Surah naas in hindi

  1. ISLAMIC DUAS PRAYERS, NAAT SHAREEF VIDEOS BY MOHAMMED YUNUS: सुरह अल फलक
  2. दरूद शरीफ हिंदी में
  3. Surah Naas In Hindi
  4. Soorah Naas Hindi Translation


Download: Surah naas in hindi
Size: 48.63 MB

ISLAMIC DUAS PRAYERS, NAAT SHAREEF VIDEOS BY MOHAMMED YUNUS: सुरह अल फलक

क़ुरआन करीम की ये आख़िरी दो सूरतें मुअव्वज़तैन कहलाती हैं। इन दोनों सूरतों के मक्की या मदनी होने में मुफ़स्सरीन का इख़्तिलाफ है , लेकिन जमहूर मुफ़स्सरीन की राए है कि ये दोनों सूरतें मदनी हैं और ये दोनों सूरतें उस वक़्त नाज़िल हुईं जब एक यहूदी“लबीद बिन आसम” ने नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जादू करने की कोशिश की थी और उसके कुछ असरात आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर ज़ाहिर भी हुए थे। अहादीस से साबित है कि इन सूरतों की तिलावत और उनसे दम करना जादू के असरात दूर करने और दीगर दुनियावी आफ़ात से बचने के लिए बेहतरीन अमल है। हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इन दोनों सूरतों की तिलावत करके अपने मुबारक हाथों पर दम करते और फिर उन हाथों को पूरे जिस्म पर फेर लेते थे। आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सहाबाए किराम को भी इन सूरतों को मुख़तलिफ औक़ात में पढ़ने की तालीम देते थे। ग़रज़ कि इन दोनों सूरतों को जादू , नज़रे बद और जिस्मानी व रूहानी आफ़तों के दूर करने में बड़ी तासीर है और हर शख़्स इनके फ़ायदे और बरकात को हासिल करने का मोहताज है। (फलक़) के लफ़्ज़ी माना फटने के हैं,यहाँ सुबह का नमूदार होना मुराद है। (रब्बिलफ़लक़) से अल्लाह जल्ला जलालुहू मुराद हैं। (मिन शर्रि मा ख़लक़) में सारी मख़लूक़ दाख़िल है,यानी मैं अल्लाह की पनाह मांगता हूँ सारी मख़लूक के शर से। यहाँ तीन चीज़ों के शर से ख़ास तौर से पनाह मांगी गई है। (मिन शर्रि ग़ासिक़िन इज़ा वक़ब,वमिन शर्रिंन नफ़्फ़ासाति फ़िल उक़द) और (वमिन शर्रि हासिदिन इज़ा हसद) और अँधेरी रात के शर से जब वो फैल जाए और उन जानों के शर से जो (गंडे की) गिरहों में फूँक मारती हैं और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करे। अँधेरी रात के शर से ख़ास तौर से इसलिए पनाह मांगी गई है कि आम तौर पर जादूगरों की कार्र...

दरूद शरीफ हिंदी में

3.4/5 - (7 votes) अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज हम दरूद-ए-इब्राहिम पढ़ने का तरीक़ा सीखेंगे। दरूद शरीफ हिंदी में ( दरूद-ए-इब्राहिम) अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीमाइन्नक हमीदुम मजीद, अल्लाहुम्म बारिक अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारक्ता अला इब्राहीमाव अला आलि इब्राहीमा इन्नक हमीदुम मजीद। दरूद शरीफ का तर्जुमा ए अल्लाह बरकत उतार हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वस्सल्लम पर और हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वस्सल्लम के घर वालों पर जैसे बरकतें की तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के घर वालों पर बेशक तुहि तारीफ़ के लायक बड़ी बुजुर्गी वाला है। दरूद शरीफ पढ़ने के फायदे वैसे तो दरूद शरीफ पढ़ने के बहुत सारे फायदे है जिनको सारा बताना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने कुछ नीचे बनाई बताई है। अल्लाह पाक कुरान की सूरह अल-एह्ज़ाब में मुसलमानों को मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दुरूद भेजने का हुकुम देते हैं । बेशक अल्लाह और उसके फ़रिश्ते दरूद भेजते हैं नबी पर। ए ईमान वालो! तुम भी उन पर दरूद भेजो और सलाम भेजो • जो मुहम्मदसल्लल्लाहु अलैहि वसल्लमऔर उनके परिवार पर एक दुरूदभेजता है, अल्लाह उसके ऊपर 10 दरूद भेजतेहै, उसके 10 गुनाह माफ़ कर देता है, और 10 नेकी उसके उसके में लिख देता है| • दुरूद शरीफ पढ़ने से बुरा वक्त ख़तमहो जाता है| • दुरूद पढ़ने से भूले हुए कामऔर बाते याद आ जाती है| • दुरूद पढ़ने वाले का क़र्ज़ जल्दी अदा हो जाता है| • दुरूद पढ़ने वाला मुहम्मद सल्ल्लाहु अलैहि वसल्लम के पसन्दीदाबन जातेहैं| • दुरूद पढ़ने वाले का दिल रेहमतऔर रौशनीसे भर जाता है। • सलवात भेजना जहन्नमकी आग से बचाता है | ...

Surah Naas In Hindi

अस्सलामु अलैकुम, दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे Surah Naas In Hindi के बारे मे और साथ ही जनेगे सूरह नास की कुछ और बातें तो इस पोस्ट को पूरा पड़ें। जिससे आपको Surah Naas In Hindi के बारे मे सारी जानकारी मिल जाएगी और अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसे हमे बहुत खुशी होगी। Surah Naas Image Surah Naas In Hindi दोस्तों हमने आपके लिए सूरह नास हिंदी में मौजूद करायी है, इसको पढ़कर आप सूरह नास की तिलावत आसानी से कर सकते हैं। बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम • कुल अऊजु बिरब्बिन नास • मलिकिन नास • इलाहिन नास • मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास • अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास • मिनल जिन्नति वन नास सूरह नास का हिन्दी तर्जुमा • (हे नबी!) कहो कि मैं इन्सानों के परवरदिगार की पनाह में आता हूँ। • जो सारे इन्सानों का मालिक है। • जो सारे इन्सानों का माबूद है। • वस्वसा डालने वाले और छुप जाने वाले के बुराई शर से। • जो लोगों के दिलों में भ्रम (वस्वसा) डालता रहता है। • जो जिन्नों में से हो या फिर इंसानों मे से। Surah Naas in English Bismillaahir Rahmaanir Raheem • Qul a’oozu birabbin naas • Malikin naas • Ilaahin naas • Min sharril waswaasil khannaas • Allazee yuwaswisu fee sudoorin naas • Minal jinnati wannaas Surah Naas in English Translation In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful. • Say: I seek refuge with the Lord and Cherisher of Mankind, • The King (or Ruler) of Mankind, • The god (or judge) of Mankind,- • From the mischief of the Whisperer (of Evil), who withdraws (after his whisper),- • (The same) who whispers into the hearts of Mankind...

Soorah Naas Hindi Translation

• kah dijiye ki panaah me aata hu tamaam logo ke parwardigar ki • logo ke baadshah ki • logo ke maabood ki • waswasa daalne wale khannas ke shar se • jo logo ke seeno me waswasa dalta hai • jino aur insaano me se सूरह नास की तफसीर 1. ये दो आखिरी सूरतें (सूरह फलक सूरह नास) मुअव्वजातें कहलाती हैं ये उस वक़्त नाज़िल हुई थी जब हुज़ूर सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम पर यहूदियों की तरफ से जादू किया गया था और उसके कुछ असरात आप पर ज़ाहिर हुए थे इन सूरतों में इस का इलाज बताया गया है | हदीसो से मालूम होता है कि इन सूरतों की तिलावत और इन से दम करना जादू के असरात दूर करने के लिए बेहतरीन अमल है हुज़ूर सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम इन सूरतो की तिलावत करके अपने जिस्म पर दम कर लिया करते थे 2. खन्नास शैतान को कहते हैं इसके मानी छुपने के हैं जब अल्लाह का ज़िक्र होता है तो वह छिप जाता है फिर जब मौक़ा मिलता है तो वस्वसे डालता रहता है 3. जिनो में तो शैतान होते ही हैं इंसानो में भी शयातीन होते हैं जो बहकाते रहते हैं उन कि बाते सुन सुन कर तरह तरह के बुरे खयालात और वस्वसे पैदा होते हैं इसीलिए आयत में दोनों तरह के वस्वसे डालने वालो से पनाह मांगी गयी है अल्लाह हम सब को अपनी पनाह में रखे और हर तरह के शर से बचाये आमीन 4. इस सूरह में बार बार लफ्ज़ नास ला कर तमाम इंसानियत को रब्बे कायनात से जुड़ने कि दावत है कि वही तमाम इंसानो का रब है बादशाह भी है माबूद भी है सब को उसी से लौ लगाने की ज़रुरत है | क़ुरान के पैग़ाम को पहुँचाने में शेयर करके हमारी मदद करें Tagged