अवसादी चट्टान किसे कहते हैं

  1. अवसादी चट्टान से क्या समझते हैं?
  2. चट्टानों का प्रकार और उनकी बनाबट के बारे में लिखिए
  3. अवसादी चट्टानें क्या है? विकास एवं रचना, वर्गीकरण, विशेषताएं एवं उपयोग
  4. चट्टान किसे कहते हैं ?


Download: अवसादी चट्टान किसे कहते हैं
Size: 71.47 MB

अवसादी चट्टान से क्या समझते हैं?

पृथ्वी में कई तरह के पदार्थ पाये है। हमारी पृथ्वी शुरू मे आग का एक गोला थी जो समय के साथ साथ धीरे धीरे ठंडी हुई जिससे कई तरह के खनिजो, चट्टानों ,मिट्टी, रेत, पत्थर आदि कई तरह के खनिजो का निर्माण हुआ और पृथ्वी पर जन जीवन विकसित हो सका।पृथ्वी की पपड़ी या भू-पृष्ठ का निर्माण लगभग 2000 खनिजों से हुआ है । आज के हमारे ब्लॉग हम चट्टानों के विषय में बात करेंगे। यह ब्लॉग चट्टान के प्रकार (Type of Rocks in Hindi) पर आधारित है।तो आइये शुरू करते है और जानते हैं चट्टान के प्रकार और चट्टानों के बारे में। विषयसूची Show • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • जाने किताबो का महत्त्व चट्टान किसे कहते हैं? पृथ्वी की ऊपरी परत या भू-पटल में मिलने वाले पदार्थ चाहे वे ग्रेनाइट तथा बालुका पत्थर की भांति कठोर प्रकृति के हो या रेत की भांति कोमल; चाक एवं लाइमस्टोन की भांति प्रवेश्य हों या स्लेट की भांति अप्रवेश्य हो। इनकी रचना विभिन्न प्रकार के खनिजों तत्वों से मिलकर हुई हैं। • चट्टान कई बार एक ही खनिज द्वारा निर्मित होती है लेकिन सामान्यतः चट्टान दो या अधिक खनिजों का मिश्रण होती हैं। • पृथ्वी की पपड़ी या भू-पृष्ठ या परत का निर्माण लगभग 2000 खनिजों से हुआ है, परन्तु इनमे से कुछ ही तत्व महत्वपूर्ण हैं। • मुख्य रूप से केवल २० खनिज ही भू-पटल निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। • चट्टान इस शब्द से तो आप भली-भांति परिचित हैं चट्टान को सामान्यतः बोलचाल की भाषा में इसे पत्थर कहा जाता है। • भूपटल के सभी कठोर एवं मुलायम पदार्थ चट्टान कहलाते हैं ,जैसे पत्थर ,बालू,रेत, मिट्टी आदि अर्थात भूपटल के वे सभी पदार्थ जो खनिज नहीं है , चट्टान कहलाते है। • यह ग्रेनाइट के समान कठोर हो सकती और मिट्टी के समा...

चट्टानों का प्रकार और उनकी बनाबट के बारे में लिखिए

चट्टानें मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं- • आग्नेय चट्टानें Igneous Rocks • अवसादी चट्टानें Sendimentaty Rocks • रूपांतरित चट्टानें Matamorphic Rocks आग्नेय चट्टान अथवा प्राथमिक चट्टान– आग्नेय चट्टानें पिघले हुए चट्टानीपदार्थ के ठंढे होकर जम जाने से बनती हैं। ये रवेदार भी हो सकती है और बिना कणों या रवे के भी। … पृथ्वी के धरातल की उत्पत्ति में सर्वप्रथम इनका निर्माण होने के कारण इन्हें ‘प्राथमिक शैल’ भी कहा जाता है। अवसादी चट्टान परतदार चट्टान - अवसादी चट्टान से तात्पर्य है कि, प्रकृति के कारकों द्वारा निर्मित छोटी-छोटी चट्टानें किसी स्थान पर जमा हो जाती हैं, और बाद के काल में दबाव या रासायनिक प्रतिक्रिया या अन्य कारकों के द्वारा परत जैसी ठोस रूप में निर्मित हो जाती हैं। इन्हें ही ‘अवसादी चट्टान’ कहते हैं। अवसादी शैलों का निर्माण जल, वायु या हिमानी, किसी भी कारक द्वारा हो सकता है। इसी आधार पर अवसादी शैलें ‘जलज’, ‘वायूढ़’ तथा ‘हिमनदीय’ प्रकार की होती हैं। • अवसादी चट्टानें अधिकांशत: परतदार रूप में पाई जाती हैं। • इनमें वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं के जीवाश्म बड़ी मात्रा में पाये जाते हैं। • इन चट्टानों में लौह अयस्क, फ़ॉस्फ़ेट, कोयला, पीट, बालुका पत्थर एवं सीमेन्ट बनाने की चट्टान पाई जाती हैं। • खनिज तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है। • अप्रवेश्य चट्टानों की दो परतों के बीच यदि प्रवेश्य शैल की परत आ जाए, तो खनिज तेल के लिए अनुकूल स्थिति पैदा हो जाती है। रूपांतरित चट्टान अथवा कायांतरित चट्टान- आग्नेय एवं अवसादी शैलों में ताप और दाब के कारण परिर्वतन या रूपान्तरण हो जाने से कायांतरित शैल (metamorphic rock) का निमार्ण होता हैं। रूपांतरित चट्टानों (कायांतरित शैल) पृथ्वी की पपड़ी के ...

अवसादी चट्टानें क्या है? विकास एवं रचना, वर्गीकरण, विशेषताएं एवं उपयोग

अवसादी या परतदार चट्टानें धरातल पर पायी जाने वाली अधिकांश चट्टानें अवसादी चट्टानें होती हैं। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि पृथ्वी के धरातल का लगभग 75% भाग इन्हीं चट्टानों द्वारा बना हुआ है और शेष 25% भाग में आग्नेय चट्टानें तथा कायान्तरित चट्टानें फैली हुई हैं। यद्यपि भूपटल पर अवसादी चट्टानों का अधिक विस्तार पाया जाता है, किन्तु इनका घनत्व बहुत कम है और ये केवल धरातल के ऊपरी भाग में ही फैली हुई हैं। आग्नेय चट्टानों का यही क्षय पदार्थ जल, पवन और हिम द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जमा किया जाने लगा। इस प्रकार जमा किए गए पदार्थों से बनी चट्टानों को अवसादी चट्टानें (Sedimentary Rocks) कहते हैं। अवसादी चट्टानों का विकास एवं रचना ये चट्टानें प्राथमिक अर्थात् आग्नेय चट्टानों के जनक पदार्थों (Parental Materials) तथा अपरदन के कारकों के योगदान से बनती हैं। इनकी रचना निम्न अवस्थाओं से होकर गुजरती है- • सर्वप्रथम आग्नेय चट्टानों का भौतिक रासायनिक या जैविक कारणों से अपने स्थान पर टूटना-फूटना अर्थात् अपक्षय (weathering) की प्रक्रिया। • टूटे-फूटे चट्टानी पदार्थों का नदी, भूमिगत जल, पवन, हिमनदी, सागरीय तरंगें, आदि कारकों द्वारा अपने साथ एक स्थान से दूसरे स्थान को परिवहन (Transportation) इस प्रक्रिया में चट्टानी टुकड़े अपघर्षण तथा सन्निघर्षण द्वारा छोटे हो जाते हैं। • जब अपरदन के कारकों की परिवहन शक्ति क्षीण हो जाती है तो वह इन पदार्थों का जमाव करने लगते हैं, यही जमाव समय-समय पर विभिन्न दरों में होते हैं जिससे परतों में जमाव होता है जो परतदार चट्टानें बनाते हैं। अवसादी चट्टानों का वर्गीकरण इन चट्टानों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया जा सकता है- 1. निर्जेय अथवा अवसादी चट्टानें Inorganic Se...

चट्टान किसे कहते हैं ?

चट्टान किसे कहते हैं ? संपूर्ण पृथ्वी के कुल लगभग 29 % भाग पर स्थल मौजूद है, जबकि लगभग 71% भाग पर जल है। इस प्रकार सम्पूर्ण पृथ्वी पर जल का प्रतिशत स्थल की तुलना में अधिक है। स्थल का यह भाग पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणी गोलार्ध की तुलना में अधिक है। उत्तरी गोलार्ध में 39% भाग स्थल का तथा 61% भाग जल का है। जबकि दक्षिणी गोलार्ध में 19% भाग स्थल है और 81% भाग पर जल मैजूद है स्थलमंडल की मोटाई महाद्वीपीय क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है, जो कि 40 किलोमीटर है। जबकि माहासागरीय क्षेत्रों में स्थलमंडल की मोटाई 12 से 20 किलोमीटर के लगभग पाई जाती है। स्थलमंडल में अधिकतम ऊंचाई माउंट एवरेस्ट की है, लगभग 8850 मीटर। जबकि अधिकतम गहराई मेरियाना गर्त ( प्रशांत महासागर ) में है, जोकि 11022 मीटर है। इस प्रकार सम्पूर्ण पृथ्वी पर स्थलमंडल की औसत गहराई औसत ऊंचाई से अधिक है स्थलमंडल की का निर्माण कई तरह की भू – आकृतियों से मिलकर हुआ है, ये भू – आकृतियां हैं। चट्टानें , पर्वत व पठार और मैदान चट्टानें (ROCKS) – चट्टान किसे कहते हैं ? पृथ्वी के स्थल मंडल का वह भाग जो सबसे ज्यादा कठोर होता है चट्टान कहलाता है उन चट्टानों को उत्पत्ति के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है। उत्पत्ति के आधार पर चट्टानें तीन प्रकार की होती हैं। चट्टानें (ROCKS) • आग्नेय चट्टान • अवसादी चट्टान • रूपांतरित चट्टान आग्नेय चट्टान (CHATTAN )- Igneous rock इन चट्टानों का निर्माण ज्वालामुखी से निकले लावा या मैग्मा के ठंडे होकर जमने से होता है। आग्नेय चट्टाने परत रहित कठोर एवं जीवाश्म रहित होती हैं। आर्थिक रूप से ये चट्टाने काफी सम्पन्न होती इन चट्टानों में कई प्रकार के खनिज पाए जाते है जैसे- ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डा...