न्यूजीलैंड श्रीलंका का टेस्ट मैच

  1. NZ vs SL: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को मिलेगा WTC Final का टिकट, श्रीलंका ने दिया है 285 का लक्ष्य
  2. NZ vs SL Match Prediction: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी
  3. NZ vs SL दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से दी मात, सीरीज में 2
  4. NZ vs SL 1st Test Match Live Cricket Score New Zealand vs Sri Lanka 1st Test Day
  5. World test championship latest WTC Point table India vs new zealand nz vs ind mumbai test IND vs NZ virat kohli tom latham
  6. NZ Vs SL 2ND Test: वेलिंगटन में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, भारत में घर बैठें यहां लें रोमांचक टेस्ट का मजा


Download: न्यूजीलैंड श्रीलंका का टेस्ट मैच
Size: 17.54 MB

NZ vs SL: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को मिलेगा WTC Final का टिकट, श्रीलंका ने दिया है 285 का लक्ष्य

डीएनए हिंदी:न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs SL 1st Test) के चौथे दिन का खेल जारी है. न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 285 रन बनाने होंगे. अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत लेती है तो भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी. ऐसे में इस मैच पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) से ज्यादा भारतीयों की उम्मीदें टिकी हैं. इस मैच में अगर न्यूजीलैंड की जीत होती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के परिणाम का फाइनल की समीकरण पर असर नहीं पड़ेगा. श्रीलंका ने दूसरे पारी में 302 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली थी. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य रखा गया है. ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन श्रींलकाई टीम ने 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलते हुए 302 रन ठोक दिए. एंजेलो मैथ्यूज ने अपना शतक पूरा किया तो दिनेश चंडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने क्रमश: 42 और 47 रन की साझेदारी की. 95 पर 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने पारी संभाली और टीम को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया. चंडीमल 200 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज ने डी सिल्वा के साथ साझेदारी की और स्कोर को 260 तक पहुंचाया. मैथ्यूज ने 115 रन की पारी में 11 चौके लगाए. टिकनर ने चटकाए 4 विकेट मैथ्यूज के आउट होने के बाद श्रींलका की टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी और 302 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए तो मैट हेनरी ने 3 और ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट च...

NZ vs SL Match Prediction: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी

Follow us on Google News न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने सुपरओवर में धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़ता प्राप्त कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 अप्रैल को भारतीय समय अनुसार सुबह 6ः30 बजे से यूनिवर्सटी ओवल में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया था। श्रीलंका दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। क्योंकि इससे पहले टेस्ट और वनडे दोनों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है। वहीं टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम वापसी कर टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज करने के लिए दूसरा टी-20 मैच अपने नाम करना चाहेगी। मैच जानकारी (Match Details) मैचः न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20 दिन और समय- 5 अप्रैल, सुबह 6ः30 बजे (भारतीय समय) जगह- यूनिवर्सटी ओवल लाइव स्ट्रीमिंग- प्राइम वीडियो NZ vs SL पिच रिपोर्ट (Pitch Report)- यूनिवर्सटी ओवल की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है और यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक उच्च स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। 170 से ऊपर का स्कोर इस सतह पर एक अच्छा टोटल हो सकता है। NZ vs SL न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XI): न्यूजीलैंड (New Zealand): विल यंग, मार्क चैपमैन, टिम शेफर्ट (विकेटकीपर), टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, हेनरी शिप्ली, एडम मिल्ने, मेट हेनरी। श्रीलंका (Sri Lanka): पाथुम निशांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, चरिथ असलांका, धनंज डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करूणारत्ने, महिश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका। न्य...

NZ vs SL दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से दी मात, सीरीज में 2

• • Cricket Hindi • NZ vs SL दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 से सफाया NZ vs SL दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 से सफाया दो टेस्ट की इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2-0 से मात दी. वेलिंग्टन टेस्ट में सोमवार को उसने पारी और 58 रनों से जीत दर्ज कर मेहमान टीम का सफाया कर दिया. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी मात @Twitter न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) को दूसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 58 रन से हरा दिया. इसी के साथ 2 टेस्ट की सीरीज पर उसने श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. फॉलोऑन के लिए कहे जाने के बाद, मेजबान टीम को बैटिंग कराने के लिए श्रीलंका को 416 रन बनाने थे, लेकिन अपनी दूसरी पारी में वो 358 रनों पर आउट हो गई. अब दोनों टीमें 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगी. वनडे सीरीज की शुरुआत क्राइस्टचर्च में शनिवार से होगी. वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन (215) और हैनरी निकोल्स (200*) के दोहरे शतक के दम पर 580/4 का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की थी. इसके जवाब मं श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई. माइकल ब्रेसवेल ने यहां 50 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद कीवी टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया था, जिसके जवाब में उसकी दूसरी पारी 358 के कुल स्कोर पर निपट गई और वह पारी और 58 रनों से यह मैच हारकर 2-0 से सीरीज गंवा गई. इस मैच में न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के जवाब के बाद पहली पारी में सस्ते में सिमट जाने के बाद ही जीत श्रीलंका से दूर दिख रही थी. दूसरे पारी में उससे उम्मीद थी कि वह इस मैच को मौसम की बदौलत ...

NZ vs SL 1st Test Match Live Cricket Score New Zealand vs Sri Lanka 1st Test Day

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। आखिरी दिन मैच का नतीजा निकला, जो मेजबानों के पक्ष में रहा। इसी के साथ भारत WTC के फाइनल में पहुंच गया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को दिन की आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीता। केन विलियमसन हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में एक चौका जड़ा, लेकिन आखिरी गेंद पर बाई के रूप में रन लिया। मैच के आखिरी दिन बारिश ने खेल जरूर बिगाड़ा, लेकिन आखिरी सेशन में मैच काफी रोमांच देखने को मिला। न्यूजीलैंड की टीम ने इस टेस्ट मैच को टी20 और वनडे मैच की तरह खेला, जहां करीब 6 के रन रेट से आखिरी के ओवरों में रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।आखिरी सेशन में डेरेल मिचेल और केन विलियमन ने मिलकर रनों की रफ्तार बढ़ाई। डेरेल मिचेल 86 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल असीता फर्नांडो का शिकार बने। फर्नांडो ने इसके बाद टॉम ब्लंडेल को आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया।इस तरह से न्यूजीलैंड ने 238 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया। विलियमसन का साथ देने माइकल ब्रेसवेल आए हैं। ब्रेसवेल 10 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी भी जल्दी आउट हो गए और एक दो रन आउट और हुए, लेकिन केन विलियमसन जीत दिलाकर ही लौटे। केन विलियमसन ने शतक ठोक दिया। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 27वां शतक है, जो अहम मैच में आया है। विलियमसन ने आखिरी रन के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर एक शानदार डाइव लगाई और रन पूरा किया। अगर वे रन पूरा नहीं करते तो ये मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त होता, जबकि श्रीलंका के विकेटकीपर अपने छोर पर स्टंप्स नहीं बिखेर पाए और एक रन लेकर कीवी टीम ने जीत हासिल कर ली। CLICK HERE FOR LIVE CRICKET SCORE CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY न्यूजीलैंड ने इस मै...

World test championship latest WTC Point table India vs new zealand nz vs ind mumbai test IND vs NZ virat kohli tom latham

टीम इंडिया ने सोमवार को मुंबई में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 372 रन से करारी मात देकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड की टीम 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर सिमट गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की थी। इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत को पूरे 12 प्वॉइंट्स मिले है और उसके अब 42 प्वॉइंट्स हो गए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में श्रीलंका इस समय सबसे ऊपर है, क्योंकि उसके परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स भारत से ज्यादा है। हालांकि टोटल प्वॉइंट्स के मामले में श्रीलंका भारत से काफी नीचे है, जहां उसके 24 प्वॉइंट्स हैं। यहां देखें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल- टीम PCT P PO W L D NR श्रीलंका 100 24 0 2 0 0 0 पाकिस्तान 66.66 24 2 1 0 0 भारत 58.33 42 2 3 1 2 0 इंग्लैंड 29.17 14 2 1 2 1 0 वेस्टइंडीज 25 12 - 1 3 0 - न्यूजीलैंड 16.16 4 0 0 1 1 - बांग्लादेश - - - - 1 - - ऑस्ट्रेलिया - - - - - - - द.अफ्रीका - - - - - - - PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स P: प्वॉइंट्स PO: पेनल्टी ओवर W: जीत L: हार D: ड्रॉ NR: नो रिजल्ट टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा। IND vs NZ: सबसे बड़ी जीत, मयंक की व...

NZ Vs SL 2ND Test: वेलिंगटन में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, भारत में घर बैठें यहां लें रोमांचक टेस्ट का मजा

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में (NZ Vs SL Test) पहला मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था. केन विलियमसन की जुझारू पारी की बदौलत कीवी टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला है. वेलिंगटन में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं. जानें कब और कहां देख पाएंगे यह रोमांचक सीरीज. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा? यह भी पढ़ें: NZ Vs SL Test Live Streaming भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं? भारत में इस टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण आप किसी भी चैनल पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि अगर आपके पास अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन है तो भारत में मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में