शिवम मावी

  1. शिवम मावी बोले IPL से पहले एक मौका दें हार्दिक पंड्या, छाप छोड़ दूंगा
  2. Shivam Mavi Biography in Hindi
  3. रिंकू सिंह को मिली बड़ी टीम में जगह, इस टूर्नामेंट में चौके
  4. शिवम मावी ने टीम इंडिया को दी राहत, पर पेसर के घर में बढ़ गई दिक्‍कत


Download: शिवम मावी
Size: 32.18 MB

शिवम मावी बोले IPL से पहले एक मौका दें हार्दिक पंड्या, छाप छोड़ दूंगा

शिवम मावी के लिए पिछला एक हफ्ता कमाल रहा है. पहले उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा और उसके बाद इस खिलाड़ी को श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी सेलेक्ट कर लिया गया. अब शिवम मावीचाहते हैं कि उन्हें श्रीलंका सीरीज में एक मौका मिले ताकि वो अपनी छाप छोड़ सकें. 24 साल के इस तेज गेंदबाज को भरोसा है कि वह हार्दिक को निराश नहीं करेंगे. मावी ने कहा कि वो टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर ये दिखा देंगे कि हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने जो उनपर दांव लगाया है वो बिल्कुल सही है. पीटीआई से बातचीत में शिवम मावी बोले, ‘‘हार्दिक पंड्या हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं, वो शानदार कप्तान हैं. पहली ही कोशिश में आईपीएल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया. उन्होंने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस की अगुवाई की और टीम को चैंपियन बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘कप्तान के रूप में हार्दिक बेहद चतुर और शानदार रणनीतिकार हैं. उन्हें पता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है और किसे बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर भेजना है. मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मैच खेलने को मिलेगा, मैं उसमें प्रदर्शन करूंगा और भारत के लिए नियमित रूप से खेलूंगा.’ पिछले आईपीएल में मावी नहीं कर पाए थे अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले मावी के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. नाइट राइडर्स ने मावी को 7 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा लेकिन वह छह मैच में 10.31 के इकॉनमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए. मावी ने इसके बाद नेट पर कड़ा अभ्यास किया और उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से सीम...

Shivam Mavi Biography in Hindi

जीवन परिचय वास्तविक नाम शिवम पंकज मावी उपनाम नोएडा एक्सप्रेस व्यवसाय क्रिकेटर (गेंदबाज़) शारीरिक संरचना लम्बाई से० मी०- 175 मी०- 1.75 फीट इन्च- 5’ 9" वजन/भार (लगभग) 60 कि० ग्रा० आँखों का रंग भूरा बालों का रंग काला क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत U - 19 - 23 जुलाई 2017 को इंग्लैंड U - 19 के खिलाफ चेस्टरफील्ड में जर्सी न० # 23, 26 (भारत U - 19) डोमेस्टिक/स्टेट टीम उत्तर प्रदेश, भारत कोच/संरक्षक (Mentor) फूलचंद्र शर्मा रिकॉर्ड कोई नहीं व्यक्तिगत जीवन जन्मतिथि 26 नवंबर 1998 आयु (2017 के अनुसार) 19 वर्ष जन्मस्थान नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत राशि धनु राष्ट्रीयता भारतीय गृहनगर नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत स्कूल/विद्यालय सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) परिवार पिता - पंकज मावी (व्यवसायी) माता- कविता मावी बहन- ज्ञात नहीं भाई- ज्ञात नहीं धर्म हिन्दू शौक किताबें पढ़ना, डब्ल्यूडब्ल्यूई और फुटबॉल देखना पता जनता फ्लैट, सेक्टर 71, नोएडा पसंदीदा चीजें पसंदीदा क्रिकेटर्स बल्लेबाज - गेंदबाज़ - डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्राथ पसंदीदा अभिनेता विन डीजल पसंदीदा अभिनेत्रियां जेनिफर विंगेट, जरीन खान और पसंदीदा फ़िल्में बॉलीवुड - 2 स्टेट्स हॉलीवुड - हैरी पॉटर सीरीज पसंदीदा टीवी शो भारतीय - डांस इंडिया डांस अमेरिकन - द सिम्पसन पसंदीदा गायक माइकल जैक्सन पसंदीदा पुस्तक हैरी पॉटर सीरीज पसंदीदा लेखक मरकुस जुसक (Markus Zusak) प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां वैवाहिक स्थिति अविवाहित गर्लफ्रेंड व अन्य मामले ज्ञात नहीं पत्नी कोई नहीं शिवम मावी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ • क्या शिवम मावी धूम्रपान करते हैं ?: ज्ञात न...

रिंकू सिंह को मिली बड़ी टीम में जगह, इस टूर्नामेंट में चौके

आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शिवम मावी को सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया है। दिलीप ट्रॉफी के अगले सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी और इसके लिए सेंट्रल जोन टीम का ऐलान कर दिया गया है। शिवम मावी की अगर बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश टीम के लिए 2018 से लेकर अभी तक कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2022/23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 16.78 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे। वो पहली बार दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। पिछली बार उनका चयन सेंट्रल जोन टीम में नहीं हुआ था। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को भी इस टीम में जगह मिली है। इन दोनों का परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी जबरदस्त रहा था। रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था और ध्रुव जुरेल ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उत्तर प्रदेश के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सौरभ कुमार टीम के मेन गेंदबाज होंगे। उन्होंने अभी तक 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.22 की औसत से 248 विकेट्स लिए हैं। दिलीप ट्रॉफी के आयोजन से ही भारत के डोमेस्टिक सीजन का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये नॉकआउट फॉर्मेट पर आधारित है। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। हालांकि अभी तक पूरे शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई जल्द ही इसका भी ऐलान कर सकती है। दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की पूरी टीम इस प्रकार है शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अ...

शिवम मावी ने टीम इंडिया को दी राहत, पर पेसर के घर में बढ़ गई दिक्‍कत

मावी ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया यूपी के गेंदबाज ने बॉल के साथ बल्‍ले से भी मचाया धमाल नई दिल्‍ली. शिवम मावी (Shivam Mavi) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की खोज के तौर पर देखा जा रहा है. 24 साल के इस गेंदबाज ने पहले टी20 मैच में महज 22 रन देकर 4 विकेट झटके. अगले मैच में उन्‍होंने मुश्किल हालात में 15 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन बना डाले. राजकोट में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में शिवम ने लंबी दौड़ लगाते हुए बाउंड्री पर गजब का कैच लपककर सबको हैरत में डाल दिया. मावी ने इस छोटी सी सीरीज में साबित कर दिया कि वह बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं. हालांकि, शिवम मावी के टीम इंडिया में शामिल होने का असर उनके ‘घर’ पर पड़ा है. शिवम मावी घरेलू क्रिकेट में उत्‍तर प्रदेश (UP Ranji Trophy Team) की तरफ से खेलते हैं. रणजी के इस सीजन में यूपी पर एलीट ग्रुप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे राउंड के मुकाबले में उसका सामना ग्रुप ए की टॉप टीम उत्‍तराखंड से होगा. अंक तालिका में 8 प्‍वाइंट के साथ यूपी पांचवें नंबर पर है. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. बंगाल और बड़ौदा ने उसे करारी शिकस्‍त दी. नागालैंड के खिलाफ ही यूपी जीत दर्ज कर सकी. चौथे मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 366 रन बनाए जिसके जवाब में यूपी की टीम 197 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन झेलना पड़ा. यह मुकाबला आखिर में ड्रॉ रहा पर पहली पारी में बढ़त का हरियाणा को फायदा मिला. अनुभवी vs युवा: बुमराह, शमी और भुवनेश्वर को ये 3 युवा दे रहे हैं कड़ी टक्कर, वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुरू हुई होड़ " isDesktop="true" id="5187915"> मावी ने 3 मैचों ...