राज फिल्म

  1. Aditya Chopra यश राज फिल्म्स को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले आदित्य
  2. बॉलीवुड में राज कपूर ने किया था इंट्रोड्यूस, 'तितली उड़ी..' गाने से बनाई थी पहचान
  3. Best Horror Movies: प्रचलित मान्यताओं पर बनी इन 4 फिल्मों ने Box Office पर किया राज, आज भी देखकर अटक जाएंगी सांसे!
  4. पुष्पा: द राइज
  5. Dharmendra Love Affair Stories Hema Malini Anita Raj Movies Break Up
  6. Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन
  7. yash raj films upcoming movies 2023


Download: राज फिल्म
Size: 11.17 MB

Aditya Chopra यश राज फिल्म्स को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले आदित्य

Aditya Chopra: फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड में जाना-माना नाम है।उनकी उपलब्धियों की लिस्ट काफी लंबी है।आदित्य चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा में बतौर लेखक, निर्माता और निर्देशक अहम योगदान दिया है।रविवार को वह 52 वर्ष के हो गए।यश राज फिल्म की स्थापना भले ही दिवंगत यश राज चोपड़ा ने की हो लेकिन इसे ऊंचाइयों पर ले जाने का अहम काम आदित्य चोपड़ा ने भी किया है। शाह रुख खान और आदित्य चोपड़ा की दोस्ती कैसी है? शाह रुख खान और आदित्य चोपड़ा की दोस्ती दशकों पुरानी है।दोनों की दोस्ती की झलक फिल्मों में भी नजर आती है।दोनों ने कई सफल फिल्मों में काम किया है।फिर इसका निर्माण या निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया हो।दोनों बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक है।शाह रुख खान ने आदित्य चोपड़ा के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, रब ने बना दी जोड़ी, मोहब्बतें और पठान जैसी फिल्मों में काम किया है।इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का निर्देशन किसने किया था? आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे।आज भी लोगों को पसंद आती है।इस फिल्म में शाह रुख खान ने राज की भूमिका निभाई थी।वहीं, फिल्म में सिमरन की भूमिका में काजोल नजर आई थी।इसके बाद दोनों ने रब ने बना दी जोड़ी में काम किया था।इस फिल्म से अनुष्का शर्मा का डेब्यू हुआ था।यह फिल्म भी काफी पसंद की गई थी। शाह रुख खान की फिल्म मोहब्बतें का निर्देशन किसने किया था? शाह रुख खान की फिल्म मोहब्बतें का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था।इसमें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की भी अहम भूमिका थी। यह फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ...

बॉलीवुड में राज कपूर ने किया था इंट्रोड्यूस, 'तितली उड़ी..' गाने से बनाई थी पहचान

इस तस्वीर में शारदा, राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा कपूर के साथ नजर आ रही हैं। शारदा को राज कपूर ने पहली बार ईरान में हुए एक कार्यक्रम में सुना था। शारदा को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय राज कपूर को जाता है। राज कपूर ने उन्हें ईरान की राजधानी तेहरान के एक फंक्शन में गाते हुए सुना और फिर वॉइस टेस्ट के लिए ऑफर किया था। हालांकि, शारदा को पहला ब्रेक 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूरज’ से मिला। इसमें उनका गाया गाना ‘तितली उड़ी’ बेहद मशहूर हुआ। शर्मिला से लेकर रेखा तक की आवाज बनीं शारदा ने प्रसिद्ध शंकर-जयकिशन की जोड़ी के साथ कई हिट गाने दिए। उन्हाेंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और आशा भोसले जैसे कई मशहूर सिंगर्स के साथ भी काम किया था। अपने करियर में शारदा शर्मिला टैगोर, वैजयंतीमाला, सायरा बानो, हेमा मालिनी और रेखा जैसी एक्ट्रेसेस की आवाज रहीं। शारदा से जुड़ी कुछ खास बातें शारदा ने मोहम्मद रफी के साथ कई सुपरहिट फिल्मों के हिट गीत दिए। - 1971 में शारदा ने 'सिजलर्स' नाम से अपना पॉप एल्बम जारी किया। ऐसा करने वालीं वे पहली भारतीय महिला गायिका थीं। - शारदा ने हिंदी के अलावा तेलुगु, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए। - शारदा ने 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्म खून' के लिए एक गाना 'एक चेहरा जो दिल के करीब' लिखा था। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी। इसे सुलक्षणा पंडित पर फिल्माया गया था और इसे शंकर ने कंपोज किया था। - 2007 में उनका गजल एल्बम 'अंदाज-ए-बयान और' रिलीज हुआ। इस एल्बम में उन्होंने मिर्जा गालिब की लोकप्रिय गजलों के आधार पर अपने गीत बनाए थे। शारदा डीडी नेशनल के शो 'गुड ईवनिंग इंडिया' में भी नजर आईं थीं। लगातार 4 साल मिला फिल्मफेयर नॉमिनेशन शारदा को 1969 से लेकर 1972...

Best Horror Movies: प्रचलित मान्यताओं पर बनी इन 4 फिल्मों ने Box Office पर किया राज, आज भी देखकर अटक जाएंगी सांसे!

Best Movies based on Popular Beliefs: हर व्यक्ति की फिल्मों की पसंद अलग अलग होती है. कुछ लोग सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में पसंद करते हैं, तो कुछ लोग विशेष तौर पर कोई गढ़ी हुई कहानी वाली फिल्में पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग गांव की प्रचलित मान्याताओं पर आधारित फिल्में देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत कर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी और हजारों करोड़ का कलेक्शन किया है. साथ ही दर्शकों के दिल में कभी ना मिटने वाली छाप भी छोड़ी. इन फिल्मों को आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर आनंद ले सकते हैं. यह भी पढ़ेंः राज (Raaz) साल 2002 में आई राज फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया था कि हर किसी की जुबान पर इस फिल्म की कहानी और गाने हुआ करते थे. बिपाशा बसु और डिनो मोरिया स्टारर फिल्म ‘राज’ में नदीम-श्रवण के संगीत और समीर के गीतों ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इस फिल्म में बदला लेने आई प्रेत आत्मा की कहानी दिखाई थीं. गांव में अक्सर आपने इस तरह की कहानियां या किस्सों के बारे में सुना होगा. इस फिल्म का हॉरर भी लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी इस फिल्म को देखकर पहली बार जैसा ही आनंद आता है. भूल भुलैया (Bhool Bhullaiya) साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ ने लोगों के दिल में जबरदस्त जगह बनाई. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी भी कुछ इसी तरह की थी एक लड़की जो राजा से अपने प्रेमी की मौत का बदला लेने की ठान लेती हैं. इस कहानी को भी बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया था. भूषण कुमार व किशन कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल मुख्य किरदा...

पुष्पा: द राइज

• 17 दिसम्बर 2021 ( 2021-12-17) • • • • समय सीमा 178 मिनट देश भारत भाषा लागत ₹ 205 करोड़ कुल कारोबार ₹ 398 करोड़ पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित एक 2021 भारतीय ₹ 398 करोड़ कमाने के साथ पुष्पा बाॅक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही तथा 2021 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई । दूसरे स्थान पर विजय थलापती की अनुक्रम • 1 प्लॉट • 2 पात्रवर्ग • 3 संगीत • 4 सीक्वल (उत्तर-कृति) • 5 संदर्भ • 6 बाहरी लिंक प्लॉट [ ] पुष्पा राज, एक लाल चंदन सिंडिकेट का प्रबंधन करने वाला एक बेरहम व्यापारी मंगलम श्रीनु, कोंडा रेड्डी को अपना 200 टन स्टॉक सुरक्षित रखने का काम सौंपता है। कोंडा के छोटे भाई, जॉली रेड्डी को अक्षम माना जाता है, पुष्पा को काम दिया जाता है। हालांकि, गोविंदप्पा उनके स्थान को ट्रैक करते हैं और छापेमारी करने का प्रयास करते हैं। स्टॉक को जल्दी से ले जाने के लिए, पुष्पा ने अपने साथी केशव को अधिकारियों को रिश्वत देने और नदी को नीचे की ओर बाँधने के लिए भेजते हुए, सभी लकड़ी के लट्ठों को बगल की नदी में फेंक दिया। चूंकि सारा स्टॉक जब्त होने से बचा लिया गया है, श्रीनु और कोंडा को राहत मिली है। एक पार्टी में, पुष्पा सुनती है कि श्रीनु लकड़ी को उनके भुगतान की तुलना में बहुत अधिक दर पर बेच रहा है। पुष्पा ने कोंडा से उचित हिस्से की मांग करने के लिए कहा, लेकिन श्रीनू के खिलाफ जाने से पीछे हटना जोखिम भरा लगता है। इस बीच, पुष्पा श्रीवल्ली से मिलती है और तुरंत उसके प्यार में पड़ जाती है। उनकी सगाई के दिन, उनका सौतेला भाई समारोह में बाधा डालता है और पुष्पा के अपने मृत पिता से वंश को नकारता है, जबकि उसकी माँ आगामी हाथापाई में घायल हो जाती है। यह पुष्पा को गुस्सा दिलाता ...

Dharmendra Love Affair Stories Hema Malini Anita Raj Movies Break Up

Dharmendra Affair: बात आज 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं अनीता राज (Anita Raj) की जो अपनी फिल्मों के लिए कम और पर्सनल लाइफ के चलते ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थीं. जी हां, अनीता मशहूर एक्टर जगदीश राज (Jagdish Raj) की बेटी हैं. जगदीश राज फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार रहे हैं और उनका नाम फिल्मों में सर्वाधिक 200 बार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने के चलते गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. आपको बता दें कि पिता की देखा-देखी अनीता ने भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने उन्हें अपनी एक फिल्म में लेने के लिए अप्रोच भी किया था. हालांकि, वो फिल्म बन नहीं सकी थी. इसके बाद फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की फिल्म ‘अच्छा बुरा’ से उन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. आपको बता दें कि अपने पूरे करियर में अनीता राज ने सबसे ज्यादा फ़िल्में एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) के साथ ही की थीं. हालांकि, फिर भी उनके करियर को वैसी ग्रोथ नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेन्द्र और अनीता राज की नजदीकियों के चर्चे इंडस्ट्री में आम हो चले थे. हालांकि, जैसे ही ये बात हेमा मालिनी (Hema Malini) को पता चली तो धरम पाजी ने अनीता से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. बहरहाल, फिल्मों में मिली असफलता के बाद अनीता राज ने साल 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली थी.

Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन

Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' देखने के लिए ये 4 वजहें पर्याप्त हैं तेलुगू निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa: The Rise Movie) पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है. इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) लीड रोल में हैं. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' (Pushpa: The Rise) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), फहाद फासिल (Fahadh Faasil), धनंजय (Dhanunjay), राव रमेश (Rao Ramesh), सुनील (Suneel), अनुसूइया भारद्वाज (Anasuya Bharadwaj) और अजय घोष (Ajay Ghosh) जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी चंदन तस्करी के आसपास घूमती है, जिसके केंद्र में पुष्पाराज का किरदार है. इस किरदार अल्लू अर्जुन ने निभाया है. जंगल में मजदूरी करने वाले एक अनाथ मजदूर के जरायम की दुनिया की बेताज बादशाह बनने की दास्तान को फिल्म में रोचक अंदाज में दिखाया गया है. वैसे तो साउथ की पावर पैक्ड मूवीज देखने में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को देखने की तमाम वजहें हो सकती हैं, लेकिन हम आपको चुनिंदा वजहें बताने जा रहे हैं, जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर करेंगी. आइए इन चारवजहों पर एक नजर डालते हैं... फिल्म 'पुष्पा' पैन इंडिया स्तर पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. पहली वजह- सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मौजूदगी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' देखने की पहली और प्रमुख वजह इसक...

yash raj films upcoming movies 2023

yash raj films upcoming movies 2022, yash raj films upcoming movies 2023, yash raj films upcoming movies audition, yash raj films movies, yash raj films net worth, yash raj films upcoming movies 2024, yrf – yash raj films full movies, yash raj films owner दोस्तों यशराज फिल्म प्रोडक्शन 50 सालों से काफी अच्छी-अच्छी फिल्में दे रहा है और इस प्रोडक्शन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रोडक्शन में गिना जाता है यशराज प्रोडक्शन ने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी है। हर साल यशराज फिल्म की कई फिल्में रिलीज होती है जो कुछ मूवी फ्लॉप होती है तो कुछ हिट होती है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • yash raj films upcoming movies 2023 यश राज फिल्म की आने वाली फिल्में 2023 यशराज फिल्म प्रोडक्शन ने काफी ऐसे लोगों को सुपरस्टार बनाया है जिनका नाम पहले कभी सुनने को भी नहीं मिलता था, इस प्रोडक्शन ने कई ऐसे सितारे दिए हैं जो आज बॉलीवुड में उनका अच्छा खासा नाम है। यशराज फिल्म प्रोडक्शन में जो भी फिल्में बनती है वह ज्यादातर हिट साबित होती है तो आंखें इस आर्टिकल में हम आपको यश राज फिल्म्स अपकमिंग मूवीस (yash raj films upcoming movies) के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 2023-24 में देखने को मिल सकती है | यह फिल्में काफी बड़े बजट की फिल्में होने वाली है। तो आपको भी जानना है यशराज फिल्म अपकमिंग मूवीस (yash raj films upcoming movies) के बारे में तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आज हम आपको यशराज फिल्म अपकमिंग मूवीस के हर एक अपडेट को बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं 10 यशराज फिल्म अपकमिंग मूवीस । 1. पठान Pathan यशराज फिल्म अपकमिंग मूवीस (yash raj films upcoming movies) में हमारी पहली मू...