रिश्ते

  1. Tamannaah Bhatia Breaks Silence On Her Relationship With Vijay Varma, Explains Why She Is Happy With Him
  2. Relationship skills कैसे बेहतर करे ?
  3. Tamannaah Bhatia Accept Releationship With Vijay Verma Said He Is Someone I Deeply Care About
  4. Know how to repair an unhealthy relationship.
  5. What Is The Disadvantage Of Controlling Behavior


Download: रिश्ते
Size: 47.51 MB

Tamannaah Bhatia Breaks Silence On Her Relationship With Vijay Varma, Explains Why She Is Happy With Him

CLOSE Tamannaah Bhatia और Vijay Varma हाल के दिनों अपने Love Life को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग उनके Relationship में होने को लेकर कयास लगा रहे है. आखिरकार Tamannaah ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और Vijay से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. क्या कहा Tamannaah ने ? जानिए इस वीडियो में. Producer - Tonakshi Editor - Vishal

Relationship skills कैसे बेहतर करे ?

Join Us On Telegram Relationship skills (संबंध कौशल) का बेहतर होना बहुत जरुरी होता है। किसी भी रिश्ते को बनाने के लिए लिए Relationship skills जरूरी है, यह आपको अपने निजी और व्यवहारिक रिस्तो को मजबूत करने में मदद करता है। आगे बढ़ने के लिए बहुत-सी Skills होती है, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के काम आती है, इनके साथ जीवन में सफलता प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है। Relationship skills (संबंध कौशल) यह आपकी पर्सनल लाइफ और Relationship skills (संबंध कौशल) को बढ़ा सकते है और इसके क्या फायदे है। Table of Contents • • • • कौन से संबंध कौशल स्थायी प्रेम को मजबूत करते है? कई तरह के Relationship skills होती है, जो आपके प्रेम को मजबूत करती है। यह प्रेम आपके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्त, पत्नी या किसी तरह के व्यापारिक संबंध को मजबूत बनाने के मदद करते है। जैसे – खुली बातचीत स्किल Open communication स्किल किसी भी संबंध की नींव होती है। यदि आपकी Open communication का उपयोग करें। इसके लिए तैयार और सक्षम होना सबसे महत्वपूर्ण है, जो आपके Relationship को और मजबूत करता है। गैर-रक्षात्मकता – यदि आपके अंदर गैर-रक्षात्मकता का कौशल है, तो आप अपने संबंधों को और मजबूत कर सकते है। यह किसी भी रिश्ते के लिए एक बड़ी संपत्ति है। अपने साथी की किसी भी आलोचना या उसके दिए सुझाव के खिलाफ सहज रूप से भाव न दे । यदि उसमे किसी तरह की कोई बात है तो उसमें सच्चाई की तलाश करें। इससे आपके सामने कई बदलाव के अवसर आयेगे। ईमानदारी – किसी भी Relationship में ईमानदारी होना बहुत जरुरी है, इसके बिना आप किसी भी रिश्ते को मजबूत नहीं बना सकते है। ईमानदार होना वास्तव में एक कौशल है, जो आपके जीवन में सभी जगह पर काम आता है। ई...

Tamannaah Bhatia Accept Releationship With Vijay Verma Said He Is Someone I Deeply Care About

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की रिलेशनशिप की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. गोवा में हुई न्यू ईयर पार्टी में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों का एक-दूसरे को गले लगाते और एक-दूसरे को किस करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था. तब से ही तमन्ना और विजय के रिलेशनशिप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद डिनर डेट और एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. अब तमन्ना ने इस रिलेशनशिप को लेकर पहली बार मीडिया के सामने बात कबूली है. कैसे शुरू हुआ दोनों का रिश्ता नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में एक साथ नजर आने वाले तमन्ना और विजय की नजदीकियां शूटिंग के दौरान ही बढ़ीं. फिल्म कैम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा, 'एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी मैं बहुत परवाह करती हूं. वो मेरा हैप्पी प्लेस है.' प्यार में पड़ना बहुत पर्सनल - तमन्ना तमन्ना भाटिया ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता आप किसी के लिए बस इसलिए अट्रैक्ट हो सकते हैं क्योंकि वो आपका को-एक्टर है. मेरे कई को-एक्टर रहे हैं. मुझे लगता है अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है किसी के लिए कुछ महसूस करना है तो ये बिल्कुल बहुत पर्सनल है. इससे कोई मतलब नहीं है कि वो क्या काम करते हैं मेरा मतलब है कि ऐसा होने के लिए ये जरूरी नहीं है.' कोई है जो मेरे साथ आया - तमन्ना जब विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया के बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल हां, वो (विजय वर्मा) ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं बहुत ही ज्यादा व्यवस्थित तरीके से जुड़ी हुई हूं. हाई अचीविंग औरतों के साथ एक दिक्कत ये भी होती है कि हम ये सोचते हैं कि...

Know how to repair an unhealthy relationship.

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होना है अनहेल्दी रिलेशनशिप की निशानी, जानिए इसे कैसे ठीक करना है किसी भी रिलेशनशिप के चलने के लिए उसका हेल्दी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि रिलेशनशिप की पहली सीढ़ी ही रिस्पेक्ट और एक- दूसरे को समझना है। कुछ ऐसे संकेत हो सकते है जिससे आप ये पता लगा सकते है कि आपका रिलेशनशिप हेल्दी है या नहीं। रिश्ते में कोई भी गलत चीज सहने की बजाय अपने लिए अवाज उठाएं। चित्र- अडोबी स्टॉक रिलेशनशिप को मजबूत रखने के कई आधार होते है। जिसमें से सबसे पहला आधार है, एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना, दूसरा आधार बातचीत होता है और तीसरा आधार एक दूसरे को समझना होता है। रिलेशनशिप में कई चीजें ऐसी होती है तो टॉक्सिक होती है और आपके हेल्दी रिलेशनशिप को अनहेल्दी (signs of unhealthy relationship) बनाती है। कई बार हमें ये चीजें हमें समझ में नही आती है और रिश्ते को बचाने के लिए ऐसी चीजें या तो नजरअंदाज कर दी जाती है या सह ली जाती है जो रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी हो। चलिए एक कहानी जानते है मेरी एक दोस्त जो आपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए मुझसे कहती है कि वो उससे हर चीज बताने को कहता है उसके लिए कोई भी पर्सनल स्पेस उस रिलेशनशिप में नहीं है। यहां तक की वो किसको दोस्त बनाईगी वो भी उसके बॉयफ्रेंड तय करता है। उसके बाद भी वो अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहती है कि वो केयर करता है। जिस रिलेशनशिप में आपके पास अपने लिए कोई जगह न हो वो रिलेशनशिप कैसे हेल्दी हो सकता है। इस बारे में ज्यादा बात करने के लिए हमने बात की डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने। डाॅ आशुतोष श्रीवास्तव सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं। उन्होनें कुछ ऐसे संकेत बताएं है जिससे ये जाना जा सकता है कि कोई रिलेशनशिप हेल्दी है या नहीं। रि...

What Is The Disadvantage Of Controlling Behavior

Relationship advice : अक्सर रिश्तों में, हम वास्तविकता और भविष्य के विचार को फिट करने के लिए किसी व्यक्ति को नियंत्रित करने या बदलने की कोशिश करते हैं जिसे हमने अपने दिमाग में बनाया है. हालांकि, यह व्यक्ति और रिश्ते के लिए बेहद जहरीला साबित हो सकता है. एक कंट्रोलिंग नेचर का व्यक्ति अपनी इच्छाओं और जरूरत को पूरा करने के लिए दूसरे व्यक्ति को मैन्यूप्लैट करके हावी होने की कोशिश करता है. ऐसा वो लोग कर सकते हैं जो असुरक्षा की भावना से जूझते हैं. लेकिन रिश्ते में पार्टनर की कंट्रोल करने की भावना संबंधों के लिए ठीक नहीं है. इसके बारे मे थेरेपिस्ट एलिसन केलम-एगुइरे ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. • वास्तविकता के अपने झूठे नैरेटिव से मेल खाने के लिए हमें कभी भी लोगों को बदलने के लिए कोशिश नहीं करनी चाहिए. दूसरों को हमारी तरह सोचने और व्यवहार करने के लिए कहने से उनका व्यक्तित्व समाप्त हो जाता है, वो पूरे तरीके से आप पर निर्भर हो जाते हैं जो कि रिलेशन के लिए ठीक नहीं. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. शाहिद कपूर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए