सौर ऊर्जा की विशेषता

  1. भारत में सौर ऊर्जा
  2. सौर ऊर्जा की कोई एक विशेषता लिखें।
  3. Solar Energy: सौर ऊर्जा को अपनाकर बिजली की खपत को कर सकते हैं कम, जानें सरकार का उद्देश्य, electricity consumption can be reduced by adopting solar energy
  4. भारत: प्रथम पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव से, हरित ऊर्जा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का संचार
  5. सूर्य


Download: सौर ऊर्जा की विशेषता
Size: 20.48 MB

भारत में सौर ऊर्जा

भारत में सौर ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन हैंडबुक ऑन सोलर रेडिएशन ओवर इंडिया के अनुसार, भारत के अधिकांश भाग में एक वर्ष में 250-300 धूप निकलने वाले दिनों सहित प्रतिदिन प्रति वर्गमीटर 4-7 किलोवाट घंटे का सौर विकिरण प्राप्त होता है। राजस्थान और गुजरात में प्राप्त सौर विकिरण उड़ीसा में प्राप्त विकिरण की अपेक्षा ज्यादा है। 2015 में हुए अनुक्रम • 1 विभिन्न प्रदेशों में सौर ऊर्जा की स्थिति • 2 प्रमुख प्रकाशवैद्युत विद्युतशक्ति केन्द्र • 3 जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन • 3.1 लक्ष्य • 3.2 वर्तमान स्थिति • 4 दूरवर्ती ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम • 5 प्रमुख परियोजनाएँ • 6 बढ़ावा देने के लिए उठाए गए अन्य कदम • 7 विदेशी सहयोग • 8 राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान • 9 इन्हें भी देखें • 10 सन्दर्भ • 11 बाहरी कड़ियाँ विभिन्न प्रदेशों में सौर ऊर्जा की स्थिति [ ] सन २०२२ में भारत में सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता ५१ जीगावाट तक पहुँच गयी है। स्थापित क्षमता ( राज्य 31 दिस. 2016 31 मार्च 2017 31 मार्च 2019 31 मार्च 2021 1,317.64 1,812.93 3,226.79 5,732.58 545.43 793.95 905.62 959.50 239.26 336.73 960.10 1,712.50 45.10 233.49 306.75 368.41 53.27 81.40 224.52 407.83 38.78 40.27 126.89 192.97 1 1.36 14.83 20.73 - 17.32 34.71 45.16 0.33 0.73 22.68 42.73 1,158.5 1,249.37 2,440.13 4,430.82 430.46 452.37 1,633.54 2,289.97 - 128.86 231.35 252.48 840.35 857.04 1,840.16 2,463.22 - 2.97 5.46 5.46 - 0.71 3.81 7.44 - 10.46 14.47 40.55 1,590.97 1,691.83 2,575.22 4,475.21 979.65 1,867.23 3,085.68 4,203.00 973.41 1,286.98 3,592.09 3,953.12 - 1,844.20 161.057 257.00 327.53 1,027.84 6,095.56 7,35...

सौर ऊर्जा की कोई एक विशेषता लिखें।

अरे कुछ तो इस प्रश्न में हमें सौर ऊर्जा की कोई एक विशेषता लिखने के लिए कहा गया है तो देखते हैं सौर ऊर्जा की विशेषताएं सौर ऊर्जा हमारे लिए सबसे बड़ा ऊर्जा का स्रोत है इसमें बहुत सारी विशेषताएं हैं मुख्य विशेषताओं को हम देखते हैं यह सबसे बड़ा नवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है और दूसरा यह है कि यह अत्यधिक विस्तारित रूप में है और तीसरा है कि यह इसका जो हम ऊर्जा में प्राप्त होता है वह और प्रदूषण में कार्यरत था जिसमें प्रदूषण बहुत कम या ना के बराबर होता है चौथा है इसलिए हम जो इसके प्रकाश ऊर्जा का उपयोग करके हम इससे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं जैसे की फोटो और डिक्सेल होता है सौर पैनल होता है उसकी मदद से हम प्रकाश ऊर्जा का रूपांतरण विद्युत ऊर्जा में करते हैं पांचवा है कि इसमें उसमें ऊर्जा का हम अनेक रूप में कार्य कर सकते हैं यह इस और उस माइक होता है

Solar Energy: सौर ऊर्जा को अपनाकर बिजली की खपत को कर सकते हैं कम, जानें सरकार का उद्देश्य, electricity consumption can be reduced by adopting solar energy

नई दिल्ली: गर्मी के दिनों में दिल्ली सहित अन्य राज्यों में बिजली की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली कटौती होना स्वाभाविक है. दिल्ली सरकार भी बिजली की खपत को पूरा करने के लिए दिल्ली में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का पुरजोर प्रयास कर रही है. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने एक अनोखा रोजगार बजट पेश किया था. इसमें रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापित क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई सौर नीति की परिकल्पना की गई है, ताकि वे दिल्ली की वार्षिक ऊर्जा मांग का 10% पूरा कर सकें. दिल्ली सोलर पॉलिसी 2016 को 2025 तक 1995 मेगावाट रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन हासिल करने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया था. इसमें 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा के लाभों को आबादी के उन वर्गों तक पहुंचाना है, जो सौर पैनल स्थापित करने में असमर्थ थे. घरेलू और आवासीय उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष न्यूनतम 1100 यूनिट प्रति किलोवाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 2 रुपये प्रति यूनिट के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन भी प्रदान किया गया. सौर पैनल से बचाएं अपनी कमाई: गर्मियों में बिजली की खपत को कम करने के लिए आप घर में सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसपर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है, जिनका भुगतान किश्तों में किया जा सकता है. सौर पैनलों में बायफेशियल सोलर पैनल को अच्छा बताया जाता है. यदि बायफेशियल सोलर पैनल को जमीन से 1.5 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाए तो इससे 7-20 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पादन हो सकता है. यह भी पढ़ें- Center Ordinance: महारैली के लिए रामलीला मैदान सजधज कर तैयार, CM केजरीवाल कल भरेंगे हुंकार सरकारी इमारतों पर स्थापित किए गए सोलर...

भारत: प्रथम पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव से, हरित ऊर्जा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का संचार

गुजरात के सौर ऊर्जा संचालित गाँव मोढेरा की निवासी 42 साल की विधवा, गडवी कैलाशबेन, अपनी अल्प कृषि आय से अपने परिवार की गुज़र-बसर करती हैं. सरकार की तरफ़ से, उनके घर में सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के बाद उन्हें अपना घर ख़र्चे चलाने में काफ़ी राहत मिली है. गडवी कैलाशबेन कहती हैं, "पहले जब सौर ऊर्जा नहीं थी, तो मुझे बिजली का बिल अदा करने के लिये भारी रक़म चुकानी पड़ती थी... सौर ऊर्जा आने से मेरा बिजली बिल अब शून्य हो गया है. अब मेरे घर में, फ़्रिज से लेकर वॉशिंग मशीन तक, सब कुछ सौर ऊर्जा से चलता है. मुझे अब एक रुपये का भी बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता है.” वो बताती हैं, “इससे होने वाली बचत की धनराशि, मैं अब बैंक में जमा कर देती हूँ. उस धन का उपयोग, मैं घरेलू ख़र्चों और अपने बच्चों की शिक्षा के लिये करती हूँ.” मोढेरा बिजली बिल शून्य से भी कम होने का मतलब है कि आशाबेन न केवल उस बिजली पर ख़र्च होने वाली धनराशि बचा रही हैं, बल्कि उत्पन्न अतिरिक्त बिजली वापस ग्रिड को बेचने में भी सक्षम हैं, जिसके बदले में उन्हें धन मिलता है. अक्षय ऊर्जा से आमदनी स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत में बदलाव, न केवल ग्रामीणों को बिजली बिल की चिन्ता किये बिना, बिजली चालित घरेलू उपकरणों के इस्तेमाल में सक्षम बना रहा है, बल्कि उनके लिये आय का एक साधन भी बन रहा है. 38 वर्षीय आशाबेन महेन्द्रभाई, अपने पति और दो बच्चों के साथ मोढेरा गाँव में रहती हैं. वह बताती हैं, “हम खेती का काम करते हैं और कृषि में बिजली का भारी बिल चुकाना पड़ता था. हमारे गाँव में सौर ऊर्जा पैनल लगने के बाद से अब हम काफ़ी बिजली बचा रहे हैं. पहले हमारा मासिक बिजली बिल लगभग 2000 रुपये आता था. अब यह माइनस में है." बिजली बिल शून्य से भी कम होने का मतलब ...

सूर्य

नासा की सौर गतिविधि वेधशाला द्वारा लिया गया २०१० में लिया गया सूर्य का एक चित्र अवलोकन आंकड़े औसत दूरी 1.496 ×१० 8कि.मी ८.३१७ मि. (४९९ से.) प्रत्यक्ष चमक ( V) −26.74 4.85 G2V Z = 0.0177 31.6′ – 32.7′ सौर से औसत दूरी ~ 2.5 ×१० 17कि.मी 26,000 (2.25–2.50)×10 8 ~ 220km/s (आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा) ~ 20km/s (तारकीय पड़ोस में अन्य सितारों की औसत गति के सापेक्ष) भौतिक गुण औसत व्यास 1.392 ×१० 6कि.मी १०९ × पृथ्वी भूमध्यीय 6.955 ×१० 5कि.मी १०९ × पृथ्वी भूमध्यीय 4.379 ×१० 6कि.मी १०९ × पृथ्वी 9 ×१० −6 6.0877 ×१० 12km2 11,990 × पृथ्वी 1.412 ×१० 18km3 13,00,000 × पृथ्वी 1.9891 ×१० 30kg 3,32,900 × Earth 1.408 ×१० 3kg/m3 विभिन्न घनत्व केन्द्र: 1.5 ×१० 5kg/m3 lower Photosphere: 2 ×१० −4kg/m3 lower Chromosphere: 5 ×१० −6kg/m3 Avg. Corona: 1 ×१० −12kg/m3 भूमध्यीय सतही गुरुत्व 274m/s 2 27.94 g २८ × पृथ्वी (सतह से) 617.7km/s ५५ × पृथ्वी सतह का प्रभावी तापमान 5,778 कोरोना का तापमान ~ 5 ×१० 6K केन्द्र का तापमान ~ 15.7 ×१० 6K sol) 3.846 ×१० 26W ~ 3.75 ×१० 28 ~ 98lm/W औसत चमक(I sol) 2.9 ×१० 7W•m −2•sr −1 7.25° (to the 67.23° (to the of North pole 286.13° 19h 4min 30s of North pole +63.87° 63°52' North Sidereal (at 16° latitude) 25.38 days 25d 9h 7min 13s (भूमध्य रेखा पर) 25.05 days (ध्रुवों पर) 34.3 days घूर्णन वेग (भूमध्य रेखा पर) 7.189 ×१० 3km/h 73.46% 24.85% 0.77% 0.29% 0.16% 0.12% 0.12% 0.09% 0.07% 0.05% यह सन्दूक: • दर्शन • वार्ता • संपादन सूर्य अथवा सूरज ( ) सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी लगभग १४,९६,००,००० किलोमीटर या ९,२९,६०,००० मील है तथा सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश को आने में ८.३ मिनट का...