जयति जय जय मां सरस्वती

  1. ओम जय सरस्वती माता
  2. जयति जय माँ जय सरस्वती Lyrics
  3. जय जय सरस्वती माता
  4. मां सरस्वती की आरती Maa Saraswati Aarti/indiagramnews
  5. जयति जय
  6. 724921


Download: जयति जय जय मां सरस्वती
Size: 61.4 MB

ओम जय सरस्वती माता

सरस्वती जी की आरती लिरिक्स | Saraswati ji aarti lyrics in hindi बसंत पंचमी का पर्व आने वाला है और हर साल की तरह इस बार भी बसंत पंचमी के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मां सरस्वती जी की आरती। मां सरस्वती जी की आरती पढ़ने से ज्ञान में वृद्धि होती है। मां सरस्वती जी की आरती पढ़ने से मां सरस्वती अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। हमें रोज मां सरस्वती की आरती पढ़नी चाहिए। इसीलिए स्कूलों में भी कक्षा प्रारंभ करने से पहले मां सरस्वती जी की आरती का आह्वान किया जाता है। या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥ सरस्वती जी की आरती ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी। सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी॥ जय….. बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला। शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला॥ जय….. देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया। पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया॥ जय….. विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो। मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो॥ जय….. धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो। ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो॥ जय….. मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें। हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें॥ जय….. जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय….. ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ॐ जय सरस्वती माता।। मां सरस्वती जी की आरती का आवाहन हमें रोज करना चाहिए इससे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है ...

जयति जय माँ जय सरस्वती Lyrics

जयति जय माँ जय सरस्वती Lyrics जयति जय माँ जय सरस्वती Lyrics (Hindi) जयति जय माँ जय सरस्वती जयति वीणा धारिणी माँ ॥ जयति जय पद्मासन माता जयति शुभ वरदायिनी माँ । जगत का कल्याण कर माँ तुम हो वीणा वादिनी माँ ॥ कमल आसन छोड़ कर आ देख मेरी दुर्दशा मां । ग्यान की दरिया बहा दे हे सकल जगतारणी माँ ॥ Download PDF (जयति जय माँ जय सरस्वती ) जयति जय माँ जय सरस्वती जयति जय माँ जय सरस्वती Lyrics Transliteration (English) jayati jaya mā[ann] jaya sarasvatī jayati vīṇā dhāriṇī mā[ann] ॥ jayati jaya padmāsana mātā jayati śubha varadāyinī mā[ann] । jagata kā kalyāṇa kara mā[ann] tuma hō vīṇā vādinī mā[ann] ॥ kamala āsana छōḍha kara ā dēkha mērī durdaśā māṃ । gyāna kī dariyā bahā dē hē sakala jagatāraṇī mā[ann] ॥ जयति जय माँ जय सरस्वती Video

जय जय सरस्वती माता

1. जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्दग़ुण वैभव शालिनि, त्रिभुवन विख्याता॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 2. चंद्रवदनि पद्मासिनि, द्युति (छवि) मंगलकारी, मैया द्युति मंगलकारी। सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 3. बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला, मैया दाएं कर माला। शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 4. देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया, मैया उनका उद्धार किया। पैठि मंथरा दासी, रावण संहार किया॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 5. विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो। मैया ज्ञान प्रकाश भरो। मोह, अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 6. धूप दीप फल मेवा, मां स्वीकार करो, मैया स्वीकार करो। ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 7. मां सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे, मैया जो कोई जन गावे। हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ 8. जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्दग़ुण वैभव शालिनि, त्रिभुवन विख्याता॥ ॥जय जय सरस्वती माता॥ Post navigation

मां सरस्वती की आरती Maa Saraswati Aarti/indiagramnews

मां सरस्वती की आरती ॐ जय सरस्वती माता, जय सरस्वती माता की सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय.. चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी। सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ ॐ जय.. बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला। शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ ॐ जय.. देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया। पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ ॐ जय.. मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ ॐ जय.. धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो। ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ ॐ जय.. मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें। हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ ॐ जय.. जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय.. ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता । सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..

जयति जय

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : वसंत पंचमी के मौके पर कई जगह सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। मंदिरों में पूजा की गई। रेलवे स्टेशन, सूरत नगर, जलवायु विहार, सेक्टर-56, साउथ सिटी, सेक्टर-31 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। कई जगहों पर शनिवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। दो दिन पंचमी तिथि के कारण ऐसा हो रहा है। विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। पूर्वांचल से जुड़े संगठन रेलवे स्टेशन के पास मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की है। यहां शनिवार को सुबह 11 बजे पूजा होगी। सेक्टर-30 स्थित जलवायु विहार में भी शनिवार को पूजा होगी। समिति के संजय घोष ने बताया कि यहां पूजा का आयोजन सुबह 10 बजे होगा। लक्ष्मण विहार स्थित शनि मंदिर के पास शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। साउथ सिटी वन में बंगाली समुदाय द्वारा सेक्टर-31 के सामुदायिक भवन में मां सरस्वती की पूजा की गई। फर्रुखनगर स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के मौके पर बच्चों ने सरस्वती पूजन और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल की प्राचार्य परिणीता फु टेला ने बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया। स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं ने पीले रंग की पोशाकें पहनी थीं। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना और नृत्य संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

724921

पूर्णिया : वसंत पंचमी के आगमन और मां सरस्वती की आराधना का उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. पूरा वातावरण शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहा. सरकारी विद्यालयों से लेकर प्राइवेट स्कूल, कॉलेज तथा शहर के गली-मुहल्लों में मां शारदे की पूजा हुई. शहर में जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये थे. जहां आकर्षक रूप से साजो-सज्जा हुई थी. छात्र-छात्राओं ने हंसवाहिनी वीणा वादिनी के समक्ष मत्था टेका और ज्ञान के संसार से अपने हिस्से का फल मांगा. इस दौरान शहर का नजारा बदला-बदला था. भविष्य के कर्णधार युवा पीढ़ी पूरे उत्साह में दिखे. पूजन हवन के बाद डीजे और साउंड बॉक्स भी खूब बजे. फिल्मी गानों पर पूजा की मस्ती वेलेनटाइन डे के जुनून में बदल गयी थी. शहर के बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल, प्रीमियर स्कूल, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, भारती लोटस इंटरनेशनल स्कूल, द क्वालिफायर, एंबीशन कोचिंग इंस्टीच्यूट, शेमरॉक एंजल वर्ल्ड प्ले स्कूल, पूर्णिया कॉलेज, इनारिका, माउंट कार्मेल, ओएसिस इंटरगार्डेन, किड्जी जॉनी किड्स, टेलैंट ट्यूटोरियल्स, डीएपीएस, विद्या विहार आदि में सरस्वती पूजा धूमधाम से मना.