पूजा वस्त्राकर

  1. टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बोलीं
  2. IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को झटका, ये बड़ी खिलाड़ी टीम से बाहर
  3. ICC Womens T20 World Cup 2023 Pacer Pooja Vastrakar Has Been Ruled Out Due To An Upper Respiratory Tract Infection
  4. India vs Australia, T20 World Cup Semi
  5. WPL 2023: खूब जमेगा रंग जब आमने
  6. Pooja Vastrakar Biography: जानें धमाल मचाने वाली पूजा वस्त्रकार के बारे में
  7. शहडोल की पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियन ने 1.9 करोड़ में खरीदा, मानी जाती हैं मैच जिताऊ प्लेयर


Download: पूजा वस्त्राकर
Size: 55.45 MB

टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बोलीं

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर आज कॉमनवेल्थ गेम्स का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इससे पहले दैनिक भास्कर ने पूजा से बातचीत की है। पूजा ने इस दौरान भारतीय सोसाइटी में जेंडर इक्वालिटी को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि बचपन में अकेलेपन से बचने के लिए बॉय कट बाल कटाए थे। उनसे लड़के बात तक नहीं करते थे। मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा के पिता बंधनराम वस्त्राकर BSNL में क्लर्क थे। अब रिटायर्ड हो चुके हैं। वह कैरम के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में चैंपियन भी रह चुके हैं। उनकी मां गृहिणी हैं। घर में 5 बहन 2 भाई हैं। पढ़िए पूजा का इंटरव्यू... इस खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए... WBBL ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग है। पूजा से पहले स्मृति मंधाना, पूनम यादव खेल चुकी हैं। सवाल: इंग्लैंड के लिए क्या तैयारी की है? जवाब : पिछले कुछ साल के मैच एनालिसिस के बाद हमने पाया है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी फिटनेस में हमसे बेहतर हैं, जबकि हम स्किलवाइज अच्छे हैं। वे भागकर ज्यादा रन रोकती हैं या फिर दौड़ती हैं। उनके थ्रो बड़े और तेज होते हैं। इस बार हमने ट्रेनिंग सेशन में इसी (थ्रो, रनिंग टेक्नीक) पर काम किया है। सभी ने फिटनेस लेवल बेहतर किया है। अलग से सेशन लगे हैं। उम्मीद है कि फील्डिंग लेवल में भी बदलाव दिखेगा। हमें पैड पहनाकर दौड़ाते थे। सवाल : आपका शुरुआती स्ट्रगल कैसा रहा, आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? जवाब : एक टाइम ऐसा था कि मेरे पास जूते खरीदने के पैसे नहीं होते थे। घर की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए मैं पापा से पैसे नहीं मांग सकती थी। 13 साल की उम्र में मैं पहली बार मध...

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को झटका, ये बड़ी खिलाड़ी टीम से बाहर

बता दें कि पहले से ही दो भारतीय खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस की खबर थी. इसमें एक नाम हरमनप्रीत कौर का था जबकि दूसरा पूजा वस्त्राकर. इनमें से अब हरमनप्रीत के खेलने की तो उम्मीद है लेकिन पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर हो गईं हैं. पूजा वस्त्राकर की जगह टीम में अब स्नेह राणा को शामिल किया गया है. Women’s T20 WC: ‘दीदी’ का कहा मानेगी टीम इंडिया, 3 तरीकों से हारेगा ऑस्ट्रेलिया JUST IN – India pacer ruled out of crunch — ICC (@ICC) T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ था स्नेह राणा का चयन महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए जब भारतीय टीम का चयन हुआ था तब स्नेह राणा उसमें नहीं चुनी गई. लेकिन अब वो वर्ल्ड कप टीम की सदस्य होंगी. हालांकि, सेमीफाइनल मैच में स्नेह राणा खेलेंगी या नहीं ,इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है. महिला T20 विश्व कप में पूजा का प्रदर्शन महिला T20 विश्व कप 2023 में अब तक पूजा वस्त्राकर का प्रदर्शन वैसे कुछ खास नहीं रहा है. ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबले खेलने के बाद वो सिर्फ 2 ही विकेट ले सकी है. हालांकि, वो होती हैं तो नीचले क्रम में बल्लेबाजी को थोड़ी मजबूती मिलती है. कुल मिलाकर उनके ना खेलने से टीम के कॉम्बिनेशन पर असर पड़ सकता है. T20 क्रिकेट में स्नेह राणा का प्रदर्शन वैसे तो पूजा की जगह

ICC Womens T20 World Cup 2023 Pacer Pooja Vastrakar Has Been Ruled Out Due To An Upper Respiratory Tract Infection

Women’s T20 World Cup 2023 Semifinal : बीसीसीआयने दिलेल्या माहितीनुसार, सामन्यापूर्वीच पूजा वस्त्राकर हिला व्हायरल इन्फेक्शन झाले आहे. त्यामुळे ती उपांत्य सामन्याला मुकणार आहे. पूजाच्या जागी स्नेह राणा हिला संघात स्थान देण्यात आले आहे. बीसीसीआयचे ट्वीट - UPDATE 🚨 - Pacer Pooja Vastrakar has been ruled out due to an upper respiratory tract infection! The Event Technical Committee of the ICC Women’s T20 World Cup 2023 has approved इंडियन एक्प्रेसच्या एका रिपोर्ट्सनुसार, भारतीय कर्णधार हरमनप्रीत कौर ही सुद्धा आजारी आहे. तिलाही व्हायरल झाले आहे. त्यामुळे उपांत्य फेरीत खेळण्याची शक्यता नाही. हरमनप्रीत कौरच्या अनुपस्थितीत स्मृती मंधाना कर्णधारपदाची जबाबदारी स्विकारणार आहे. उपांत्य फेरीच्या सामन्यात आघाडीचे दोन खेळाडू नसल्यामुळे हा भारतासाठी मोठा धक्का आहे. हरमनप्रीत कौर आणि पूजा वस्त्राकर यांची कमी भारतीय टीमला जाणवणार, यात कोणताही शंका नाही. JUST IN - India pacer ruled out of crunch हेड टू हेड - हरमनप्रीतच्या टीम इंडियासमोर उपांत्य फेरीत ऑस्ट्रेलियाचं तगडे आव्हान असेल. याआधीचा रेकॉर्ड पाहिल्यास ऑस्ट्रेलियाच्या संघाचे पारडे जड दिसतेय. दोन्ही संघ आतापर्यंत टी 20 मध्ये 30 वेळा आमनेसामने आले आहेत. यामध्ये ऑस्ट्रेलियानं तब्बल 22 वेळा विजय मिळवला आहे. तर भारताला सात सामन्यात विजय मिळवता आला आहे. एक सामना अनिर्णित राहिला होता. कोण मारु शकतो बाजी ? टी 20 मध्ये जेव्हा जेव्हा भारतीय महिला आणि ऑस्ट्रेलिया महिला यांच्यात सामना रंगलाय, तेव्हा तेव्हा ऑस्ट्रेलियाचा संघ वरचढ झाल्याचं समोर आलेय. हा सामना त्रयस्त ठिकाणी असला तरीही येथील खेळपट्टी ऑस्ट्रेलियाला पोषक आहे. पण भारतीय संघ उलटफेर करण्य...

India vs Australia, T20 World Cup Semi

Venkata Krishna B (वेंकट कृष्णा बी) India vs Australia, Women’s T20 World Cup Semi-Final Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में गुरुवार 23 फरवरी 2023 की शाम होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत को झटका लगा है। सेमीफाइनल मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की उपलब्धता संदिग्ध है। जबकि पूजा वस्त्राकर बीमारी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आईसीसी की तकनीकी समिति ने स्नेह राणा को भारतीय टीम में पूजा वस्त्राकर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है। हरमनप्रीत कौर के बाहर होने पर स्मृति मंधाना संभालेंगी टीम इंडिया की कमान भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड पहले से ही खराब है और उसके दो प्रमुख खिलाड़ियों की बीमारी उसके लिए इसे और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देती है। पूजा वस्त्राकर के बाद यदि हरमनमप्रीत कौर भी बाहर हो जाती हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की संभावनाओं को बड़े पैमाने पर झटका होगा, क्योंकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को लेकर भी फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं। अगर हरमनप्रीत कौर नहीं उबरती हैं तो स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगी। हरमनप्रीत कौर अगर मैदान पर उतरने लायक नहीं रहती हैं तो उनकी जगह हरलीन देओल आएंगी। भारतीय कप्तान के लिए अब तक का यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है। हरमनप्रीत कौर ने 4 मैच में केवल 66 रन बनाए हैं। हालांकि, वह बड़े मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेलने के लिए विख्यात हैं और ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीम के खिलाफ भारत को निश्चित रूप से उसकी आवश्यकता होगी। देविका वैद्य और अंजलि सरवानी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा पूजा वस्त्राकर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं, लेकिन रेणुका सिं...

WPL 2023: खूब जमेगा रंग जब आमने

Last Updated: March 07, 2023 07:19 IST WPL 2023: खूब जमेगा रंग जब आमने-सामने होंगी स्मृति और हरमनप्रीत, कौन मारेगा बाजी? देखें संभावित प्लेइंग 11 WPL Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: भारतीय महिला क्रिकेट की दो स्टार प्लेय Harmanpreet Kaur और Smriti Mandhana आज एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। WPL 2023 MI vs RCB: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, विमेंस प्रीमियम लीग में आज जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट की दो स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और उन्होंने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाल जुदा रहा और पहले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने करारी शिकस्त दी। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर रहेगी नजर भारतीय महिला क्रिकेट की दो सुपरस्टार स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर फैंस की नजर होगी। हरमन ने गुजरात के खिलाफ हुए पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 30 गेंदों पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं स्मृति मंधाना की टीम को भले ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान ने अपने बल्ले से अच्छा काम किया और 35 रनों की आक्रामक पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (c), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विक...

Pooja Vastrakar Biography: जानें धमाल मचाने वाली पूजा वस्त्रकार के बारे में

पूजावस्त्रकार (Pooja Vastrakar):- Pooja Vastrakar biography in hindi महिलावर्ल्डकप ( ICC Womens World Cup 2022) मेंभारतऔरपाकिस्तानकेमुकाबलेमेंधमाकेदारबैटिंगकरनेऔरन्यूजीलैंडटीमकेखिलाफ 4 विकेटलेनेवालीपूजावस्त्रकारकीकहानीफिल्मीहै | आजभलेहीपूजावस्त्रकार ( Pooja Vastrakar)इंटरनेशनलक्रिकेटमेंबड़ानामहै, लेकिनकभीऐसाभीथाकिउन्हेंप्रैक्टिसकरनेकेलिएपरेशानियांझेलनीपड़ी | शहडोल (Shahdol) जैसेशहरमेंउनदिनोंलड़कियोंकेलिएप्रैक्टिसकीखाससुविधाएंनहींथीं | लेकिनजबदिलमेंक्रिकेटधड़कताहोतोफिरउसेखेलनेसेकैसेरोकेंगे | पूजाकोभीरास्तामिलहीगया | एकदिनपूजाकेखेलपरकोच आशुतोषश्रीवास्तव ( Ashutosh Shrivastava) कीनजरपड़ीऔरउनकीकिस्मतपलटगई | मध्यप्रदेशकीपूजावस्त्रकार ( Pooja Vastrakar) नेमहिलावर्ल्डकपमेंभारतऔरपाकिस्तान ( Women’s World Cup Indian Womens vs Pakistan Womens)केमुकाबलेमेंशानदारप्रदर्शन किया | पूजावस्त्राकरकाजन्म 25 सितंबर 1999 कोमध्यप्रदेशकेशहडोलमेंहुआथा | जबवहमहज 10 सालकीथींतोउनकेसिरसेउनकीमांकासायाउठगयाथा | उनकेदोभाईवचारबहनेंहैं | पूजाकेपिताश्रीबंधनवस्त्रकारबीएसएनएलविभागमेंबाबूकेपदपरथे | औरकैरमबोर्डकेबड़ेचैंपियनखिलाडीथे | कैरमकीविभागीयप्रतियोगितामेंइनकेपिताचैंपियनरहचुकेहै | Cricket Career and Stats:- Pooja Vastrakar biography in hindi नाम पूजावस्त्रकार पेशा क्रिकेटर भूमिका गेंदबाज़ बैटिंगस्टाइल दांयेहाथकीबल्लेबाज़ बोलिंगस्टाइल दांयेहाथकीमध्यमतेजगतिकीगेंदबाज़ जर्सीनंबर 11 टीम India women’s national cricket team कोच / मेंटर आशुतोषश्रीवास्तव अंतराष्ट्रीयक्रिकेटमेंडेब्यू टेस्टडेब्यू– 16 -19 जून 2021 vs इंग्लैंड वनडेडेब्यू– 10 फरवरी 2018 साउथअफ्रीकाकेखिलाफ टी-20 डेब्यू– 13 फरवरी 2018 साउथअफ्रीकाकेखिलाफ ...

शहडोल की पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियन ने 1.9 करोड़ में खरीदा, मानी जाती हैं मैच जिताऊ प्लेयर

Women Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सोमवार (13 फरवरी) को मुंबई में ऑक्शन चल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल की आलराउंडर क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर पर बड़ी बोली लगी है और बोली लगाने वाली टीम है नीता अंबानी की मुंबई इंडियन. पूजा छोटे से शहर से निकलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गई हैं. उन्हें मुंबई इंडियन ने 1.90 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है. जिस मैदान में पूजा प्रैक्टिस करती थीं, वहां पर खेलने वाले क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ा हुआ है. अब यहां भी बच्चे पूजा वस्त्राकर जैसा बनना चाहते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आल राउंडर पूजा वस्त्रकार को अब मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होंगी. महिला आईपीएल 2023 के लिए चल रही नीलामी में मुंबई इंडियंस ने भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को खरीदने के लिए 1.90 करोड़ की बड़ी बोली लगाई. पूजा टीम इंडिया की अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. सीधे हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ पूजा बल्लेबाज़ी में बड़े शाट्स लगाने के लिए जानी जाती हैं. पूजा निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाज़ी करती हैं और कई बार टीम को जरूरत पड़ने पर शानदार बैटिंग कर जीत दिलाई है. ऐसा है पूजा का कैरियर पूजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने बैटिंग करते हुए 23.15 की औसत से 463 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 37.55 की औसत से 20 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी...