सनी देओल को क्या हुआ

  1. Sunny Deol Dances At Son Karan Deol Roka Ceremony Pre Wedding Function INSIDE Video Viral
  2. Actor Sunny Deol Gets Corona, Health Secretary Informed
  3. Gadar 2 Teaser Pakistan Son In Law Sunny Deol Aka Tara Singh Movie
  4. Sunny Deol Biography in Hindi
  5. "अजीब शर्त रखी, 'गदर' रिलीज करने से मना कर दिया" : सनी देओल
  6. Sunny Deol Biography Hindi
  7. "अजीब शर्त रखी, 'गदर' रिलीज करने से मना कर दिया" : सनी देओल
  8. Sunny Deol Dances At Son Karan Deol Roka Ceremony Pre Wedding Function INSIDE Video Viral
  9. Gadar 2 Teaser Pakistan Son In Law Sunny Deol Aka Tara Singh Movie
  10. Actor Sunny Deol Gets Corona, Health Secretary Informed


Download: सनी देओल को क्या हुआ
Size: 42.72 MB

Sunny Deol Dances At Son Karan Deol Roka Ceremony Pre Wedding Function INSIDE Video Viral

नई दिल्ली: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें से एक ने फैंस का ध्यान खींचा है. दरअसल, वीडियो में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को 2018 की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बनके पर एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं, जिस पर ढेरों कमेंट देखने को मिल रहे हैं. यह भी पढ़ें • VIDEO: करण देओल की संगीत सेरेमनी में चाचू बॉबी देओल ने जमाई महफिल, पत्नी संग अपने ही गाने पर किया रोमांटिक डांस • 100 से ज्यादा बार फिल्मों के लिए हुए रिजेक्ट तो बुक पढ़कर छोड़ा नॉनवेज, ये क्यूट बच्चा आज दे रहा बॉलीवुड और ओटीटी पर हिट, पहचाना क्या? • आदिपुरुष में दिखा अल्लू अर्जुन का कैमियो! रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दिखी कुछ सीन्स की झलक, पुष्पा स्टार को नहीं पहचान पाएंगे फैंस

Actor Sunny Deol Gets Corona, Health Secretary Informed

शिमला: बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद सनी देओल और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. गौरतलब है कि 64 साल के अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह कुछ समय आराम करने के लिए मनाली के अपने फॉर्म हाउस में गए थे. वह बीते कुछ दिनों से यहीं पर रुके हुए थे. जानकारी के मुताबिक, आगामी 03 दिसंबर को सनी देओल मनाली से मुंबई वापस जा रहे थे. मुंबई रवाना होने से पहले जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Gadar 2 Teaser Pakistan Son In Law Sunny Deol Aka Tara Singh Movie

नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का काफी वक्त से बज बना हुआ है. फिल्म गदर 2 के टीजर में एक बार फिर से सनी देओल का तारा सिंह अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही टीजर में उन्हें पाकिस्तान की दामाद कहकर संबोधित किया जा रहा है. हालांकि गदर 2 का टीजर पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया थी. जिसे काफी पसंद किया गया. अब गदर 2 के टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. फिल्म के टीजर को देखकर कहा सकता है कि गदर 2 की कहानी साल 1971 के वक्त की होगी. टीजर की शुरुआत एक मिला के डायलॉग से होती है जो कहती है, 'दामाद है वो पाकिस्तान का है. उसे नारियल दो, टिका लगाओ. वरना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा.' इसके बाद टीजर में कई एक्शन और शानदार सीन्स दिखाए गए हैं. गदर 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें • VIDEO: करण देओल की संगीत सेरेमनी में चाचू बॉबी देओल ने जमाई महफिल, पत्नी संग अपने ही गाने पर किया रोमांटिक डांस • पाकिस्तान में मिला इमरान हाशमी का हमशकल, हूबहू बॉलीवुड एक्टर की तरह दिखता है ये लड़का, लोग बोले- वहां क्यों गए भाई? • शर्त लगा लीजिए, आप क्या सकीना भी इस तस्वीर में छिपे अपने तारा सिंह को नहीं पहचान पाएगी, हर कोई रह जाएगा ढूंढ़ता कई सोशल मीडिया यूजर्स टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि गदर 2 से पहले इस पहले के पहले पार्ट गदर को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. गदर को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों के इमोशंस के साथ बने रहने के लिए फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया ग...

Sunny Deol Biography in Hindi

Sunny Deol Biography in Hindi – सनी देओल का सम्पूर्ण जीवन परिचय सनी देओल भारत के एक मशहूर अभिनेता है, फिलहाल यह राजनीति में आ गए है और बीजेपी के टिकट से वर्तमान में गुरुदासपुर के सांसद भी है, इन्होंने अपने जीवन में अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है, आज भी यह किसी – किसी फिल्म में अभिनय करते है। इनको हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में देने का श्रेय भी दिया जाता है। वर्तमान में यह अभिनेता, राजनेता, निर्देशक और निर्माता भी हैं। इन्होंने वर्ष 1983 में हिन्दी फिल्म ” बेताब” से अपने कैरियर को शुरू किया था। सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत में हुआ था। वर्तमान में यह प्लॉट नं 22, 10 वीं रोड, जुहू स्कीम, मुंबई में रहते हैं। फोटोग्राफ़ी, व्यायाम करना और ट्रेकिंग सनी देओल का शौक है। सनी देओल का परिवार – सनी देओल के पिता का नाम धर्मेंद्र है जो अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे, माता का नाम प्रकाश कौर था, मशहूर अभिनेत्री Sunny Deol Biography in Hindi – संछिप्त परिचय • वास्तविक नाम – अजय सिंह देओल • वर्तमान नाम – सनी देओल • उपनाम – सन्नी • प्रोफेशन – अभिनेता, निर्देशक, निर्माता • जन्म – 19 अक्टूबर 1957 • जन्म स्थान – साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब • पहली डेब्यू फिल्म – बेताब (1983) • धर्म – सिख • अच्छे दोस्त – • पसंदीदा भोजन – थाई भोजन और मेथी का परांठा • धर्मेंद्र और सिल्वेस्टर स्टेलोन इनके पसंद के हीरो हैं। • मनाली, हिमाचल प्रदेश की सैर करना इनको अच्छा लगता है। • किसी ज़माने में डिंपल कपाडिया इनकी गर्ल फ्रेंड हुआ करती थीं। • पूजा देओल इनकी पत्नी हैं। • सनी के दो बेटे हैं। • सिल्वर SL500, पोर्श कायेने और ऑडी आर 8 कारों का संग्रह रखते है सन...

"अजीब शर्त रखी, 'गदर' रिलीज करने से मना कर दिया" : सनी देओल

9 जून को 'गदर' के प्रीमियर पर सनी देओल पहुंचे थे. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यहां उन्होंने बताया कि जब 'गदर' रिलीज हुई थी, तब हमें नहीं पता था, ये गदर मचाएगी. 2001 में लोग इसे पंजाबी फिल्म कह रहे थे. कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उस समय फिल्म खरीदने से इनकार कर दिया था. सनी ने कहा: लोग कहते थे, ये पंजाबी फिल्म है. इसे हिंदी में डब करो. कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा कि हम तो नहीं खरीदेंगे ये फिल्म. हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन जनता को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबके मुंह बंद करवा दिए. उन्होंने ही हमें हिम्मत दी है कि हम पार्ट 2 बनाएं. सनी देओल से 'गदर' के हैण्डपम्प वाले सीन पर सवाल पूछा गया. सवाल था, क्या 'गदर 2' में भी सनी देओल हैण्डपम्प उखाड़ेंगे. उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा: इस बार इन लोगों ने सारे हैंडपंप छुपा दिए हैं. पहले से ही निकाल दिए. स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया: मैं फिल्म यही सोचकर बनाता हूं कि ये भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी. कभी हम इसमें सफल होते हैं, कभी नहीं होते हैं. 'गदर' के समय मैं सही साबित हुआ. सनी देओल बहुत हम्बल हैं. उन्हें अंदर ही अंदर पता था कि फिल्म चलेगी. फिर भी वो मुझसे पूछते थे "शर्मा जी ये फिल्म चलेगी?" मैं कहता, "चलेगी नहीं सर, दौड़ेगी. बहुत दौड़ेगी." हमने अभी ऊपर बताया कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. पहले दिन तो बढ़िया महौल लग रहा था. लल्लनटॉप जहां फिल्म देखने गया, वहां सुबह के शो में थिएटर भरा हुआ था. ये मल्टीप्लेक्स का हाल था. सोचिए सिंगल स्क्रीन्स में क्या हाल रहा होगा. दिल्ली में जिस थिएटर...

Sunny Deol Biography Hindi

भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज़ के एक महानायक Sunny Deol Biography की पूरी जानकारी से आपको परिचिति करवाने जा रहे है। अपनी अभिनय अदाकारी से कई हिट फिल्मो में काम कर चुके है। आज के हमारे आर्टिकल में हम sunny deol wife , और sunny deol son कौन है ? dharmendra उनके क्या लगते है? भारतीय सिनेमा में उन्होंने कितनी बेहतरीन फिल्मो अपना अभिनय किरदार निभाया हुआ है। सनी देओल एक बेहतरीन अभिनेता है और उन्हों ने घातक दामिनी और गदर जैसी सुपर हिट फिल्मे में अभिनय का किरदार निभाया हुआ है। जब भी सनी देओल और उनके भाई bobby deol अपनी फिल्म ले करके आते है लोग बहुत आतुरता पूर्वक उस फिल्म की राह देखा करते है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अभिनय अदाकारी से बहुत ही प्रसिद्धि प्राप्त की हुई है। और अब तक उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कार भी प्राप्त किये हुए है। नाम सनी देओल वास्तविक नाम अजय सिंह देओल उपनाम सन्नी जन्म 19 अक्टूबर 1956 जन्मस्थान साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत पिता धर्मेंद्र माता प्रकाश कौर भाई बॉबी देओल कॉलेज रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुम्बई शिक्षा स्नातक धर्म सिख डेब्यू फिल्म बेताब (1983) गृहनगर साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत वेतन 5 करोड़ संपत्ति 87 करोड़ राष्ट्रीयता भारतीय बहन विजयता ,अजीता, ईशा देओल ,अभाना देओल पत्नी पूजा देओल बेटा करन और राजवीर उम्र 2021 साल के अनुसार 65 वर्ष ऊचाई 5’ 8”फीट इन्च वजन 78 कि० ग्रा० पेशा अभिनेता, निर्देशक, निर्माता स्कूल सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल, महाराष्ट्र Sunny Deol Biography Hindi – वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी में वह शामिल हुए है। उन्होंने bjp से टिकट लेकर के पंजाब राज्य के गुरदासपुर से लो...

"अजीब शर्त रखी, 'गदर' रिलीज करने से मना कर दिया" : सनी देओल

9 जून को 'गदर' के प्रीमियर पर सनी देओल पहुंचे थे. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यहां उन्होंने बताया कि जब 'गदर' रिलीज हुई थी, तब हमें नहीं पता था, ये गदर मचाएगी. 2001 में लोग इसे पंजाबी फिल्म कह रहे थे. कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उस समय फिल्म खरीदने से इनकार कर दिया था. सनी ने कहा: लोग कहते थे, ये पंजाबी फिल्म है. इसे हिंदी में डब करो. कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा कि हम तो नहीं खरीदेंगे ये फिल्म. हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन जनता को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबके मुंह बंद करवा दिए. उन्होंने ही हमें हिम्मत दी है कि हम पार्ट 2 बनाएं. सनी देओल से 'गदर' के हैण्डपम्प वाले सीन पर सवाल पूछा गया. सवाल था, क्या 'गदर 2' में भी सनी देओल हैण्डपम्प उखाड़ेंगे. उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा: इस बार इन लोगों ने सारे हैंडपंप छुपा दिए हैं. पहले से ही निकाल दिए. स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया: मैं फिल्म यही सोचकर बनाता हूं कि ये भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी. कभी हम इसमें सफल होते हैं, कभी नहीं होते हैं. 'गदर' के समय मैं सही साबित हुआ. सनी देओल बहुत हम्बल हैं. उन्हें अंदर ही अंदर पता था कि फिल्म चलेगी. फिर भी वो मुझसे पूछते थे "शर्मा जी ये फिल्म चलेगी?" मैं कहता, "चलेगी नहीं सर, दौड़ेगी. बहुत दौड़ेगी." हमने अभी ऊपर बताया कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. पहले दिन तो बढ़िया महौल लग रहा था. लल्लनटॉप जहां फिल्म देखने गया, वहां सुबह के शो में थिएटर भरा हुआ था. ये मल्टीप्लेक्स का हाल था. सोचिए सिंगल स्क्रीन्स में क्या हाल रहा होगा. दिल्ली में जिस थिएटर...

Sunny Deol Dances At Son Karan Deol Roka Ceremony Pre Wedding Function INSIDE Video Viral

नई दिल्ली: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें से एक ने फैंस का ध्यान खींचा है. दरअसल, वीडियो में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को 2018 की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बनके पर एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं, जिस पर ढेरों कमेंट देखने को मिल रहे हैं. यह भी पढ़ें • पिता सनी ही नहीं दादा धर्मेंद्र ने भी किया बेटे करण देओल के संगीत में डांस, वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे फैंस • करण देओल और द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह का जलवा, वीडियो देख फैंस बोले- मस्त मौला इंसान... • 'गदर' के 'तारा सिंह' बनकर बेटे करण के संगीत में पहुंचे सनी देओल, 'मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस वीडियो देख फैंस हो जाएंगे दीवाने

Gadar 2 Teaser Pakistan Son In Law Sunny Deol Aka Tara Singh Movie

नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का काफी वक्त से बज बना हुआ है. फिल्म गदर 2 के टीजर में एक बार फिर से सनी देओल का तारा सिंह अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही टीजर में उन्हें पाकिस्तान की दामाद कहकर संबोधित किया जा रहा है. हालांकि गदर 2 का टीजर पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया थी. जिसे काफी पसंद किया गया. अब गदर 2 के टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. फिल्म के टीजर को देखकर कहा सकता है कि गदर 2 की कहानी साल 1971 के वक्त की होगी. टीजर की शुरुआत एक मिला के डायलॉग से होती है जो कहती है, 'दामाद है वो पाकिस्तान का है. उसे नारियल दो, टिका लगाओ. वरना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा.' इसके बाद टीजर में कई एक्शन और शानदार सीन्स दिखाए गए हैं. गदर 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि गदर 2 से पहले इस पहले के पहले पार्ट गदर को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. गदर को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों के इमोशंस के साथ बने रहने के लिए फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है. पहले पार्ट को एक इंट्रोडक्शन के तौर पर रिलीज किया गया है, क्योंकि 22 साल में काफी कुछ बदल गया है. ऐसे में दर्शकों की यादें दोबारा ताजा करने के लिए गदर एक प्रेम कथा को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया था.

Actor Sunny Deol Gets Corona, Health Secretary Informed

शिमला: बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद सनी देओल और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. गौरतलब है कि 64 साल के अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह कुछ समय आराम करने के लिए मनाली के अपने फॉर्म हाउस में गए थे. वह बीते कुछ दिनों से यहीं पर रुके हुए थे. जानकारी के मुताबिक, आगामी 03 दिसंबर को सनी देओल मनाली से मुंबई वापस जा रहे थे. मुंबई रवाना होने से पहले जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.