बांग्लादेश और भारत का आज का मैच

  1. IND vs BNG 2nd match Highlights India loose by against Bangladesh SMI
  2. IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश पहली पारी में 227 रन पर ढेर
  3. LIVE निदहास टी20 ट्रॉफी: भारत


Download: बांग्लादेश और भारत का आज का मैच
Size: 42.25 MB

IND vs BNG 2nd match Highlights India loose by against Bangladesh SMI

IND vs BNG 2nd match Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच को टीम बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत लिए है. आपको बता दें बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रनों का टारगेट खड़ा किया था. इससे पहला मैच भी एक विकेट से बांग्लादेश ने अपने नाम कर लिया था. आज का मैच काफी दिलचस्प रहा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत से ही बांग्लादेश टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की. दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ही भारत को पहली कामयाबी मिली और सिराज ने अनामुल हक को एलबीडब्लू आउट कर दिया. कैसा रहा बाग्लादेश का प्रदर्शन शुरूआती ओवरों में टीम रनों के लिए सफर करती नजर आई. बांग्लादेश का शुरूआती ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. दूसरे ओवर में अनामुल का विकेट जाने के बाद दसवें ओवर में लिटन दास का विकेट सिराज ने लिया. 17 वें ओवर में शाकिब का विकेट वाशिंगटन सुंदर ने ले लिया. टीम ने भारत के सामने 271 का टारगेट खड़ा किया. महमूदुल्लाह और मेहदी हसन ने किया कमाल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मेहदी हसन रहे. उन्होंने 83 गेंदों में 100 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा महमूदुल्लाह ने भी बेहतरीन मुजाहिरा करते हुए 96 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े. दोनों की जोड़ी ने टीम के स्कोर को उठाने का काम किया. आपको बता दें सीरीज के पहले मैच में भी मेहदी हसन बांग्लादेश की जीत की वजह बने थे. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन आपको बता दें मैच में सबसे किफायती ओवर वाशिंगटन सुंदर का रहा. उन्होंन 10 ओवरों में मात्र 37 रन दिए और साथ ही 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा सिराज ने 10 ओवरों में 73 रन दिए और 2 विकेट लिए...

IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश पहली पारी में 227 रन पर ढेर

IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश पहली पारी में 227 रन पर ढेर IND vs BAN 2nd Test Day 1: मैच के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 विकेट लेकर टीम को 227 रन पर पहली पारी में ढेर कर दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल 3 जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे. • • | December 22, 2022, 16:15 IST • • • • • • नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में गुरुवार को उतरी. मैच के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 विकेट लेकर टीम को 227 रन पर पहली पारी में ढेर कर दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल 3 जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे. 22 Dec 2022 16:15 (IST) पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 19/0 आखिरकार कप्तान केएल राहुल की बात फील्ड अंपायर को भी समझ आ ही गई. मैच को खराब रौशनी होने की वजह से आज के दिन यहीं पर खत्म करने का फैसला लिया गया. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे. राहुल 3 तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे. 22 Dec 2022 16:09 (IST) केएल का सफर रिव्यू, थर्ड अंपायर ने बदला फैसला केएल राहुल को इस बार शाकिब ने विकेट के सामने पकड़ा और जैसे गेंद पैड से टकराई तो जोरदार अपील कर डाली. फील्ड अंपायर भी आश्वस्त नजर आए और अंगुली उपर उठा दी लेकिन केएल ने गिल से बात करने के बाद रिव्यू मांगा. यह फैसला ब...

LIVE निदहास टी20 ट्रॉफी: भारत

कोलंबो. भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी बुधवार शाम निदहास ट्राई टी20 सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत सीरीज में दो मैच जीत चुका है। आज के मैच में बांग्लादेश को हराने पर फाइनल में टीम इंडिया की जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन मान लीजिए अगर, बांग्लादेश उलटफेर करता है तो भारत के साथ वह भी फाइनल की रेस में शामिल हो जाएगा। ऐसे में सीरीज का आखिरी लीग मैच निर्णायक हो जाएगा और उसमें जीत-हार के आधार पर ही फाइनलिस्ट का फैसला होगा। आखिरी लीग मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होना है। सीरीज की बात करें तो भारत ने श्रीलंका से पहला मैच हारने के बाद अगले दोनों मैच जीते हैं। जबकि, बांग्लादेश ने भारत से हारने के बाद श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 215 रन का लक्ष्य हासिल किया था। DainikBhaskar.com आपको इस बेहद रोचक मुकाबले के LIVE अपडेट्स दे रहा है। तो जुड़े रहिए हमारे साथ इस मैच का रोमांच लेने के लिए... और पढ़ें: