थार गाड़ी

  1. महिंद्रा थार को धूल चटाने आ गई है टाटा की ये धासू गाड़ी, पॉवर और फ़ीचर्ज़ भी है इसके ऐसे कि पढ़कर आप भी जाओगे दौड़ते हुए ख़रीदने
  2. वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर, तुलना से समझिये कौन
  3. आज और कल प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान; शेड्यूल जारी
  4. महिंद्रा थार कार
  5. महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 4 SUVs, टेस्टिंग के दौरन कई बार हो चुकी हैं स्पॉट
  6. Jimny के लॉन्च पर क्यों थार को आ रहा है पसीना? जबकि कीमत में है कम 5 बातें जो नई नवेली SUV को बनाती हैं खास
  7. सेल्फी के चक्कर में दिल्ली वालों ने हरिद्वार गंगा नदी में उतार दी थार और फिर...


Download: थार गाड़ी
Size: 73.74 MB

महिंद्रा थार को धूल चटाने आ गई है टाटा की ये धासू गाड़ी, पॉवर और फ़ीचर्ज़ भी है इसके ऐसे कि पढ़कर आप भी जाओगे दौड़ते हुए ख़रीदने

महिंद्रा थार एक बड़ी ही दमदार गाड़ी है जिसे ख़रीदने के लिए हमेशा लोग लाइन में खड़े हुए रहते है. इतना ही नहीं बल्कि महिंद्रा थार तो पिछले कई सालो से लोगो की गाड़ियो के मामले में पहली पसंद बनी हुई है. वर्तमान समय में महिंद्रा की थार गाड़ी के मीडिया में हर जगह चर्चे है ऐसा इसलिए क्योंकि महिंद्रा की थार गाड़ी को धूल चटाने के लिए टाटा ने एक बहुत ही शानदार और धासू गाड़ी निकाल दी है जिसने सभी के पसीने छुड़ा दिए है और यह तक कि महिंद्रा की थार गाड़ी के भी पसीने छुड़ा दिए है. यही कारण है कि इस समय हर टाटा की इस नई और दमदार गाड़ी की बाते हो रही जिसके इंजन के अंदर थार से भी ज़्यादा पॉवर बताई जा रही है. आगे आपको आर्टिकल में बताते टाटा ने कौनसी दमदार गाड़ी निकाली जिसने सभी के पसीने छुड़ा दिए है. टाटा की इस धासू गाड़ी ने कर दी महिंद्रा थार की छुट्टी, महिंद्रा भी खा रही है अब इसके आने से ख़ौफ़ टाटा एक बहुत ही शानदार और बड़ी कंपनी है जिसकी गाड़ियाँ आज भी मार्केट में काफ़ी चल रही है. जिसके चलते आज भी लोग टाटा को ख़रीदने के लिए बेताब रहते है. टाटा मोटर्स इस समय मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में टाटा ने एक ऐसी गाड़ी निकाल दी है जिसके आने से महिंद्रा की सालो से चलती आ रही थार गाड़ी की भी छुट्टी कर दी है. जी हाँ महिंद्रा की थार के भी टाटा की इस गाड़ी ने पसीने छुड़ा दिए है. टाटा की इस नई गाड़ी के बारे में बताए तो इसका नाम xenon DC है जो कि एक बहुत ही दमदार इंजन वाली है और इतना ही नहीं बल्कि ये गाड़ी तो एक 4*4 गाड़ी है जिसके अंदर बताया जा रहा है कि महिंद्रा की थार से भी ज़्यादा दम है. यही कारण है कि टाटा की इस गाड़ी xenon DC को ख़रीदने के लिए अब सभ...

वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर, तुलना से समझिये कौन

June 12, 2023 | 10:50 am 1 मिनट में पढ़ें वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला जीप एवेंजर SUV से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। कैसा है इन दोनों कॉम्पैक्ट EVs का लुक? दूसरी तरफ वोल्वो EX30 में एक मस्कुलर हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, मस्कुलर व्हील आर्च, 18/19-इंच डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड C-आकार के कनेक्टेड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं। जीप एवेंजर देगी अधिक रेंज जीप एवेंजर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जिसे 54kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। ADAS तकनीक से लैस हैं दोनों SUVs जीप एवेंजर में प्रीमियम डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, कई रंग की एंबिएंट लाइटिंग, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10.25-इंच का फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। वहीं वोल्वो EX30 में डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से को कवर करने वाला साउंडबार, एंबिएंट लाइटिंग, एक डिजिटल की, पैरानॉमिक सनरूफ और फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है। सुरक्षा के लिए दोनों EVs में कई कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर? जीप एवेंजर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2024 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं वोल्वो EX30 को भी देश में करीब 45 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। EX30 की तुलना में जीप एवेंजर को बेहतर लुक मिला है। साथ ही इस...

आज और कल प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान; शेड्यूल जारी

हरियाणा की अंबाला सिटी में प्रॉपर्टी टैक्स की गलतियों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर द्वारा शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा की अगुवाई में 2 क्लर्क की कमेटी गठित की गई है, जो शेड्यूल अनुसार कैंप लगा प्रॉपर्टी से जुड़ी (नाम/एरिया) समस्याओं का निदान कर रही है।

महिंद्रा थार कार

महिंद्रा थार एक 4 सीटर एसयूवी है जो Rs. 10.54 - 16.78 Lakh * रुपये* की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 13 वेरिएंट्स, 3 इंजन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन: मैनुअल & ऑटोमेटिक में उपलब्ध है। इसका कर्ब वेट 1755 किलोग्राम है, and बूट स्पेस liters है। थार 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। महिंद्रा थार के माइलेज, परफॉर्मेंस, प्राइस और यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस के आधार पर 2283 से ज्यादा यूजर रिव्यू भी देखिए। कार बदलें लेटेस्ट अपडेट: जल्द प्राइस: महिंद्रा थार गाड़ी की कीमत 10.54लाख रुपये से शुरू होती है और 16.78लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वेरिएंट:महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कलर: थार छह कलर ऑप्शन: एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे मं उपलब्ध है। इंजन और ट्रांसमिशन: महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। महिंद्रा थार माइलेज (एआरएआई) : • डीजल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर • डीजलऑटोमेटिक : 9 किलोमीटर प्रति लीटर • पेट्रोल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर फीचर: थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ),...

महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 4 SUVs, टेस्टिंग के दौरन कई बार हो चुकी हैं स्पॉट

June 13, 2023 | 06:30 pm 1 मिनट में पढ़ें अगले साल लॉन्च होगी महिंद्रा BE.05 (तस्वीर: महिंद्रा) देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी वर्तमान में इनके प्रोडक्शन मॉडल पर काम चल रहा है और इन्हे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। आइये जानते हैं इनमें क्या कुछ मिलेगा और इन्हे कब लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा थार 5-डोर: अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से शुरू महिंद्रा अगले साल अपनी कंपनी इस कार को पांच दरवाजों और 7-सीटर केबिन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 130bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। महिंद्रा BE.05: अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू महिंद्रा एक नई इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। यह नई इसे स्मूथ पैनलिंग और तराशे हुए शार्प कर्व के साथ C-शेप्ड LED DRLs, स्कल्प्टेड टेपरिंग बोनट और नए एलॉय व्हील के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 500 किलोमीटर चलेगी। महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस: अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू इस समय महिंद्रा एक 9-सीटर गाड़ी की भी टेस्टिंग कर रही है। यह इसके व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है और इसमें क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट SUV इसमें नया बोनट, कंपनी का नया लोगो, एक क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट्स और DRLs के साथ स्लीक...

Jimny के लॉन्च पर क्यों थार को आ रहा है पसीना? जबकि कीमत में है कम 5 बातें जो नई नवेली SUV को बनाती हैं खास

थार और जिम्नी के बीच बड़ा मुकाबला हो रहा है. थार कई मायनों में जिम्नी से कमतर नजर आ रही है. हालांकि जिम्नी की कीमत थार से ज्यादा है. नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने अपनी पहली 4×4 एसयूवी जिम्नी (Jimny) को हाल ही में लॉन्च किया. लंबे समय तक इस एसयूवी का इंडिया में इंतजार किया गया था. हालांकि सुजुकी की ये एसयूवी कई सालों से यूरोपियन बाजार में मौजूद है और वहां पर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है लेकिन फिर भी इंडिया में इसे लॉन्च करने में कंपनी ने काफी रिसर्च की. जिम्नी के लॉन्च होने के बाद से ही एक बात चर्चा में है कि महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार (Mahindra Thar) को बड़ा झटका लगा है. ये बात काफी हद तक सही भी दिख रही है क्योंकि ‌जिम्नी के सड़क पर उतरने से पहले ही इसकी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थीं. हालात ये है कि मारुति को जिम्नी की बुकिंग के हिसाब से ऑर्डर पूरा करने में ही 2 साल तक का समय लग सकता है. एक तरह से देखा जाए तो जितनी यूनिट्स अब तक थार की बिकीं हैं उसके 1/4 से ज्यादा यूनिट्स तो जिम्नी की लॉन्च से पहले ही बुक हो चुकी थीं. अब बड़ी बात ये कि जिम्नी के लॉन्च होने से महिंद्रा थार को क्यों बड़ा खतरा हो सकता है, जबकि थार और जिम्नी में पावर और परफॉर्मेंस का भी काफी अंतर है. वहीं थार पहले से बाजार में अपनी साख जमाए हुए है और जिम्नी पूरी तरह से इंडियन मार्केट के लिए नई कार है. आइये जानते हैं वो 5 कारण जिसके चलते महिंद्रा की नींद उड़ी हुई है. यह भी पढ़ें: कल की आई कार तोड़ रही Tata-Mahindra के ग्राहक, एक महीने में कर डाली बंपर बिक्री, Hyundai के भी छूटे पसीने सही रिसर्च और फिर बना प्रोडक्ट यूरोपियन बाजार में आने वाली जिम्नी और इंडिया में लॉन्च हुई इस एसयूवी म...

सेल्फी के चक्कर में दिल्ली वालों ने हरिद्वार गंगा नदी में उतार दी थार और फिर...

ओम प्रयास, हरिद्वार.उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) का धार्मिक व अन्य पर्यटन स्थलों पर ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada Uttarakhand) जारी है. इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने कुछ हुड़दंगियों की कार को सीज कर उन्हें सबक सिखाया. हरिद्वार घूमने आए इन लोगों ने सेल्फी के चक्कर में अपनी थार गाड़ी को गंगा नदी में ही उतार दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीज कर सभी का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में चालान किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि चण्डीचौक के पास गंगा नदी में कुछ हुडदंगियों ने अपनी थार कार को नदी में बीचों-बीच उतार दिया है. वे लोग सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर रहे हैं और मां गंगा की मर्यादा को भंग कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर सभी 10 लोगों को पुलिस चौकी ले आई. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया और थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज कर दिया. सभी लोगों को ऑपरेशन मर्यादा का पालन करते हुए चेतावनी दी गई कि देवभूमि में आना है, तो मर्यादाओं का पालन किया जाए. सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और हरिद्वार घूमने आए थे. हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मां गंगा की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. पवित्र नदी की मर्यादा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का ऑपरेशन मर्यादा इसी तरह जारी रहेगा. वह हरिद्वार व अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों से अपील करते हैं कि सभी पवित्र स्थानों की मर्यादा बनाए रखें. ऐसा कोई काम न करें, जो नियमों के खिलाफ हो. . Tags: , ,