प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना
  4. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2022: Online Registration
  5. Know the reality from the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana


Download: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
Size: 5.26 MB

प्रधानमंत्री आवास योजना

टैग्स: • • • • • प्रिलिम्स के लिये: प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-U), जियोटैगिंग मेन्स के लिये: पीएमएवाई-यू, कल्याण योजनाएंँ, सरकारी नीतियांँ और हस्तक्षेप। चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-U) ने अपने सफल कार्यान्वयन के सातवर्ष पूरे कर लिये हैं। • कुल 8.31 लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथPMAY-U ने अब तक 122.69 लाख घरों कोमंज़ूरी दी है, जिनमें से 1 करोड़ से अधिक घरों की नींवरखीजा चुकी है और 61 लाख से अधिक घरों को पूरा किया गया है तथा लाभार्थियों को वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी: • परिचय: • प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा कार्यान्वित शहरीआवास के लिये सरकार के मिशन - 2022 तक सभी के लिये आवास के अंतर्गत आती है। • यह शहरी गरीबों के लिये समान मासिक किस्तों (EMI)के पुनर्भुगतान के दौरान गृह ऋण की ब्याज दर पर सब्सिडी प्रदान करके गृह ऋण को किफायती बनाता है। • लाभार्थी: • मिशन स्लमवासियों सहित EWS/LIG और MIG श्रेणियों के बीच शहरी आवास की कमी कोसंदर्भित करता है। • आर्थिक रूप सेकमज़ोर वर्ग (EWS) - 3,00,00 रुपए की अधिकतम वार्षिक पारिवारिक आय के साथ। • निम्न आय समूह - 6,00,000 रुपए की अधिकतम वार्षिक पारिवारिक आय के साथ) और • मध्यम आय समूह (MIG-I और II) जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 18,00,000 रुपए है)। • लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और/या अविवाहित बेटियांँ शामिल होंगी। • PMAY-U के चार कार्यक्षेत्र: • स्व-स्थान मलिन बस्ती पुनर्विकास (ISSR): • पात्र मलिनवासियों को घर उपलब्ध कराने के लिये निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ इसको "संसाधन के रूप में भूमि" की अवधारणा के साथ ऊर्ध्वाधर रूप ...

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लिस्ट (pmay सूची) कैसे देखते है।|PMAY List 2019-2021, Pradhan Mantri Awas Yojana List in Hindi, Rural & Urban List जैसे की आप सब जानते होप्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत कई परिवारों को आर्थिक सहायता या घर मुहैया करवाए जा रहे हैं | इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग चलाया गया है | इस लेख में हम जानेंगे के कैसे आप ऑनलाइन हीप्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीणऔरप्रधान मंत्री आवास योजना शहरीके लाभार्थियों की सूची (लिस्ट ) देख सकते हैं | ज्ञात रहे प्रधान मंत्री आवास योजना कीलिस्ट जो इस लेख में बता रहे हैं वो ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए है| अगर अपने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत किसी भी लाभ के लिए आवेदन किया है तो आपको लाभ तभी मिल पायेगा अगर आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है| और अगर शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन तभी सफल माना जायेगा अगर शहरी आवास योजना सूची में आपका नाम होगा | जिन जिन आवेदनों को स्वीकारा जाता है ऐसे लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाती है | ख़ुशी की बात ये है के आवास योजना की सूचीको ऑनलाइन ही चंद पलों में देखा जा सकता है | प्रधानमंत्री आवास योजना सूची | Pradhan Mantri Awas Yojana List (ग्रामीण,शहरी) दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में केवल उन्हीं व्यक्तियों का नाम आएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन कर रखा है |चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र के हों या फिर शहरी क्षेत्र के ! अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही करिये | कई बार होता है कि हमारे पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं |इसके लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऋण लेने की योजना को शुरू किया है ...

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) देश मन्त्रालय प्रमुख लोग हरदीप सिंह पूरी आरम्भ जून25, 2015 ; 7 वर्ष पहले ( 2015-06-25) वर्तमान स्थिति सक्रिय जालस्थल .gov .in केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित योजना है इस योजना का शुभारम्भ 25 जून,2015 को हुआ। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है। इस के लिए सरकार 20 लाख घरो का निर्माण करवाएगी जिनमे से 18 लाख घर झुग्गी –झोपड़ी वाले इलाके में बाकि 2 लाख शहरों के गरीब इलाकों में किया जायेगा। सरकार ने इस योजना को 3 फेज' में विभाजित किया है- • पहला फेज अप्रैल 2015 को शुरू किया था और जिसे मार्च 2017 में समाप्त कर दिया गया है इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरो का निर्माण हुआ है। • दूसरा फेज अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 में पूरा होगा इसमें सरकार ने 200 से ज्यादा शहरों में मकान बनाने का लक्ष्य रखा है। • तीसरा फेज अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 में समाप्त किया जाएगा जिसमे बाकि बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। अनुक्रम • 1 विशेषताएं • 2 योजना • 2.1 पात्रता • 3 इन्हें भी देखें • 4 सन्दर्भ विशेषताएं [ ] • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि और सब्सिडी राशि डायरेक्ट उम्मीदवार के बैंक खाते में आएगी जो कि आधार कार्ड से लिंक होगा जिससे कि उसे इसका सम्पूर्ण फायदा मिल सके। • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकान 25 स्कार मीटर (लगभग 270 स्कार फिट) के होंगे जो की पहले से बड़ा दिए गए है पहले इनका आकर 20 स्कार मीटर (लगभग 215 स्कार फिट) तय किया गया था। • इस योजना में लगने वाला खर्चा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मिलकर किया जायेग...

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2022: Online Registration

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA SAHARI | PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA URBAN | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना | PMAYU | Pradhan Mantri Urban Awas Yojana Apply | PM Urban Awas Yojana | शहरी आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply PMAY SAHARI | पीएम शहरी आवास योजना फॉर्म | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना | प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी | Pradhan Mantri Urban Awas Yojana Apply | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 1.18 Helpline Number: , आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा कार्यान्वित है जो भारत सरकार द्वारा, 25 जून 2015 को शुरू किया गया था। मिशन झुग्गी निवासियों सहित ईडब्ल्यूएस / एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के बीच शहरी आवास की कमी को संबोधित करता है। इसका उद्देश्य, वर्ष 2022 तक सभी पात्र परिवारों के लिए एक पक्का घर राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने पर सुनिश्चत करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना नवीन Update 2022: • “वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास” के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ( PMAY-U) और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए • वर्ष 2020 में योजना के पांच साल पूरे हुए हैं और अब तक आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) को PMAY-U के तहत लगभग 1.12 करोड़ घरों की सत्यापित प्राप्त हुई है। • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) को प्राप्त कुल, 65 लाख घरों की नींव रखी गई है और 35 लाख घरों का निर्माण और देश भर में लाभार्थियों के बीच वितरित किया गया है। • 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ( • उल्लेखनीय है कि इसके तहत 1.10 करोड़ घरों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 1.46 लाख भूमिहीन लाभार्थियों क...

Know the reality from the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से शनिवार को योजना की हकीकत जानी गई। लखनऊ से आई टीम ने लाभार्थियों से सीधी बात की और उनसे पूछा कि उनको योजना के अंतर्गत पहली दूसरी या तीसरी किस्त प्राप्त हुई है कि नहीं। कितने लाभार्थियों के आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने में कोई परेशानी तो नहीं आई। क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण केंद्र की ओर से आयोजित सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सदन कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के वाले लाभार्थियों को बुलाया गया था। टीम के सदस्यों ने लाभार्थियों से सीधी बात की। उन्होंने जाना कि योजना के तहत वास्तव में उन्हें लाभ मिला है या फिर कागजी काम हो रहा है। लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह उन्हें आवास के लिए पहली किस्त मिली और कैसे दूसरी किस्त का भुगतान हुआ जिससे उनका घर बनकर तैयार हुआ। प्रतिनिधियों ने पूछा कि किसी से धन वसूली नहीं तो हुई है। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूडा ने 40286 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए हैं। इसमें लगभग 40156 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी हो चुकी है और लगभग 39403 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है। 33900 लाभार्थियों ने अपने आवास का कार्य पूर्ण कर लिया है। जिसमें से 27567 को तीसरी किस्त मिल चुकी है। इस अवसर पर पीओ डूडा मुनीष राज, अजीत कुमार, नगर निगम के कई पार्षद भी मौजूद रहे।