पठान मूवी कलेक्शन worldwide

  1. पठान फिल्म शाहरुख खान
  2. Pathaan Box Office: 1000 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास, फिर भी इन 4 फिल्मों से पिछड़ी
  3. Pathaan 1000 cr WorldWide Collection History Forever Watch Pathan Movie in 90 rupees Download Free
  4. पठान Day 5 कलेक्शन । Pathan Day 5 Box Office and Worldwide Collection


Download: पठान मूवी कलेक्शन worldwide
Size: 64.60 MB

पठान फिल्म शाहरुख खान

Advertisement पठान का जलवा भारत ही नहीं दुनिया में अभी भी जारी है. हालांकि पहले हफ्ते के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन यह आंकड़े तोड़ती नजर आ रही है. 250 करोड़ की लागत से बनी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने नौंवे दिन 696 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि भारत में 364 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन 10वें दिन यह आंकड़ा टूटता दिख रहा है. हालांकि भारत में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. 10 वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने 10वें दिन 13 से 15 करोड़ की कमाई की, जिसका मतलब फिल्म का कुल कलेक्शन 377.15-379.15 करोड़ हो सकता है. हालांकि यह कमाई शुरुआती दिनों के मामले में बेहद कम है. जबकि शनिवार और रविवार को एक बार फिल्म के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. Advertisement पठान के 10 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.5 करोड़, तीसरे दिन, 39.25 करोड़, चौथे दिन 53.25 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 26.5 करोड़, सातवें दिन 23 करोड़, आठवें दिन 18.25 करोड़, नौंवे दिन 16.65 करोड़ यानी कुल मिलाकर 364.15 करोड़ की कमाई हुई है. बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘पठान’ को दुनिया भर का प्यार मिल रहा है. वहीं शाहरुख खान भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके चलते हाल ही में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख...

Pathaan Box Office: 1000 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास, फिर भी इन 4 फिल्मों से पिछड़ी

जो कोई नहीं कर पाया वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कर दिखाया. 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख की मूवी पठान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पठान रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 516.92 करोड़ हो गया है. देश-विदेश में पठान का डंका बज रहा है. किन फिल्मों से पिछड़ी पठान? पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान से उन्होंने 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है. रिलीज के 27वें दिन भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. किंग खान की मूवी ने भले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन ये फिल्म अभी भी हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कुछ टॉप मूवीज से पिछड़ी है. जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनका रिकॉर्ड शाहरुख खान अभी भी नहीं तोड़ पाए हैं. RRR एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. राम चरण, जूनियर एनटीआर की ये फिल्म ऑस्कर में धमाल मचाने को रेडी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ है. — Yash Raj Films (@yrf) दंगल शाहरुख खान के बॉक्स ऑफिस किंग बनने से पहले आमिर खान ये टैग हासिल कर चुके हैं. उनकी फिल्म दंगल ने देश-विदेश में ऐसा कलेक्शन किया है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल रहा. दंगल का इंडियन कलेक्शन तो किंग खान क्रॉस कर चुके हैं. लेकिन इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छूना थोड़ा मुश्किल होगा. दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ कमाए हैं. बाहुबली 2 प्रभास की फिल्म बाहुबली ने कई रिकॉर्ड बनाए. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ है. केजीएफ 2 यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. मू...

Pathaan 1000 cr WorldWide Collection History Forever Watch Pathan Movie in 90 rupees Download Free

Pathaan WorldWide Collection: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई अब थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने सभी धुंआधार फिल्मों के आंकड़ों को पछाड़ते हुए अपनी जगह 1000 करोड़ क्लब में बना ली है। ऐसा करने वाली पठान मूवी अबतक की बॉलीवुड की 5वीं फिल्म है। फिल्म का शानदार कलेक्शन इस बात का गवाह है कि फिल्म पठान की स्टारकास्ट, एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस में दम है। चार सालों बाद फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान की वापसी कई इतिहास रच चुकी है। पिछले हफते यानी की 17 फरवरी को रिलीज हुई फिलम शहजादा और एंट मैन 3 को पछाड़ते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार चार हफ्तों से सिनेमाघरों में मजबूती से अपनी खास जगह बनाए हुए है। फिल्म की ताबातोड़ कमाई अभी भी जारी है। फिल्म ने बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल के धमाकेदार रिकॉर्ड को भी चुट्टकियों में मसलकर रख दिया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1000 करोड़ रुपए पार कर चुका है। पठान अभी भी धड़ाधड़ कमाई करती जा रही है। ऐसे में फिल्म कबतक सिनेमाघरों में अपनी जगह बनए रहेगी यह तो किसी को भी नहीं पता। खैर फिल्म के रेट वीकेंड पर 200 रुपए कर दिए गए थे। लेकिन फिर से फिल्म के रेट घटाकर 110 रुपए कर दिए गए है। यहां देखिए कहां पर आप आसानी से फिल्म पठान को केवल 90 रुपए में देख सकते हैं।

पठान Day 5 कलेक्शन । Pathan Day 5 Box Office and Worldwide Collection

पठान day 3 कलेक्शन हा तो दोस्तों जैसा की हम सभ जानते है की लगभाग 4 साल बाद SRK की कोई मूवी आयी है। नाजाने कितने वकत से SRK fans उन्हे स्क्रीन पर देखने को तड़प रहे थे।आखिर कार शाहरुख़ खान जी ने उनकी इच्छा पूरी की ओर 25 जनवरी को रिलीज़ हुई पठान।आज हम इस आर्टिकल में एको पठान की ग्रोस ओवर इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताइएंगे।तो जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े। Table of Contents • • • • • • पठान Day 5 कलेक्शन तो दोस्तों पहले तो इस फिल्म को तकरीबन 5 हज़ार 500 स्क्रीनस पर इंडिया में और टोटल 8000 हज़ार स्क्रीनस पर वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया गया था। आप को बता दे की फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज़ किया था और फिल्म ने पहले हि दिन वर्ल्डवाइड (106 करोड़) की हिस्ट्रोिक ओपनिंग की फिल्म ने पहले हि दिन केवल इंडिया में हिंदी लैंग्वेज में (55 करोड़) , (2 करोड़) तमिल और तेलुगु में कमाए ।फिल्म की पहले दिन हम कमाई इंडिया में सभी भाषाओ को मिलाकर (69 करोड़ 50 लाख) रुपये थी।जिसके साथ फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ही फर्स्ट day कलेक्शन के मामले में Thugs of hindustan , kgf2 और bahubali 2 जैसी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म का फर्स्ट day का इंडिया के बाहर का कलेक्शन (4.6 million dollars) था यानी की (36.5 करोड़) थी। जिसके साथ फर्स्ट day की टोटल कलेक्शन (106 करोड़) थी। फिर 26 जनवरी को छूटी होने के कारण के को लगा की फिल्म (50 से 55 करोड़) कमाइयेगी। लेकिन फिल्म ने sare हटर्स और ब्यकॉटर्स का मुह एडवांस कमाई से ही तोड़ दिया। फिल्म ने Day 2 में तकरीबन 32 करोड़ 60 लाख) की एडवांस बुकिंग हासिल किौर ओं थे अपोट बुकिंग केवल हिंदी में फिल्म ने 72 करोड़ की कमाई की फिल्म ने दूसरे दिन में सभी भाषाओ में (130 करोड़) की कमाई की और वर्डवाइड (72 करोड़) ...