टोन्सिल इन हिंदी

  1. how to use hindi typing keyboard
  2. लेटर राइटिंग इन हिंदी
  3. गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी
  4. Tonsil Stones: टॉन्सिल में पथरी से सूजता है गला, इन 5 लक्षणों से पहचानें पथरी
  5. Jokes in Hindi
  6. Hindi Jokes
  7. टोन्सिल के लक्षण और इलाज
  8. 150+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी


Download: टोन्सिल इन हिंदी
Size: 62.9 MB

how to use hindi typing keyboard

फोन या कंप्यूटर पर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए ऑनलाइन दुनिया में कई एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। कई लोग हिंदी में टाइप करने के लिए बड़े साइज के एप डाउनलोड कर लेते हैं जो काफी अधिक मात्रा में फोन की इंटरनल मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कंप्यूटर और फोन में पहले से ही हिंदी कीबोर्ड का फीचर इनबिल्ट है। बस इसे सेटिंग्स में जाकर ऑन करने की जरूरत होती है। इन्हें भी पढ़ेंः स्मार्टफोन में पाएं हिंदी कीबोर्ड गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले अधिकतर फोन में गूगल कीबोर्ड पहले ही इंस्टॉल रहता है और इसी कीबोर्ड में हिंदी कीबोर्ड भी इनबिल्ट होता है। इस एप में इसके अलावा भी विश्व की कई भाषाएं शामिल हैं। इसके बावजूद कई यूजर हिंदी टाइपिंग के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करते हैं। ऐसे एक्टिवेट करें फोन में हिंदी टाइपिंग इसके लिए सबसे पहले जिस फोन में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं उसमें कोई मैसेज खोलें। इसके बाद जो टाइपिंग का विकल्प दिया गया है जिसमें कीबोर्ड के ऊपर या नीचे की तरफ एक 'ग्लोब' का आकन दिया होगा, उस पर क्लिक कर दें। इस पर क्लिक करते ही फोन स्क्रीन पर हिंदी समेत कई विकल्प आ जाएंगे, उनमें हिंदी का चुनाव करें। ऐसा करने के बाद यूजर हिंदी टाइपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हिंदी से दोबारा अंग्रेजी करने के लिए इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। इन्हें भी ग्लोब का आइकन न आने पर जीबोर्ड बदलने के लिए अगर फोन में ग्लोब का आइकन नहीं आ रहा है तो सेटिंग में जाएं उसमें मौजूद ‘लैंग्वेज एंड इनपुट’(Language & Input) के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें आपको कीबोर्ड और इनपुट मेथेड (Keyboard & Input method) के नीचे ‘डिफॉल्ट’ लिखा दिखाई देगा। ‘डिफॉल्ट’ में उस एप का नाम आए...

लेटर राइटिंग इन हिंदी

निष्कर्ष लेटर राइटिंग इन हिंदी – Hindi Letter पत्र लेखन आज भी चलन में है काफी लोग पत्र लिखकर अपने भावो विचारो को व्यक्त करते है और लेटरो में व्यक्ति अपनी विशेष बातो को लिखकर अपने मित्रो, रिश्तेदारों, माता पिता, स्कूल टीचर, सरकारी अधिकारी, या अन्य को लेटर लिखकर अपनी बात बता सकते है। लेटर दो प्रकार के होते है लेकिन दोनों लेटरो अलग अलग तरीके से लिखा जाता है आइये जानते है। • औपचारिक पत्र (Formal Letter) • अनौपचारिक पत्र (Informal Letter) औपचारिक पत्र : यह पत्र उन व्यक्तियों को लिखा जाता है जिन्हे हम नहीं जानते है किसी अनजान व्यक्ति को यह पत्र किसी सरकारी कर्मचारी, सरकारी या प्राइवेट कार्यालय, या किसी संस्थान से जुड़े व्यक्तियों को लिखा जाता है। इस पत्र में बहुत सजह और शिष्टापूर्ण शब्दों का इस्तेमाल किया है ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को लेख में लिखे शब्द आसानी से समझ आ जाये। फॉर्मल लेटर में काम की बाते या किसी समस्या के बारे में किसी व्यक्ति को बताना होता है तब लिखा जाता है इस पत्र से किसी अधिकारी से शिकायत करना या किसी अपने कार्य को करवाने का मांग करने के लिए लिखा जाता है। फॉर्मल लेटर कैसे लिखे? सेवा में शाखा प्रबंधन इंडियन बैंक लखनऊ (संस्था का नाम पता लिखे) विषय : एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतु। सविनय निवेदन है की मैं सलमान अहमद यह मेरा खाता संख्या______ है इस खाते से हमे अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है मुझे एटीएम कार्ड की आवश्यकता है मुझे लेनदेन करने में काफी परेशानी होती है। श्रीमान जी आपसे अनुरोध है इस खाते से एटीएम कार्ड जारी करने का कष्ट करे आपकी महान कृपा होगी। दिनांक_________ खाताधारक नाम ________ खाता सांख्या________ मोबाइल न ०_______ इस लेटर को आप निचे फोटो में भी देख सकते...

गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी

टोन्सिल क्या है टोन्सिल का घरेलू उपचार – टोन्सिल (tonsil) एक बहुत आम समस्या है। मौसम बदलने पर, खासतौर पर सर्दियों में टॉन्सिल से पीड़ित रोगी की तकलीफें ज्यादा हो जाती हैं। इसकी वजह वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन हैं जिनसे गले में tonsil वाले भाग में दर्द व सूजन की दिक्कत होती है। गले के अंदर दोनों तरफ मांस की एक गाठ होती है। जिसे टोन्सिल कहते है यह हमारी जीभ के पिछले हिस्से से जुड़ा हुआ होता है। यह बाहर से आने वाले कीटाणु को गले मे जाने से रोकता है। सामान्य अवस्था मे टोन्सिल से किसी भी तरह की परेशानी नही होती परन्तु इसमें संक्रमण हो जाये तो इसमें सुजन आकर बहुत दर्द होता है। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित है तो आज हम आपको टोन्सिल के लक्षण, कारण, इलाज दवा और घरेलू नुस्खे के बारे मे बताएँगे। ■ चेहरे पर दाने और फुंसी हटाने के 10 आसान उपाय और इलाज गले में टोन्सिल होने के कारण – Tonsils ke karan बच्चों में यह बीमारी अधिक होती है एवं शरीर का ताप 104 डिग्री तक चला जाता है। गले में पीड़ा के साथ-साथ बुखार (fever) के वजह से सिर में तेज दर्द होने के साथ, खांसी और बेचैनी हो जाती है । उचित चिकित्सा के अभाव में बीमारी बढ़ कर कठिन हो जाती है। सांसों से बदबू आती है । टोन्सिल होने के और भी बहुत कारण है जेसे:- • शरीर मे खून की मात्रा अधिक होने के कारण • दूषित दूध व पीने के कारण भी टोन्सिल इन्फेक्शन हो सकता है. • मैदा, चावल, चीनी आदि चीजों का अधिक उपयोग करने के कारण • सर्दी जुखाम होने के कारण. • ज्यादा ठंडी चीजे खाना भी एक वजह बन सकता है. • किसी वायरस या बैक्टीरिया का गले के सम्पर्क मे आने के कारण ■ ऑयली और ड्राई स्किन के लिए 5 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे टोन्सिल के लक्षण – symptoms of tonsils • गले...

Tonsil Stones: टॉन्सिल में पथरी से सूजता है गला, इन 5 लक्षणों से पहचानें पथरी

Written by |Published : February 2, 2021 3:00 PM IST • • • • • टॉन्सिल स्टोन या यूं कहें कि गले में स्थित टॉन्सिल के भीतर होने वाली पथरी एक ऐसी समस्या है, जो गले में तेज दर्द का कारण बन सकती है। ये सफेद और पीले रंग की होती है और ज्यादातर मामलों में व्यक्ति को ये पता ही नहीं होता है कि उसके टॉन्सिल में पथरी हुई है क्योंकि ये कुछ मामलों में ही गंभीर समस्या पैदा करती है। लेकिन अगर इसका आकार बढ़ जाता है ये टॉन्सिल में सूजन का कारण भी बन सकता है। इस स्थिति में आपके गले से बहुत ज्यादा बदबू आती है। टॉन्सिल स्टोन का आकार चावल से लेकर अंगूर के दाने तक हो सकता है। आइए जानते हैं टॉन्सिल स्टोन से जुड़ी जरूरी जानकारी। क्या है टॉन्सिल स्टोन? टॉन्सिल स्टोन दरअसल दरारों, सुरंगों और गड्ढों से बनते हैं, जिन्हें टॉन्सिल क्रिप्टस कहा जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की चीजें पाई जाती हैं, जैसे डेड सेल्स, फूड्स, बलगम और थूक भी शामिल हैं। ये सभी चीजें एक साथ मिलकर टॉन्सिल स्टोन का निर्माण करती हैं। जब ये बनने लगती हैं तो बैक्टीरिया और फंगी आपके गले से टॉन्सिल स्टोन का कारण दांतों की सही तरीके से सफाई न करना टॉन्सिल स्टोन के लक्षण सांस छोड़ने पर मुंह से बदबू आना गले में खराश रहना निगलने में कठनाई कान में दर्द खांसी टॉन्सिल स्टोन से बचाव के उपाय मुंह की अच्छी तरह से सफाई। इसके साथ ही जीभ के पिछले हिस्से की सफाई ताकि बैक्टीरिया को साफ किया जा सके। धूम्रपान छोड़ें नमक वाले पानी से गरारे करें हमेशा हाइड्रेट रहें टॉन्सिल को कैसे निकालें गरारे करना नमक के पानी से खांसी बार-बार खांसने से भी स्टोन को ढीला कर बाहर निकालने में मदद मिलती है। टूथब्रश इस उपाय को करने की सलाह नहीं दी जाती हबै क्योंकि टूथब्रश से ...

Jokes in Hindi

निराशा, एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. हसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं मजेदार जोक्स Jokes in Hindi जो आपको खूब हंसाएंगे. Jokes in Hindi माँ – बेटा क्या कर रहे हो? बेटा – पढ़ रहा हु माँ.. माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो? बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS. दे थप्पड़, दे थप्पड़! पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है. पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी. पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए! लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए, लड़की वाले- कितना कमा लेते हो? लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया. लड़की वाले- फिर क्या हुआ? लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया, और सारी कमाई चली गयी. उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक, मैंने भी मुस्कुराके कह दिया, मेरी बीवी. को न पता चले तब तक. टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है. पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए. दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े. पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है. और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है. Jokes in Hindi लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं, लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो. लड़का- १९००० हजार महीना. लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं. लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल. पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.. पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना ! वो तो जितना है उतना दुखेगा ही. बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है. Funny Jokes in H...

Hindi Jokes

Hindi Jokes हिंदी जोक्स: 2022’s Most Hilarious Collection of Hindi Chutkule, WhatsApp Jokes, Funny SMS & Messages, and Best Funny Jokes. People have forgotten how to laugh in today’s fast-paced world. Today, we’ve compiled a list of amusing jokes to make such folks chuckle. So start reading and sharing your favourite jokes with your pals right now. Make others chuckle by posting on Facebook. Don’t forget to share these jokes with your WhatsApp group as well. शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, पति को समझती हो कभी झगड़ा नहीं करती हो ? गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं बेटा.. मन का वहम !… 😄😂 Latest Jokes in Hindi पत्नी पति से: अजी सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं.. पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया? पत्नी: अपना बेटा ले के आया है 😂😂😂😂😂 गर्लफ्रेंड: मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है। बॉयफ्रेंड: अगर पकड़ी गई तो? गर्लफ्रेंड: तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो नाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोन आता है तो माँ कहती है, ‘लो चार्ज कर लो।” बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है! 😂😂😂😂😂😂😂 Hindi Jokes of the Day संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया… लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे…. संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ दे जूते….दे चप्पल….😂😁😂😁 सांता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया।🚖🔥 जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ? संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था, पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है. फिर ...

टोन्सिल के लक्षण और इलाज

टोन्सिल (tonsils) हमारे शरीर में पहले से ही मौजूद होता है, यह हमारे जीभ के पीछे की भाग से सटा हुआ होता है | यह हमारे गले में जहा पर नाक का छिद्र तथा मुख का छिद्र मिलता है, ठीक वही पर जीभ के पिछले भाग से जुडा हुआ स्थित पाया जाता है | सामान्य अवस्था में टोन्सिल से किसी भी तरह का परेशानी नहीं होती है | परन्तु अगर किसी कारण वास इसमें संक्रमण हो जाये या इसमें सुजन आ जाये तो इससे काफी दर्द होता है | दर्द के कारण कभी कभी खाना खाने में एवं मुह को खुलने में काफी तकलीफ होने लगता है | टोन्सिल के लक्षण / Tonsils ke lakshan • गले में खरास महसूस होना | • कंठ में तेज दर्द रहना | • कान के निचले भाग में भी दर्द रहता है | • दर्द के कारण बुखार भी रहता है | • शरीर में कमजोरी लगने लगती है | • टोन्सिल होने के कारण • ठण्ड मौसम के कारण | • ठंडी चीज के सेवन करने से | • किसी तरह के virus या bacteria के कारण हमारे गले में संक्रमण होने से | • Ice cream खाने या ठंडी शीतल पेय को पिने से | • शर्दी जुकाम के कारण भी टोन्सिल होने लगता है | टोन्सिल का उपचार / Treatment of tonsil / Tonsils ka ilaj एक ग्लास गर्म पानी ले | उसमे एक नीबूं को काट कर उसके आधे भाग से रस को गर्म पानी में निचोड़ दे | फिर उस गर्म पानी में 2 से 3 चम्मच शहद को मिला दे | रोजाना दिन में तीन (3) बार उस घोल को एक सप्ताह तक सेवन करे | गाजर (carrot) – गाजर में कारोतें नाम की gradients होते है जिसके कारण गाजर का रंग लाल होता है | गाजर में पाए जाने वाले यह gradients antitoxicant होते है | गाजर के सेवन से गले में होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है | जो टोन्सिल (tonsil) होने से भी बचाता है | दूध, हल्दी, एवं गोलकी (milk, turmeric and papper mint p...

150+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

150+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Motivational Suvichar in Hindi नमस्कार दोस्तों आप सभी का नॉलेज ग्रो हिन्दी ब्लॉग पर स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, 150 प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी में, अगर आप अपनी लाइफ में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो आप इस 150 Motivational Suvichar in Hindi आर्टिकल को अवश्य पढ़िए। प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Motivational Suvichar in Hindi तो दोस्तो इस प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी आर्टिकल को शुरू करने से पहले में आप सभी को बताना चाहूंगा की में इस ब्लॉग पर इसलिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ कर खुद को पहले से बेहतर बनाने के लिए आप हमारे नॉलेज ग्रो टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर किजिए। ताकि भविष्य में आपको हमारे ब्लॉग पर नया आर्टिकल पब्लिश होते ही उसकी सूचना सबसे पहले आपको मिल सकें। Inspirational Suvichar in Hindi – प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 1. मूर्खता सब कुछ कर लेगी, लेकिन बुद्धि का आदर कभी नही करेगी। 2. हमेशा धैर्य रखिए, क्योंकि आसान होने से पहले सभी चीजे कठीन होती है। 3. कल का दिन खराब था , लेकिन आने वाला आपका दिन अच्छा होगा। 4. गलतियां और ठोकरें इंसान को बहुत कुछ सिखाती है। 5. लफ्जो का इस्तमाल हिफाजत से करिए, क्योंकि ये परवरिश का बेहतरीन सबूत होते है। 6. गलतियां ढूंढना गलत नहीं है, बस शुरुआत खुद से होनी चाहिए। 7. किसी के आत्मा को दुख पहुंचाना सबसे बड़ा पाप है। 8. धर्म केवल रास्ता दिखाता है, लेकिन मंजिल तक सिर्फ कर्म ही पहुंचाते हैं। 9. पूरी दुनिया को खपा रहने दो, अगर मां बाप खुश हैं, तो तुम राजा हों। 10. बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है, कि जहा से सफलता के हथियार मिलते हैं। • जरुर पढ़े: Best 101+ 11. वक्त से हारा या जीता नही जा ...