स्वागत गीत हिंदी में

  1. स्वागत के लिए कविता Welcome Poem In Hindi
  2. स्वागत गीत पार्ट 4
  3. माँ सरस्वती वंदना। स्वागत गीत। Maa Saraswati vandana। Swagat Geet ।
  4. अतिथि स्वागत कविता हिंदी में Archives
  5. नव वर्ष के स्वागत गीत


Download: स्वागत गीत हिंदी में
Size: 60.31 MB

स्वागत के लिए कविता Welcome Poem In Hindi

स्वागत के लिए कविता Welcome Poem In Hindiआज के संकलन लेख में आपका हार्दिक स्वागत हैं. मेहमान के वेलकम पर आधारित यहाँ सरल भाषा में हिंदी की कविताएँ गीत दिए गये हैं. भारतीय संस्कृति में अतिथि के सत्कार को बड़ा महत्व दिया जाता हैं. मेहमान को ईश्वर तुल्य माना जाता हैं. उनके आगमन पर धूमधाम से स्वागत किया जाता हैं. आज के कविता संकलन में हम ऐसे ही मंच संचालन अतिथि स्वागत चीफ गेस्ट वेलकम घर में मेहमान के आगमन पर सुंदर कविताएँ आपके साथ साझा कर रहे हैं. स्कूल के कार्यक्रम में भी स्टूडेंट्स या टीचर्स इन कविताओं का यूज कर सकते हैं. उम्मीद करते है आपको ये हमारा प्रयास पसंद आएगा. स्वागत के लिए कविता Welcome Poem In Hindi

स्वागत गीत पार्ट 4

स्वागत गीत– हमारी सांस्कृतिक परंपरा है कि हम कोई भी मंचीय कार्यक्रम किसी विशिष्ट या चर्चित हस्ती की अध्यक्षता और सानिध्य में संपन्न करते हैं। कार्यक्रम को भव्यता और गरिमा प्रदान करने के लिये यह एक अपरिहार्य नियम है। इस तरह की स्थिति में आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन एवम सम्मान करने के लिये स्वागत गीत गाने का रिवाज़ है और इससे अतिथियों का स्वागत क्रम भव्यतम बन जाता है। स्वागत गानकी श्रृंखला में यह आर्टिकल स्वागत गीतपार्ट 3 में यह welcom songs in hindi संग्रह आप लोगों के लिये कुछ मददगार साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है। स्वागत गीत– 1 स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम आप आये यहाँ, मेहरबानी करम। यूँ लगा मानो चंदन महकने लगा यूँ लगा मानो आलम चहकने लगा यूँ लगा नेमतें सब मेहरबान हैं यूँ लगा मानो गुलकन्द घुलने लगा जो पड़ेे आपके ये मुबारक कदम। स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम। दीप बनकर जले हम सभी के ह्रदय पुष्प से खिल उठे हम सभी के ह्रदय नेह अनुराग में सूझता कुछ नहीं कैसे स्वागत करें आपका मान्यवर आपकी इक झलक से हैं उपकृत नयन स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम। (Track/धुन-एक दिन आप हमको यूँ मिल जायेंगे) स्वागत गीत– 2 मान्यवर उपकार है ये आपका स्वागतम ही स्वागतम है आपका। किसको मिलती सरपरस्ती आपकी है हिमालय सी ये हस्ती आपकी हम सभी पर प्यार है ये आपका स्वागतम ही स्वागतम है आपका। दीपमाला स्वागतम में जल उठीं इत्र मल करके हवायें चल उठीं कर रहा स्वागत ये आलम आपका स्वागतम ही स्वागतम है आपका। भेंट में श्रीफल दुशाला लाये हैं हम ह्रदय का प्रेम प्याला लाये हैं है अतुल सम्मान श्रीमन आपका स्वागतम ही स्वागतम है आपका। (Track/धुन-दिल के अरमां आँसुओं में बह गये) स्वागत गीत– 3 मिलते हैं मन्नतों से ये मेहमां कभी...

माँ सरस्वती वंदना। स्वागत गीत। Maa Saraswati vandana। Swagat Geet ।

माँ सरस्वती वंदना मेरी मैया शारदे माँ मुझे अपना बना लेना तू ममता का समंदर है मुझे कतरा बना लेना। सुरीली मुग्ध सरिताएं मेरे उर में बहा दे माँ ह्रदय में बाँसुरी की धुन ज़रा संगीत भर दे माँ मैं बन जाऊँ मधुर मिश्री मुझे सुर पांचवां देना। ये भी पढ़ें: श्री गणेश वंदना ये भी पढ़ें: माँ सरस्वती वंदना-2 उडू अम्बर में चिड़ियों सा चहक जाऊँ लहक जाऊँ खिलूँ गुल सा चमन में और खुशबू सा महक जाऊँ कुहासे सारे संशय के मेरे मन से हटा देना। रहें मौलिक, प्रपंचों से विमुख हों कर जीयें जीवन छदमता हों ना अंतर में कलुषता हो ना मेरे मन मेरे अंतस के सारे तम मेरी मैया मिटा देना। मेरी मैया शारदे माँ मुझे अपना बना लेना तू ममता का समंदर है मुझे कतरा बना लेना। अतिथि स्वागत गीत आ गये हमारे अतिथि यहाँ, हम सब मिल स्वागत करते हैं कृत उपकृत मन के भाव सुमन, हम सादर अर्पित करते हैं। श्रीमान पधारे आप यहाँ, हम हर्षित हैं हम पुलकित हैं कैसे अभिनन्दन करें भला यह सोच सोच कर चिंतित हैं सुरभित नूतन कुछ पुष्प मिले हम वही समर्पित करते हैं आ गये हमारे अतिथि यहाँ, हम सब मिल स्वागत करते हैं। ये भी पढ़ें: अतिथि स्वागत गीत-2 ये भी पढ़ें: स्वागत शायरी ये भी पढ़ें: मंच संचालन शायरी यह बड़ी सोच यह दूर दृष्टि, यह ऊर्जा हमें भी मिल जाये तो हम सबके जीवन में भी, आशा की कोंपल खिल जाये सानिध्य मिला मिलता ही रहे हम यही निवेदन करते हैं आ गये हमारे अतिथि यहाँ, हम सब मिल स्वागत करते हैं। About Author Amit Jain 'Maulik' मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ...

अतिथि स्वागत कविता हिंदी में Archives

Guest welcome Shayari – अतिथि स्वागत शायरी पार्ट 4 : मेरे सभी एंकर मित्रों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनायें। गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय उत्सव अब बहुत ही करीब है और निश्चित रूप से हमारे ज्यादातर मित्रगण 26 जनवरी की एंकरिंग के कुछ assignments की तैयारियों में मशगूल होंगें। स्वागत शायरी का आज का यह स्वरचित article Guest welcome Guest welcome shayari – एक अच्छे मंच संचालन में Guest welcome shayari की बहुत आवश्यकता होती है। अतिथि स्वागत शायरी की श्रंखला में यह कड़ी आपको कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। Guest welcome shayari अतिथि स्वागत शायरी आभार शायरी आपकी खुश्बू जग में फैले, यश उत्तंग हिम पर्वत हो यही दुआयें श्रीमान जी, आपकी आयु

नव वर्ष के स्वागत गीत

‘नव वर्ष’(हिन्दी कविता) __________________________ ‘नव वर्ष’, नयी अभिव्यक्ति, भूल गई, पुरानी अनुभूति, नव वर्ष की, कोमल,मीठी, सुनहरी ताजगी, जोश से भीगी, उत्साह भरे, किसान के कर्म-सी, जवान के धर्म-सी, नववर्ष की धूम, दीपावली के, शुभ अवसर-सी, होली के, हुड़दंग-सी, आंगन महके, देश का, पाकर नव वर्ष में, नवजीवन-यौवन, हो गया, परिपूर्ण, सब नया, लगेगा, बनेगा, शपथ, नव वर्ष स्वागत में..., हिंदीकुंज.कॉम, वेबसाइट या एप्स में प्रकाशित रचनाएं कॉपीराइट के अधीन हैं। यदि कोई व्यक्ति या संस्था ,इसमें प्रकाशित किसी भी अंश ,लेख व चित्र का प्रयोग,नकल, पुनर्प्रकाशन, हिंदीकुंज.कॉम के संचालक के अनुमति के बिना करता है ,तो यह गैरकानूनी व कॉपीराइट का उलंघन है। ऐसा करने वाला व्यक्ति व संस्था स्वयं कानूनी हर्ज़े - खर्चे का उत्तरदायी होगा। All content on this website is copyrighted. Do not copy any data from this website without permission. Violations will attract legal penalties. अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश,3,अकबर इलाहाबादी,11,अकबर बीरबल के किस्से,62,अज्ञेय,33,अटल बिहारी वाजपेयी,1,अदम गोंडवी,3,अनंतमूर्ति,3,अनौपचारिक पत्र,16,अन्तोन चेख़व,2,अमीर खुसरो,7,अमृत राय,1,अमृतलाल नागर,1,अमृता प्रीतम,5,अयोध्यासिंह उपाध्याय "हरिऔध",6,अली सरदार जाफ़री,3,अष्टछाप,3,असगर वज़ाहत,11,आनंदमठ,4,आरती,11,आर्थिक लेख,7,आषाढ़ का एक दिन,16,इक़बाल,2,इब्ने इंशा,27,इस्मत चुगताई,3,उपेन्द्रनाथ अश्क,1,उर्दू साहित्‍य,179,उर्दू हिंदी शब्दकोश,1,उषा प्रियंवदा,2,एकांकी संचय,7,औपचारिक पत्र,31,कक्षा 10 हिन्दी स्पर्श भाग 2,17,कबीर के दोहे,19,कबीर के पद,1,कबीरदास,13,कमलेश्वर,6,कविता,1345,कहानी सुनो,2,काका हाथरसी,4,कामायनी,5,काव्य मंजरी,11,काव्यशास्त्...