मिथुन राशि का वैवाहिक जीवन

  1. shukra gochar venus transit in leo these zodiac sign growth in career and wealth
  2. आज का राशिफल, 14 जून 2023: मेष और वृष राशि वाले सोच
  3. मिथुन लग्न: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनांए ये अचूक ज्योतिष उपायastrotalk
  4. New Year 2023 Horoscope Predictions Gemini Yearly Horoscope Business Job Study Health Family Love Mithun Varshik Rashifal
  5. Gemini Horoscope Today 16 May 2023 Aaj Ka Rashifal Mithun Rashifal
  6. कुम्भ और मिथुन की बिस्तर, प्रेम और वैवाहिक जीवन में अनुकूलता


Download: मिथुन राशि का वैवाहिक जीवन
Size: 11.35 MB

shukra gochar venus transit in leo these zodiac sign growth in career and wealth

Venus Planet Transit: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को वैभव, धन, विलासता, भौतिक सुख, लग्जरी, कामुकता और ऐश्वर्य का दाता माना गया है। इसलिए जब भी शुक्र का राशि परिवर्तन होता है। तो इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों पर असर पड़ता है। आपको बता दें कि वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह 7 जुलाई को सिंह राशि में संचरण करेंगे। जिससे 3 राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं… मिथुन राशि (Mithun Zodiac) आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं शुक्र ग्रह पंचम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको संंतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस समय आप सेविंग करने में कामयाब रहेंगे। वहीं इस समय आपको प्रेम- संबंंधों में सफलता मिल सकती है। वहीं यह समय छात्र के लिए शुभ साबित हो सकता है। इस समय वह किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही इस समय कार्यक्षेत्र में बुद्धि के प्रदर्शन से शानदार काम करेंगे और हर कार्य को अच्छे से पूरा करेंगे। तुला राशि (Tula Zodiac) शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को इनकम और लाभ के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं इस समय आपके कोष में अच्छी वृद्धि होगी। अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। वहीं इस दौरान आप अगर शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है।

आज का राशिफल, 14 जून 2023: मेष और वृष राशि वाले सोच

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 14 June 2023) आज का दिन आपके लिए शुभ है. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ किसी खास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. उत्साह के साथ नए कार्य की शुरुआत करेंगे. इस दौरान अति उत्साह से हानि न हो इसका ध्यान रखें. शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है. आज धन प्राप्ति के भी योग हैं. कुल मिलाकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा. वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 14 June 2023) आज किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले सोच-विचारकर आगे बढ़ें. किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है. खराब तबीयत के कारण आप उदास हो सकते हैं. परिवार में किसी के विरोध के कारण मतभेद होगा, जिससे आपको ग्लानि होगी. परिश्रम का उचित मुआवजा न प्राप्त करने के कारण निराशा महसूस करेंगे. आज का दिन खर्चीला होगा. मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 14 June 2023) सामाजिक, आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होने की संभावना है. समाजिक मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों से लाभ होगा और उनके पीछे पैसे भी खर्च करेंगे. सुंदर जगह पर पर्यटन का आयोजन पूरे दिन को हर्षोल्लासपूर्ण बना देगा. अविवाहित लोगों के लिए जीवनसाथी की तलाश के लिए अनुकूल दिन है. पत्नी तथा पुत्र के साथ अधिक संवादिता रहने से दांपत्य जीवन में मधुरता का अनुभव होगा. ये भी पढ़ें- . Tags: , ,

मिथुन लग्न: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनांए ये अचूक ज्योतिष उपायastrotalk

जिस तरह जातक के बारे में जाने के लिए उसकी जन्मकुंडली को देखा जाता है उसी तरह किसी जातक के विषय में और अधिक जानने के लिए उसके लग्न को भी देखा जाता है। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं और इन 12 राशियों के अलग-अलग लग्न होते हैं और आज हम मिथुन लग्न के बारे में आपको महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें – गुरु हो रहा है उदय, इन राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर बता दें कि मिथुन लग्न का स्थान तीसरा होता है और इस लग्न का स्वामी बुध होता है और बुध ग्रह कुंडली के चौथे भाव का स्वामी होता है। वही बृहस्पति ग्रह मिथुन लग्न के जातकों की कुंडली में परेशानी उत्पन्न करने का काम करता है। बता दें कि किसी भी जातक की जन्मकुंडली का पहला भाग लग्न कहलाता है और लग्न जातक के जीवन में विभिन्न प्रभाव डालता है इसीलिए ज्योतिष में लग्न का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। क्योंकि लग्न के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और उसके व्यवहारिक जीवन के बारे में अध्ययन किया जाता है चलिए जानते हैं कि मेष लग्न वालों का वैवाहिक जीवन कैसा होता है और विवाह में उत्पन्न परेशानियों को कैसे दूर किया जाता है- ज्योतिष शास्त्र और लग्न बता दें कि जातक की जन्मकुंडली का पहला भाव लग्न कहलाता है और यह लग्न जातक के जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव देता है। कुंडली में लग्न का एक अहम स्थान होता है क्योंकि जातक के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों की होती है और हर 12 राशियों के अलग-अलग लग्न होते हैं। मिथुन लग्न का स्थान तीसरा होता है और इस लग्न का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है। यह भी पढें – दुनिया के 10 तानाशाह: तानाशाह और ज्योतिष बुध ग्रह जातक की कुं...

New Year 2023 Horoscope Predictions Gemini Yearly Horoscope Business Job Study Health Family Love Mithun Varshik Rashifal

Gemini Yearly Horoscope 2023: मिथुन राशि के लिए कमाई के मामले में औसत से ऊपर रहने वाला है नया साल 2023, जानें वार्षिक राशिफल Gemini Yearly Horoscope 2023: मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहेगा नया साल 2023. जानते हैं (Mithun Varshik Rashifal). Gemini Yearly Horoscope 2023: साल 2023 में मिथुन राशि वाले लोगों की सेहत ठीकठाक रह सकती है वहीं हर बार के यात्रा में भी आपको आनंदित रहने के सुअवसर मिल सकते हैं. बिजनेस को आगे बढ़ाने में आप इस साल माहिर सिद्ध हो सकते हैं. धन, सेहत, यात्रा, नौकरी, पेशा वगैरह के दृष्टिकोण से साल 2023 आपको किस-किस तरह से जनवरी से दिसंबर तक का सफर कराएगा विस्तारपूर्वक जानते हैं. मिथुन राशि व्यापार-धन ( Mithun Rashi 2023 Business & Wealth) • 17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे, जिससे 2023 में आपके वर्चस्व में वृद्धि कारक साल लग रहा है. बिजनेस और कमाई के लिहाज से आने वाला नया साल आपके लिए औसत से ऊपर रहने वाला है. • 15 फरवरी-12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे पर्यटन, विज्ञापन, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कृषि से संबंधित व्यवसाय, मीडिया, चिकित्सा, खेल के सामान, गेमिंग एडवेंचर जोन जैसे बिजनेस क्षेत्र वालों के लिए इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं. • 24 जून-08 जुलाई तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे, जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी जैसे कि आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चे कम होंगे और धन की आवक में बढ़ोतरी रहेगी. • 1 अक्टूबर-18 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में बुध भद्र योग बनाएंगे, जिससे आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवा...

Gemini Horoscope Today 16 May 2023 Aaj Ka Rashifal Mithun Rashifal

Mithun Rashifal Today, Gemini Daily Horoscope for 16 May 2023: मिथुन राशि वालों को रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. किसी की दखलंदाजी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियां आ सकते हैं. खाली वक्त आज व्यर्थ की बहस में खराब हो सकता है, जिससे दिन के अंत में आपको चिंता होगी. जीवनसाथी के रिश्तेदारों के द्वारा वैवाहिक जीवन का संतुलन बिगाड़ सकता है. आइए जानते हैं मिथुन राशि का आज का राशिफल-(Aaj Ka Rashifal Mithun Today) मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बेहतर रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. अधिकारियों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें. व्यवसाय में आप रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. माता जी का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. पिताजी आपके व्यवसाय में कुछ धन खर्च करेंगे. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा आपको कुछ जरूरी कार्य सौंपे जाएंगे, जो आपको अवश्य पूरे करने होंगे. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए भी समय बढ़िया है. आपको अपना मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. ख्याली पुलाव पकाने में वक्त जाया न करें. सार्थक कामों में लगने के लिए अपनी उर्जा बचा कर रखें. आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार ना दे और यदि देना जरूरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वह पैसा वापस कब करेगा. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. किसी की दखलंदाजी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियां आ सकते हैं. खाली वक्त आज व्यर्थ की बहस में खराब हो सकता है, जिससे दिन के अंत में आपको चिंता होगी. जीवनसाथी के रिश्तेदारों के द्वारा वै...

कुम्भ और मिथुन की बिस्तर, प्रेम और वैवाहिक जीवन में अनुकूलता

कुम्भ और मिथुन राशि का स्वभाव और बारीकियाँ: क्या जल धारण करने वाले कुंभ राशि वाले दोहरे चेहरे वाले मिथुन राशि वालों के साथ ज्ञान की अपनी प्यास खोजेंगे? या फिर हर तरफ गुस्सा और आतिशबाजी होगी? यहां जानिए: कुंभ और मिथुन व्यक्तित्व लक्षण: कुंभ एक निश्चित, सकारात्मक वायु संकेत है। साथ ही ये राशि के जलवाहक होते हैं। राशि विज्ञान में जल ज्ञान का प्रतीक है। कुंभ महिला और मिथुन पुरुष के बीच अनुकूलता इसे वास्तव में एक लव मैच कहा जा सकता है। वे एक दूसरे के गुणों की सराहना करते हैं। मिथुन पुरुष और कुंभ महिला बदलाव और विभिन्नता पसंद करते हैं। वे दोनों बौद्धिक होते हैं और सार्थक बहस में शामिल होना पसंद करते हैं। एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले दोनों नए परिदृश्य ढूंढेंगे और एक दूसरे के साथ को बहुत रोमांचक पाएंगे। मिथुन पुरुष और कुंभ महिला के बहुत अच्छी शारीरिक केमिस्ट्री होगी। वे दोनों सिर्फ अच्छे साथी ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी होंगे।