पाकिस्तान और जिंबाब्वे का मैच

  1. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीरीज के साथ ही शुरू होगी वर्ल्ड कप
  2. बेहद रोमांचक मैच में जिंबाब्वे से हारा पाकिस्तान, अब विश्व कप से बाहर होने की संभावना तय:
  3. 446031
  4. रोमांचक मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया, 130 रन भी नही बना पाए, फैंस ने लिए मजे
  5. ????????? ?? ????????? ???? ?? ????????? ???? ?????


Download: पाकिस्तान और जिंबाब्वे का मैच
Size: 4.42 MB

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीरीज के साथ ही शुरू होगी वर्ल्ड कप

Pakistan batsman Babar Azam (L) watches the ball after playing a shot during the first one day international (ODI) cricket match between Pakistan and Zimbabwe at Queens Sports Club in Bulawayo on July 13, 2018. (Photo by Jekesai NJIKIZANA / AFP) (Photo credit should read JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images) आईसीसी विश्व कप सुपर लीग श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार से जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगी, जिससे दोनों टीमें 2023 में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप सुपर लीग के क्वालिफिकेशन अभियान को शुरू करेंगी। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम का दबदबा अधिक है, क्योंकि अब तक जीतने भी मैच दोनों टीम के बीच हुए है उसमें ज्यादातर मैच पाकिस्तान टीम ने जीते। बाबर आजम फिलहाल पाकिस्तान के स्टार खिलड़ियों में से एक है, उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हे टीम की कमान सौपी है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या बाबर आजम अपने टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन कर सकते है। जैसी टीम उनसे उम्मीद जता रही हैऔर पाकिस्तान टीम की उम्मीद यह भी होगी की विश्व कप सुपर लीग क्वालिफिकेशन में पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करे 13 टीमें होंगी आगामी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा 2023 मे होने वाले वर्ल्ड कप सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा लेगी, भारत के अलावा सुपर लीग तालिका की सिर्फ 7 टीमें इस विश्व कप सुपर लीग के लिए स्वत: ही क्वालीफाई करेंगी सुपर लीग में 13 टीमें है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व 12 सदस्यों के साथ नीदरलैंड टीम भी शामिल होगी नीदरलैंड की टीम सुपर लीग में हर टीम तीन मैचों की आठ श्रृंखला खेलेंगी, जिसमें 4 घरेलू जबकि चार विदेशी मैदान पर खेले जाएंगे, सुपर लीग में...

बेहद रोमांचक मैच में जिंबाब्वे से हारा पाकिस्तान, अब विश्व कप से बाहर होने की संभावना तय:

• जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर किया बड़ा उलटफेर • लास्ट ओवर में 3 गेंदों पर 3 रन नहीं बना पाया पाकिस्तान l • भारत से हारने का दबाव पाकिस्तान पर सीधे तौर पर देखा गया l • ऑस्ट्रेलिया की पर्थ की उछाल भरी पिच पर पाकिस्तान पूरी तरह से सरेंडर नजर आए l • पाकिस्तान की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप नजर आई जीत के लिए मिले 131 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान मात्र 129 रन बना सका l • जिंबाब्वे की बॉलिंग और फील्डिंग रही बेहद शानदार T20 विश्व कप क्रिकेट मैच में एक बार फिर बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब जिंबाब्वे ने बेहद रोमांचक और रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान पहले ही भारत से अपना मैच हार चुका था और आज 27 अक्टूबर 2022 को पर्थ की उछाल भरी पिच पर जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिंबाब्वे की शुरुआत काफी धीमी रही और वह महज 5 रन प्रति ओवर के हिसाब से शुरुआती ओवरों में रन बना रहे थे लेकिन लास्ट के Slogs ओवरों में जिंबाब्वे की पारी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर कुल 130 रन बनाए, यदि जिंबाब्वे की पारी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन सॉन्ग विलियम्स ने बनाए जिन्होंने महज 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलीl वहीं जिंबाब्वे की तरफ से ब्रेड एवं स्नेह 15 गेंदों में 19 रन बनाए इसके साथ-साथ कई बल्लेबाजों ने भी अपना अहम योगदान जिंबाब्वे के रन औसत को बढ़ाने में दिया। जिंबाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाएं, एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इतने छोटे से इसको को आसानी से चेज Chase प्राप्त करके T20 विश्व कप जैस...

Pakistan

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मैच में 1 रन से दी मात Pakistan vs Zimbabwe, T20 World Cup Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन से हराकर बड़ा झटका दिया. सिकंदर रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. Pakistan vs Zimbabwe, T20 World Cup Updates:पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार को पर्थ में खेला गयाटी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का मैच बेहदरोमांचक रहा. आखिरी गेंद तक खेले गए इस मुकाबले (PAK vs ZIM) में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दियाहै.क्रेग एर्विन की टीम द्वारा दिए 131 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए. जिसमें शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं विजेता टीम के लिए सिकंदर रजा (Sikandar Raza)तीन औरब्रैड इवांस ने दो विकेट चटकाए.बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी के सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीदोंके लिए ये एक बड़ा झटका है. पहले बल्लेबाजी करते हुएजिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 130 रन बनाए. टीम के लिएसीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा (31) रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने चार और शादाब खान ने तीन विकेट चटकाने में सफल रहे थे. पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जिम्बाब्वे का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया. इस लिहाज से ग्रुप 2 में पाकिस्तान के नाम 2 मैचों में शून्य अंक है और क्रेग एर्विन (Craig Ervine) की टीम के नाम 2 मैचों में तीन अंक है. WHAT A GAME 🤩...

446031

पाकिस्तान के क्रिकेट जगत का सुखाड़ पूरे छह साल बाद समाप्त होने वाला है. आज शाम पाकिस्तान के लाहौर में पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच मैच खेला जायेगा. यह मैच खेल के दृष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण है ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह मैच मायने रखता है. जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलने का जो फैसला किया है, उसमें काफी रिस्क है, क्योंकि यहां आतंवकवादी हमले का खतरा है. अब देखना यह है कि इतने वर्षों बाद जो टीम पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलने की पहल कर चुकी है, उसे वहां कितना सम्मान और सुरक्षा पाकिस्तान की सरकार दे पाती है. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि पाकिस्तान में खेलना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि तीन मार्च 2009 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंका की टीम बस पर 12 अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था, जिसमेंश्रीलंका के छह खिलाड़ी घायल हुए थे और छह पाकिस्तानी पुलिस के जवान सहित दो आम लोग भी मारे गये थे. इस घटना के बाद किसी भी टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने का खतरा नहीं उठाया. जिस भी टीम ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध रखे, उनके साथ मैच खेलने के लिए पाकिस्तान ने यूएई के ग्राउंड को चुना. इस परिस्थिति में जिंबाब्वे का निर्णय दिलेरी भरा तो है ही, उनकी जरूरत को भी दर्शाता है. इंटरनेशनल प्लेयर एसोसिएशन नेजिंबाब्वे की टीम को आगाह भी किया था कि उनके लिए पाकिस्तान में जाकर खेलना खतरों से खेलनेके बराबर है. बावजूद इसके जिंबाब्वे की टीम वहां गयी है, तो इसका कारण यह है कि वहां का क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट खेलाना चाहता है, ताकि वहां क्रिकेट की मौत ना हो. जिंबाब्वे जैसी टीम को क्रिकेट खेलने का मौका कम मिलता है, जिसके कारण वे बस विश्वकप में ही अपनी प्रतिभा ...

रोमांचक मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया, 130 रन भी नही बना पाए, फैंस ने लिए मजे

पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे, सुपर 12 टी 20 विश्व कप 2022: एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के विरुद्ध 130 रनों के के लक्ष्य का बचाव करते हुए 1 रन से हरा दिया। Zimbabwe Beat Pakistan by 1 Run 🔥, What a Match.. Pak Bean Revenge — × റോബിൻ ⱼD × 🕊 (@PeaceBrwVJ) यह पाकिस्तानी मूल के जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ही थे जो की पाकिस्तानी टीम के लिए खलनायक बनकर उभरे हालांकि उन्होंने बल्ले से महज 9 रन ही बनाए पर गेंद से उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। Sikandar Raza won his 3rd man of the match award in the T20 World Cup 2022. — Johns. (@CricCrazyJohns) भारत से हारकर आ रही पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर यहां पर्थ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे बारिश से बच गया। उन्होंने इस मैच को लगभग गवां ही दिया था लेकिन बारिश ने मैच को धो दिया और उन्हें एक अंक मिला था, हालांकि आज पाकिस्तान को बारिश नही बचा पाई। जिम्बाब्वे पहले ही टूर्नामेंट में विंडीज को हरा चुका है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करने उतरा था। Commentary on the final ball. When Zimbabwe beat Pakistan. — Cricket Videos🏏 (@Crickket__Video) वही पाकिस्तान टी 20 विश्व कप 2022 में अपना खाता खोलने के लिए उत्सुक था क्योंकि उन्होंने रोमांचक मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया था। इसीलिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना उनके लिए अहम था। Congratulations team Pakistan from team india😂😂😂😂😂😂 — Ratnesh Gupta (@guptaratnesh89) इससे पहले, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपन...

????????? ?? ????????? ???? ?? ????????? ???? ?????

• • वीडियो • फोटो • देश • प्रदेश • बिहार एवं झारखंड • यूपी एवं उत्‍तराखंड • दिल्‍ली एवं हरियाणा • मध्‍य प्रदेश एवं छत्‍तीसगढ़ • महाराष्‍ट्र • गुजरात • राजस्‍थान • अन्‍य राज्‍य • दुनिया • स्पोर्ट्स • क्रिकेट • अन्य • बिज़नेस • मनोरंजन • टेक • साइंस • हेल्थ • त्योहार • ज़ी स्पेशल • राशिफल • लोकसभा चुनाव कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज जिंबाब्वे दौरे का कार्यक्रम घोषित किया जहां उनकी टीम को दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा पिछले साल दिसंबर से इस साल जनवरी तक होना था लेकिन इसे उस समय स्थगित कर दिया गया जब भारत दो टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार हो गया। पाकिस्तान ने पिछली बार 2011 में जिंबाब्वे का दौरा किया था। दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:- 23 अगस्त: पहला टी20, हरारे 24 अगस्त: दूसरा टी20, हरारे 27 अगस्त: पहला वनडे, हरारे 29 अगस्त: दूसरा वनडे, हरारे 31 अगस्त: तीसरे वनडे, हरारे एक से पांच सितंबर: पहला टेस्ट, हरारे 10 से 15 सितंबर: दूसरा टेस्ट, बुलावायो (एजेंसी)