प्वाइंट टेबल आईपीएल

  1. Tata IPL Points Table 2023
  2. IPL 2023 Points Table in Hindi: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, टीम अंक तालिका, IPL रैंकिंग
  3. Points table
  4. ipl 2022 huge reshuffle in point table rajasthan royals on top and chennai super kings is last avd
  5. IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में कौन है सबसे आगे? किसकी बढ़ी मुश्किलें, जानें प्वाइंट टेबल का हाल
  6. सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं कोच, दिग्गज कप्तान की होगी छुट्‌टी: रिपोर्ट


Download: प्वाइंट टेबल आईपीएल
Size: 23.30 MB

Tata IPL Points Table 2023

दोस्तों आज के लेख में हम Tata IPL Points Table 2023 (टाटा आईपीएल पॉइंट्स टेबल, स्टैंडिंग और रैंकिंग – आईपीएल प्वाइंट टेबल) के बारे में बात करेंगे, तो अगर आप Cricket और IPL प्रेमी है तो आपसे निवेदन है कृपया इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े. क्यूंकि आज हम यहाँ Tata IPL Points Table 2023 देने जा रहे है जिससे आपको अबतक आईपीएल में कौनसी टीम की रैंकिंग कहा पर है तथा उसकी स्टैंडिंग के बारे में पता चलेगा। भारत में IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है, IPL 2023 सीजन 16 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो चुकी है, जैसा कि हम जानते हैं कि BCCI ने IPL 2023 से पहले IPL टीम में 2 नई टीमें जोड़ी हैं और इस बार भी हमें 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। आईपीएल 2023 में ग्रुप और प्लेऑफ को मिलाकर कुल 74 मैच होंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हो चुकी है जहां गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच फिक्स किया गया था। BCCI द्वारा IPL का यह 16वां सीजन अभी चल रहा है और लोग अपनी पसंदीदा टीम का प्वॉइंट टेबल जानना चाहते हैं इसलिए हमने इसकी पूरी जानकारी नीचे शेयर की है, IPL के इस सीजन में 10 टीमें टी20 मैच खेलने वाली हैं आईपीएल 2023 मार्च से शुरू हो चुका है और 28 मई को फाइनल मैच के साथ इसका समापन होना है। तो आइये अब शुरू करते है और टाटा आईपीएल पॉइंट्स टेबल/Tata IPL Points Table के बारे में जानते है. Table of Contents • • • • • • • • • • • • Tata IPL Points Table 2023 (टाटा आईपीएल पॉइंट्स टेबल – आईपीएल प्वाइंट टेबल) टाटा आईपीएल पॉइंट्स टेबल: तो यहा निचे आपको Tata IPL Points Table दिया गया है जिससे आप किस टीम ने कितनी मैचेस खेली कितनी बारे हारी, जीती ...

IPL 2023 Points Table in Hindi: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, टीम अंक तालिका, IPL रैंकिंग

Team P W L Pt Nrr Gujarat Titans (Q) 14 10 4 20 +0.809 Chennai Super Kings (Q) 14 8 5 17 +0.652 Lucknow Super Giants (Q) 14 8 5 17 +0.284 Mumbai Indians (Q) 14 8 6 16 -0.044 Rajasthan Royals 14 7 7 14 +0.148 Royal Challengers Bangalore 14 7 7 14 +0.135 Kolkata Knight Riders 14 6 8 12 -0.239 Punjab Kings 14 6 8 12 -0.304 Delhi Capitals 14 5 9 10 -0.808 Sunrisers Hyderabad 14 4 10 8 -0.590

Points table

Bats Bowls Bio A 22-year old opening batsman who hails from Pune, Ruturaj Gaikwad has been a consistent performer for his state team Maharashtra. He was the highest run-getter for Maharashtra in the league stage of the Syed Mushtaq Ali Trophy 2018-19. At the IPL 2019 Player Auction, the Chennai Super Kings secured his services at his base price of INR 20 lacs.

ipl 2022 huge reshuffle in point table rajasthan royals on top and chennai super kings is last avd

राजस्थान का आईपीएल 2022 में रॉयल प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम 4 मैच खेलकर तीन जीत और एक हार के बाद प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान के कुल 6 अंक हैं और नेट रन रेट +0.951 सभी टीमों से बेहतर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केवल राजस्थान रॉयल्स को हराया है. आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया था. केकेआर टॉप टू में, आरसीबी नंबर तीन पर प्वाइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय दूसरे स्थान पर बनी हुई है. केकेआर ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के भी 6 अंक हैं और +0.446 नेट रन रेट की वजह से नंबर दो पर बनी हुई है. वहीं फाफ डुप्लेसिस की आरसीबी प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर पहुंच गयी है. आरसीबी ने अबमक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल की नयी टीमों का धाकड़ प्रदर्शन आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ सुपर की टीम को अबतक कुल 5 मुकाबले में 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच जीतकर लखनऊ की टीम के कुल 6 प्वाइंट हो गये हैं और चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है. जबकि हार्दिक पांड्या की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद प्वाइंट टेबल में नंबर तीन का स्थान खोकर 5वें स्थान पर पहुंच गयी. गुजरात ने अबतक सारे मैच जीते थे, लेकिन हैदराबाद से मिली शिकस्त के बाद गुजरात के भी 6 अंक रह गये हैं. तीन टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते आईपीएल 2022 में तीन टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं...

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में कौन है सबसे आगे? किसकी बढ़ी मुश्किलें, जानें प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में कौन है सबसे आगे? किसकी बढ़ी मुश्किलें, जानें प्वाइंट टेबल का हाल | प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे, किसकी बढ़ी टेंशन, जानिए IPL Points Table का हाल | which-team-in-playoff-race-whose-tension-has-increased-know-the-condition-of-ipl-2023 points-table-and-playoff-scenerio - News Nation नई दिल्ली: IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच जारी है. इस सीजन का अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी टीमें प्लेऑफ (IPL Playoffs) की रेस में पहुंचने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं. हर मैचों के बाद आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल के पोजिशन भी बदल रहे हैं. कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस में आगे है. वहीं कुछ टीमों प्लेऑफ की रेस से पिछड़ रही हैं. ऐसे में उन टीमों को अपने अगले कुछ मैच में जीत हासिल करनी ही होगी, नहीं तो उनके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी. चलिए एक नजर पॉइंट्स टेबल पर भी डालते हैं और जान लेते हैं कि कौनसी टीम टॉप 4 में है और कौन सी सबसे नीचे पायदान पर है? राजस्थान रॉयल्स टॉप पर काबिज इस समय आईपीएल 2023 की प्वाइंट टेबल में 5 में से 4 मैच जीतकर संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स टॉप पर काबिज है. राजस्थान का नेट रन रेट भी प्लस में है. वहीं लखनऊ सुपर जाइटंस 5 मैचों में 3 मैच में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं. रविवार को रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सीएसके ने 5 में से जीत मैच में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की नेट रन रेट सीएसके से ज्यादा है इसलिए वह दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी 6-6 अंको क...

सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं कोच, दिग्गज कप्तान की होगी छुट्‌टी: रिपोर्ट

Adipurush रिलीज के दिन खुल गया Allu Arjun का थिएटर, जानिए टिकटों की कीमत © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं कोच, दिग्गज कप्तान की होगी छुट्‌टी: रिपोर्ट" नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कई यादगार पारी खेलने के अलावा भारत को कई यादगार जीत भी दिलाई. वे बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे. अब वे नए रोल में नजर आने वाले हैं. उन्हें आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का नया कोच बनाया जा सकता है. आईपीएल 2023 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम के वर्तमान कोच रिकी पोंटिंग की छुट्टी हो सकती है. गांगुली अभी दिल्ली टीम के डायरेक्टर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली की टीम 14 में से सिर्फ 5 ही मुकाबले जीत सकी थी और वह प्वाइंट टेबल में निचले 9वें पायदान पर रही. संगबाद प्रतिदिन की खबर के अनुसार, सौरव गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स का नया कोच बनाया जा सकता है. वे रिकी पोंटिंग की जगह लेंगे. पोंटिंग 2018 से दिल्ली से जुड़े हुए हैं. हालांकि वे फ्रेंचाइजी को खिताब नहीं दिला सके. पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस ने 2015 में टी20 लीग का खिताब जीता था. हालांकि पोंटिंग का कार्यकाल दिल्ली के साथ ही अच्छा रहा. टीम 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही जबकि 2021 में टीम प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर रही थी. हालांकि 2022 में टीम 5वें नंबर पर खिसक गई. सपोर्ट स्टाफ से भी कुछ लोग हटेंगे जानकारी के अनुसार, 6 साल तक कोच पद पर रहने के बाद रिकी पोंटिंग ने भी हटने का मन बना लिया है. उनके कुछ करीबी लोग भी दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ से हट सकते हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक...