वृंदा शुक्ला आईपीएस

  1. प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़े...IPS वृंदा शुक्ला ने बाहुबली मुख्तार की बहू को करवाया अरेस्ट, चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक हल्ला
  2. वर्षो की दोस्ती के बाद पति की बॉस बनी IPS वृंदा शुक्ला नोएडा में मिली है तैनाती
  3. जानिए कौन हैं महिला IPS वृंदा शुक्ला, जिन्होंने पूर्वांचल के माफिया Mukhtar Ansari के परिवार पर की बड़ी कार्रवाई
  4. IPS वृंदा शुक्ला की हो रही चर्चा, बाहुबली मुख्तार के रिश्तेदार को अरेस्ट करवाने के बाद बटोरीं सुर्खियां
  5. IPS Vrinda Shukla : बाहुबली मुख्तार की बहू जेल में नियम विरुद्ध पति के साथ सहवास में थी…बड़ी चतुराई से रंगे हाथों पकड़ा…जानें इस IPS लेडी सिंघम के बारे में
  6. IPS Officer Vrinda Shukla arrested Mukhtar Ansari daughter in Law


Download: वृंदा शुक्ला आईपीएस
Size: 32.74 MB

प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़े...IPS वृंदा शुक्ला ने बाहुबली मुख्तार की बहू को करवाया अरेस्ट, चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक हल्ला

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया © आज तक द्वारा प्रदत्त प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़े...IPS वृंदा शुक्ला ने बाहुबली मुख्तार की बहू को करवाया अरेस्ट, चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक हल्ला वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla). इस नाम की पिछले कुछ घंटे के भीतर इंटरनेट पर काफी चर्चा है. किसी ने उनके साहस भरे काम को सराहा है, तो कोई उनके बातचीत के लहजे की तारीफ कर रहा है. दरअसल वृंदा शुक्ला कोई आम शख्सियत नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान का नाम है. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की महिला अफसर हाल ही में बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर कार्रवाई करके सुर्खियों में आ गई हैं. इस एसपी ने मुख्तार के जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास की पत्नी निकहत बानो को गिरफ्तार करवाया है. निकहत नियमों के खिलाफ जाकर जेलर के कमरे में अपने पति से रोजाना मुलाकात करने जाती थीं. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के साथ अचानक जेल में जा पहुंची थीं. छापे के दौरान महिला आईपीएस अफसर ने वर्दी की जगह सादा लिबास पहन रखा था. यही नहीं, औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक न लगे, इसलिए वह प्राइवेट गाड़ी से जिला कारागार तक पहुंचीं. इस मामले में SP वृंदा शुक्ला कहती हैं, '' जेल में पिछले कुछ दिनों से अनाधिकृत गतिविधियां चल रही थीं. बाहर के लोग बंदियों से अनाधिकृत रूप से मिल रहे थे. इसी सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मैंने जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया और जेल में सभी संवेदनशील बैरकों को की तलाशी ली गई. जहां पाया गया कि अब्बास अंसार अपनी बैरक में मौजूद नहीं हैं. कारागार के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पत...

वर्षो की दोस्ती के बाद पति की बॉस बनी IPS वृंदा शुक्ला नोएडा में मिली है तैनाती

नोएडा, जागरण संवाददाता। पत्नी घर में तो बॉस होती है लेकिन अगर कार्यक्षेत्र में भी वह पति की बॉस बन जाए, तो कहने ही क्या? जी हां आइपीएस वृंदा शुक्ला और आईपीएस अंकुर अग्रवाल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। दोनों बचपन में साथ खेले, स्कूल में एक साथ पढ़े, मोहब्बत हुई, तो एक दूसरे की होड़ में आगे निकलने के लिए दोनों आइपीएस बन गए। वर्षो की दोस्ती के बाद एक साल पहले ही अपनी इसी मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाया और सात फेरे ले लिए। दरअसल जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद एक नया संयोग देखने को मिला है। जिसमें लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात रही वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। वह यहां डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। जबकि अंकुर अग्रवाल को करीब एक माह पहले नोएडा का एसपी सिटी बनाया गया था। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब वह अपर पुलिस उपायुक्त (एडिश्नल डीसीपी) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह मथुरा में एएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। आईपीएस दंपति मूलरूप से हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं। आइपीएस अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वह दोनों लोग अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से 10वीं तक साथ पढाई किये हैं। इसके बाद वृंदा इकॉनामिक्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई। जबकि वह खुद बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए राजस्थान चले गए। उधर, पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला अमेरिका में नौकरी करने लगी जबकि अंकुर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक वर्ष तक बंगलुरू में नौकरी की। इसके बाद वह भी अमेरिका चले गए। अमेरिका में ही शुरू की सिविल सर्विसेज की तैयारी अमेरिका में नौकरी करने के दौरान ही दोनों ने सिविल सर्विसेज की तैयार...

जानिए कौन हैं महिला IPS वृंदा शुक्ला, जिन्होंने पूर्वांचल के माफिया Mukhtar Ansari के परिवार पर की बड़ी कार्रवाई

• about an hour ago • 8 hours ago • 11 hours ago • 12 hours ago • 13 hours ago • 14 hours ago • 19 hours ago • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • 2 days ago • 2 days ago • 2 days ago • 2 days ago • 3 days ago • 3 days ago • 3 days ago • 3 days ago • 4 days ago • 4 days ago • 4 days ago • 4 days ago • 5 days ago • 5 days ago • 6 days ago • 6 days ago • 7 days ago • 7 days ago • 8 days ago • 38.8°C Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2023 10:33 AM • • • • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे (Son) पर कार्रवाई करने वाली आईपीएस (IPS) अधिकारी वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ने पूरे अभियान को बेहद खुफिया तरीके से अंजाम दिया।... चित्रकूट(वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे (Son) पर कार्रवाई करने वाली आईपीएस (IPS) अधिकारी वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ने पूरे अभियान को बेहद खुफिया तरीके से अंजाम दिया। इसमें उन्होंने कई मानकों को दरकिनार कर खुद को आगे दिखाकर नेतृत्व की मिसाल कायम की है। विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी (Wife) निखत बानो (Nikhat Bano) को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उन्होंने वर्दी नहीं पहनी और ना ही पुलिस (Police) प्रशासन के किसी वाहन का प्रयोग किया। इसके बावजूद उन्होंने पूरे अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। वृंदा शुक्ला नाम की पिछले कुछ घंटों के भीतर इंटरनेट पर है काफी चर्चा जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिले में लगभग 5 माह पूर्व गौतम बुद्ध ...

IPS वृंदा शुक्ला की हो रही चर्चा, बाहुबली मुख्तार के रिश्तेदार को अरेस्ट करवाने के बाद बटोरीं सुर्खियां

चित्रकूट जेल में कई अनाधिकृत गतिविधियां चल रही थी। इन गतिविधियों को भारतीय पुलिस सेवा की महिला अफसर वृंदा शुक्ला ने रोक लगाई है और इसके बाद वो चर्चा में आ गई है। उनके साहस भरे कदम से उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे है। आईपीएस वृंदा शुक्ला ने चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी और बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अंसारी को गिरफ्तार किया है। आईपीएस वृंदा ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार कर फिर से सुर्खियां बटोर ली है। जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी नियमों की अवहेलना करते हुए जेलर के कमरे में अपने पति अब्बास अंसारी से रोज मिलने जाती थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 महीने से अब्बास अंसारी जेल में बंद है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेल प्रशासन को भी थी। जेल प्रशासन के इस पूरे मामले में शामिल होने के बाद भी बहादुरी दिखाते हुए महिला अधिकारी एसपी वृंदा शुक्ला ने बाहुबली के खिलाफ ये कदम उठाया। आईपीएस के साथ ही वो चित्रकूट जिले की कप्तान भी है। ये है पूरा मामला बता दें कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में गैर कानूनी तरीके से अब्बास अंसारी अपने पत्नी निकहत अंसारी से मुलाकात करता था। दोनों की मुलाकात पुलिस प्रशासन की जानकारी में जेल के अंदर जेलर के कमरे में होती थी। ये भी सामने आया है कि दोनों लंबे समय से इस तरह से मिलते थे। इसकी जानकारी मिलते ही आईपीएस वृंदा ने उन्हें सादे कपड़ों में पकड़ा और गिरफ्तार किया। निकहत की तलाशी के दौरान उसके पास के आपत्तिजनक सामग्री मिली है। उसके पास से सऊदी अरब की मुद्रा रियाल भी मिली है। माना जाता है कि एसपी वृंदा शुक्ला सामान्य लोगों के लिए काफी सहज और सरल है। वो पीड़ितों के लिए काफी नरम रुख रखती है। मगर अपराध...

IPS Vrinda Shukla : बाहुबली मुख्तार की बहू जेल में नियम विरुद्ध पति के साथ सहवास में थी…बड़ी चतुराई से रंगे हाथों पकड़ा…जानें इस IPS लेडी सिंघम के बारे में

भोपाल/नवप्रदेश। IPS Vrinda Shukla : चित्रकूट जेल में कई अनाधिकृत आईपीएस के साथ चित्रकूट जिले की कप्तान है वृंदा शुक्ला आईपीएस वृंदा ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार कर फिर से सुर्खियां बटोर ली है। जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी नियमों की अवहेलना करते हुए जेलर के कमरे में अपने पति अब्बास अंसारी से रोज मिलने जाती थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 महीने से अब्बास अंसारी जेल में बंद है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेल प्रशासन को भी थी। जेल प्रशासन के इस पूरे मामले में शामिल होने के बाद भी बहादुरी दिखाते हुए महिला अधिकारी एसपी वृंदा शुक्ला ने बाहुबली के खिलाफ ये कदम उठाया। आईपीएस के साथ ही वो चित्रकूट जिले की कप्तान भी है। माना जाता है कि एसपी वृंदा शुक्ला सामान्य लोगों के लिए काफी सहज और सरल है। वो पीड़ितों के लिए काफी नरम रुख रखती है। मगर अपराधियों और बदमाशों के लिए उनका रवैया काफी सख्त है। वृंदा शुक्ला सिर्फ अपनी ड्यूटी को आम ड्यूटी के तौर पर नहीं करती है। वो महिलाओं, बच्चों, पीड़ितों और शोषितों को इंसाफ दिलाने में आगे रहती है। यही नहीं कई मुद्दों पर उनके द्वारा लिखे लेख अखबारों में प्रकाशित होते रहते है। बता दें कि आईपीएस वृंदा शुक्ला की स्कूली पढ़ाई हरियाणा के कार्मल कॉन्वेंट और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई है। पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से उन्होंने हायर एजुकेशन ली है। उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका के ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी से की। यूएस के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से भी उन्होंने डिग्री ली। उन्होंने आईपीएस बनने के लिए अमेरिका में पढ़ाई के दौरान की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने वर्ष 2014 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक...

IPS Officer Vrinda Shukla arrested Mukhtar Ansari daughter in Law

IPS Vrinda Shukla: इन दिनों आईपीएस वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) खूब सुर्खियों में हैं. IPS वृंदा शुक्ला गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही वह चर्चा में हैं. IPS वृंदा शुक्ला ने यूपी के चित्रकूट जिले की जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. बता दें कि अब्बास अंसारी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और अब्बास की पत्नी निखत रोज अपने शौहर से मिलने जेल आती थी और वह यहां 4-5 घंटे रहती थी, जिसकी कोई एंट्री रजिस्टर में नहीं की जाती थी. इसी के चलते एक दिन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और IPS वृंदा शुक्ला जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए, जिसके बाद उनको इस बात के बारे में पता चला. IPS वृंदा शुक्ला को इसकी जानकरी मुखबिरों से मिली, जिसके बाद उन्होंने पूरा प्लान बनाया और सिविल ड्रेस पहन निजी गाड़ी से जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची. वहां देखा तो निखत अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए आई हुई थी. इसके साथ ही जेल में कई आपत्ति जनक चीजे और मोबाइल फोन भी मिला. फिर क्या था IPS वृंदा शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निखत और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया. बता दें कि IPS वृंदा शुक्ला हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली है. उन्होंने वही के स्कूल पढ़ाई की है और फिर पुणे के कॉलेज से ग्रेजुएशन की. इसके बाद उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से अपनी पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला ने अमेरिका की एक निजी कंपनी में नौकरी भी की थी और वहीं से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2014 में वृंदा शुक्ला आईपीएस बनी और उन्हें...