सौर कृषि आजीविका योजना

  1. Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए
  2. सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2023: पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan in Hindi)
  3. सौर कृषि आजीविका योजना
  4. ऊर्जा मंत्री ने सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल का शुभारंभ किया
  5. saur krishi aajeevika yojana portal launch know what is the plan
  6. किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि पर स्थापित होंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, 78 स्थान तय
  7. राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023] Registration
  8. सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में जानिए विस्तार से, बंजर जमीन पर सोलर लगवाए
  9. Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाकर लाखों कमाए


Download: सौर कृषि आजीविका योजना
Size: 49.44 MB

Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए

Saur Krishi Aajeevika Yojana:- किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) है। इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए Saur Krishi Aajeevika Yojana को राज्य में 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा लांच किया गया है। सौर कृषि आजीविका योजना से जुड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। जहां किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेज अपलोड करके अंशदान दे सकते हैं। इसके अलावा सोलर एनर्जी प्लांट लगाने वाले डेवलपर से भी जुड़ सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SKAY Yojana से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि आप भी अपनी बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सके। • • • • • • • • • • • • Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) 2023 विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने सौर ऊर्जा आजीविका योजना या “SKAY” योजना की शुरुआत की है। Saur Krishi Aajeevika Yojana के तहत सरकार किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि लीज पर लेगी और उस पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के साथ ही पैसा कमाने का अवसर भी मिलेगा। जिसके लिए कृषि आजीविका योजना किसान एवं विकासकर्ता (Developer) की सुविधा के लिए एक पोर्टल (www.skayrajasthan.org.in) विकसित किया गया है। राज्य के इच्छुक किसान अपनी बंजर/अनुपयोगी भूमि को लीज पर देने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। विकासकर्ता किसानों द्वारा पोर्टल पर दिया गया भूमि का विवरण देख सकते हैं। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा...

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2023: पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन (Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan in Hindi)

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2023: पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन, क्या है , सोलर कृषि आजीविका योजना, लाभ , लाभार्थी , पात्रता , दस्तावेज , अधिकारिक वेबसाइट , हेल्पलाइन नंबर ( Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan in Hindi ) ( Solar Krishi Ajivika Yojana ) ( Kya hai , Online Apply , Portal , Benefit , Beneficiary , Eligibility , Documents , Official Website , Helpline Number ) Saur Krishi Aajeevika Yojana: राजस्थान में बड़े पैमाने पर बंजर जमीन पाई जाती है, जिसके मालिक अलग-अलग किसान भाई होते हैं। बंजर जमीन पर कोई भी फसल पैदा नहीं होती है, परंतु अब सरकार ने जब राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू कर दिया है तो अब राजस्थान में बंजर जमीन भी किसान के और सरकार के काम आ सकेगी। दरअसल इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए किसान भाइयों से आवेदन मांगा गया है। जो किसान भाई अपनी जमीन को सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार को भाड़े पर देना चाहता है और पैसा कमाना चाहता है, उन्हें अवश्य ही इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। हम इस आर्टिकल में आपको राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है और राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी दे रहे हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • योजना का नाम सौर कृषि आजीविका योजना राज्य राजस्थान किसने शुरू की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाभार्थी राजस्थान के किसान भाई उद्देश्य बंजर जमीन का उपयोग कर किसानों की आर्थिक अवस्था को मजबूत बनाना हेल्पलाइन नंबर: 0141 2209533 टेलीग्राम चैनल जॉइन करें व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें ,000 रूपये दे रही है राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है (Wh...

सौर कृषि आजीविका योजना

• 01 Oct 2022 • 2 min read चर्चा में क्यों? 30 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता के लिये ‘सौर कृषि आजीविका योजना’ को मंज़ूरी दी। प्रमुख बिंदु • ‘सौर कृषि आजीविका योजना’ से किसानों को अपनी अनुपयोगी भूमि लाभकारी लीज़ दर पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये देकर आजीविका उपार्जित करने में सुविधा होगी तथा उनका जीवन-स्तर ऊपर उठेगा। • योजना के अंतर्गत एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जहाँ किसान/भूमि मालिक अपनी ज़मीन को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये लीज पर देने हेतु पंजीकृत करा सकते हैं। • भूमि विकासकर्त्ता उक्त किसानों द्वारा पोर्टल पर डाला गया भूमि विवरण देख सकते हैं तथा नियमानुसार सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। • सौर कृषि आजीविका योजना से विकासकर्त्ता भी संयंत्र स्थापित करने के लिये सुगमता से पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्रीय अनुदान (लागत का 30 प्रतिशत) प्राप्त कर सकेंगे। • राज्य सरकार द्वारा भूमि मालिक/किसान, विकासकर्त्ता तथा संबंधित डिस्कॉम या कंपनी के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध किया जाएगा, ताकि भूमि मालिक/किसान को जोखिम से सुरक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित हो सके। • इस निर्णय से सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ने से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान को एक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकेगा तथा ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता कम होने से पर्यावरण प्रदूषण का स्तर कम होगा तथा आमजन को राहत मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री ने सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल का शुभारंभ किया

• 18 Oct 2022 • 5 min read चर्चा में क्यों ? 17 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने विद्युत भवन में ‘सौर कृषि आजीविका योजना’ के पोर्टल का शुभारंभ किया। प्रमुख बिंदु • यह पोर्टल किसानों एवं विकासकर्त्ताओं को किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में मदद करेगा। • भँवर सिंह भाटी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यरूप से कृषि भार वाले लोड सेंटर पर पीएम-कुसुम कम्पोनंट-सी (फीडर लेवल सोलराईजेशन) के तहत विकसित किये जा रहे विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिये राज्य सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना तैयार की है। • उन्होंने बताया कि इस योजना के पोर्टल को लाँच करने का उद्देश्य यह है कि किसानों को सोलर के माध्यम से अपने नज़दीक के 33/11 जीएसएस से दिन में बिजली प्राप्त हो सके। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानों व भूमि मालिकों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिये पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर अपनी बंजर/अनुपयोगी भूमि को लीज़ पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। • भाटी ने बताया कि इस ऑनलाईन पोर्टल पर किसी भी गाँव में 33/11 केवी जीएसएस के आसपास के किसान सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये अपनी ज़मीन को लीज़ पर देने हेतु पंजीकृत कर सकते हैं और सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्त्ता भी पंजीकृत किसानों/भूमि मालिकों तक पहुँचने के लिये पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते है। • उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट की स्थापना के बाद 33/11 केवी जीएसएस के आसपास के जितने भी कृषि उपभोक्ता हैं, उन सभी को सोलर के माध्यम से दिन के समय अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी और उनकी बिजली की समस्या का समाधान ह...

saur krishi aajeevika yojana portal launch know what is the plan

Saur krishi aajeevika Yojana Portal Launch: राजधानी जयपुर में आज उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सौर कृषि योजना पोर्टल लांच किया. 17 अक्टूबर को जयपुर में उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उर्जा सचिव भास्कर सावंत ने लांच किया. इस पोर्टल पर कृषि क्षेत्र में उपयोग से जुड़े सभी कार्य और जानकारी को लेकर लांच किया गया है. बता दें कि जयपुर में सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा लांच किया गया. राजधानी जयपुर में आज उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सौर कृषि योजना पोर्टल कृषि क्षेत्र में उपयोग से जुड़े सभी कार्य और जानकारी मिलेगी- उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भंवर भाटी ने बताया कि राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले सौर उर्जा के क्षेत्र में पहले से नम्बर वन है, लेकिन इस स्थान को बरकरार रखने के साथ ही किसानों की सौर उर्जा से जुड़ी समस्याओं के एक ही स्थान पर समाधान और सभी तरह की जानकारिया प्राप्त करने के लिए यह पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा. भाटी ने बताया कि इस पोर्टल से सौर उर्जा का कृषि क्षेत्र में उपयोग से जुड़े सभी कार्य और जानकारी मिल सकेगी. ये भी पढ़ें- राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निजी व सरकारी क्षेत्रों से निवेश आ रहा है तथा राजस्थान देश में सौर ऊर्जा का हब बनकर उभरा है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा तथा 127 गीगावाट पवन ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है. जानिए क्या है सौर कृषि आजीविका योजना 30 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता के लिये ‘सौर कृषि आज...

किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि पर स्थापित होंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, 78 स्थान तय

प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई सौर कृषि आजीविका योजना की बेहतर क्रियान्विति के लिए डिस्कॉम मुख्यालय पर काश्तकारों तथा डवलपर्स की बैठक पंचशील स्थित मुख्यालय पर आयोजित की गयी। उन्होंने बताया की इस पोर्टल के माध्यम से किसानों एवं डवलपर्स को संयंत्रों की स्थापना में बहुत सहायता मिलेगी। बैठक में डवलपर्स को इस योजना में आगे के प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्रबंध निदेशक ने डवलपर्स को आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना तथा मौके पर ही समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए 78 स्थान तय किए हुए है। प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिशासी अभियंता (प्रोजेक्ट) को निर्देश दिए है की चिन्हित स्थानों में से जहा से भी आवेदन कम आये है वहा पर काश्तकारों को इस योजना में और अधिक जागरूक करे। जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक काश्तकारों को मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से कृषि भार वाले लोड सेन्टर पर पीएम-कुसुम कम्पोनेन्ट- सी (फीडर लेवल सोलराईजेशन) के तहत् विकसित किए जा रहे विकेन्द्रिकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढावा देने के उद्धेश्य के लिए राज्य सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना तैयार की है। इस योजना के पोर्टल को लांच करने का उद्वेश्य यह है कि किसानों को सोलर के माध्यम से अपने नजदीक के 33/11 जीएसएस सेे दिन में बिजली प्राप्त हो सके। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानों व भूमि मालिकों को सौर ऊर्जा संयंत्रा की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर अपनी बंजर या अनुपयोगी भूमि को लीज पर देने का अवसर देकर राज्य...

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 [Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023] Registration

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023 (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply) राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के किसान भाइयों के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है और समय-समय पर किसान भाइयों को नई-नई योजनाओं की सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है किसान भाइयों की कमाई में वृद्धि करना। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत ऐसे किसानों से संपर्क किया जाएगा जिनके पास बंजर जमीन है और जिस जमीन का वह कोई भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। सरकार ऐसी जमीन को भाड़े पर लेगी और उस पर सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित करेगी। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि “राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है” और “राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन कैसे करें।” Table of Contents • • • • • • • • • • • • राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 [ Rajasthan Saur Krishi Ajeevika Yojana 2023] योजना का नाम : राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना साल : 2022 राज्य : राजस्थान उद्देश्य : किसानों की बंजर जमीन भाड़े पर लेना और उन्हें हर महीने भाड़ा देना लाभार्थी : राजस्थान के किसान आधिकारिक वेबसाइट : skayrajasthan.org.in हेल्पलाइन नंबर : N/A सरकार के द्वारा इस योजना की शुर...

सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में जानिए विस्तार से, बंजर जमीन पर सोलर लगवाए

सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में जानिए विस्तार से, बंजर जमीन पर सोलर लगवाए:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बंजर जमीन पर सोलर लगवाए इससे जुडी हुई इस योजना का नाम सौर कृषि आजीविका योजना है साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है वैसे आप इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसको राज्य में 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा लांच किया गया है वैसे हम आपको बता दे की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना के तहत अब तक कुल 7217 किसान इस से जुड़ चुके हैं वैसे हम आपको बता दे की सोलर प्लांट लगाने वाली निजी कंपनियां भी इस वेबसाइट पर हैं जो अपनी आवश्यकतानुसार किसानों की जमीन का चयन करती हैं तो चलिए बा हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है सौर कृषि आजीविका योजना क्या है हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना है साथ ही किसान अपनी जमीन को लीज पर देने के लिए पंजीकृत कर सकते हैं और सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता भी पंजीकृत किसानों तक पहुंचने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक पात्र होंगे सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पात्र होंगे साथ ही राज्य के जिन नागरिकों के पास बंजर जमीन होगी...

Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाकर लाखों कमाए

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 के बारे में जानकारी योजना का नाम Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 शुरुआत की गई राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक उद्देश्य बंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना राज्य राजस्थान साल 2023 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट https://www.skayrajasthan.org.in/ सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) का उद्देश्य Saur सोलर एनर्जी प्लांट के लिए फीस Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY)2023 के तहत 1180 रुपए का पंजीकरण शुल्क के तौर पर भुगतान करना होता है। इसके साथ ही करीब सोलर एनर्जी प्लांट के लिए सब्सिडी किसानों ने कराया SKAY Portal पर पंजीकरण Saur Krishi Aajeevika Yojana के मुख्य बिंदु • • भूमि मालिक, किसान, किसानों के समूह, पंजीकृत सहकारी समितियां, संगठन, संघ संस्थान भी सौर कृषि आजीविका योजना से जुड़ सकते हैं। • • रजिस्टर्ड बंजर अनुपयोगी जमीन की दूरी सब स्टेशन के • • आवेदन करने के लिए आवेदकों को सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ एवं विशेषताएं • राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए • सौर कृषि आजीविका योजना के माध्यम से किसानों को दिन के समय भी बिजली होगी। • • विकासकर्ता राज्‍य भर में किसान भूमि मलिकों के संपर्क विवरण के साथउपलब्ध भूमि तक पहुंचेंगे। • राज्य में सस्ती और ऊर्जा की उपलब्धता से बिजली खरीद लागत और वितरण एवं व्यवसायिक हानियों में कमी आएगी। • इस योजना के माध्यम सेपीएम कुसुम योजनाके घटक ए से • • किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि पर सरकार की ओर से किराया दिया जाएगा। • जिसके माध्यम से किसान अपनी बंजर और • Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए पात्रता • • इस योजन...