Sapne me shivling dekhna

  1. सपने में सफेद शिवलिंग देखना
  2. सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना
  3. Swapna Shastra:सपने में अगर दिखती हैं भगवान भोलेनाथ से जुड़ी ये चीजें, तो जान लें इसका मतलब
  4. सपने में शिवलिंग देखना शुभ और अशुभ
  5. सपने में शिवलिंग देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Shivling Dekhna
  6. सपने में विभिन्न अवस्थाओं में शिवलिंग का दिखना


Download: Sapne me shivling dekhna
Size: 21.14 MB

सपने में सफेद शिवलिंग देखना

सपने में सफेद शिवलिंग देखना – Sapne mein Safed Shivling Dekhna : हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं, किसी के अच्छे सपने होते हैं, किसी के बुरे सपने होते हैं लेकिन सपने सभी को आते हैं। इंसान अच्छे सपने देखकर खुश हो जाता है और बुरे सपने देखकर डर जाता है। सपने उन्हें ज्यादा आते हैं जिनकी नींद हल्की होती है, गहरी नींद वाले लोगों के सपने कम होते हैं। सपने देखने में कोई किसी के वश में नहीं होता, अगर कोई सोचता है कि हम सिर्फ अच्छे सपने देखते हैं और बुरे सपने नहीं देखते तो ऐसा नहीं हो सकता। नींद के दौरान मन जहां भी चलता है, हम उसे सपनों में देखते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में सफेद शिवलिंग देखना का क्या मतलब होता है। अगर आप भी अँधेरे का सपना देखते हैं तो आपको इसका मतलब भी जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं सपने में सफेद शिवलिंग देखना का क्या मतलब होता है। प्रश्न : सपने में सफेद शिवलिंग देखना का क्या मतलब होता है? उत्तर : स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद शिवलिंग देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है | यदि आपके घर कोई बीमार है या आप स्वयं बीमार है और ऐसे समय में आपके सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपकी स्वास्थ्य अच्छी होगी आपको बीमारी से छुटकारा प्राप्त होगा |यह सपना यह भी दर्शाता है कि आप की दीर्घायु होनी है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए | यदि कोई गर्भवती महिला सपने में सफेद शिवलिंग देखती है तो यह सपना बहुत लाभदायक और अच्छा अपना माना जाता है | कई बार इंसान अपने असली व्यक्तित्व को छोड़कर सो जाते ही किसी काल्पनिक दुनिया में चला जाता है। जिसे स्वप्न लोक कहते हैं। सपना शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब...

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है / सपने में सफेद बैल देखना –सपना देखना एक आम बात हैं. सभी लोग कोई न कोई सपना देखते हैं. जिसमें से कुछ सपने हमे याद रह जाते हैं. तो कुछ सपने हम भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की आप जो भी सपना देखते हैं. वह आपके आने वाले जीवन से जुड़ा हुआ होता हैं. वह सपना आपको कोई न कोई संकेत देने के लिए आता हैं. हम कई बार भगवान के सपने भी देखते हैं. भगवान के सपने देखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. लेकिन कई बार हम भगवान से जुड़ी वस्तु को देखते हैं. जैसे की भगवान शिव का शिवलिंग और उनके नंदी को भी देखते हैं. तो ऐसे सपने आपको क्या संकेत देते हैं. यह जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बताने वाले है की सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. Table of Contents • • • • • सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या संकेत देता है अगर आप सपने में भगवान शिव का शिवलिंग तथा नंदी को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. की भगवान शिव आप पर प्रसन्न हैं. और उनके आशीर्वाद हमेशा के लिए आप पर बने रहने वाले हैं. शिवलिंग के साथ नंदी को देखना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. ऐसा सपना हर किसी को नहीं आता हैं. जो भगवान शिव का परम भक्त होता हैं. उन्हें ही ऐसे सपने आते हैं. यह सपना देखने के बाद आपको आने वाले समय में सुख की प्राप्ति होगी. ऐसा माना जाता है की यह सपना आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करेगा. यह सपना देखने के बाद मान लीजिए की भगवान शिव ने आपको स्वीकार कर लिया हैं. वह आपको भक्ति से बह...

Swapna Shastra:सपने में अगर दिखती हैं भगवान भोलेनाथ से जुड़ी ये चीजें, तो जान लें इसका मतलब

Sapne mein Dikhe bhagwan Shiv: अक्सर हम रात को सोते समय सपने देखते हैं। हम में से ज्यादातर लोग सपनों में वही देखते हैं जो असल में हमारे जीवन में हो रहा होता है। या हम क्या सोच रहे थे। इसी तरह अगर आप सपने में कोई मंदिर या कोई देवता देख रहे हैं तो उसके बीच में कोई शुभ या अशुभ कारण है। आपको बता दें कि स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ बताए गए हैं। ऐसे में अगर आप सपने में कोई देवता देखते हैं तो उसके भी अलग-अलग अर्थ होते हैं। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। यदि सावन के महीने में आपको सपने में भगवान शिव या उनसे जुड़ी चीजें दिखें तो इसका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है। सपने में भगवान शिव आते हैं और सभी संकटों को दूर करने का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं सपने में भगवान शिव या उनसे संबंधित वस्तुएं देखने का क्या अर्थ है। सपने में शिवलिंग देखना यह सपना पिछले जन्म की पूजा से आता है और भगवान शिव को देखने की इच्छा रखता है। ध्यान में शिव को बहुत स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शिवलिंग का सपना देखने का मतलब है जीत, परेशानी और समस्याओं का नाश, धन और धन में लाभ। शिव लिंगम का सपना पूरा होने का संकेत है - या अपने स्वयं के अनुभव में पूर्णता आने का। यह न केवल हमारे अंदर जीवन की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि यह हमारे शरीर और व्यक्ति को बनाता है, बल्कि इसके आधार पर सृजन की नारी शक्ति भी है।

सपने में शिवलिंग देखना शुभ और अशुभ

सपने में शिवलिंग देखना का क्या अर्थ होता है? दोस्तो शिवलिंग से संबन्धित कई प्रकार के सपने हर एक तीसरे इंसान को आते है सपने में शिवलिंग पर फूल चढाना,शिवलिंग के दर्शन मात्र करना,शिवलिंग की पूजा करना,शिवलिंग पर को दूध चढ़ाना,शिवलिंग पर जल चढ़ाना,गंदा जल चढाना,शिवलिंग को खंडित अवस्था में देखना,किसी नदी के छोर पर शिवलिंग को स्थापित देखना, काला दोस्तों अगर सपने में आपको भगवान शिव से जुड़े हुए कोई भी प्रतीक स्टिक अवस्था में दिखाई देते है तो ये शुभ संकेत को ही दर्शाता है सभी प्रकार के सपनों में अगर हम शिवलिंग के ऊपर अपने हाथों से जलाभिषेक करते हुए दिखाई देते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए दुर्बल माना जाता है एसा माना जाता है की इस प्रकार का सपना केवल किस्मत वालों को ही दिखाई देता है। सपने में शिवलिंग देखना उपासना प्रारम्भ कर देनी चाहिए और आपने आपको शिव भगती में समर्पित कर देना चाहिए। मित्रों बहुत से लोग साइट पर शिवलिंग को लेकर अनुचित टिपणी करते है और शिवलिंग को देखने का अर्थ अशुभ बता देते है जो की सही नहीं है लेकिन एक बात है अगर हम शिवलिंग को टूटी हुई अवस्था में देखते है तब तो उसका अर्थ अशुभ होता है वरना शुभ ही होता है। दोस्तों कई बार एसा होता है की हमे महीने में कई बार एक ही सपना आता है इसका कारण है की हम जिस् काम को दिन भर करते है और उस काम में डूबे रहते है जिसके कारण हमरा दिमाग उसे चीज को दिन और रात भर दोहराता है तो उसी से संबन्धित सपने आते है जैसे हम भगवान शिव के भगत है और हम दिन और रात भगवान शिव की भगती में लीन रहते है और मन में दिन रात उनही का ध्यान रखते है उनके अलावा हम हमारे मन में किस दूसरे विचार को आने नहीं देते है जिसके कारण हमे महीने में कई बार भगवान शिव और शिवलिंग क...

सपने में शिवलिंग देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Shivling Dekhna

नमस्कार दोस्तों | कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है | आज हम आपको सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है कि जानकारी देने वाले हैं | दोस्तों सपने में शिवलिंग के दर्शन होना, सपने में शिवलिंग की पूजा करना, सपने में शिवलिंग से जुड़े अन्य स्थिति के सपने की जानकारी आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए देने वाले हैं | इसीलिए यह ब्लॉक ध्यान से पढ़ें और सपने में शिवलिंग देखना मतलब जरूर जाने | दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं जो व्यक्ति शिव जी को मानता है अथवा शिवलिंग की पूजा करता है अक्सर उन्हीं को सपने में शिवलिंग दिखाई देता है, शिवलिंग से जुड़े दृश्य दिखाई देते हैं | यदि आप शिव जी के भक्त हैं और भोलेनाथ को अपना सर्वोत्तम भगवान मानते हैं तो आपके सपने में भी शिवलिंग के दर्शन हो सकते हैं | हिंदू शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ और लाभदायक माना जाता है | यह तो हमें सपने में कुछ भी दिखाई देता है लेकिन यदि सपने में शिवलिंग दिख जाए तो आप का बेड़ा पार हो जाता है और आने वाला समय आपका बहुत अच्छा होता है यह मान्यता है | तो चलिए देखे सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है और सपने में शिवलिंग देखने का क्या अर्थ होता है | सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ : Sapne mein Shivling Dekhna : स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है | सपने में शिवलिंग की पूजा अर्चना करना, जल दूध पुष्प अर्पण करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है | इतना ही नहीं सपने में शिव जी का शिवलिंग देखना है यह भी दर्शाता है कि आपके सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं और आपके जीवन में एक नई दिशा मिलती है जो आपको अच्छे कर्म करने की ओर प्रेरित करेंगे और सकारात्मक विचारों से आने वाला जीवन आप बहुत खुशाल भरा गुजरने वाला है ...

सपने में विभिन्न अवस्थाओं में शिवलिंग का दिखना

आज हम सपने में शिवलिंग देखने के फल के बारे में जानेंगे। कि अगर सपने में शिवलिंग दिखाई देता है। तो इसका क्या फल होगा। क्योंकि सपने में शिवलिंग अनेकों अवस्थाओं में दिखाई दे सकता है। इसलिए यहां पर सभी अवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया है। हालांकि मैंने सपने के बारे में अनेकों पोस्ट लिखा है। जिसको आप सपने में शिवलिंग का दिखाई देना कैसा होता है? अगर आपके सपने में शिवलिंग दिखाई देता है। तो यह एक बेहद शुभ सपना माना जाता है। ऐसा माना जाता है, कि सपने में शिवलिंग का दिखाई देना, इस बात की ओर संकेत करता है, कि आप भगवान शिव के भक्त हैं। आपके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं। आपके सभी समस्या खत्म होने वाले हैं। हालांकि सपने में शिवलिंग कई तरह से भी दिखाई दे सकते हैं। जिसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दिया गया है। जिसको आप यहां पर पढ़ सकते हैं। सपने में शिवलिंग पर चंदन लगाना अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग पर चंदन लगाते हुए देखता है। तो ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है, कि आने वाले समय में उसके घर में सुख शांति और समृद्धि होने वाला है। सपने में शिवलिंग और नंदी देखना अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग और नंदी जी को एक साथ देखता है। तो ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है। क्योंकि ऐसा सपने इस बात की ओर संकेत देता है, कि आने वाले समय में आपको सुख, शांति, समृद्धि मिलने वाला है। और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है। सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखता है। तो ऐसा सपने इस बात की ओर संकेत करता है, कि आने वाले समय में आपकी सभी कष्ट दूर होने वाले हैं। घर में सुख, शांति और समृद्धि आने वाला है। सपने में दो शिवलिंग देखना अगर...