राष्ट्रपति चुनाव 2022 उम्मीदवारों की सूची

  1. Things to Know About President Election 2022
  2. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा
  3. President Election 2022: how to elect president of India know rashtrapati chunav full process
  4. presidential election 2022: भारत में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति?, how is indian president elected
  5. भारतीय राष्ट्रपति चुनाव, २०२२


Download: राष्ट्रपति चुनाव 2022 उम्मीदवारों की सूची
Size: 18.31 MB

Things to Know About President Election 2022

President Election 2022: भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव की घोषण इलेक्शन कमीशन ने कर दी है. जानकारी के अनुसार, देश के अलगे राष्ट्रपति के लिए मतदान आने वाली 18 जुलाई को होंगे और 21 जुलाई को देश के नए महामहिम की घोषणा की जाएगी. वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून तक है. ऐसे में, हम आपको राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े उन अहम सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में अधिकांश लोगों को पता नहीं होगा. जैसे राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है? राष्ट्रपति के अधिकार क्या-क्या होते हैं? वहीं, ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे. तो राष्ट्रपति पद के चुनाव (Election Process of President of India In Hindi) संबंधी जानकरी के लिए अंत तक जुड़े रहें इस आर्टिकल के साथ. Presidential Election 2022: आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल 1. कौन होता है देश का राष्ट्रपति? 3. कार्यकाल ख़त्म होने के बाद क्या राष्ट्रपति दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं? जी बिल्कुल, राष्ट्रपति का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद वो दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं. उनका राजनीतिक जीवन जारी रहता है. 4. राष्ट्रपति चुनाव में क्या टाई होता है? Election Process of President of India: इस विषय में कोई संवैधानिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव कानून (1952) में भी इसका ज़िक्र नहीं है. हालांकि, ऐसी स्थिति कभी आई नहीं है और ऐसा होने की संभावना न के बराबर रहती है. 5. राष्ट्रपति पद का क्या महत्व होता है? राष्ट्रपति चुनाव 2022 : बहुतों के मन में ये सवाल आ सकता है कि जब अधिकतर और ज़रूरी अधिकार प्रधानमंत्री के पास होते हैं, तो राष्ट्रपति पद का क्या महत्व होता है. आप...

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

नई दिल्ली। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। ये उम्मीदवार देश के कई राज्यों से हैं। पर्चा दाखिल करने वालों में बिहार के सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव नाम के शख्स भी शामिल हैं। राष्ट्रपति चुनाव अगले महीने यानी कि 18 जुलाई को होंगे, जिसके लिए नामांकन 29 जून तक चलेगा। संसदीय सूत्रों के मुताबिक, अब तक दाखिल हुए नामांकन पत्रों में से एक उम्मीदवार का नाम उचित दस्तावेजों के अभाव में खारिज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, उस व्यक्ति ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम दिखाने वाली प्रविष्टि की प्रमाणित प्रति संलग्न नहीं की थी, जिसमें उम्मीदवार एक मतदाता के रूप में पंजीकृत है। वहीं, जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, वे उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से थे। एक अधिकारी ने बताया कि, नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई, जिसमें देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रिक्त पदों को भरने के लिए निर्वाचकों को बुलाया गया था।

President Election 2022: how to elect president of India know rashtrapati chunav full process

Rashtrapati Chunav 2022: भारत में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव? एक क्लिक में जानें पूरी प्रक्रिया Rashtrapati Chunav 2022: राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में आपको ये समझना जरूरी है कि राष्ट्रपति का चुनाव आखिर कैसे होता है. तो आपको इस रिपोर्ट के जरिए राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हैं. नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. तारीख को भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव आयोजित कराया जाएगा. बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. ऐसे में आपको यहां समझने की जरूरत है कि राष्ट्रपति चुनाव की पूरी प्रक्रिया क्या है. बता दें, आने वाली 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजा आएगा. भारत के राष्ट्रपति के लिए चुनाव का आयोजन चुनाव आयोग के द्वारा किया जाता है. भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से एक निर्वाचक मंडल प्रणाली के माध्यम से किया जाता है, जिसमें प्रत्येक राज्यों के चुने गए विधायक और लोक सभा तथा राज्य सभा के सांसद अपने वोट डालते हैं. यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि, राष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा के मनोनीत सांसद भाग नहीं लेते हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को मतदान से पहले नामांकन करना होता है, जहां उम्मीदवार चुनाव में खड़े होने का इरादा प्रस्तुत करता है और 50 प्रस्तावकों एवं 50 समर्थकों की हस्ताक्षरित सूची के साथ नामांकन दाखिल करता है. यह 50 प्रस्तावक और समर्थक 50 अलग अलग विधायक और सांसद हो सकते हैं. एक मतदाता एक से अधिक उम्मीदवारों के नामांकन का प्रस्ताव या समर्थन नहीं कर सकता है. चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज करता है वोटिंग राष्ट्...

presidential election 2022: भारत में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति?, how is indian president elected

हालांकि, पवार ने इन खबरों और अटकलों को 'गलत' बताया है. पवार ने दावा किया कि बीजेपी के 300 सांसद होने की वजह से नतीजा वो जानते हैं. लेकिन अगला राष्ट्रपति चुने जाने से पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले साल जुलाई में पद छोड़ देंगे. तो आइए जानते हैं कि भारत का राष्ट्रपति कैसे चुना जाता है? विधायक के वोट का मूल्य राज्यों पर निर्भर करता है. राज्य की आबादी वोट का मूल्य तय करती है. मूल्य तय करने के लिए 1971 सेंसस के मुताबिक राज्य की कुल आबादी को कुल विधायकों की संख्या से भाग दिया जाता है और फिर इसे 1000 से गुणा किया जाता है. इस कैलकुलेशन से दिल्ली के एक विधायक के वोट का मूल्य 58, यूपी में 218 और सिक्किम में 7 होता है. इस तरह से कैलकुलेशन करने पर विधायकों के कुल वोट का मूल्य 5,49,495 आता है. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद के वोट का मूल्य एक ही होता है और ये 708 होता है. इसे तय करने के लिए विधायकों के वोट के कुल मूल्य को दोनों सदनों में चुने हुए सांसदों की संख्या से भाग दिया जाता है. 5,49,495 को 776 से भाग देने पर 708 का आंकड़ा आता है. चुने हुए सांसद और विधायकों के वोटों का कुल मूल्य हमें इलेक्टोरल कॉलेज के कुल वोट का आंकड़ा देता है, जो कि 10,98,903 है. मान लीजिए कि चार राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. अब हर एक विधायक और सांसद इन उम्मीदवारों को रैंक करेगा प्राथमिकता के आधार पर. चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार के पास पहली प्राथमिकता के 50 फीसदी से ज्यादा वोट होने चाहिए. अगर पहली प्राथमिकता के आधार पर कोई उम्मीदवार नहीं जीतता है तो प्रिफरेंशियल सिस्टम इस्तेमाल होता है. सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाता...

भारतीय राष्ट्रपति चुनाव, २०२२

भारतीय राष्ट्रपति चुनाव, २०२२ ← जुलाई 18, २०२२ ( २०२२-०७-१८) २०२७→ मतदान% ९९.१२% (१.८३% ) नामित व्यक्ति गठबंधन गृहराज्य चुनावीमत 676,803 380,177 राज्यों-में पहुंच 21 + ७ + प्रतिशत 64.03% 35.97% उतार-चढ़ाव 1.62% 1.62% निर्वाचित २०२२ का भारतीय राष्ट्रपति चुनाव भारत में १६वां राष्ट्रपति चुनाव था जो २०२२ में भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए आयोजित किया गया था क्योंकि वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने वाला था। भाजपा उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को २९६,६२६ मतों के अंतर से हराकर विजय श्री प्राप्त की। अनुक्रम • 1 पृष्ठभूमि • 2 निर्वाचन पद्धति • 3 निर्वाचक मण्डल • 3.1 निर्वाचक मण्डल में दलीय स्पर्धा • 4 दलवार मतों की स्थिति • 5 निर्वाचन का कार्यक्रम • 6 अभ्यर्थी • 6.1 द्रौपदी मुर्मू • 6.2 यशवन्त सिन्हा • 7 परिणाम • 7.1 विश्लेषण • 8 इन्हें भी देखें • 9 सन्दर्भ पृष्ठभूमि [ ] अनुच्छेद 58 में उन योग्यताओं का उल्लेख है जो राष्ट्रपति के पद के लिए पात्र होने के लिए पूरी होनी चाहिए। अनुच्छेद 58 निम्न प्रकार से है - ५८. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएँ (१) कोई व्यक्ति राष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र तभी होगा जब वह — (क) (ख) पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, और (ग) (२) कोई व्यक्ति, जो स्पष्टीकरण — इस अनुच्छेद के प्रयोजनों के लिए, कोई व्यक्ति केवल इस कारण कोई लाभ का पद धारण करने वाला नहीं समझा जाएगा कि वह संघ का राष्ट्रपति या निर्वाचन पद्धति [ ] भारत के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए उम्मीदवार के नामांकन में कम से कम 50 निर्वाचकों द्वारा प्रस्तावक के रूप में और 50 निर्वाचकों द्वारा अनुमोदक के रूप में ...