उसेन बोल्ट १०० मीटर रिकॉर्ड

  1. उसेन बोल्ट को लगी करोड़ों रुपये की चपत, जहां होनी थी रखवाली वहीं हुआ घपला, ये है पूरा मामला
  2. India gets New 'Usain Bolt', Nishant Shetty, another Kambala jockey breaks record of Srinivas Gowda
  3. Usain Bolt says sorry to fans after losing his farewell 100m race in world championships । आखिरी रेस हारने के बाद दुनिया के सबसे तेज इंसान उसेन बोल्ट ने कहा, 'माफी चाहता हूं जीत के साथ अंत नहीं कर पाया'
  4. उसेन बोल्ट का टूटा रिकॉर्ड... अमेरिकी धावक नोआ का धमाल
  5. Usain Bolt, greatest sprinter of all time, 7 unbelievable world records । दुनिया के सबसे महान धावक उसेन बोल्ट के 7 'अविश्वसनीय' विश्व रिकॉर्ड
  6. Its not easy to break usain bolt record


Download: उसेन बोल्ट १०० मीटर रिकॉर्ड
Size: 80.70 MB

उसेन बोल्ट को लगी करोड़ों रुपये की चपत, जहां होनी थी रखवाली वहीं हुआ घपला, ये है पूरा मामला

उसेन बोल्ट के इन्वेस्टमेंट अकाउंट में लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है. जिस अकाउंट से बोल्ट का पैसा गायब हुआ है, वह स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास है. बोल्ट के अकाउंट में हुई इस गड़बड़ी के मामले में एसएसएल का एक कर्मचारी शामिल हो सकता है. नई दिल्ली. दुनिया के सबसे तेज धावक और एथलेटिक्स के दिग्गज उसेन बोल्ट के इन्वेस्टमेंट अकाउंट में लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है. बोल्ट के मैनेजर नुगेंट वॉकर ने जमैका के एक अखबार ग्लीनर को इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जमैका का फाईनेंशियल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट और वित्त सेवा आयोग मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं. उसेन बोल्ट के जिस अकाउंट से पैसा गायब हुआ है, वह स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसएसएल) के पास है. जानकारी के अनुसार एसएसएल ने भी इस बारे में पुलिस से संपर्क किया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बोल्ट को बुधवार 11 जनवरी को सबसे पहले अपने एसएसएल अकाउंट में गड़बड़ी के बारे में पता चला था. ये भी पढ़ें – 40 लाख फेक यूजर बनाकर दुनिया के बड़े बैंक को बेची ‘कंपनी’, सच आया सामने तो… एसएसएल के कर्मचारी हो सकते हैं शामिल जमैका के एक अखबार के मुताबिक बोल्ट के अकाउंट में हुई इस गड़बड़ी के मामले में एसएसएल का एक कर्मचारी शामिल हो सकता है. हालांकि, उस कर्मचारी का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है. लेकिन उस कर्मचारी की ओर से मामले में बचाव करने वाला वकील एसएसएल और इसके वकीलों के लगातार संपर्क में है. बोल्ट के मैनेजर वॉकर ने मामले की ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. वॉकर ने कहा, “इसकी तह तक पहुंचने के लिए सभी प्रासंगिक कदम उठाए गए हैं. बोल्ट 10 साल से जयदा समय से एसएसएल के साथ हैं. उनके पूरे पोर्टफोलियो की समीक्षा ...

India gets New 'Usain Bolt', Nishant Shetty, another Kambala jockey breaks record of Srinivas Gowda

इस खिलाड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड कंबाला आयोजकों ने बताया कि बाजागोली जोगीबेट्टू गांव के निशांत शेट्टी ने श्रीनिवास को रिकॉर्ड तोड़ा है. शेट्टी ने वेन्नूर कंबाला नाम की अन्य भैंसा दौड़ में 100 मीटर की दूरी 9.51 में तय की है, जबकि इस समय 100 मीटर रेस का रिकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ट के नाम है जिन्होंने 100 मीटर की दूरी 10 से भी कम सेंकड में तय की है. Meet 28 year — Prasad VSN Koppisetti (@PrasadKVSN) दो और उसेन 'बोल्ट' भी हैं इस खेल में निशांत शेट्टी अब उन तीन कंबाला रेसरों में शामिल हो गए हैं, उन्होंने 143 मीटर की रेस को केवल 13.61 में पूरा किया. अब उन्हें कर्नाटक का दूसरा बोल्ट कहा जा रहा है. निशांत के अलावा तीन और कंबाला धावक इरुवथुर आनंद ने भी 10 सेकेंड से कम का समय लिया है. उन्होंने 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी की. वहीं गौड़ा का समय 9.55 सेकेंड है उनके अलावा सुरेश शेट्टी ने भी 9.57 सेकेंड का समय लिया है.

Usain Bolt says sorry to fans after losing his farewell 100m race in world championships । आखिरी रेस हारने के बाद दुनिया के सबसे तेज इंसान उसेन बोल्ट ने कहा, 'माफी चाहता हूं जीत के साथ अंत नहीं कर पाया'

• • Sports Hindi • Usain Bolt says sorry to fans after losing his farewell 100m race in world championships । आखिरी रेस हारने के बाद दुनिया के सबसे तेज इंसान उसेन बोल्ट ने कहा, 'माफी चाहता हूं जीत के साथ अंत नहीं कर पाया' आखिरी रेस हारने के बाद दुनिया के सबसे तेज इंसान उसेन बोल्ट ने कहा, 'माफी चाहता हूं जीत के साथ अंत नहीं कर पाया' अपनी 100 मीटर की आखिरी रेस में जस्टिन गैटलिन से हारने के बाद उसेन बोल्ट ने मांगी फैंस से माफी उसेन बोल्ट ने 100 मीटर की आखिरी रेस में हारने के बाद फैंस से कहा सॉरी (Getty) लंदन। अजेय माने जाने वाले उसेन बोल्ट को अपनी विदाई रेस में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जमैका के इस दिग्गज की जीत की उम्मीद लगभग सभी ने की होगी लेकिन उनकी अंतिम रेस में जीत दर्ज की अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने जो डोपिंग के अपने दागी अतीत के कारण खलनायक के रूप में भी देखे जाते हैं. विश्व चैंपियनशिप के बहुप्रतीक्षित 100 मीटर फाइनल के बाद ओलंपिक स्टेडियम के स्कोर बोर्ड में गैटलिन को 9.92 सेकेंड के समय के साथ विजेता बने. उन्होंने अपने हमवतन क्रिस्टियन कोलेमन को 0.02 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा. Also Read: • • • दो बार डोपिंग के लिए प्रतिबंधित हुए और पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट से पिछड़ने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करने वाले गैटलिन को इस जीत के बाद दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. कोलेमेन ने 9.94 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि बोल्ट उनसे 0.01 सेकेंड पीछे रहे. जमैका के इस दिग्गज की शुरुआत खराब रही और उन्हें 9.95 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. बोल्ट ने करियर के दौरान गति को लेकर कई रिकॉर्ड बनाए. वैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद यह तक दावा क...

उसेन बोल्ट का टूटा रिकॉर्ड... अमेरिकी धावक नोआ का धमाल

दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया है. ये कमाल किया है अमेरिका के रनर नोआ लाइल्स ने. उन्होंने IAF डायमंड लीग में 200 मीटर महज 19.65 सेकेंड में दौड़ कर बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लीग में उसेन बोल्ट ने साल 2013 में 19.73 सेकेंड में 200 मीटर नाप कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब 2020 टोक्यो ओलिंपिक्स पर होगी, क्योंकि उससे पहले ही बोल्ट का एक रिकॉर्ड धराशायी हो गया है, देखना होगा कि ओलंपिक्स में बोल्ट के रिकॉर्ड्स को चुनौती मिलती है या नहीं.

Usain Bolt, greatest sprinter of all time, 7 unbelievable world records । दुनिया के सबसे महान धावक उसेन बोल्ट के 7 'अविश्वसनीय' विश्व रिकॉर्ड

• • Sports Hindi • Usain Bolt, greatest sprinter of all time, 7 unbelievable world records । दुनिया के सबसे महान धावक उसेन बोल्ट के 7 'अविश्वसनीय' विश्व रिकॉर्ड दुनिया के सबसे महान धावक उसेन बोल्ट के 7 'अविश्वसनीय' विश्व रिकॉर्ड जमैका के महान धावक उसेन बोल्ट अब संन्या की कगार पर खड़े हैं, जानिए बोल्ट के 7 अविश्वसनीय रिकॉर्ड File image of Usain Bolt©Twitter धरती के सबसे तेज इंसान माने जाने वाले जमैका के महान धावक उसेन बोल्ट 5 अगस्त को वर्ल्ड चैंपियनशिप में जब 100 मीटर की अपनी आखिरी रेस में उतरेंगे तो अपने पीछे एक ऐसा इतिहास छोड़ जाएंगे जिसके किस्से आने वाली पीढ़ियां भी लंबे समय तक याद रखेंगी. बोल्ट लंदन में हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ ही प्रोफेशनल रेस को अलविदा कह देंगे. उन्हें न सिर्फ सबसे महान धावक बल्कि सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है. ब Also Read: • • • बोल्ट ने 2008 से 2016 तक तीन ओलंपिक के दौरान 9 गोल्ड मेडल अपने नाम किए, वह 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में लगातार तीन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र एथलीट हैं. उनके नाम 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में सबसे तेज समय हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 100 मीटर की रेस में 9.58 सेकेंड और 200 मीटर की रेस में 19.19 सेकेंड का समय निकालकर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है कि कोई और एथलीट उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है. आइए जानें इस महान खिलाड़ी के कुछ अविश्वसनीय और कमाल के विश्व रिकॉर्डों के बारे में. 1.100 मीटर की रेस महज 9.58 सेकेड में पूरा करने का रिकॉर्डः उसेन बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में महज 9.69 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी करते हुए नए विश्व रिकॉर्ड के साथ अपना पहला ओलंपिक गोल्...

Its not easy to break usain bolt record

लंदन। विश्व के दिग्गज धावक जमैका के उसेन बोल्ट अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शनिवार को अमेरिका के जस्टिन गाटलिन ने बोल्ट को दोयम साबित करते हुए विश्व चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। अमेरिका की ही क्रिस्टन कोलेमन ने दूसरा स्थान हासिल किया। लेकिन बोल्ट के रिकॉर्ड तोड़ना दूसरे एथलीटों के लिए इतना आसान नहीं होगा।