प्रश्नवाचक सर्वनाम

  1. प्रश्नवाचक सर्वनाम परिभाषा और उदाहरण
  2. CBSE Class 8 Hindi Grammar सर्वनाम


Download: प्रश्नवाचक सर्वनाम
Size: 16.73 MB

प्रश्नवाचक सर्वनाम परिभाषा और उदाहरण

इस लेख में प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण का विस्तृत रूप से अध्ययन करेंगे। अंत में सर्वनाम का संपूर्ण ज्ञान हासिल करते हुए प्रश्नवाचक सर्वनाम के विषय में अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे। लेख के अंत में आप प्रश्नवाचक सर्वनाम को बनाने की कला स्वयं में विकास कर सकेंगे एवं साथ ही अपने मित्रों को समझाने की काबिलियत हासिल कर सकेंगे। प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण सहित पूरी जानकारी परिभाषा वह सर्वनाम शब्द जो वाक्य में प्रयुक्त होकर पूरे वाक्य को सवाल के रूप में परिवर्तित कर देता है, वह प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आता है। जिससे सर्वनाम के प्रयोग से वस्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्न उत्पन्न होता है वहां प्रश्नवाचक सर्वनाम माना जाता है। जैसे • क्या तुम चाहते हो मैं दिल्ली जाऊं ? • किसने कहा कि मैं कल देर रात घर लौटा था ? • क्या हुआ अगर मैं बाहर खाना खाकर आया ? • दरवाजे पर कौन खड़ा है ? • मोटरसाइकिल इतनी तेज कौन दौड़ा रहा है? उपर्युक्त वाक्यों में सर्वनाम क्या,किसने,कौन का प्रयोग किया गया है , जो पूरे वाक्य को सवाल के रूप में परिवर्तित कर देता है। प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत व्यक्ति का बोध कराने वाले सार्वनामिक शब्द ‘कौन’ , तथा वस्तु बोधक शब्द ‘क्या’ है। • वहां कौन खड़ा है ? • दरवाजे के पीछे कौन खड़ा है ? • कौन कहता है की मैं कल विद्यालय नहीं गया ? • वह अपने साथ क्या लेकर जा रहा है ? • तुम कर क्या कर रहे थे ? • क्या मैं तुम्हारे साथ चल सकता हूं ? • तुम बाजार से क्या लेने गए थे ? • तुम यहां क्या कर रहे हो ? • आप कौन हैं और मुझसे क्या चाहते हैं ? भविष्य में यहां अन्य उदाहरण भी जरूर जोड़े जाएंगे. यह भी पढ़ें नीचे दिए गए लेख के माध्यम स...

CBSE Class 8 Hindi Grammar सर्वनाम

CBSE Class 8 Hindi Grammar सर्वनाम Pdf free download is part of CBSE Class 8 Hindi Grammar सर्वनाम सर्वनाम शब्द दो शब्दों के मेल से बना है- सर्व + नाम। सर्व का अर्थ है- सबका। ‘सर्वनाम का अर्थ है- ‘सबका नाम’। व्याकरण में सर्वनाम ऐसे शब्दों को कहते हैं, जिसका प्रयोग सब प्रकार के नामों के लिए या उनके स्थान पर होता है। सर्वनामों का अधिक प्रयोग वाक्यों में एक ही संज्ञा को बार-बार नाम की आवृत्ति, भाषा के सौंदर्य तथा उसकी सुगमता बनाए रखने के लिए होता है। इस तरह कह सकते हैं कि- जो शब्द संज्ञा के स्थान पर बोले जाते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं; जैसे- मैं, हम, वह, तुम, ने आदि। • पुरुषवाचक सर्वनाम • निश्चयवाचक सर्वनाम • अनिश्चयवाचक सर्वनाम • प्रश्नवाचक सर्वनाम • संबंधवाचक सर्वनाम • निजवाचक सर्वनाम 1. पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए, सुनने वाले अर्थात जिससे बातें कर रहा है उसके लिए तथा उस व्यक्ति के लिए जिसके बारे में वह बात कर रहा है, प्रयुक्त करता है, वे सभी ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ कहलाते हैं; जैसे- मैं, मेरा, मुझे, हम, हमारा, हमें, तू, मेरा, तुझे, तुम, तुम्हारा, तुम्हें, वह, वे, उन्हें, यह, ये, इन्हें आदि।। उदाहरण – मैं कह रहा हूँ कि तुम अपनी पुस्तक उसे दे दो।। पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं- (i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द बोलने वाला अपने लिए प्रयोग करता है, वे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे- मैं, मेरा, हम, हमारा आदि। • मैं अभी पढ़ रहा हूँ। • हम सब एक है। (ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – बोलने वाले के द्वारा सुनने वाले के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है उसे मध्यम पुरूष कहते हैं; जैसे- तुम, तू, आप। (iii) अन्य पुरुष ...