सर्दी में नाक से खून आने का कारण और उपाय

  1. नाक से खून आने के कारण, लक्षण, घरेलू उपचार और दवा
  2. know the Nose Bleeding causes and treatment in Winter
  3. नाक से खून आने का कारण और उपाय
  4. नाक से खून (नकसीर) के कारण ,लक्षण ,इलाज ,दवा और उपचार
  5. Nakseer ka ilaaj. नाक में खून आने के कारण व उपाय
  6. नाक से खून आने (नकसीर) के कारण, उपचार, दवा, इलाज, लक्षण
  7. नाक से à¤


Download: सर्दी में नाक से खून आने का कारण और उपाय
Size: 9.33 MB

नाक से खून आने के कारण, लक्षण, घरेलू उपचार और दवा

6 नकसीर मे सावधानी (Precautions to be Taken During Nose Bleeds in Hindi) नाक से खून क्यों आता है ? (Causes Of Nose Bleeding in Hindi) सामान्यतः नकसीर के शिकार गर्म प्रकृति के लोग होते हैं। जो धूप अथवा गर्म प्रकृति के खाद्य-पदार्थो के उपयोग के कारण नकसीर का शिकार बनते हैं। नकसीर का एक ही लक्षण होता है नाक से रक्त बहना। केवल ग्रीष्म ऋतु में ही यह होता है, ऐसा कदापि नहीं है, कभी कभी शीत ऋतु या अन्य रोगों के कारण भी यह तकलीफ होती है। नाक को दो भागों में विभाजित करनेवाली एक रचना सेप्टम होती है नकसीर में आनेवाला रक्त इसी सेप्टम के अग्रभाग में स्थित लिटील एरिया से आता है, यहां रक्त वाहिनिया प्रचुर मात्रा में होती है। नाक से रक्तस्राव होने के दो कारण है : 1) स्थानिक 2) सार्वदैहिक 1) स्थानिक – • नाक के स्थानिक कारणों में नाक पर चोट लगना , • नाक के साइनस का इंफेक्शन, • नाक के भीतर फोड़े फुन्सी होना, • वायरल इंफेक्शन, • पुराना नासा रोग, • पुराना जुकाम, • क्षय रोग, • नाक के मस्से, • एडिनॉइड्स, • नाक का कैंसर, • टयुमर इत्यादि, • नाक की हड्डी में एक्सीडेन्ट आघात लगकर रक्तस्राव हो सकता है। • कभी कभी सिर की चोट में भी नकसीर हो सकती है । • छोटे बच्चे अक्सर नाक में उंगली, पेन्सिल, कोई नुकीली वस्तु डालने से नाक की श्लेष्मकला में आघात होकर नकसीर की शिकायत होती है। 2) सार्वदैहिक – इसमें मुख्य कारण है – • उच्च रक्तचाप, जिसके कारण नाक की धमनियों की छोटी छोटी शाखाएं फटने से रक्त गिरने लगता है। • मादक द्रव्य शराब इत्यादि का अधिक सेवन, • शरीर की शक्ति की अपेक्षा अधिक कार्य, • उष्ण भोज्य पदार्थ व उष्ण औषधि का अत्याधिक सेवन, • मानसिक तनाव, • क्रोध, • अधिक तेज बोलना इत्यादि से यह संभावित है। • तेज उष्...

know the Nose Bleeding causes and treatment in Winter

बदलते मौसम में सबसे ज्यादा परेशान सर्दी जुकाम करता है। इस मौसम में ठंडी हवाएं नाक को जाम कर देती हैं। कई बार जुकाम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि सांस तक लेने में दिक्कत होती है। सर्दी में राइनोवायरस के कारण सर्दी जुकाम की परेशानी होती है। इस परेशानी की वजह से छींकने में दिक्कत होती है, नाक बहती है या फिर नाक जाम हो जाती है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। कई बार सर्दी जुकाम ज्यादा दिनों तक रहता है जिसकी वजह से नाक से खून तक आने लगता है। नाक से खून आना परेशान कर सकता है। आइए जानते हैं कि सर्दी जुकाम में नाक से खून क्यों आता है और उसका उपचार कैसे किया जाए। सर्दी जुकाम में नाक से खून क्यों आता है: हमारी नाक में कई तरह के ब्लड वैसल्स मौजूद होते हैं। ये ब्लड वैसल्स बहुत नाजुक होते है जो पतली लेयर से ढके होते है। इस लेयर पर नाखून या किसी तरह की चोट लगने पर या फिर बार-बार नाक साफ करने पर, एलर्जी के कारण, फुंसी या दाने के कारण नाक की पतली झिल्ली फट जाती है। इस झिल्ली के फटने से ही नाक से खून आता है। नाम में खून आने लगे तो ऐसे करें बचाव: • सर्दी में हवा में नमी को बनाए रखने के लिए रात में अपने बेडरूम में एक ह्यूमिडिफायर जरूर चालू करके रखें। • पेट्रोलियम जेली या एन्टीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल कॉटन स्वैब की मदद से नाक के अंदर करें। • नाक ज्यादा बह रही है तो आप फौरन डॉक्टर को दिखाएं। • सर्दी जुकाम का इलाज करने के लिए आप गर्म पानी की भाप लें। • सर्दी जुकाम को दूर करने के लिए गर्म सूप का सेवन करें फायदा होगा। • जोर लगाकर नाक साफ नहीं करें या नाक को खींचे नहीं वरना नाक से खून ज्यादा बहने लगेगा। नाक को हल्के से साफ करें।

नाक से खून आने का कारण और उपाय

नाक से खून आने का कारण और उपाय : नाक से खून आने का कारण और उपाय ( naak se khun aane ke karan aur upay ) यहाँ दिए गए हैं। नाक से खून आने की समस्या को नकसीर कहा जाता हैं और यह समस्या गर्मियों के मौसम में अधिक होती हैं। गर्मी में नाक से खून आना आम बात है क्योंकि नाक का कार्य शरीर के अंदर जाने वाली हवा को फिल्टर करना होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में शुष्क हवा के कारण नाक के अंदर की रक्तवाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता है। नाक से खून आना हमेशा खतरनाक नहीं होता हैं लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है इसलिए नाक से खून आने की समस्या को नजरअंदाज करना सही नहीं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, नाक से खून आने की समस्या को कम करने के कई घरेलू उपाय हैं, जिनका उपयोग कर आप नाक से खून आने की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से नाक से खून आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय एवं इलाज के बारे में। नाक से खून आने का कारण ( Causes of Nose Bleed in hindi ) • मौसम का ज्यादा ठंडा या गर्म होना भी नाक से खून आने यानी नकसीर का कारण बनता है। दरअसल ज्यादा गर्म और ठंड के मौसम में शुष्क हवा होती है, जिस कारण नाक की अंदरुनी परत के पास की रक्तवाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता हैं। • साइनस संक्रमण या फिर सर्दी-जुकाम में ली जाने वाली दवाइयों के कारण भी नाक में खुश्की यानी नाक के अंदर की त्वचा शुष्क हो जाती हैं, जिस कारण नाक से खून निकलने लगता है। • उच्च रक्तचाप के कारण भी नाक से खून निकलने की समस्या पैदा हो सकती हैं। • नाक को रगड़ने, जोर लगाकर नाक साफ करने, नाक पर चोट लगने और एलर्जी के कारण भी नाक से ब्लीडिंग हो सकती हैं। • सिर में गंभीर चोट...

नाक से खून (नकसीर) के कारण ,लक्षण ,इलाज ,दवा और उपचार

अगर आपकी या किसी और की नाक से अचानक खून बहने लगे तो परेशान होना स्वाभाविक है। इसे नकसीर फूटना कहते हैं। वैसे यह कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है और इसका उपचार भी बहुत आसान है। लेकिन यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले इस समस्या के कारणों का पता लगाया जाए। इसके कारणों पर ही इस समस्या की गंभीरता और इसका उपचार निर्भर करता है। 7 नाक से खून रोकने की दवा : nak se khun rokne ki dawa क्यों होती है नकसीर फूटना ? : naak se khoon kyon aata hai नाक चेहरे से बाहर निकली रहती है, इसलिए इसकी स्थिति बड़ी नाजुक होती है। इसमें रक्त का संचार भी अधिक होता है। यह बाहर की हवा को फिल्टर करती है और जब हवा बहुत सूखी (जैसे कि झुलसा देनेवाली गरमियों या कड़कड़ाती सर्दियों में) होती है तो नाक की अंदरूनी पर्त के पास स्थित रक्त वाहिनी फट जाती है और नाक से खून बहने लगता है, जिसे चिकित्सकीय भाषा में एपिसटैक्सिऔस कहते हैं। इसे नेज़ल हेमरेज़ भी कहा जाता है। नोज़ ब्लीड (नकसीर फूटना) एक सामान्य समस्या है, जो श्वास मार्ग संबंधी किसी बीमारी या सूखेपन के कारण हो सकती है। नासिका का सूखना ग्रीष्म ऋतु के गरम महीनों में अधिक होता है, क्योंकि अत्यधिक तापमान और एयरकंडीशनर के उपयोग के कारण हवा सूखी हो जाती है। लेकिन यह समस्या अनियंत्रित रक्त दाब, ब्लड कैंसर या नाक में ट्यूमर होने की वजह से भी हो सकती है। नकसीर फूटना के कारण : nak se khoon aane ka karan नाक की लाइनिंग में कई छोटी-छोटी रक्त नलिकाएँ होती हैं, जो सतह के बिल्कुल पास होती हैं और आसानी से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। नकसीर फूटने के कई कारण हो सकते हैं। एलर्जिक राइनिटिस : एलर्जी के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया के कारण, ...

Nakseer ka ilaaj. नाक में खून आने के कारण व उपाय

Nakseer ka ilaaj. Nakseer ka ilaaj. नाक हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह केवल दो छेदों वाला साधारण अंग ही नहीं है । यह हमारे शरीर के लिए अंग रक्षक की तरह काम करता है। नाक में पाए जाने वाले रोम हमारे शरीर में हानिकारक कीटाणुओं के अंदर जाने से रक्षा करती है। धूल मिट्टी आदि को फेफड़ों में सीधा जाने से रोकते हैं। नाक में यदि किसी प्रकार का विकार या रोग उत्पन्न हो जाए तो वह हमारे शरीर को बहुत परेशान कर सकता है। इसलिए हमें नाक की हर प्रकार सुरक्षा करनी है । आज हम ऐसे ही नाक से संबंधित एक रोग के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। वह है नकसीरअर्थात नाक से खून बहना। यदि नाक से कभी कबार खून बहता है तो यह सामान्य नकसीर का लक्षण है । लेकिन यदि बार-बार यही प्रक्रिया होती है तो यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसलिए हमें इसे समान्य न समझ कर के गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। क्योंकि शरीर को स्वस्थ रखना यह हमारी पहली प्राथमिकता है। Nakseer ka ilaaj. Also Read ◆ ◆ Table of Contents • • • • • • • • • • नकशीर क्या है ? What is nose bleeding. अव्यवस्थित जीवन शैली और बदलते खान-पान के कारण कई बीमारियां व्यक्ति को जकड़े हुए हैं । आज हम एक ऐसी ही सामान्य बीमारी के बारे में चर्चा करेंगे । जो अक्सर गर्मी के दिनों में देखने मिलती है। वैसे तो यह बीमारी किसी भी ऋतु में हो सकती है। किसी भी उम्र में हो सकती है । लेकिन यह ज्यादातर 8 से 12 साल तक के बच्चों में ज्यादातर गर्मी के दिनों में देखने को मिलती है । वह है नकसीर फूटना । आपने देखा होगा कई लोगों को अचानक नाक से खून बहने लगता है । जिसे देख कर के वे घबराने लगते हैं । ऐसे अवसर पर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है । तुरंत आवश्यक ...

नाक से खून आने (नकसीर) के कारण, उपचार, दवा, इलाज, लक्षण

नाक से खून बहना(नकसीर) क्या है? नाक से अचानक खून आना हर किसी को डरा सकता है। शुरूआती दौर में नाक से खून आने के कारणों का सही पता नहीं चल पाता है, लेकिन अधिकतर मामलों में यह मालूमी कारणों की वजह से ही होता है और इसे घर में ही आसानी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर इस समस्या में तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए। आमतौर पर नाक से खून आने की समस्या नाक की रक्त वाहिकाओं में रक्तस्राव के कारण होती है। इसका सबसे आम कारण नाक की झिल्ली का सूख जाना व नाक में चोट लगना होता है। ऐसा होने पर आप नाक को कुछ देर के लिए बंद कर देें। अगर आपको यह समस्या लगातार या बार-बार हो रही है तो इसकी वजह से आपको खून की कमी ( नाक से खून का बहने के प्रकार को उसके खून बहना शुरू होने की जगह के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें एंटीरीयर (नाक के आगे से) या पोस्टिरीयर (नाक के पीछे से) को शामिल किया जाता है। • एंटीरीयर नकसीर- इसमें नाक के आगे के हिस्से से खून बहता है। इसमें नाक से खून का बहना आमतौर पर नाक के सेप्टम की रक्त वाहिका से होता है। नाक से खून बहने की यह स्थिति आसानी से नियंत्रित हो जाती है। इसे घर या डॉक्टर के इलाज से ठीक किया जा सकता है। • पोस्टिरीयर नकसीर - इसमें नाक के पीछे से खून बहता है, लेकिनऐसा होनादुर्लभ होता है। यह समस्या ज़्यादातरबुजुर्गों में देखने को मिलती है। इसमें नाक के पिछले हिस्से की नसों से खून बहता है। इस स्थिति में नाक से खून बहना बेहदही गंभीर माना जाता है। लगातार नाक से खून बहने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाना की जरूरत पड़ सकती है, जहाँ नाक, कान और गले के विशेषज्ञ (ईएनटी स्पेशलिस्ट) उसका इलाज करते हैं। (और पढ़ें - myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध...

नाक से à¤

गर्मियों का मौसम आते ही कई बीमारियां हमें घेरने लगती हैं। इसके अलावा, आप देखेंगे कि कभी-कभी नाक से खून आने लगता है। इसे नकसीर या भी कहते हैं। रक्तस्राव आमतौर पर एक गंभीर बीमारी नहीं है। कभी-कभी अधिक गर्मी के कारण, तेजी से रक्त संचार के कारण नाक के अंदर की रक्त वाहिकाएं फट जाती हैं और नाक से रक्तस्राव होने लगता है। इसके अलावा, नाक से खून निकलने के कारण सर्दी जुकाम शीतलता नाक के अस्तर को परेशान करके रक्तस्राव के जोखिम को काफी हद तक बढ़ाती है। शुष्क सर्द हवा के साथ नाक के अस्तर में रक्तस्राव के लिए एक आदर्श स्थिति बनाता है। जुकाम होने पर नाक के मुलायम टिश्यू से बल न दें, बल्कि इà...