तीज कितना तारीख को है

  1. Hariyali Teez 2022
  2. 2023 में तीज कितनी तारीख को है
  3. Kajari Teej 2019: Date, Time, Importance, Significance Puja, Muhurt And Food, India, Panchang
  4. Hariyali Teej 2021 Date: हरियाली तीज कब है? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
  5. Hartalika Teej Vrat 2022 Parana Time Know When And How To Break Hartalika Teej Fast


Download: तीज कितना तारीख को है
Size: 38.66 MB

Hariyali Teez 2022

श्रावण महीने के शुक्‍ल पक्ष के तीसरे दिन को हरियाली तीज मनाई जाती है। सावन या श्रावण मास में आने की वजह से इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह त्‍योहार जुलाई या अगस्‍त के महीने में पड़ता है। तीज त्योहार महिलाओं और संतान पैदा करने की उनकी भावना का अभिनंदन करने के लिए मनाया जाता है। यह त्‍योहार मॉनसून के समय आता है जिस दौरान पूरी धरती हरी-भरी रहती है और मिट्टी की मीठी सुगंध मन को सराबोर कर रही होती है। इस त्‍योहार पर महिलाएं झूला डालकर झूला झूलती हैं। देशभर के कोने-कोने और कई हिस्‍सों में तीज का त्‍योहार मनाया जाता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक मेलों और जुलूसों का आयोजन किया जाता है। इस दिन महिलाएं मां पार्वती का आशीर्वाद लेती हैं। विवाहित महिलाओं की जिंदगी में हरियाली तीज का बहुत महत्‍व होता है क्‍योंकि यह पर्व उनकी फर्टिलिटी, सौंदर्य, आपसी प्रेम और आकर्षण को दर्शाता है। इस पर्व से मां पार्वती और भगवान शिव के प्रेम का उल्‍लेख जुड़ा हुआ है। हरियाली तीज पर अपनी कुंडली के अनुसार सरल ज्योतिषीय उपाय जानने के लिये परामर्श करें देश भर के जाने माने ज्योतिषाचार्यों से। अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें। हरियाली तीज कब है (When is Hariyali Teej 2022) साल 2022 में 31 अगस्‍त यानि रविवार के दिन हरियाली तीज का त्‍योहार मनाया जाएगा। हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त है : तृतीया तिथि प्रारंभ : 31 जुलाई को सुबह 2 बजकर 29 मिनट से तृतीया तिथि समापन : 1 अगस्‍त को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं हरियाली तीज का ज्‍योतिषीय महत्‍व (Astrological Significance of Hariyali Teej 2022) शास्त्रों के अनुसार, यह दिन भक्तों के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और खुश...

2023 में तीज कितनी तारीख को है

Contents • 1 2023 में तीज कितनी तारीख को है • 1.1 जनवरी में तीज कितने तारीख को है? • 1.2 फरवरी में तीज कितने तारीख को है? • 1.3 मार्च में तीज कितने तारीख को है? • 1.4 अप्रैल में तीज कितने तारीख को है? • 1.5 मई में तीज कितने तारीख को है? • 1.6 जून में तीज कितने तारीख को है? • 1.7 जुलाई में तीज कितने तारीख को है? • 1.8 अगस्त में तीज कितने तारीख को है? • 1.9 सितंबर में तीज कितने तारीख को है? • 1.10 अक्टूबर में तीज कितने तारीख को है? • 1.11 नवंबर में तीज कितने तारीख को है? • 1.12 दिसंबर में तीज कितने तारीख को है? 2023 में तीज कितनी तारीख को है इस पूरे वर्ष में तीज तिथि कितनी कितनी तारीख को आती है इसकी पूरी सूची नीचे दी गई तालिका में दी गई है. अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को छोड़कर प्रत्येक तिथि प्रत्येक माह में दो बार आती है. महिना तारीख जनवरी महीने में तीज 10 तारीख और 24 तारीख की है फरवरी महीने में तीज 8 तारीख और 22 तारीख की है मार्च महीने में तीज 10 तारीख और 24 तारीख की है अप्रैल महीने में तीज 9 तारीख और 23 तारीख की है मई महीने में तीज 8 तारीख और 22 तारीख की है जून महीने में तीज 6 तारीख और 21 तारीख की है जुलाई महीने में तीज 6 तारीख और 20 तारीख की है अगस्त महीने में तीज 4 तारीख और 19 तारीख की है सितम्बर महीने में तीज 2 तारीख और 18 तारीख की है अक्टूबर महीने में तीज 2,17 तारीख और 31 तारीख की है नवंबर महीने में तीज 16 तारीख और 30 तारीख की है दिसंबर महीने में तीज 15 तारीख और 30 तारीख की है तिथि प्रश्न:- अन्य जानकारी:- • 2023 में दूज कितनी तारीख को है - Dooj Kitni Tarikh Ko Hai… • 2023 में द्वितीया कितनी तारीख को है - Dwitiya Kitni Tarikh… • 2023 में प्रतिपदा कितनी तारीख को है - Prat...

Kajari Teej 2019: Date, Time, Importance, Significance Puja, Muhurt And Food, India, Panchang

Kajari Teej 2019: तीज पर बनने वाले पकवानों की विधि, जानें कब है कजरी तीज, तिथि, व्रत कथा, पूजन विधि और मुहूर्त हरियाली तीज (Hariyali Teej) या श्रावणी तीज भी कहा जाता है. अक्सर लोग हरियाली तीज कब की है, कजरी तीज, कब है, कजरी तीज 2019, हरियाली तीज कब है, हरियाली तीज २०१९, कजरी तीज का महत्व, हरियाली तीज की कथा और कजरी तीज पूजा विधि, हरियाली और कजरी तीज आरती और हरियाली तीज आहार के बारे में जानना चाहते हैं. Kajari Teej 2019:कजरी तीज 2019 अगस्त में 18 तारीख को है. 18 अगस्त के दिन रविवार है. कजरी तीज के मौके पर तीज के गीत गाए जाते हैं. हिन्‍दू धर्म में तीज पर्व का अपना अगल महत्व है. तीज पति-पत्‍नी के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. इतना ही नहीं अविवाहित लड़कियां भी इस दिन व्रत रखती हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. पूरे साल में चार बार तीज आती है. इनमें से एक है हिरयाली तीज जोकि हरियाली तीज 2019 (Hariyali Teej 2019), श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. हरियाली तीज 2019 इस साल 3 अगस्त को, तो कजरी तीज 18 अगस्त को है. हरियाली तीज (Hariyali Teej) या श्रावणी तीज भी कहा जाता है. अक्सर लोग हरियाली तीज कब की है, हरियाली तीज, कब है हरतालिका तीज, हरियाली तीज 2019, हरियाली तीज कब है, हरियाली तीज २०१९, हरियाली तीज का महत्व, हरियाली तीज की कथा और हरियाली तीज पूजा विधि, हरियाली तीज आरती और हरियाली तीज आहार के बारे में जानना चाहते हैं. कजरी तीज (Kajri Teej 2019) का विशेष महत्‍व है. कजरी तीज उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान में मनाया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कजरी तीज के बार...

Hariyali Teej 2021 Date: हरियाली तीज कब है? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hariyali Teej 2021 Date: हिंदू धर्म में हरियाली तीज व्रत की बहुत महिमा है. हरियाली तीज व्रत सावन में पड़ता है. हरियाली तीज व्रत इस बार 11 अगस्त को है. जीवनसाथी के स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र की कामना के साथ हरियाली तीज का व्रत किया जाता है. हरियाली तीज के दिन निर्जल व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव (Lord Shiva And Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज के दिन मां पार्वती को हरी साड़ी, हरी चूड़ियां और सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है. हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें… हरियाली तीज शुभ मुहूर्त: हरियाली तीज: 10 अगस्त, शाम 06 बजकर 05 मिनट से 11 अगस्त दिन बुधवार को शाम 04 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. हरियाली तीज व्रत उदया तिथि में रखा जाएगा. इसलिए व्रत 11 अगस्त को रहें. यह भी पढ़ें: हरियाली तीज पूजा विधि : हरियाली तीज के व्रत में सुबह 3.30 बजे उठकर पानी और कुछ खा पी लें क्योंकि सुबह 4 बजे से निर्जल व्रत शुरू हो जाता है. नित्यकर्म और स्नान कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें. ये व्रत रात तक रखा जाता है. शाम को बालू का शिवलिंग बनाकर भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. आप चाहें तो बाजार से भी मिट्टी के भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति खरीद सकती हैं. शाम को पूजा करते समय बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पित करें. कथा का पाठ के बाद प्रसाद अर्पित किया जाता है.

Hartalika Teej Vrat 2022 Parana Time Know When And How To Break Hartalika Teej Fast

Hartalika Teej Vrat 2022 Parana: शंकर-पार्वती के पुन: मिलन का प्रतीक हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022 (Hartalika Teej 2022 Date) को है. हिंदू धर्म में इस व्रत की विशेष मान्यता है. कहते है जो स्त्रियां इस दिन 24 घंटे अन्न, जल का त्याग कर निर्जला व्रत रखती हैं वो सुहाग की दीर्धायु और मनचाहा पति का आशीर्वाद पाती हैं. हरतालिका तीज पर रात भर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा का विधान है. इस दिन प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर प्रदोष काल (संध्या का समय) का पूजा मुहूर्त, कब और कैसे करें हरतालिका तीज व्रत का पारण. हरतालिका तीज 2022 मुहूर्त (Hartalika Teej 2022 muhurat) • भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि आरंभ- 29 अगस्त 2022, दोपहल 3.21 • भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि समापन- 30 अगस्त 2022, दोपहर 3.34 • सुबह पूजा का मुहूर्त- सुबह 06.05 - सुबह 08.38 AM (30 अगस्त 2022) • संध्या काल में पूजा का मुहूर्त- शाम 06.33 - रात 08.51 (30 अगस्त 2022) कब करें हरतालिका तीज व्रत का पारण ? (When to break Hartalika Teej Vrat) हरतालिका तीज पर 24 घंटे के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है, हालांकि गर्भवती महिला और बुजुर्ग स्त्रियां को इस व्रत में फलाहार करने की छूट है. धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय से पूर्व हरतालिका तीज की आखिरी पूजा के बाद किया जाता है. इस साल हरतालिका तीज व्रत का पारण 31 अगस्त 2022 को किया जाएगा. कैसे खोलें हरतालिका तीज का व्रत ? (How to break Hartalika Teej Vrat) हरतालिका तीज का व्रत निराहार और बिना पानी पीए रखा जाता है, इसलिए अगले दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद गौरीशंकर की पूजा करें, उनका विसर्जन करने के बाद जल ग्रहण कर व्रत खोलें. फल, ख...