यह खाद्य पदार्थ स्टार्च का एक अच्छा स्रोत है और आपके बच्चे में ऊर्जा भर सकता है। पचाने में आसान होने के कारण, यह एक पसंदीदा विकल्प है जब बच्चे बीमार होते हैं। आप विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना सकती हैं, जैसे कि साबुदाने की खिचड़ी, इसे सब्जियों के साथ मिला कर खिलाएं या आप बस पानी में इसे बनाएं। यह सात महीने या उससे अधिक उम्र के शिशुओं के ...

बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 डेली हेल्थ केयर टिप्स

क्या आपकी डिलिवरी डेट सर्दी के मौसम के आस-पास है? क्या आपने अभी-अभी ठंड के मौसम में शिशु को जन्म दिया है? अभी आपको चिंता सता रही है कि कहीं यह सर्दी सामान्य जुकाम, बुखार (वायरल फीवर), निमोनिया, ब्रोंकाइटिस (यह न्यूबॉर्न बेबीज को सर्दियों में होने वाली आम समस्या है) गला खराब होना आदि “हैलो स्वास्थ्य” से हुई बातचीत के दौरान चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. आर. के. ठाकुर (आर. के. क्लिनिक, लखनऊ) ने बेबी विंटर केयर टिप्स बताएं। इन बेबी हेल्थ केयर टिप्स को अपनाकर आप भी अपने बच्चों को सर्दी जुकाम के प्रभाव से बचा सकते हैं- बच्चों को सर्दी जुकाम किस वजह से होता है? क्योंकि छोटे बच्चे सर्दी जुकाम के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं, इसलिए मौसम बदलते ही शिशु इसकी चपेट में आ जाते हैं। नीचे बच्चों में सर्दी जुकाम के कारण बताए जा रहे हैं- • सर्दी जुकाम एक वायरल इंफेक्शन (viral infection) है और यह किसी दूसरे के माध्यम से आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में • • कई बार बाहर के दूषित वातावरण से भी नवजात शिशु प्रभावित होता है। यह बच्चों को सर्दी जुकाम दे सकता है। • सर्दी जुकाम से संक्रमित इंसान द्वारा उपयोग की गई वस्तु अगर शिशु के कॉन्टैक्ट में आती है, तो इससे भी बच्चों को सर्दी जुकाम की आंशका बढ़ जाती है। बच्चों को सर्दी जुकाम की वजह से होने वाली समस्याएं- वैसे तो सर्दी जुकाम कोई जटिल समस्या नहीं है। लेकिन, शिशु के स्वास्थ्य पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है। जैसे- • बच्चों को सर्दी जुकाम की वजह से शिशु में नाक बंद होने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही • शिशु में सर्दी जुकाम कभी-कभी • बच्चों को सर्दी जुकाम दो सप्ताह तक बच्चे को परेशान कर सकता है। • बच्चों को सर्दी जुकाम होने पर वे भोजन करना ...

सर्दी

बच्चे का हर वक्त ख्याल रखने वाली मां अगर बीमार हो जाए तो बच्चे के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा? ये सवाल कभी ना कभी सभी के मन में आया होगा। ऐसे में मां को अगर सर्दी-जुकाम (Cold and Flu) हो जाए तो वह स्तनपान (Breastfeeding) यह सोच कर नहीं कराती है कि कहीं बच्चे को भी न जुकाम हो जाए। इस संबंध में हैलो स्वास्थ्य ने वाराणसी स्थित काशी मेडिकेयर की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा धर से बात की । डॉ. शिप्रा ने बताया कि स्तनपान के दौरान अगर मां बीमार है तो स्तनपान नहीं कराती है। ये बहुत बड़ी गलतफहमी है। अगर मां को सामान्य सर्दी और जुकाम है तो स्तनपान बंद नहीं करना चाहिए। बल्कि कुछ सावधानियों के साथ स्तनपान कराना चाहिए। • सामान्य • कई रिसर्च इस बात का दावा करते हैं कि शहद सर्दी-जुकाम या खांसी के इलाज के लिए सबसे बेहतर विकल्प होता है। अगर आपको या आपके छोटे बच्चे को खांसी है, तो शहद वाली चाय (हनी टी) पीने से • अगर बंद नाक से परेशान हैं, तो नमक वाला गर्म पानी आपके लिए मददगार हो सकता है। गर्म पानी और नमक का यह मिश्रण नाक से वायरस के कणों और बैक्टीरिया को भी साफ करने का काम करता है। • आमतौर पर • दिनभर में कई बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गुनगुना पानी पीएं। गुनगुना पानी गले में खराश और बलगम की समस्या से राहत दिलाने में मददगार होता है। इसके अलावा गर्म पानी गले की सूजन को कम करता है। • अदरक सूखी और दमा खांसी के उपचार के लिए रामबाण की तरह काम करता है। अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुण होते हैं। जो खांसी के लक्षणों के साथ-साथ उल्टी और दर्द से राहत भी दिलाता है। • सर्दियों के मौसम में होने वाले जुकाम के घरेलू उपचार के लिए काढ़े का इस्तेमाल होता चला आया है। काढ़ें में कई तरह के मसाले ...

नवजात शिशु को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं? जानें घरेलू उपाय के 7 easy steps।

Table of Contents • • • • • • • • • • अपने नवजात शिशु को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं? क्या आप भी परेशान है अपने नवजात शिशु को सर्दी जुकाम होने से? तो जरूर पढ़िए हमारा यह article। इस आर्टिकल में हमने नवजात शिशु को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं और साथ ही नवजात शिशु को सर्दी जुकाम के घरेलु उपाय तथा सर्दी जुकाम की अंग्रेजी दवा बच्चों के लिए के बारें में विस्तार से बताया है। साथ ही इस आर्टिकल में बच्चों में सर्दी जुकाम से निमोनिया कैसे होता है? (nimoniya kaise hota hai) , बच्चों में निमोनिया के लक्षण (nimonia ke lakshan) क्या होते है? याने pneumonia symptoms in hindi के बारें में भी विस्तार से बताया गया है, जो आप के और आप के शिशु के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सदियों से चला आ रहा है यह myth। जो हाल ही में मां बनी है , जिस ने अभी अभी शिशु को जन्म दिया है। उन्होंने एक बात ऐसी सुनी होगी अपने घर के बड़े बुजुर्गों से, या अपने relative से , या अपने friend circle से जिस से उनको कभी कभी gulty भी फील होता होगा। ” मां को ठंडी चीजें नहीं खानी चाहिए, बच्चे को जुकाम हो जायेगा।” या “मां को ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहिए बच्चे को सर्दी या जुकाम हो जायेगा।” ऐसे कई बातें आप में से ज्यादातर महिलाओं ने अपने pregnency के दौरान जरूर सुनी होगी। जिस से कई बार महिलाओं को खुद के प्रती gulty feel होता है। लेकीन यह बात कभी scientifically prove नहीं हो पाई है, कि एक ऐसा मिथ जो सदियों से नवजात बेबी के जन्म के साथ बोलना शुरू हो जाता है, की नवजात शिशु को सर्दी जुकाम होने का reason मां होती है। इसका scientific reason यह है की Pregnency के दौरान एक मां के शरीर से काफ़ी blood loss हुआ होता है। इसलिए उसके शरीर को गर्मी की ...

नवजात शिशु को सर्दी होने पर क्या करें? – ElegantAnswer.com

नवजात शिशु को सर्दी होने पर क्या करें? इसे सुनेंरोकेंअगर आपके नवजात शिशु को सर्दी जुकाम हो रहा है तो ऐसे में सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालकर इसे आग पर पका लें। जब ये पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इससे बच्चे की मालिश करें। सरसों के तेल और लहसुन में कीटाणु रोधक गुण पाए जाते हैं जिससे बच्चे को काफी आराम महसूस होता है। नवजात कमजोर हो तो क्या करना चाहिए? इसे सुनेंरोकेंमॉनिटरिंग, नली से दूध पिलाने, साफ-सफाई और समय पर ऑक्सीजन देने के साथ ही पोष्टिक आहार दिए जाने से बच्चों में विकास जल्दी होता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पेश जैन ने बताया कि डूंगरपुर अस्पताल में जन्म लेने वाले करीब 30 प्रतिशत नवजात कमजोर होते हैं। छोटे baby की नाक कैसे साफ करें? इसे सुनेंरोकें​बच्चे की बंद नाक को साफ करने के अन्य तरीके नमी और गर्मी बच्चे की बंद नाक को आसानी से खोल सकता है इसके लिए बाथरूम में गर्म पानी डाल दें और बच्चे के साथ वहां कुछ देर के लिए बैठें, ध्यान रहे इस वक्त बाथरूम की खिड़की दरवाजे बंद कर दें। इससे बच्चे के नाक से म्यूकस को ढीला करने में मदद मिलेगी। नवजात शिशु का वजन कब बढ़ता है? इसे सुनेंरोकेंएक महीने में एक नवजात शिशु का औसत वजन प्रति सप्ताह 175 से 200 ग्राम तक बढ़ता है। आप इसे प्रति माह 700-800 (लगभग) ग्राम मान सकती हैं। यदि शिशु को पर्याप्त पोषण प्राप्त हुआ है तो वो पाँच या छह महीने में अपना वजन दोगुना कर लेता है। बोतल से दूध पीने वाला बच्चा स्तनपान करने वाले बच्चे की तुलना में कम वजन प्राप्त करता है। न्यू बोर्न बेबी का वेट कैसे बढ़ाये? बच्‍चे के पतलेपन से परेशान न हों, ये चीजें खिलाकर बढ़ाएं उसका वजन • ​केला पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिनी बी6 और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता...

नवजात शिशु को सर्दी जुकाम के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव

बच्चे में जन्म से ही थोड़ी-बहुत प्रतिरक्षा प्रणाली होती है। लेकिन बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत होने में थोड़ा समय लगता है। प्रतिरक्षा तंत्र जब तक मजबूत नहीं होता तब तक बच्चों में (और पढ़ें - करीब 200 से अधिक प्रकार के वायरस नवजात शिशुओं में शिशु को साल के किसी भी समय सर्दी जुकाम हो सकता है। एक साल का होने से पहले ही अधिकांश बच्चों को कम से कम सात बार सर्दी जुकाम हो जाता है। यदि आपकाे शिशु के पास अन्य बड़े बच्चे ज्यादा रहते हों, तो उसको सुर्दी जुकाम होने की संभावना बढ़ जाती है। नवजात शिशुओं में सर्दी जुकाम होना कोई गंभीर समस्या नहीं होती है, लेकिन इससे उनको जल्द ही शिशुओं में होने वाले सर्दी जुकाम के बारे में आपको आगे विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही नवजात शिशुओं में सर्दी जुकाम के लक्षण व कारण बताये हैं। इसके आलावा आप यह भी जानेंगे कि नवजात शिशुओं में सर्दी जुकाम कितने दिनों तक रहता है, इसके इलाज व बचाव के उपाय क्या हैं, आदि। (और पढ़ें - बच्चों की खांसी का इलाज) • • • • • नाक बंद होना या बहना आपके नवजात शिशु को सर्दी जुकाम होने का पहला संकेत हो सकता है। शुरु में बच्चे की नाक से बहने वाला तरल पतला होता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद नाक से बहने वाला तरल गाढ़ा और हल्के पीला-हरे रंग में बदल जाता है। यह सामान्य होता, इसका मतलब यह नहीं होता कि आपके शिशु का सर्दी जुकाम बढ़ रहा है। इसके अलावा नवजात शिशुओं में सर्दी जुकाम होने पर निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं: • • • • छींक आना • • शिशु को सोने में परेशानी होना। नवजात शिशुओं को सर्दी जुकाम होने पर फ्लू, क्रुप और निमोनिया जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं। इसलिए अक्सर माता-पिता को ज्यादा चिंता होने लगती है। 1. फ्लू – अगर आपके नवजात ...