सड़क सुरक्षा के 10 नियम

  1. यातायात के संकेत और सड़क सुरक्षा
  2. 10 Lines On Road Safety In Hindi & English Language (सड़क सुरक्षा)
  3. भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ
  4. New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2022
  5. 10 lines on Road Safety in Hindi
  6. New Traffic Rules in India
  7. New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020
  8. Road Safety Sign Why Are White And Yellow Lines Made On The Roads Know What They Mean
  9. New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020
  10. Road Safety Sign Why Are White And Yellow Lines Made On The Roads Know What They Mean


Download: सड़क सुरक्षा के 10 नियम
Size: 39.29 MB

यातायात के संकेत और सड़क सुरक्षा

सड़क पर यातायात संकेत मूक वक्ता होते हैं। सड़क पर पैदल चलने वाले व्यक्ति और मोटर चालकों को सड़क के नियमों की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। यातायात के नियम सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं। यातायात के नियमों के भली प्रकार रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिये चौराहों या जंक्शनों पर, चालकों को दिशा-निर्देश या चेतावनी देते हैं। सड़क के नियमों से अनजान होने पर जीवन और संपत्ति को नुकसान हो सकता है। इससे जान-माल को हानि पहुँच सकती है। एक व्यक्ति को भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले यातायात के नियमों और प्रतीकों की (लिखित या मौखिक) परीक्षा से परिचित होना चाहिए। तीन प्रकार के सड़क सुरक्षा संकेत 1. अनिवार्य संकेतः ये संकेत यातायात के सरल संचालन हेतु उपयोग किये जाते हैं और सड़क उपयोगकर्ताओं को कानूनों के नियमों और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हैं। कानून के अनुसार, इन नियमों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करना अपराध है। 2. चेतावनी संकेतः ये संकेत पहले से ही सड़क की खतरनाक परिस्थितियों के बारे में जागरूक करते हैं। ताकि चालक, आगे आने वाली स्थितियों से निपटने के लिये आवश्यक कार्रवाई करे। 3. सूचनात्मक संकेतः इन संकेतों से यात्रियों को स्थानों, वैकल्पिक मार्गों, भोजनलयों, सार्वजनिक शौचालयों, अस्पतालों आदि जैसे प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी है। सड़क सुरक्षा शिक्षा ­- अक्सर स्कूलों, कालेजों, कार्य स्थलों, सभा और सार्वजनिक स्थानों में सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाती है। जबकि, जन जागरूकता के अन्य तरीके भी हो सकते हैं। • स्कूलों में पुस्तिकाएं और पर्चे बाटें। • सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं के नकारात्मक पहलुओं पर कक्षा में प्रस्तुतीकरण करें। • साथियों के साथ...

10 Lines On Road Safety In Hindi & English Language (सड़क सुरक्षा)

नमस्ते आज हम सड़क सुरक्षा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Road Safety in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं। हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए सड़क सुरक्षा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं। 10 Lines On Road Safety In Hindi • सड़क सुरक्षा हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। • सड़क सुरक्षा के नियम पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वालें दोनों के लिए है। • हमारी सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियम बनाये गएँ है, जिसका हमे पालन करना चाहिए। • सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखा करने के कारण हर रोज हजारों दुर्घटनाएं होती है। • गाड़ी चलाते समय रास्ता बदलने पर इंडिकेटर देना नहीं भूलें। • गाडी चलाते समय ट्रैफिक सिगनल, स्पीड, सीट बेल्ट इत्यादि बातों का ख्याल रखना चाहिए। • दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए और निर्धारित गति में वाहन चलाना चाहिए। • गाड़ी चलाते समय मोबाइल और इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। • गाड़ी की गति को स्पीड ब्रेकर और तीव्र मोड़ पर धीरे करना चाहिए। • पैदल चलने के लिए फूटपाथ और सड़क पार करने के लिए ज़ेबरा क्रासिंग का प्रयोग करना चाहिए व सड़क के दाई व बाई और अवश्य देखना चाहिए। About 5 Lines on Road Safety In Hindi • वाहन चलाते समय आगे चल रहे वाहन से निश्चित दूरी बनाये रखे और आगे निकलने की होड़ में लापरवाही से ओवरटेक ना करें। • गाड़ी चलाते समय नशीली चीजों का सेवन नहीं करें। इससे आप अपने साथ...

भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ

- Advertisement - प्रिय पाठकों, आपने सड़कों पर चलते हुए सड़क किनारे लगे बहुत से साइन बोर्ड जरूर देखें होंगे। आप उनमें से बहुत से चिन्हों का मतलब जानते भी होंगे, लेकिन बहुत से चिन्ह ऐसे भी होंगे जिनका आज तक आप मतलब नहीं जान पाए होंगे। सड़क यातायात के नियम से संबंधित इस पोस्ट में हम आपको आज कुछ ऐसे ही Traffic signs का मतलब और Traffic Rules के बारे में बताने जा रहे हैं। प्रत्येक वाहन चलाने वाले व्यक्ति के लिए जानना आवश्यक है। आज आपने क्या सीखा):- यदि आप भी सड़क पर वाहन चलाते हैं और यातायात के नियम (Traffic Rules in Hindi) को जानने में रुचि रखते हैं तो हमारा यह लेख सड़क सुरक्षा के चिन्हों का अर्थ और यातायात के प्रमुख नियम अंत तक जरूर पढ़िए। सड़क सुरक्षा के चिन्हों का अर्थ – Traffic signs Meaning in Hindi आइए एक-एक करके यातायात के चिन्हों (Traffic signs) के नाम और उनका अर्थ जानते हैं : वन वे (One way) इस तरह से ‘वन वे’ अक्सर आपको उन सड़कों पर लिखा दिखाई देता है। जहां या तो रोड़ संकरा होता है, या सड़क के दूसरी तरफ किसी तरह का कोई काम चल रहा होता है। ऐसी सड़क पर हमें हमेशा गति नियंत्रण में रखनी चाहिए। साथ ही सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी भी बनाकर रखनी चाहिए। कभी भी ऐसी सड़क पर हमें ओवरटेक नहीं करना चाहिए। ओवरटेक ना करें (Don’t Overtake) इस तरह से यदि हमें साइन बोर्ड पर लिखा दिखाई देता है, तो इसका मतलब हुआ कि हमें इस सड़क पर ओवरटेक नहीं करना है। ओवरटेक का मतलब अपने सामने वाली गाड़ी से आगे निकलना होता है। अक्सर ओवटेक करने में हादसे हो जाते है। इसलिए हमेशा ओवरटेक तभी करना चाहिए जब आपके सामने वाली गाड़ी की रफ्तार कम हो और सड़क कई लेन की हो। वरना आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। यू टर्न...

New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2022

New Traffic Rules को 1 सितम्बर 2019 को पूरे भारत में एक समान लागू किया गया हैं. केंद्र सरकार द्वारा नई ट्रैफिक नियमों तथा जुर्माना/चालान (New traffic rules and fines / challans have been increased by the central government ) की राशि को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर वाहन चालकों को पूर्व की तुलना में अधिक जुर्माना राशि (For breaking traffic rules, drivers will have to pay a penalty several times earlier.) का भुगतान करना होगा. देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार ने लागू किया है. Motor Vehicle Act 2022-2023 Table of Contents • • • • • • • • • • भारत सरकार के नए यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 हैं. जिसके अनुसार Motor Vehicle Act 2021-2022 के तहत गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है. जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177 )के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पूर्व में 100 रुपए की जुर्माना राशि देनी पड़ती था, लेकिन राशि को 500 रुपए कर (Earlier, a fine of Rs 100 had to be paid but now Rs 100 was increased to Rs 500 ) दिया गया हैं. लेख के जरिए के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. सड़क सुरक्षा नियम 2022-2023 • नए सुरक्षा नियम के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना तय किया गया है. वहीं तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपए की जुर्माना राशि देना होगी. • सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत यदि कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो संबंधित पर 25 हज़ार रुपए का...

10 lines on Road Safety in Hindi

Today, we are sharing ten lines essay on Road Safety. This article can help the students who are looking for information about Road Safety in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3. 10 lines on Road Safety in Hindi • सड़क सुरक्षा हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। • सड़क पर सुरक्षित चलने या गाड़ियों के चलाने के लिए कुछ नियम बनाये गए है। • इन नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है। • सड़क के सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से हर दिन सैकड़ों दुर्घटनाएं होती है। • इन दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौतें हो जाती है। • हमें हमेशा सड़क के सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। • तथा दूसरों को भी सड़क के सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। • गाडी चलाते समय ट्रैफिक सिगनल, स्पीड, सीट बेल्ट इत्यादि का ख्याल रखना चाहिए। • दू-पहिया वाहन चलाने वाले हमेशा सिमित गति तथा हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। • पैदल चलने वालों को हमेशा सड़क क्रॉस करने के लिए ब्रिज या ज़ेबरा क्रासिंग का प्रयोग करना चाहिए। Children in school, are often asked to write 10 lines about Road Safety in Hindi. We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject. You can also visit my YouTube channel that is You can also follow us on Facebook

New Traffic Rules in India

भारतीय सड़को पर जान माल की सुरक्षा हेतु कई नियम है। भारत सड़क सुरक्षा नियम 2023 को जानने से पहले हम नियम 2019 को जानते है जिसमे बड़े महत्वपूर्ण परिवर्तन किये हुए थे। 2019 के महत्वपूर्ण प्रावधान भारत का मोटर वाहन अधिनियम 2019 मोटर वाहन अधिनियम 2019 पर जानकारी, जो भारतीय सड़क सुरक्षा कानूनों के लिए एक प्रमुख अद्यतन था। पेश किए गए कुछ प्रमुख परिवर्तनों में शामिल हैं: • बढ़ा हुआ जुर्माना: नए अधिनियम ने यातायात उल्लंघन के लिए काफी अधिक जुर्माना लगाया, जिसमें अपराध के आधार पर 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। • सख्त नशे में ड्राइविंग कानून: अधिनियम ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए सख्त कानून भी पेश किए, जिसमें 10,000 रुपये तक का जुर्माना और पहली बार अपराधियों के लिए 6 महीने तक की कैद और बार-बार अपराध करने वालों के लिए 2 साल तक की कैद है। • किशोरों द्वारा यातायात अपराधों के लिए दंड में वृद्धि: नए अधिनियम ने किशोरों द्वारा किए गए यातायात उल्लंघनों के लिए सख्त दंड की शुरुआत की, जिसमें अभिभावकों या वाहनों के मालिकों को भी जिम्मेदार ठहराया गया। • वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य बीमा: नए अधिनियम ने वाहन मालिकों के लिए तृतीय-पक्ष बीमा कवरेज अनिवार्य कर दिया है। • यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: नए अधिनियम में इस उद्देश्य के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड की स्थापना के साथ यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भी जोर दिया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मोटर वाहन अधिनियम एक केंद्रीय कानून है, लेकिन इसे लागू करना और लागू करना अलग-अलग राज्यों पर निर्भर है। जैसे, यातायात नियमों और विनियमों की बारीकि...

New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020

दोस्तों, सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा पुराने नियमों में संशोधन भी किया गया है. अब नए नियमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने पर पहले से ज्यादा जुर्माना देना होगा. सड़क सुरक्षा के नए नियम क्या है? यह जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें. सड़क सुरक्षा के नए नियमों (New Traffic Rules) को भारत सरकार ने 1 सितम्बर 2019 से सम्पूर्ण देश में लागू कर दिया है. इन नए ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत जुर्माना /चालान को बढ़ा दिया गया है, यानि अब यातायात के नियमों (Motor Vehicle Act ) को तोड़ने वालों को पहले से कई गुना जुर्माना देना पड़ सकता है. सरकार ने यह नए नियम बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं रोकने के लिए लागू किये है. भारत में लागू किये गए यातायात के नए नियमों के अनुसार मानक से कमतर इंजन की गाडी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा. पुराने नियमों में धारा-177 के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 100 रूपए का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब Motor Vehicle Act 2020 के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आपको 500 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है । यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा नियम 2020 (New Traffice Rules) • नए नियमों के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर 1 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. • तेज गति से सड़क पर गाडी चलाने पर 1000 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक का जुरमाना भरना पड़ेगा. • यदि कोई नाबालिग गाडी चलाते हुए पाया गया तो उसे 25 हज़ार रूपए का जुर्माना व साथ ही गाडी का रजिस्ट्रेशन ...

Road Safety Sign Why Are White And Yellow Lines Made On The Roads Know What They Mean

Road Safety Sign: सड़क पर चलते समय हमें कई तरह के ट्रैफिक साइन दिखाई देते हैं. ये साइन हमें दुर्घटना से बचाने से लिए बनाए जाते हैं. आप ज्यादातर ट्रैफिक नियमों का पालन करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सड़कों पर बनी धारियों के बारे सोचा है? क्या कभी धारियों के अनुसार अपने वाहन को चलाया है? बहुत सारे लोगों को तो शायद इनका मतलब भी मालूम नहीं होगा कि ये किसलिए बनाई जाती हैं. सुरक्षा के लिए बनी होती हैं ये लाइनें दरअसल, ये धारियां सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होती हैं. इसीलिए इन्हे बनाया जाता है. आज हम आपको इन धारियों का मतलब समझाकर रोड सेफ्टी से जुड़ी काम की जानकारी देंगे. भारत में आपको सड़कों पर मुख्य रूप से पांच तरह की लाइनें नजर आएंगी. सफेद पट्टियां (Broken white lines on road) कई सड़कों पर कुछ-कुछ दूरी पर सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं. इनका मतलब होता है कि उस सड़क पर ओवरटेक किया जा सकता है, बीच में U-Turn भी ले सकते हैं और लेन भी बदल सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको आगे-पीछे ध्यान जरूर दे लेना चाहिए. सफेद लाइन (Continuous White Line) बहुत-सी जगह सड़क पर आपने एक बिना टूटी सफेद लाइन दूर तक बनी हुई देखी होगी. ध्यान रखें जिस भी सड़क पर यह लाइन बनी हो, वहां आपको लेन नहीं बदलनी है, ना ही आप यहां U-Turn ले सकते हैं और ना ही ओवर टेक करना है. ऐसी लाइन का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं उसी में रहें. हालांकि, हादसा होने की संभावना होने पर या फिर मुड़ने के लिए आप लेन बदल सकते हैं. सड़कों पर इस तरह की लाइन आपको ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेंगी, क्योंकि ऐसे इलाकों में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है. पीली लाइन (Continuous Yellow Line) सड़को...

New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020

दोस्तों, सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा पुराने नियमों में संशोधन भी किया गया है. अब नए नियमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने पर पहले से ज्यादा जुर्माना देना होगा. सड़क सुरक्षा के नए नियम क्या है? यह जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें. सड़क सुरक्षा के नए नियमों (New Traffic Rules) को भारत सरकार ने 1 सितम्बर 2019 से सम्पूर्ण देश में लागू कर दिया है. इन नए ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत जुर्माना /चालान को बढ़ा दिया गया है, यानि अब यातायात के नियमों (Motor Vehicle Act ) को तोड़ने वालों को पहले से कई गुना जुर्माना देना पड़ सकता है. सरकार ने यह नए नियम बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं रोकने के लिए लागू किये है. भारत में लागू किये गए यातायात के नए नियमों के अनुसार मानक से कमतर इंजन की गाडी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा. पुराने नियमों में धारा-177 के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 100 रूपए का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब Motor Vehicle Act 2020 के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आपको 500 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है । यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा नियम 2020 (New Traffice Rules) • नए नियमों के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर 1 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. • तेज गति से सड़क पर गाडी चलाने पर 1000 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक का जुरमाना भरना पड़ेगा. • यदि कोई नाबालिग गाडी चलाते हुए पाया गया तो उसे 25 हज़ार रूपए का जुर्माना व साथ ही गाडी का रजिस्ट्रेशन ...

Road Safety Sign Why Are White And Yellow Lines Made On The Roads Know What They Mean

Road Safety Sign: सड़क पर चलते समय हमें कई तरह के ट्रैफिक साइन दिखाई देते हैं. ये साइन हमें दुर्घटना से बचाने से लिए बनाए जाते हैं. आप ज्यादातर ट्रैफिक नियमों का पालन करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सड़कों पर बनी धारियों के बारे सोचा है? क्या कभी धारियों के अनुसार अपने वाहन को चलाया है? बहुत सारे लोगों को तो शायद इनका मतलब भी मालूम नहीं होगा कि ये किसलिए बनाई जाती हैं. सुरक्षा के लिए बनी होती हैं ये लाइनें दरअसल, ये धारियां सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होती हैं. इसीलिए इन्हे बनाया जाता है. आज हम आपको इन धारियों का मतलब समझाकर रोड सेफ्टी से जुड़ी काम की जानकारी देंगे. भारत में आपको सड़कों पर मुख्य रूप से पांच तरह की लाइनें नजर आएंगी. सफेद पट्टियां (Broken white lines on road) कई सड़कों पर कुछ-कुछ दूरी पर सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं. इनका मतलब होता है कि उस सड़क पर ओवरटेक किया जा सकता है, बीच में U-Turn भी ले सकते हैं और लेन भी बदल सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको आगे-पीछे ध्यान जरूर दे लेना चाहिए. सफेद लाइन (Continuous White Line) बहुत-सी जगह सड़क पर आपने एक बिना टूटी सफेद लाइन दूर तक बनी हुई देखी होगी. ध्यान रखें जिस भी सड़क पर यह लाइन बनी हो, वहां आपको लेन नहीं बदलनी है, ना ही आप यहां U-Turn ले सकते हैं और ना ही ओवर टेक करना है. ऐसी लाइन का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं उसी में रहें. हालांकि, हादसा होने की संभावना होने पर या फिर मुड़ने के लिए आप लेन बदल सकते हैं. सड़कों पर इस तरह की लाइन आपको ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेंगी, क्योंकि ऐसे इलाकों में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है. पीली लाइन (Continuous Yellow Line) सड़को...