सिवाना दुर्ग कहा है

  1. सिवाना का किला किसने बनाया था
  2. सिवाना दुर्ग का इतिहास
  3. राजस्थान के दुर्ग और हवेलियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न


Download: सिवाना दुर्ग कहा है
Size: 4.7 MB

सिवाना का किला किसने बनाया था

सिवाना दुर्ग के उपनाम who built siwana fort in hindi सिवाना का किला किसने बनाया था ? वास्तुशिल्प अतिलघूत्तरात्मक प्रश्नोत्तर उत्तर प्रारूप – यदि किसी भी दुर्ग के बारे में अतिलघुरात्मक प्रश्न पूछा जाता है तो दुर्ग का नाम, निर्माता का नाम, दुर्ग की कोटि, दुर्ग का स्थल और दुर्ग से जुड़ी कोई एक प्रसिद्ध घटना उत्तर में देनी चाहिए। यदि उत्तर लघुत्तरात्मक प्रश्न का पूछा जाता है तो उपरोक्त तथ्यों के साथ-साथ अन्य विशिष्ट तथ्य देने चाहिए। नीचे दी जा रही सारणी की सहायता से उत्तर आसानी से दिया जा सकता है। क्र. सं. किले का नाम (प्रचलित प्राचीन नाम) स्थान निर्माता एवं समय किले की श्रेणी अन्य 1. चित्तैड़ का किला (चित्रकूट) चित्तौड़गढ़ चित्रांग मौर्य गिरि दुर्ग 1303 ई. 1534 ई. एवं 1568 ई. में तीन साके। 2. कुम्भलगढ़ का किला कुम्भलगढ़ (राजसमंद) राणा कुंभा (1448-58ई.) गिरि दुर्ग मेवाड़ की संकटकालीन राधानी रहा। 4. सिवाणा का किला (अणखला किला) सिवाणा (बाड़मेर) वीर नारायण पंवार (दसवीं शताब्दी) गिरि दुर्ग यह किला मालदेव (1531-81 ई.) के बुरे दिनों में आश्रय स्थल रहा। 5. तारागढ़ का किला (अजयमेरू दुर्ग, गढ़ बीठली) अजमेर चैहान शासक अजयराज (1105‘1133 ई.) गिरि दुर्ग ‘गढ़ बीठली‘ के नाम से भी विख्यात। 6. गागरोण का किला (डोडगढ़ घूलरगढ़) गागरोण (झाालावाड़) बीजलदेव द्वारा (1195 ई. के लगभग) जल दुर्ग अचलदास खींची की बीरता (1423 ई.) के लिए विख्यात। दो साके हुए। 7. जैसलमेर का किला (सोनारगढ़, सोनगढ़, त्रिकूटगढ़) जैसलमेर राव जैसल द्वारा (1155 ई.) धान्वन दुर्ग पीले पत्थरों से निर्मित जो सूर्य-किरणों से चमकने के कारण ‘सानारगढ़‘, नाम से भी विख्यात। ‘ढ़ाई साके‘ के लिए प्रसिद्ध। उत्तरभड़ किवाड़ 8. जूनागढ़ का किला (लालगढ़, बीकानेर दुर्ग) बीक...

सिवाना दुर्ग का इतिहास

सिवाना दुर्ग का निर्माण सिवाना दुर्ग भारत के राजस्थान राज्य के बाड़मेर शहर की छप्पन पहाड़ियों में ‘हल्देश्वर पहाड़ी’ पर स्थित है यह इतिहास का बड़ा ही गौरवशाली दुर्ग है सिवाना के इस दुर्ग का निर्माण राजा भोज के पुत्र वीर नारायण परमार ने 10वीं शताब्दी में करवाया था यह किला ‘गिरी दुर्ग’ और ‘वन दुर्ग’ दोनों श्रेणियों में शामिल है सिवाना किले को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है इस का प्राचीन नाम कुंबाना दुर्ग था जबकि इसे मारवाड़ की शरण स्थली या मारवाड़ के राजाओं की ‘शरणस्थली’ भी कहते हैं क्योंकि मारवाड़ के शासक राव मालदेव राठौड़ और राव चंद्रसेन राठौड़ ने आपत्ति के समय यहां पर शरण ली थी सिवाना किले में “कुमट” नामक झाड़ी बहुत मात्रा में मिलती है इस कारण इसे “कुमट दुर्ग” भी कहते हैं इसके अतिरिक्त सिवाना किले को “जालौर दुर्ग की कुंजी” के रूप में भी जाना जाता है बाद में यह दुर्ग सोनगरा चौहानों के अधिकार में आ गया यह सोनगरा चौहान बहुत ही वीर और प्रतापी हुए थे तथा इन्होंने ऐबक और इल्तुतमिश जैसे शक्तिशाली गुलाम वंश के सुल्तानों का सफलतापूर्वक प्रतिरोध किया और अपनी स्वतंत्रता बनाए रखी | सिवाना दुर्ग का इतिहास | सिवाना किले पर अधिकार जब सिवाना दुर्ग में सातलदेव सोनगरा चौहान का राज था जो जालौर के शासक कानड़ देव का भतीजा था तब अलाउद्दीन की सेना का पहला आक्रमण सिवाना दुर्ग में 1308 में हुआ था तब सातलदेव और कानड़ देव ने अलाउद्दीन की सेना का डटकर मुकाबला किया था इस युद्ध में अलाउद्दीन खिलजी की सेना हार गई थी इसके बाद 1310 में पुनः खिलजी सेना ने आक्रमण किया और सिवाना दुर्ग तक पहुंचने में सफल हुई तब सिवाना दुर्ग का पहला शाका और पहला जोहर हुआ था इस शाका में सातल देव केसरिया वस्त्र धारण कर इस युद...

राजस्थान के दुर्ग और हवेलियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. चितोड़ के किले का निर्माण किसने करवाया था ? उतर – चित्रांगद मोर्य ने 2. चितोड़ दुर्ग का पहला साका कब हुवा था ? उतर – 1303 में 3 जैसलमेर दुर्ग का तीसरा अर्ध्द साका कब हुवा था ? उतर – 1550 में 4. जालोर दुर्ग की कुंजी किस दुर्ग को कहा जाता है ? उतर – सिवाना का किला बाड़मेर 5. लोहागढ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ? उतर – सूरजमल में 6. उषा मन्दिर और उषा मज्जिद किस जिले में स्थित है? उतर – बयाना (भरतपुर ) 7. सोनार का किला कहा पर स्थित है ? उतर – जैसलमेर 8. बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? उतर – अलवर 9. मंडन राजस्थान के कस दुर्ग का शिल्पी था ? उतर – कुम्भलगढ का 10. धाराधारगढ के नाम से किस किले को जाना जाता है ? उतर – चोमू का किला जयपुर 11. चित्तोड़ के किले को खिजराबाद नाम किसने दिया था ? उतर – अलाउदीन खिलजी ने 12. सिवाना दुर्ग को अलाउदीन खिलजी ने क्या नाम दिया था ? उतर – खेराबाद 13. जमीन का जेवर राजस्थान के किस किले को कहा जाता है ? उतर – बीकानेर के किले को 14. राजस्थान के किस किले पर गोला बारूद ख़त्म होने पर दुश्मनों पर चांदी के गोल्ले दागे गये ? उतर – चुरू के किले में 15. राजस्थान का वेलोर किस दुर्ग को कहा जाता है ? उतर – भेसरोडगढ (चित्तोड़ ) 16. राजस्थान का प्रशिद्ध जल दुर्ग कहा पर स्थित है ? उतर – गागरोण (झालावाड) 17. राजस्थान का एकमात्र दुर्ग जो मुस्लिम दुर्ग निर्माण पध्दति से बना हुवा है उतर – मेग्जिन का किला 18. विजयस्थम्भ कहा पर स्थित है ? उतर – चित्तोड़ में (महाराणा खुम्भा ने बनावाया ) 19. राजस्थान के ऐतिहासिक तिन जोहर किस किले में हुए थे ? उतर – चित्तोड़ के किले में 20. हवामहल राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? उतर – जयपुर में 21. खेतड़ी महल राजस्थान के कि...