मोदी जी कितने भाई बहन हैं

  1. Qamar Mohsin Shaikh। कौन हैं पीएम मोदी की बहन। PM Modi Ke Liye Bheji Rakhi
  2. PM Modi Brother Prahlad Modi Admitted To Hospital Undergoing Treatment For Kidney Problem
  3. बाप रेः नरेंद्र मोदी के 6 भाई
  4. Dussehra 2022: रावण के कुल कितने भाई


Download: मोदी जी कितने भाई बहन हैं
Size: 35.1 MB

Qamar Mohsin Shaikh। कौन हैं पीएम मोदी की बहन। PM Modi Ke Liye Bheji Rakhi

इन दिनों पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन सुर्खियों में है। उनका नाम कमर मोहसिन शेख है। जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन कमर और पीएम मोदी बहन-भाई को रिश्ता साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी के लिए राखी भी भेजी है जिसके बाद से वो चर्चा में हैं। उन्होंने पीएम मोदी के लिए खत लिख अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है। साथ ही उन्होंने 2024 में होने वाले चुनावों के लिए भी पीएम मोदी को बधाई दी। इस आर्टिकल में जानिए कौन हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन। कौन हैं कमर मोहसिन शेख कमर मोहसिन शेख मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। हालांकि शादी के बाद वो भारत आ गई थीं। कमर पीएम मोदी को भाई मानती हैं और हर साल उन्हें राखी और खत भेजती हैं। वो पिछले 25 सालों से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। पीएम मोदी जब से आरएसएस कार्यकर्ता हैं तब से कमर उनकी बहन बनी हुई हैं। इसे भी पढ़ेंः क्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें एक बार फिर पीएम बनने की दी कामना 2024 में कमर ने भारत के रहने वाले शख्स से शादी की और इसके बाद भारत में रहने लगीं। रिपोर्ट के अनुसार वह पहली बार 1981 में अपने परिवार के साथ भारत आई थीं। आपको कमर मोहसिन शेख के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

PM Modi Brother Prahlad Modi Admitted To Hospital Undergoing Treatment For Kidney Problem

PM Modi Brother Admitted: प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ( Prahlad Modi) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल ( Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किडनी (Kidney) से जुड़ी परेशानी के चलते प्रह्लाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं. प्रधानमंत्री Ahmedabad) में एक किराने की दुकान चलाते हैं साथ ही उनका शहर में टायर का भी शोरूम है. पीएम मोदी की एक बहन और 4 भाई हैं. सोमा मोदी (Soma Modi), अमृत मोदी (Amrit Modi), पकंज मोदी (Pankaj Modi), प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) और बहन वासंती मोदी (Vasanti Modi) हैं. सोमा मोदी पीएम के सबसे बड़े भाई हैं जो स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं. फिलहाल सोमा मोदी अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं. पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत मोदी है. ये एक प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर (Machine Operator) के तौर पर काम करते थे जो अब रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में अपने परिवार के सदस्यों संग जीवन जी रहे हैं. पकंज मोदी हैं पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पीएम मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर आते हैं. पीएम अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर सेवा में जुटे हैं. वहीं, चौथे स्थान पर प्रह्लाद मौदी हैं जो किडनी से जुड़ी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पकंज मोदी पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं. पंकज अपनी पत्नी संग गांधीनगर में रहते हैं. पकंज सूचना विभाग (Information Department) में नौकरी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पकंज मोदी के साथ ही रहा करती थीं. इसके अलावा, पीएम मोदी की बहन शादीशुदा हैं और गृहिणी हैं. यह भी पढ़ें. Published at : 28 Feb 2023 09:32 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

बाप रेः नरेंद्र मोदी के 6 भाई

बाप रेः नरेंद्र मोदी के 6 भाई-बहन और नीतीश कुमार के 8 बच्चे, तो विकास किसका हो रहा है सरकार- तेजस्वी यादव प्रचार प्रसार में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान का हैरान कर देने वाला करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि मोदी जी भी 6-7 भाई बहन हैं बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार अब जनता को लुभाने के बजाए किसी और मोड़ पर भी ही जा रहा है। चुनाव के प्रचार प्रसार में किस राजनेता के कितने बच्चे हैं और किस राजनेता के कितने भाई-बहन है इसके बारे में सियासत चल रही है। देश के विकास करने वाले अपने बच्चों को पैदा करने के विकास में लगे हुए हैं। ऐसा कहना है तेजस्वी यादव का। जिसने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतिश कुमार पर तंज कसा है। प्रचार प्रसार में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान का हैरान कर देने वाला करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि मोदी जी भी 6-7 भाई बहन हैं इसी के साथ नीतीश कुमार जी कौनसा पीछे रहने वालों में से है उनके खुद के 8 बच्चे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नीतिश ने हाजीपुर में एक रैली में कहा कि जो लोग 8-9 बच्चा पैदा कर रहे हैं वो विकास क्या करेंगे। इस बयान पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं की मर्यादा को ठेंस पहुंची है। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार और गरीबी पर बात करने से बच रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि सत्ता संरक्षण में मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में 34 अनाथ बच्चियों के साथ हुए जन बलात्कार के मुख्य आरोपी को मुख्यमंत्री ने बचाया ही नहीं, बल्कि उसके घर जन्म...

Dussehra 2022: रावण के कुल कितने भाई

ब्रह्माजी के मानस पुत्र पुलस्त्य के कुल में रावण का जन्‍म हुआ था. रावण के कुल 6 भाई और 2 बहनें थीं, रावण की दादी का नाम हविभुर्वा था. Dussehra 2022: त्रेतायुग में लंका पर राक्षसराज रावण ने शासन किया था. वह बड़ा भयंकर, मायावी और उद्दंड राक्षस था. हालांकि, उसने महान ऋषि पुलस्त्य के कुल में जन्‍म लिया था. पुलस्त्य स्‍वयं भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र थे. वह रावण के दादा लगते थे. रावण की दादी का नाम हविभुर्वा था. रावण के पिता विश्रवा थे, जिनसे कैकसी नामक राक्षसी कन्‍या ने विवाह कर लिया था. कैकसी ने रावण समेत 3 पुत्रों को जन्‍म दिया था. रावण और श्रीराम का जब युद्ध हुआ तो रावण पूरे कुल के साथ मारा गया. रावण संहिता और रामायण महाकाव्‍य के अनुसार, कैकसी से विश्रवा को जो संतानें हुईं, उनमें सबसे पहले रावण, फिर कुंभकर्ण, फिर विभीषण का जन्‍म हुआ. कैकसी से सूपर्णखां नाम की राक्षसी भी पैदा हुई. इन 4 के अलावा विश्रवा की और भी संतानें थीं. उनके नाम हैं- अहिरावण, खर, दूषण, कुम्भिनी और कुबेर. रावण के कुल 6 भाई थे सगे भाई- कुम्भकरण और विभीषण सौतेले भाई- खर, दूषण, अहिरावण और कुबेर यह भी पढ़ें: गणेश जी का हर अंग है ज्ञान की पाठशाला, मिलेगी जीवन में आगे बढ़ने की सीख कुबेर से दुश्‍मनी कुबेर का जन्‍म विश्रवा की पहली पत्‍नी इलाविदा से हुआ था. कुबेर रावण से हजारों वर्ष पहले जन्‍म ले चुके थे. बाद में रावण ने कुबेर के खिलाफ विद्रोह कर उसे लंका से भगा दिया और पुष्‍पक विमान भी छीन लिया था. कुबेर राक्षसों से दूर हो गए और वह यक्षों के राजा बन गए. यह भी पढ़ें: किस अंगुली से तिलक लगाना होता है शुभ, इन बातों का रखें विशेष ध्यान खर और दूषण ये दोनों भी रावण के ‘विमातृज’ (सौतेले भाई) थे. इनका जन्‍म भी विश्रवा की...